डायल 100 पुलिस ने दिखाया रौब
एक प्राइवेट फाइनेंस की दुकान पर आये
फोटो खींचने पर भड़का सिपाही-
एसएसपी को कराया गया मामले से अवगत
फ़िरोज़ाबाद।। जिला अस्पताल के सामने डायल 100 वका एक वाहन संख्या यूपी 32 डीजी 0650 आकर रुका और ऊपर वाली मार्केट में एक फाइनेंस के ऑफिस पर एक व्यक्ति संग आये। इस दौरान जानकारी होने पर मीडिया द्वारा उनका फोटो लिया गया तो सिपाही भड़क गया। कहने लगा ऐसे फोटो नहीं खींचने चाहिए। बाकी साथ में आये दरोगा ने भी मामले के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया। किसी के न मिलने पर एक व्यक्ति को पकड़ कर ले गए। अब सवाल यह उठता है अगर कोई मामला बनता है तो मीडिया का कोई भी व्यक्ति इनसे पूछकर फोटो खींचेगा। यह कोई इनकी ऑफिशयल मीटिंग तो नहीं थी। कहीं कोई घटना होती है तो या कोई अन्य बात होती है तो प्रिंट मीडिया को ये अधिकार है मीडिया का कोई भी व्यक्ति फोटो खींच सकता है। फ़िलहाल मामले से एसएसपी अजय कुमार को अवगत करा दिया गया है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र