आदेशों की अवहेलना पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की भी चेतावनी
मोहम्मदी ।। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव के सरकारी भवनों पर वाल पेंटिंग करानी है । जिसमें लाभार्थी का नाम पिता या पति का नाम वर्ग और सेक आदि लिखा जाना है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विकासखंड अधिकारियों को काम तेज करने का निर्देश दिया था। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को कहा कि 30 जुलाई को ब्लॉकों पर रहकर अपनी देखरेख में सभी काम पूरे कर आएंगे जिस पर सभी विकासखंड अधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी से हामी भर दी पर रविवार होने के कारण विकासखंड पर गए ही नहीं बताया जाता है कि दोपहर में मुख्य विकास अधिकारी ने फोन कर पूछा तो यह विकासखंड अधिकारियों ने विकासखंड पर होने की बात बताई। मुख्य विकास अधिकारी ने सच्चाई जानने के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को विकास खंड गेट पर खड़े होकर सेल्फी भेजने को कहा जिसमें 12:00 खंड विकास अधिकारियों ने सेल्फी नहीं भेज पाई जिससे यह पता चलता है कि वह विकासखंड पर उपस्थित ही नहीं थे। बिना अनुमति के ब्लॉक मुख्यालय छोड़ना अनुशासनात्मक कार्रवाई के दायरे में आता है सीडीओ ने सोमवार को लखीमपुर बेहजम, मितौली, मोहम्मदी ,पसगवाँ, गोला ,बांकेगंज, पलिया, नकहा ,धौरहरा ,रमिया बेहड़ तथा फूल बेहड़ के वीडियो को नोटिस जारी कर 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है । मुख्यविकास अधिकारी ने इसे आदेशों की अवहेलना बताते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की भी चेतावनी दी है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र