Translate

Tuesday, August 1, 2017

आदेशों की अवहेलना पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की भी चेतावनी

आदेशों की अवहेलना पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की भी चेतावनी

मोहम्मदी ।। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव के सरकारी भवनों पर वाल पेंटिंग करानी है । जिसमें लाभार्थी का नाम पिता या पति का नाम वर्ग और सेक आदि लिखा जाना है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विकासखंड अधिकारियों को काम तेज करने का निर्देश दिया था। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को कहा कि 30 जुलाई को ब्लॉकों पर रहकर अपनी देखरेख में सभी काम पूरे कर आएंगे जिस पर सभी विकासखंड अधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी से हामी भर दी पर रविवार होने के कारण विकासखंड पर गए ही नहीं बताया जाता है कि दोपहर में मुख्य विकास अधिकारी ने फोन कर पूछा तो यह विकासखंड अधिकारियों ने विकासखंड पर होने की बात बताई। मुख्य विकास अधिकारी ने सच्चाई जानने के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को विकास खंड गेट पर खड़े होकर सेल्फी भेजने को कहा जिसमें 12:00 खंड विकास अधिकारियों ने सेल्फी नहीं भेज पाई जिससे यह पता चलता है कि वह विकासखंड पर उपस्थित ही नहीं थे। बिना अनुमति के ब्लॉक मुख्यालय छोड़ना अनुशासनात्मक कार्रवाई के दायरे में आता है सीडीओ ने सोमवार को लखीमपुर बेहजम, मितौली, मोहम्मदी ,पसगवाँ, गोला ,बांकेगंज, पलिया, नकहा ,धौरहरा ,रमिया बेहड़ तथा फूल बेहड़ के वीडियो को नोटिस जारी कर 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है । मुख्यविकास अधिकारी  ने इसे आदेशों की अवहेलना बताते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की भी चेतावनी दी है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

स्टॉल लगाकर शिव भक्तों को जलपान कराया

स्टॉल लगाकर शिव भक्तों को जलपान कराया

मोहम्मदी ।।नगर के टीपीआरएस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के बच्चों ने स्टॉल लगाकर कांवडियो को जलपान कराया । मुख्य अतिथि के रुप में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। विद्यालय के प्रबंधक आनंद गुप्ता की पहल पर स्कूली बच्चों ने मोहम्मदी गोला रोड पर स्टॉल लगाकर शिव भक्तों को जलपान कराया । इस मौके पर विधायक ने खुद अपने हाथों से शिव भक्तों को प्रसाद दिया। इस मौके पर विधायक के साथ-साथ विद्यालय का स्टॉप वह भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, पूर्व चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा , दिनेश गुप्ता, मनोज गुप्ता ,अद्वेत सिहँ भदौरिया ,अमित,सत्यप्रकाश शुक्ला ,आशीष त्रिवेदी आदि मौजूद रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पहल फिल्म के नायक राजशेखर साहनी को मिला महानगर ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड -2017

पहल फिल्म के नायक राजशेखर साहनी को मिला महानगर ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड -2017

--------------------------------------------------------------
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
फ़िल्म जगत
प्रस्तुति -: मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

नई दिल्ली | इंडिया इण्टरनेशनल सेंटर, लोधी कॉलोनी -नई दिल्ली में 'महानगर मेल' न्यूज पेपर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में फिल्म - पहल के मुख्य अभिनेता राजशेखर साहनी को 'महानगर ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड -2017' प्रदान किया गया |ज्ञात हो राजशेखर साहनी को इससे पहले इसी माह में 8 जुलाई को हिमालय और हिंदुस्तान फाउंडेशन, ऋषिकेश द्वारा 'हिमालय और हिंदुस्तान भूषण अवार्ड' प्रदान किया गया था,  इसके साथ ही बृजलोक साहित्य-कला-संस्कृति अकादमी द्वारा भी गुरूपूर्णिमा के अवसर पर 'कलारत्न सम्मान - 2017' सहर्ष प्रदान किया जा चुका है राजशेखर साहनी रंग मंच के एक मझे हुए कलाकार हैं | अभी हाल ही में उन्होंने 'पहल' नाम की एक सामाजिक मूवी में मुख्य अभिनेता के तौर पर काम किया है | फिल्म पूर्ण हो चुकी है | प्रदर्शन की तैयारियॉ चल रही हैं |शेखर जी की यह मूवी शुरू से ही मीडिया में चर्चा का विषय बनी रही है | शेखर जी अपनी इस आने वाली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं | उपर्युक्त अवार्ड की प्राप्ति पर राजशेखर साहनी के स्वजनों, मित्रों, परिचितों, चाहने वालों में काफी हर्ष है और बधाईयां देने वालों का उनके घर तांता लगा हुआ है, जो मित्र दूर हैं वे सोशल मीडिया के सहारे उन तक अपनी ख़ुशी पहुंचा रहे हैं |

प्रस्तुति -: मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

Monday, July 31, 2017

अंतर्जनपदीय गिरोह के चार लुटेरे गिरफ्तार

अंतर्जनपदीय गिरोह के चार लुटेरे गिरफ्तार

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ब्यूरो रिपोर्ट

शाहजहाँपुर।।मीरानपुर कटरा।।कटरा थानाध्यक्ष प्रवेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ बीती रात कटरा जलालाबाद मार्ग पर गश्त कर रहे थे।तभी हफीज कुरैशी पुत्र छुटके कुरैशी निवासी ग्राम गुनारा थाना जलालाबाद में थानाध्यक्ष को बताया कि जैतीपुर तिलहर मार्ग पर खैरपुर चौराहेे के पास दो बाइक पर सवार आधा दर्जन लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े हैं और इन्ही लुटेरों ने 8 जुलाई 2017 को कटरा जलालाबाद मार्ग पर फीलनगर गांव के सामने तमंचा दिखाकर।अपाचे बाइक व मोबाइल सहित आठ हजार रुपए लूट लिए थे। हाफिज कुरैशी की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवेश सिंह, दरोगा राजकुमार सिंह, कांस्टेबल अमानत हुसैन, बाबूराम विपिन कुमार, अर्पित कुमार, परमजीत सिंह आदि ने बाइको पर सवार आधा दर्जन लुटेरे को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। पुलिस को देखकर लुटेरे बाइक के छोड़कर छिकडापुर गांव की ओर जंगल में भाग खड़े हुए।पुलिस ने पीछा किया तो लुटेरों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें थानाध्यक्ष प्रवेश सिंह सहित पुलिसकर्मी लुटेरों की फायरिंग से बाल-बाल बचे और पुलिस ने लूटेरो की घेराबंदी कर। गिरोह के चार सदस्यों को मौके पर तमंचा चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।जबकि गिरोह के दो सदस्य पुलिस को चकमा देकर भाग गये। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार प्रदीप सिंह पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी मोहल्ला आजाद नगर कस्बा व थाना जलालाबाद के पास से 315 बोर तमंचा और कारतूस, अमित शर्मा उर्फ पंडित पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम रौली पौली महीपुर थाना जलालाबाद के पास से 315 बोर तमंचा कारतूस, रिंकू पुत्र छोटे सिंह निवासी ग्राम थाना व गांव महसूलपुर थाना जलालाबाद से नाजायज चाकू , बृजेश कुमार पुत्र राजकुमार मोहल्ला प्रताप नगर कस्बा व थाना जलालाबाद से चाकू बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि मनोज यादव पुत्र रघुवीर यादव निवासी ग्राम सरैया थाना जलालाबाद, आजाद पुत्र सत्यपाल यादव निवासी ग्राम सरैया थाना जलालाबाद फरार हो गये। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर कटरा, खुदागंज, जलालाबाद, तिलहर से कई मुकदमे में बांछित होने व अपराधिक वारदाते करने का खुलासा किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से एक मोटरसाइकिल सफेद कलर अपाचे वह दूसरी हीरो हौंडा इस्प्लेंडर बरामद की साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों का पुलिस ने चालान कर जेल भेज दिया तथा दो अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

11 हजार बिजली लाईन का तार टूटकर बुग्गी पर गिरा, घोड़े की मौत व चालक झुलसा

11 हजार बिजली लाईन का तार टूटकर बुग्गी पर गिरा, घोड़े की मौत व चालक झुलसा

मोहम्मदी खीरी ।।नगर के  बरबर चौराहे पर उस समय हड़कम्प मच गया जब 11 बिजली लाईन का तार टूटकर एक बुग्गी के ऊपर गिरा जिसमे घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई| और बुग्गी मालिक गंम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस वल पहुँचा ।धायल को सीएचसी मोहम्मदी मे भर्ती कराया गया । जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची मोहम्मदी पुलिस जिसमे क़स्बा इंचार्ज जय प्रकाश यादव व कस्बे के सिपाही मौजूद रहे। अब देखने वाली बात यह है कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी पर इस घटना का कोई असर नही दिख रहा एक बेजुबाँ जानवर पर इस तरह की पीड़ा आन पड़ी जिससे उसने अपनी जान गवाई अगर कही ये किसी इंसान के साथ होता तो शायद यहाँ पर द्रश्य ही दूसरा होता अब इसका जिम्मेदार कौन है वह बेजुबाँ जानवर या उसका मालिक या फिर विद्धुत विभाग जो इन जर जर तारो पर नजर तक नही डालता यूँ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे है कि अपने पूरे प्रदेश को स्मार्ट बना देंगे अब आप देखिए प्रदेश में बहुत से शहर ऐसे है जिनमे विजली जैसे उपकरणों को तो सही नही किया जा रहा ।यहां एक वेजुबां कि जान तो चली ही गयी अब उसका दोषी कौन है ये बिधुत विभाग या फिर वह मालिक जो इसका चालक ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक व्यक्ति को 47 कछुओं के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा

एक व्यक्ति को 47 कछुओं के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा

लखीमपुर।। मोहम्मदी कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को 47 कछुओं के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कछुए तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे। पुलिस को मुख बर से सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन तत्काल हरकत में आया और आनन फानन में मौके पर पहुंचकर वाइक सवार एक व्यक्ति को पकड लिया वही दूसरा व्यक्ति भागने में कामयाब रहा। एसएसआई उमेश्वर प्रसाद ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग एक बाइक पर प्रतिबंधित कछुए लेकर तस्करी के उद्देश से ग्राम नया गांव की ओर जा रहे हैं एसएसआई  ने तत्काल कस्वा इंचार्ज जे पी यादव सिपाही सत्य प्रकाश पटेल रविंद्र भाटी को वहां भेजा । मौके पर एक व्यक्ति को 47 कछुओं के साथ गिरफ्तार कर लिया गया वही दूसरा भागने में कामयाब रहा । कछुओ को वन विभाग टीम को शौप दिया गया ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में तहसील समाधान दिवस अब हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में तहसील समाधान दिवस अब हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

शासन द्वारा दिआये गये निर्देशो के क्रम मे तहसील समाधान दिवस के स्थान पर संपूर्ण समाधान दिवस के रूप में आयोजित किये जायेगे प्रत्येक माह के पहले और तीसरे मंगलवार को प्रत्येक तहसील मे संपूर्ण समाधान आयोजित किये जायेगे बताते चले कि जिलधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता मे 1अगस्त को तहसील जसराना मे संपूर्ण समाधान दिवस प्रात:  10 से 2 बजे तक  आयोजित  जाएगा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकारी हॉस्पिटल की इमरजेंसी चूर्ण चटनी वाले डॉक्टर के हबाले

सरकारी हॉस्पिटल की इमरजेंसी चूर्ण चटनी वाले डॉक्टर के हबाले

फ़िरोज़ाबाद।। शिकोहाबाद के  हॉस्पिटल में आज कुछ अलग ही देखने को मिला जब हमने शिकोहाबाद के हॉस्पिटल में इमरजेंसी पर अपनी नज़र डाली तो फिर हमें महा ये देखने को मिला कि एमरजेंसी में चूर्ण चटनी वाले डॉक्टर साहब ड्यूटी दे रहे है । जो आयुषबींग में इलाज किया करते है आयुषबिंग हॉस्पिटल का बो हिस्सा है जिसे सरकार ने एक मरीज़ को लंबे इलाज और जड़ से खत्म करने के लिये ये एक हॉस्पिटल में हिस्सा और कायम किया है। जो कि यहा के डॉक्टर भी अलग ही होते है। ना कि बो सर्जन और ना ही बो फिजीशियन होते है और जब हमने ये शिकोहाबाद के सरकारी हॉस्पिटल और बो भी इमरजेंसी में ये देखा कि चूर्ण चटनी वाले आयुषबिंग के डॉक्टर विनीत शुक्ला को एमरजेंसी ड्यूटी पर  तैनात किया गया है। क्या ये बिनीत शुक्ला इमरजेंसी केस हेंडल कर सकते है क्या इनका चूर्ण चटनी से एमरजेंसी केस हेंडल हो जाएगा क्या सरकारी चूर्ण चटनी में इतना पावर है कि बो एक एमरजेंसी केस को सही तरह से तत्काल हेंडल कर ले या फिर सरकारी कर्मचारी खाना पूर्ति ही कर रहे है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दाऊदयाल महिला इण्टर कॉलेज मना रहा अपनी स्वर्णिम जयंती

दाऊदयाल महिला इण्टर कॉलेज मना रहा अपनी स्वर्णिम जयंती

जुलाई सत्र 2017-18 के लिए शुरू हुयी इंटरमीडिएट वाणिज्य वर्ग की कक्षाएं

फ़िरोज़ाबाद।।दाऊदयाल कॉलेज के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ एसके अग्रवाल ने वार्ता के दौरान बताया कॉलेज के 50 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इसलिये अब हम अपने कॉलेज की रजत जयंती मना रहे हैं। अब कॉलेज से नयी उपलब्धि भी जुड़ गयी है। जिसमे इस जुलाई सत्र से इंटरमीडिएट वाणिज्य वर्ग की कक्षाएं शुरू हो गयी हैं। कॉलेज प्रबंधन द्वारा प्रयास किया जा रहा है जल्द ही इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की मान्यता भी मिल जाये तो यह कक्षाएं भी शुरू हो जाएँ। वार्ता के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजुमा रियाज, प्रबंधक एसके शर्मा आदि मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए एफएसडीए ने की छापेमारी

त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए एफएसडीए ने की छापेमारी

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में त्योहार के मद्देनजर रखते हुए मिलावट खोरी रोकने के लिए एफएसडीए की छापे मारी हुई। बताते चले शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड का मामला एक गेस्ट में घटिया वनस्पति आयल से तैयार कर रहे घेवर ओर फेनी के एफएसडीए टीम ने लिए नमूने जांच को भेजे ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र