कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आख़िरकार मिल गया लापता पीएसी का सिपाही
सीतापुर आर्म्स प्रशिक्षण अकादमी से एक को हुआ था गायब
पिता द्वारा डांट से क्षुब्ध होकर चला गया था
फिरोजाबाद।।थाना जसराना के गाँव नगला पति खडीत निवासी छोटेलाल यादव का पुत्र रामप्रताप यादव सीतापुर आर्म्स पुलिस ट्रेनिंग अकदमी से एक जून 2017 को गायब हो गया था। जिसको लेकर कई दिन तक परिवार में परेशानी का माहौल था। दो दिन पहले ही लौटे रामप्रताप ने अकादमी।के अधिकारीयो को आने की जानकारी देकर आमद करा दी। पूछताछ पर उसने बताया पिता की डांट से क्षुब्ध होकर नोयडा अपने दोस्त के पास चला गया था।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सड़क हादसे में घायल व्यक्ति में तोड़ा दम
फिरोजाबाद।थाना जसराना के मुस्तफाबाद रोड पर 30 मई 2017 को बाइक और रिक्शे की टक्कर में बाइक सवार 55 वर्षीय गौरीशंकर उर्फ़ मुन्नेश कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी आलीपुर मोनिपुरा जसराना गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा था। विगत दिवस घर ले गए थे परिजन। आज उपचार के दौरान मौत हो गयी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ट्रेन में यात्री की हालत बिगड़ी
जिला अस्पताल लाने के दौरान हुयी मौत
जीआरपी टूण्डला पुलिस को आज तड़के रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन में आये 50 वर्षीय व्यक्ति की हालत बिगड़ने की सूचना मिली। आनन फानन में मौके पर पहुँची पुलिस जिला अस्पताल लाने लगी। रास्ते में उसकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिया जिला अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया है। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
![]() |
Add caption |