Translate

Saturday, May 27, 2017

11 हजार की हाईटेंशन लाइन से छू जाने से युवक की मौत

11 हजार की हाईटेंशन लाइन से छू जाने से युवक की मौत

तरबूज के ठेल लगा रहा था-अचानक किये हाथ ऊपर-हुआ हादसा

विद्युत विभाग की लपरवाही-कई दिनों से काफी नीचे लटक रहे थे हाईटेंशन तार

आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

फिरोजाबाद।।थाना खैरगढ़ क्षेत्र श्यावरी निवासी 18 वर्षीय दीवान सिंह थाना नारखी क्षेत्र गौंछ के बाग़ पर तरबूज का ठेल लगा रहा था। इसी दौरान उसका हाथ विद्युत विभाग की लापरवाही से नीचे लटक रहे 11 हजार की हाईटेंशन लाइन से छू गया। जिससे चिपक कर उसकी मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया। सुचना पर पुलिस भी पहुँच गयी। ग्रामीणो का कहना था काफी दिनों से ये विद्युत तार नीचे लटक रहे थे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

4 दिन से भूख हड़ताल पर बैठी विवाहिता को नहीं मिला न्याय

4 दिन से भूख हड़ताल पर बैठी विवाहिता को नहीं मिला न्याय
 
फिरोजाबाद।।घटना थाना शिकोहाबाद के मुहल्ला शंकरपुरी का है जिसमें विवाहिता ववली यादव निवासी टापा पैठ फिरोजाबाद की शादी 3साल पहले गौरव यादव पुत्र उमेश यादव से हुई थी शादी के कुछ दिन बाद ही उसके ससुरालीजन उससे अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे तथा दहेज न मिलने से लड़के ने किसी दूसरी महिला से कोर्ट में शादी कर ली और उसके एक बच्चा भी है ववली को उसका पति रखने के लिए तैयार नहीं है और जान से मारने की धमकी देता है पीड़िता थाने में तहरीर दे चुकी है जिलाधिकारी महोदया व एस. एस. पी से भी कई बार मिल चुकी है उसको कोई न्याय नहीं मिला तो वह भूंख हड़ताल पर बैठ गई है हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पाँच शवो के साथ थाने पर दिन भर हुए हंगामे के बाद दो पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज

पाँच शवो के साथ थाने पर दिन भर हुए हंगामे के बाद दो पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज

भरतपुर । राजस्थान के करौली में टोडाभीम के ग्राम खेड़ी मेरेड़ा निबासी दो सगी बहिनों द्वारा दहेज प्रताडऩा से तंग आकर अपने तीन मासूम बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर की गई आत्महत्या के मामले में शुक्रबार को टोडाभीम पुलिस थाने के बाहर पाच शवो के साथ दिन भर चले धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस थाने में रखे शवों को गांव ले जाकर पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दाह संस्कार किया गया। धरना स्थल खेड़ी मेरेड़ा पहुंचे करौली पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल और ग्रामीणों के बीच वार्ता के बाद मंडावर थानाधिकारी बृजेश मीना को लाइन हाजिर एवं महवा पुलिस उपाधीक्षक राजेश मलिक को एपीओ कर दिया गया। मामले में नामजद आरोपियों को सात दिन में गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। गौरतलब है कि दौसा जिले के मंडावर कस्बे में ट्रेन से कटकर श्रीमती हेमा तथा पपीता की आत्म हत्या के मामले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलाबा लालसोट विधायक डॉ किरोड़ी लाल मीना, क्षेत्रीय विधायक घनश्याम महर अनेक जनप्रतिनिधियों एवं पंच-पटेलो के साथ टोडाभीम पुलिस थाने के मुख्य गेट पर धरने पर बैठे थे।यहां यह भी गौरतलब है कि करौली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव और ग्रामीणों के बीच वार्ता बिफल होने पर दिन में ग्रामीण शवों को पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी पर पुलिस थाने में छोड क़र गांव खेड़ी में धरना जारी रखने की चेतावनी देकर चले गए और वहां धरना जारी रखा।
कृष्ण कान्त शर्मा
प्रदेश संवाददाता भरत पुर राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, May 26, 2017

डीएम-एसएसपी ने लिया रमजान की तैयारियो का जायजा

डीएम-एसएसपी ने लिया रमजान की तैयारियो का जायजा

फूट पेट्रोलिंग भी की गयी-जानी समस्याएं

रमज़ान के महीने में व्यवस्थाओं के सम्बंध में डीएम नेहा शर्मा व एसएसपी अजय कुमार ने शाही बड़ा इमामबाड़ा जाकर शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली से मुलाकात कर चर्चा की तथा शाही बड़ा इमामबाड़ा का निरिक्षण कर मुख्य बाज़ार में पड़ने वाली मस्जिदो का मुआयना किया| जहाँ शहर काज़ी ने डीएम व एसपी को मस्जिदो पर जल्द व्यवस्था किये जाने की बात कही तथा सुरक्षा का उचित प्रबन्ध की माँग की| मस्जिदों के पास सड़कों की मरम्मत, साफ-सफाई, पेयजल का उच्च प्रबंध किये जाने का आग्रह किया| डीएम व एसपी ने मौके पर मौजूद नगर आयुक्त को जल्द व्यवस्थाऐं किये जाने के आदेश दिये| सीओ सिटी को सुरक्षा व्यवस्था पर नज़र रखने के आदेश दिए|इसके साथ ही शहर काज़ी ने डीएम को अवगत कराया कि इमामबाड़ा व शेखलतीफ की पाईप लाईन डैमेज है जिसे मरम्मत कराया जाए| दिलशाद अली राजू ने नगला बरी पर जलभराव की भयानक स्थिति से अवगत कराते हुए सम्सया के निस्तारण की माँग की|इस दौरान ए डी एम उदय सिंह, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र बहादुर सिंह, सिओ सिटी ओमकार सिंह, थानाअध्यक्ष रसूलपुर, जलकल विभाग के जेई के अलावा मु मुसर्रत अली, उमर फारूक, मु आलिम खान, इमरान अली, कमर आलम साबरी, अखलाक खाँ, जमशेद अली, खालिद जमाल सिद्दीकी, अकरम खान, जफर आलम, जावेद अली, मौजूद रहे। इस दौरान सर्कुलर रोड से सुभाष तिराहे तक पैदल मार्च भी किया गया।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएसपी ने विदाई समारोह में किया एसपी सिटी संजीव वाजपेयी का सम्मान

एसएसपी ने विदाई समारोह में किया एसपी सिटी संजीव वाजपेयी का सम्मान

याद रहेगा यहाँ के लोगों का प्यार-वाजपेयी

फिरोजाबाद।।पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी संजीव वाजपेयी का विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान एसएसपी अजय कुमार ने उन्हें सम्मानित किया। विभाग के अन्य साथियो ने भी उनसे गले मिलकर विदाई दी। नगर मजिस्ट्रेट उदय सिंह ने भी उपहार देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। विदाई के दौरान एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने कहाँ यहाँ के लोगो ने जो प्यार दिया है, वह हमेशा याद रहेगा।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गाय माता को समाजसेवी सलमान ने माना हिंदुस्तान वतन की माता

गाय माता को समाजसेवी सलमान ने माना हिंदुस्तान वतन की माता

शाहजहाँपुर। शहीदों की धरती शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में प्रसिद्ध है यहां के बारे में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान की दोस्ती का एकता संदेश सभी जगह जाना जाता है। रामायण और ग्रंथों में लिखा है कि गाय हमारी माता है । हिंदुओं में गाय को माता माना जाता है परंतु आज के युग में लोग अपनी उस माता तक को भूलते जा रहे हैं जिसकी कोख से जन्म लिया है। इस समाज में अगर कोई हिंदू गाय माता की सेवा करता है तो बहुत बड़ा आश्चर्य नहीं है क्योंकि यह हिंदुओं को प्रारंभ से कहानियों के माध्यम से और धार्मिक ग्रंथों के माध्यम से और साथ ही साथ समाजीकरण के माध्यम से कहीं न कहीं पता चल जाता है परंतु अगर कोई मुसलमान गाय माता की सेवा करता हो।गाय को पानी पिलाता हो और साथ ही साथ उसके कहीं चोट लग जाए तो उस पर मरहम और पट्टी लगाता हो तब सुनने में थोड़ा सा अटपटा जरूर लगेगा। अक्सर एक एक व्यक्ति का नाम कुछ लोगों के माध्यम से सुना था और सोशल मीडिया पर देखता था परंतु आज चलते-फिरते उस व्यक्ति को देखा और मैंने रोका। उस व्यक्ति से नाम पूंछा तब उसने अपना नाम सलमान बताया। सलमान ने बताया कि वह पेशे से एक फोटोग्राफर हैं वह जगह-जगह के कार्यक्रमों की फोटो खींचता है और अखबार वाले लोगों को उपलब्ध कराता है जिससे अखबार वाले कुछ खर्चा मासिक दे देते हैं जिससे उसका घरेलू खर्च चल जाता। सलमान बताते हैं कि वह खुद गाय पालता है और उसके घर में गाय है और अपनी माता के समान मानकर सेवा करता है सलमान का कहना है कि हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब यही के बनाए हुए चुनिंदा लोगों के नियम हैं और इन ठेकेदारों ने हमेशा बटवारा कराया है इन के माध्यम से एकता में रहना बहुत मुश्किल है सलमान का कहना है वह गाय की सेवा करता है जिससे उसके समुदाय के लोग भी उससे काफी खफा रहते हैं परंतु एक वतन के सच्चे सिपाही होने के नाते उसे इस बात की कोई परवाह नहीं है। सलमान से एक और दिलचस्प बात पता चली कि वह प्रतिदिन शहीदों की मूर्तियों की सुबह-सुबह सफाई करते हैं यह उनका नित्य रूटीन बन गया है। सलमान का कहना है कि जिला प्रशासन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि किस स्मारक पर या महापुरुष की मूर्तियों पर कूड़ा,मिटटी या जाला लगा है क्योंकि सलमान तो सफाई करता ही है। सलमान कि इस कार्यशैली से बहुत ही प्रसन्नता हुई और साथ ही साथ कुछ धर्म के ठेकेदारों के लिए यह एक बड़ी सीख है कि हिंदू और मुस्लिम बाद से बाहर निकालिए और समाज हित में कार्य कीजिए तथा जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को भी सीख लेनी चाहिए कि एक व्यक्ति जिसके पास कोई सरकारी निधि नहीं है फिर भी वह इतना सब करता है जबकि इसका उसे कोई वेतन तो मिलता नहीं है और न ही कोई पुरस्कार मिलता है तब इस कार्य के लिए जो जिम्मेदार लोग हैं। जिनको इस बात का वेतन मिलता है कि महापुरुषों की मूर्तियां साफ रहें, स्मारक साफ रहें। यह कार्य प्रतिदिन का है न की किसी एक विशेष एक दिन का जिसमें नेता और अधिकारी आकर चंद मिनटों के लिए दिखावा कर देते हैं और फोटो खिंचवा कर चले जाते हैं और ऐसी सफाई अखबारों तक सीमित रह जाती है।
नबी सलमान के द्वारा दी गया समाचार

योगी जी के आदेशों की उड़ाई जा रही बुरी तरह धज्जियां रायबरेली नगरपालिका पर इसका कोई भी असर नहीं घटना को अंजाम दे रही रायबरेली मोहल्ले के फात्मा कालोनी वा जफ़र नगर चाँद नगर की सड़के

योगी जी के आदेशों की उड़ाई जा रही बुरी तरह धज्जियां रायबरेली नगरपालिका पर इसका कोई भी असर नहीं घटना को अंजाम दे रही रायबरेली मोहल्ले के फात्मा कालोनी वा जफ़र नगर चाँद नगर  की सड़के          
(जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली । वार्ड नंबर 2 जफर नगर, चाँद नगर,फात्मा कालोनी, इन सड़कों पर चलना दुभर हो गया है बात करते है जफर नगर की यहाँ आने के लिए किसी एक तरफ से आने के लायक नही है सड़के धूल मिट्टी से भरी हुई है यहा की सड़के यहा पे चलने पर यह अंदाजा लगाना बमुश्किल होता है कि मार्ग के गड्ढा में चल रहे हैं कि सड़क पर क्योंकि कुछ मार्गो की हालत ये है कि मार्ग वहां के गड्ढे  के कारण आये दिन मार्ग दुर्घटना होते हैं जो आम बात हो गया है मार्ग की बात करे तो यहां पर, जिसमे इन मार्गो पर यदि नजर डाला जाए तो कई मार्ग पर बहुत ज्यादा गड्ढे है जिसमें आप भी देखेंगे तो यही कहेंगे कि मार्ग मे गड्ढा है या गड्ढा पे मार्ग बना है, इन खस्ता हाल मार्ग पर आये दिन छिटपुट दुर्घटना आये दिन होती रहती है,जिससे कि सीएम यूपी जी का साफ साफ फरमान है कि मार्ग  के गड्ढे पाटे जाए मार्ग गड्ढा मुक्त हो लेकिन उनके आदेशों को ठेंगा दिखाया जा रहा है जिसका नतीजा ये है कि कब कितने समय इन मार्गो के गड्ढे पाटे जायेंगे ये एक प्रश्न चिन्ह बनकर गूंज रहा है।  ------------------------------                  अब देखना ये है कि आखिर कैसे पूरा होगा 15 जून तक गड्ढामुक्त सड़क बनाने का फैसला

कशमकश भरा रहा पीएमएस का चुनाव , महज चार वोट से जीत पाये डॉ आरके पान्डे

कशमकश भरा रहा पीएमएस का चुनाव

महज चार वोट से जीत पाये डॉ आरके पान्डे

सचिव पद पर डॉ राहुल जैन का रहा सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन

डॉ शशि कुमार ने अंत तक बनाये रखा रोमांच
फ़िरोज़ाबाद ।। जिला अस्पताल परिसर में हुए पीएमएस (प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ) का चुनाव काफी कशमकश भरा रहा। अंत तक डॉ शशि कुमार सस्पेंस बनाये रहे। हालांकि आखिरी राउंड में डॉ आरके पांडेय चार मतों से विजयी रहे। वहीँ सचिव पद के लिए डॉ राहुल जैन ने अच्छा प्रर्दशन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी डॉ संजीव वर्मा को 22 मतों से हराया। उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ आरए सुधाकर एवं डॉ विनीत कुमार को निर्विरोध घोषित किया गया। कुल 52 चिकित्सको ने अपने मत का प्रयोग किया-रिपोर्ट कश्मीर सिंह
फोन 9917086925

उद्योगपति संजय मित्तल के अपहरण के मुख़्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद।उत्तर प्रदेश के शीर्ष काँच उद्योगपति संजय मित्तल के अपहरण के मुख़्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 15 हजार का इनामी है सरगना विक्की उर्फ़ बॉक्सर।जिसके पास से पिस्टल, तमंचा व भारी मात्रा में कारतूस  सहित बिक्की बाॅक्सर और उसका दाहिना हाथ कहा जाने वाला अमित कंजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार।व्यापारियों का कहना है कि  फिरोजाबाद पुलिस प्रशासन ने जिस तरह उत्तर प्रदेश के शीर्ष काँच उद्योगपति संजय मित्तल के अपहरण के मुख़्य आरोपी को  गिरफ्तार किया जो एक सरहनीय कार्य है इसी प्रकार पुलिस अपना कार्य करती रहे तो जिला फिरोज बाद अपराध मुक्त रहेगा साथ ही व्यापारियों में ख़ुशी की लहर है और प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी अजय कुमार ने कहा जिले में कोई भी आपराधिक घटना बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अनियंत्रित ट्रक ने 11 केवी लाइन के पोल को तोड़ा

फिरोजाबाद-थाना टूंडला के अंतर्गत सर्विस रोड़ पर आगरा की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने 11 केवी लाइन के पोल को तोड़ा,बड़ा हादसा होने से टला,मौके पर वाहनों की लंबी कतार लगी पुलिस मौके पर पहुंची,लाइन सही होने तक एटा रोड की विद्युत् आपूर्ति रहेगी बाधित
कश्मीर सिंग ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र