Translate

Wednesday, May 17, 2017

विकासखंड नवाबगंज के मुख्यालय में आयोजित सौन्दरीकृत स्व रामनरेश विमल सभागार उद्घाटन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

विकासखंड नवाबगंज के मुख्यालय में आयोजित सौन्दरीकृत स्व रामनरेश विमल सभागार उद्घाटन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि साँसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने  कृषि राज्य मंत्री रनवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उपस्थिति में सभागार व प्रमुख कक्ष का उद्घाटन किया इसके पहले सांसद साक्षी महाराज मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेंद्र तिवारी ने ब्लॉक प्रमुख अरुण को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा करते हुए मोबाइल से  18002661001 डायल कराकर   भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी वही कई अपलसंख्यक प्रधानों सहित सैकड़ों समर्थको ने भगवा गमछा ओढ़कर प्रमुख का समर्थन किया ।ब्लॉक प्रमुख ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर साल ओढाकर तथा प्रतीक चिंह व तलवार भेटकर स्वागत किया तथा सांसद साक्षी महाराज ने तमाम प्रधानों,बीडीसी सदस्य व समर्थको को गमछा ओढाकर व प्रतीक चिन्ह देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।प्रमुख अरुण सिंह ने प्रमुख कक्ष का लगभग 20 रुपये की लागत के साथ सुन्दरीकरण अपने पास से कराकर उसको क्षेत्रपंचायत में दान करने की घोषणा की कार्यक्रम में मुख्य रूपसे पूर्व विधायक मस्तराम, अजीतपाल सिंह,उत्तमचंद लोधी,रणेन्द्र सिंह, राकेश रावत,जिलापंचायत सदस्य धीरेंद्र विमल, रामदेव सिंह सहित सैकड़ों प्रधान बी डी सी सदस्य व गणमान्य मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी ने की।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ़ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निजी संसाधनों से निर्मित वातानुकूलित प्रमुख कक्ष एवम हाई मास्क लाइट का भी लोकार्पण भी सांसद साक्षी महाराज कृषि राज्यमंत्री धुन्नी सिंह एवम विधायक कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा हुआ

विकास खण्ड नवाबगंज के ट्राईसम हाल का सुंदरीकरण कराकर उसका नामकरण स्व0रामनरेश विमल सभागार रखते हुएउसका लोकार्पण सांसद डाक्टर स्वामी साक्षी महराज जी द्वारा प्रदेश सरकार के कृषि,कृषि शिक्षा अनुसंधान राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह "धुन्नीभइया"जी के विशिष्ट अतिथित्व एवम बांगरमऊ के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मौजूदगी में ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह की अध्यक्षता में 16मई को जेष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को सुंदरकांड के आयोजन के साथ ग्रामप्रधानों,बीडीसी सदस्यो एवम हजारों जनसमूह के बीच किया गया!! ब्लाकप्रमुख अरुण सिंह द्वारा क्षेत्र पंचायत को समर्पित अपने निजी संसाधनों से निर्मित वातानुकूलित प्रमुख कक्ष एवम हाई मास्क लाइट का भी लोकार्पण भी सांसद साक्षी महाराज कृषि राज्यमंत्री धुन्नी सिंह एवम विधायक कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा हुआ!! विकास खण्ड परिसर में मौजूद हजारो का जनसमूह एवम मंचासीन जनप्रतिनिधि अपने आपको द्रवित होने से नही रोक सके जब स्वर्गीय रामनरेश विमल की धर्मपत्नीतारा देवी अपने पति की यादगार में निर्मित सभागर के अवसर पर सांसद साक्षी महाराज जी द्वारा उन्हें सम्मानित किया और उनके आंसू छलक आए!! ब्लाक परिसर में ही कि गई भाजपा ब्लाकप्रमुख रामनरेश विमल की हत्या पर दुःख जताते हुए सांसद साक्षी महराज जी ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मनचले हत्यारो द्वारा की गई हत्या से दलित ब्लाकप्रमुख तो अमर हो गया लेकिन हत्यारे कलंकित ही रहेंगे!!उन्होंने ब्लाकप्रमुख अरुण सिंह को नामकरण स्वर्गीय राम नरेश विमल के नाम पर कराए जाने के लिये बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया कि वह सदैव इसी तरह के नेक एवम इंसानियत के काम करते रहे उनका आशीर्वाद उनके साथ है!! कृषि राज्यमंत्री ने विकास में जहाँ हर सम्भव मदद का भरोषा दिया वही विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने क्षेत्र के लोगो को भरोसा दिया कि अन्याय जुल्म, ज्यादती करने वालो विरुद्ध वह क्षेत्र के लोगो के साथ चट्टान की हरदम खड़े रहेंगे!!ब्लाकप्रमुख अरुण सिंह ने सभी का स्वागत एवम अभिनन्दन माल्यार्पण एवम प्रतीक चिन्ह देते हुए कहा कि ब्लाकप्रमुख की हत्या से द्रवित होकर होकर ही उन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में अन्याय, जुल्म ,शोषण तानासाही का विरोध करने के लिये कदम रखा था !!उन्होंने कहा  में दलाली एवम अपने निजी स्वार्थ के लिये राजनीति में नही हू लोगो का सम्मान सुरक्षित रहे भयमुक्त जीवन जी सके तानाशाही से मुक्ति मिले इसके लिये  राजनीति करता हूं!! विकासपरक राजनीति उनका उद्देश्य था और रहेगा!!
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विकास खण्ड ददरौल में 22, 23 एवं 24 मई को अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने हेतु जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में 18मई को कैम्प कार्यालय मंे अपरान्ह 7 बजे एक बैठक आयोजित की गई

विकास खण्ड ददरौल में  22, 23 एवं 24 मई को अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने हेतु जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में 18मई को कैम्प कार्यालय मंे अपरान्ह 7 बजे एक बैठक आयोजित की गई


शाहजहाँपुर/ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के अवसर पर विकास खण्ड ददरौल में  22, 23 एवं 24 मई को अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने हेतु जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में 18मई को कैम्प कार्यालय मंे अपरान्ह 7 बजे एक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें समस्त कार्यालय अध्यक्ष ससमय से प्रतिभाग करें। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी ने दी है।
   
   

जिले के विकास खण्ड जलालाबाद में लगी तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आज समापन हुआ

जिले के विकास खण्ड जलालाबाद में लगी तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आज समापन हुआ


शाहजहाँपुर / पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिले के विकास खण्ड जलालाबाद में लगी तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आज समापन हुआ। उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी जलालाबाद पदम सिंह ने कहा कि इस तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के आयोजन से विकास खण्ड की काफी जनता लाभान्वित हुई है। यहां की मेला एवं प्रदर्शनी में विभिन्न विभागो द्वारा अपनी योजनाओं का क्षेत्र की जनता में विस्तृत प्रचार.प्रसार किया गया है। मेले में जनता के लोग आकर बहुउपयोगी योजनाओं की जानकारी कर लाभान्वित भी हुये है। उन्होंने बताया कि इस मेेले में लघु सिंचाई विभाग द्वारा 67 लाभार्थियों कोए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा 24 लाभार्थियों कोए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा 15 लाभार्थियों कोए प्रोबेशन विभाग द्वारा 27 लाभार्थियों कोए जिला सूचना कार्यालय द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवनीए व्यक्त्वि एवं कृतित्व पर आधारित लगाई गई प्रदर्शनी को सैकड़ो लोगो ने देखते हुये उपाध्याय जी के सघर्षोे विचारों और उनके दर्शन को समझा। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 200 लाभार्थियों कोए भावना सेवा संस्थान द्वारा 64 लाभार्थियों कोए कृषि विभाग द्वारा 400 लाभार्थियों कोए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा 20 लाभार्थियों कोए पशुपालन विभाग द्वारा 64 लाभार्थियों कोए जलनिगम द्वारा 33 लाभार्थियों कोए बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा 52 लाभार्थियों कोए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 163 लाभार्थियों कोए उद्यान विभाग द्वारा 56 लाभार्थियों कोए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 263 लाभार्थियों कोए पंचायती राज विभाग द्वारा 88 लाभार्थियों कोए ग्राम विकास विभाग द्वारा 28 लाभार्थियों कोए गन्ना विभाग द्वारा 35 लाभार्थियों कोए श्रम विभाग द्वारा 38 लाभार्थियों कोए समाज कल्याण द्वारा 35 लाभार्थियों कोए भूमि संरक्षण विभाग द्वारा 85 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 के0एल0वर्मा ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन दर्शन बड़ा ही अनुकंर्णीय है उनके विचार राष्ट्र की भावना से ओतप्रोत थे। उक्त अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सुधीर कुमारए  जिला पंचायत सदस्य प्रेमपाल सिंहए खण्ड शिक्षा अधिकारी आई0पी0सिंहए सहायक विकास अधिकारीगण अश्वनी कुमारए अजयवीर सिंहए रामसरन सिंह यादव सहित किसान आदि उपस्थित रहें।


सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई

सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई


शाहजहाँपुर/अध्यक्ष जिला पंचायत अजय प्रताप सिंह यादव की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।अध्यक्ष जिला पंचायत श्री यादव ने सिंचाई विभाग से कहा कि उनके द्वारा जिन-जिन नहरो की सफाई कराई जाये उसकी सूची हमे उपलब्ध करायें। जिससे उन कार्यो का सत्यापन सम्बन्धित क्षेत्र के ग्राम प्रधान, किसानो आदि से कराई जा सके। बैठक में उन्होंने बताया कि जिले की छोटी बड़ी ऐसी 32 नहरे है जिनमें पानी नही आ रहा है। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर को निर्देश दिये कि वह नहरो के छोर तक पानी अवश्य भिजवायें। कई नहरो की सफाई होने और पानी पहुंचने की जानकारी देने पर किसानो द्वारा बताया गया कि उनकी नहरो में पानी नही पहुंचा। ददरौल की कई नहरो में सफाई न होने पर उसमें सफाई कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने यह  भी  कहा कि नहरो के चलने के रोस्टर की जानकारी सभी किसानो को दी जाये। जिससे उन्हें जानकारी रहे कि उनकी क्षेत्र की नहर में कब पानी आयेगा। राजकीय नलकूप की चर्चा करते हुये अध्यक्ष जिला पंचायत श्री यादव ने निर्देश दिये कि विकास खण्डवार जितने नलकूप लगे है उनसबकी सूची किसानो को भी दी जाये। जिससे नलकूपो के संचालन व बन्द होने की जानकारी किसान अपने स्तर से कर लें। नलकूप विभाग द्वारा नलकूपो के खराब होने व सही होने की जो जानकारी दी जाती है उसमें काफी गलत सूचनायें होती है। उन्होंने कहा कि किसानो को सिंचाई असुविधा न हो। इसपर सभी विभाग ध्यान दें। जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि नहरों की सफाई हेतु हर 4 किलो मीटर पर एक-एक गांव के 10-10 ग्रामीण स्तर के सम्म्रान्त किसानो, नागरिको की समिति बनाते हुये यह सत्यापन कराया जायेगा कि सम्बन्धित नहर का वास्तव में नहर विभाग द्वारा सफाई कराई गई है अथवा नही। उनके हस्ताक्षरयुक्त सत्यापन करने के बाद ही माना जायेगा कि नहर की सफाई हुई है। उन्होंने किसानो से कहा कि वह भी इस कार्य पर नजर रखे। नहरो की कटिंग के विषय में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन स्थानों पर नहर ज्यादा काटी जाती है। वहां होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जायेगी तथा डायल-100 का वाहन भी रात्रि को खड़ा किया जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि गलत कुलावा लगाने वालो को पेट्रोलिग कर पकड़ते हुये कार्यवाही करें। नहर विभाग इस ढ़ग से कार्य करे कि किसानो को परेशानी न हो। नलकूपों पर तैनात आपरेटरो के विषय में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता नगर को निर्देश दिये कि उनके मोबाइल नम्बर कलेक्ट्रेट शिकायत नियंत्रण कक्ष को दे दें। जिससे उनकी उपस्थिति का सत्यापन किया जा सकें।बैठक में अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर ने बैठक की कार्यवाही के विषय में अवगत कराया। बैठक में मा0 जनप्रतिनिधियों सहित किसान सम्बन्धित विभागो के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

डेंगू एवं चिकनगुनिया वैक्टर जनित रोगो के प्रभावी नियंत्रण हेतु विकास भवन सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई

डेंगू एवं चिकनगुनिया वैक्टर जनित रोगो के प्रभावी नियंत्रण हेतु विकास भवन सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई


शाहजहाँपुर/जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में डेंगू एवं चिकनगुनिया वैक्टर जनित रोगो के प्रभावी नियंत्रण हेतु विकास भवन सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा डेगू एवं चिकिनगुनिया के प्रभावी नियंत्रण हेतु विभिन्न विभागो द्वारा अपेक्षित सहयोग के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि उक्त वैक्टर जनित रोगो की रोकथाम के लिये शिक्षा विभाग द्वारा प्रार्थना सभाओं में रोग वाहक मच्छरो के उपयुक्त परिस्थितियों को नगण्य करने हेतु व्यवहारित करनें, विद्यालयों की उपयुक्त सफाई रखने, ई-केयर के माध्यम से एस0एम0एस0 द्वारा डेंगू बचाव का संदेश प्रसारित कराना, छात्र-छात्राओं को पूरी आस्तीनके कपड़े/ड्रेस एवं जूता मोजा पहनने आदि के विषय में बताया जाये। इसी प्रकार सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, जल संस्थान आदि विभागो को डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु एक जगह एकत्रित पानी में मच्छर पैदा न होने के प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि जनसामान्य से रोग वाहक मच्छरो के उपयुक्त परिस्थितियों को नगण्य करने हेतु व्यवहारित करने, उपयुक्त सफाई रखने की कार्यवाही करने, बहुखण्डी आवासो के स्वामियों को डेंगू रोगवाहक मच्छर प्रतिरोधी उपाय व्यवहारित करने, मलिन बस्तियों में जल संग्रहित करने के व्यवहार को न्यून करनें, मच्छर जनक परिस्थितियां समाप्त करने के लिये उपविधियां (बाइलाॅज) नगर पालिका से प्रख्यापित एवं कड़ाई से क्रियान्यन किये जाने पर विशेष बल दिया उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार पाक्षिक कीटनाशक फाॅगिंग कराई जाये।जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम पचंायत में जल भराव स्थलों को समाप्त करने, नालियों एवं नालो में जल बहाव को अवरोधित न होने देना, ग्राम्य स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति को सक्रिय करने, सिंचाई नालियों का समतलीकरण एवं अनावश्यक जल एकत्रित न होने देने एवं निःशुल्क चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी एवं पूर्ण उपचार सुनिश्चित करने, सोते समय मच्छरदानियो का प्रयोग करनें के लिये लोगो को जागरूक करें।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रेलवे विभाग, मनोरजन कर विभाग, भारत संचार निगम, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास, नागरिक सुरक्षा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, आवास विकास एंव विकास प्राधिकरण आदि विभागो को डेगू एवं चिकनगुनिया पर प्रभारी नियंत्रण करने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये।उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमल कुमार ने कहा कि मच्छरो से होने वाले रोगो से बचाव ही मुख्य आवश्यकता है। मच्छरो को घर, नाली, टंकी, कूलर, पुराने टायर ट्यूब, गमलो आदि में पानी एकत्रित न होने दे। डेगूँ की रोकथाम के लिये सबकी जिम्मेदारी और सबकी भागीदारी है। उक्त अवसर पर परियोजना निदेशक सहित सभी डाक्टर सम्बन्धित विभागो के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

किसानो की हर समस्या का निदान किया जायेगा - जिलाधिकारी

किसानो की हर समस्या का निदान किया जायेगा - जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर/जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभाकक्ष में किसान दिवस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि किसानो की हर समस्या का निदान किया जायेगा। उन्हें शासन से अनुमन्य समस्त सुविधायें ससमय उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कृषि, सिंचाई, विद्युत आदि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज जिन-जिन किसानो द्वारा जो-जो समस्यायें बताई जा रही है वह उसे रजिस्टर पर अंकित कर लें और उसका एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण कर हमे अवगत करायें। उन्होंने कहा कि कोई भी विभाग किसानो की समस्याओं को हल्के में न ले। अगले दिवस पर यदि किसी किसान ने उसी समस्या को दोबारा बताया तो सम्बन्धित विभाग के अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को लिखा जायेगा। बैठक में किसानो ने कुछ गेहूँ क्रय केन्द्रो पर केन्द्र प्रभारियों द्वारा गेहूँ न खरीदने की शिकायत की। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित किसान भाई हमे लिखकर दे दें उन केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि किसान भाईयों के सहयोग से ही अभी तक जिले में सबसे अधिक 11.50 लाख मैट्रिक टन गेहूँ खरीदा गया है। जो गत वर्षो में क्रय किये गये गेहूँ का एक रिकार्ड है। उन्होंने बताया कि जिले में 90 तालाबो पर खुदाई शुरू हो गई है। अगले एक माह में एक हजार तालाब खुदवाने का कार्य शुरू किया जायेगा। किसान दिवस में किसानो ने गंगसरा की कृषि भूमि पर अवैध कब्जा विद्युत विभाग द्वारा किसानो के नलकूपो पर विद्युत लाइन न देना आदि विभिन्न प्रकार की समस्या बताई गई। मुड़िया वैश्य के किसान गुरदीप सिंह ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा उन्हें विद्युत लाइन नही दी जा रही है। दूसरे किसान द्वारा अवैध नलकूप चलाया जा रहा है। जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर स्वंय जाकर लाइन जोड़कर अवगत करायें। उक्त अवसर पर किसानो को समसामयिक खरीफ फसल की बुवाई एवं निर्धारित समय के विषय में कृषि वैज्ञानिको द्वारा किसानो को बताया गया। किसान दिवस में खाद बीज की उपलब्धता तथा उसके उपयोग की भी जानकारी जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानो को दी गई। उपनिदेशक कृषि प्रभाकर सिंह ने किसान दिवस की महत्ता एंव किसानो की समस्याओं के निस्तारण सम्बन्धी जानकारी दी। बैठक में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 संिहत सभी सम्बन्धित विभागो के अधिकारी किसान जगदीश प्रसाद, जितेन्द्र नाथ आर्य, वेदपाल सिंह, सुखपाल सिंह, फकीरे लाल वर्मा आदि उपस्थित रहें।

अतिकुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दिये जा रहे पुष्टाहार तथा चैपाल लगाकर गावं में जन समस्याएं सुनते हुए विकास कार्यों की समीक्षा की

अतिकुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दिये जा रहे पुष्टाहार तथा चैपाल लगाकर गावं में जन समस्याएं सुनते हुए विकास कार्यों  की समीक्षा की


 

 शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने आज अपने गोद लिए ब्लाॅक भावलखेड़ा के ग्राम चैढ़ेरा में जाकर अतिकुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दिये जा रहे पुष्टाहार तथा चैपाल लगाकर गावं में जन समस्याएं सुनते हुए विकास कार्यों  की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने पाया कि ग्राम चैढ़ेरा में 3 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं जिनमें 449 बच्चे पंजीकृत हैं। उक्त केन्द्रों में अभी भी 49 बच्चे अति कुपोषित की श्रेणी में हैं। जिलाधिकारी ने वर्ष 2015 के अति कुपोषित बच्चों की सूची मगाकर जानकारी की कि कितने बच्चे अभी भी अति कुपाषित की श्रेणी में हैं। आंगनबांड़ी कार्यकत्री द्वारा दिये गये रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कई बच्चों का वजन अपने सामने करवाया। जिसमें पाया गया कि कुछ बच्चे अभी भी अति कुपोषित की श्रेणी में हैं। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के गोद लिए गांव के बच्चे अगर अति कुपोषित हैं तो स्पष्ट है कि बाल विकास परियोजना द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि 2 माह के अन्दर यदि सभी बच्चे सामान्य श्रेणी में न हुए तो समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नौकरी से बाहर किया जायेगा, और सुपरवाइजर सी0डी0पी0ओ0 के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी। गांव में चैपाल लगाकर विकास कार्यों की जानकारी करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि ग्राम पंचायत में अभी भी 46 लाख रूपये हैं और ग्राम पंचायत द्वारा विकास कार्य नही कराया जा रहा है। उन्होंने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी भावलखेड़ा को निर्देश दिये कि वह गांव पंचायत की बैठक कराकर कार्य योजना बनाकर विकास कार्य कराना शुरू करें। उन्होंने निर्देश दिये कि गांव में जल निकासी के लिए नाली/नाला सबसे पहले बनवायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मनरेगा के अन्तर्गत तत्काल कार्य कराना शुरू कर दें। चैपाल में जिलाधिकारी ने पाया कि ग्राम पंचायत में 104 हैण्डपम्प हैं जिनमें 3 रिबोर योग्य हैं। उन्होंने जल निगम के जूनियर इंजीनियर को निर्देश दिये कि वह ग्राम पंचायत से आदेश लेकर तत्काल रिबोर करायें। गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को आवास देने के सम्बन्ध में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रकाश ने बताया कि जिन लोगों का वर्ष 2011 की जनगणना सूची में नाम नहीं है और वह पात्र हैं तो ऐसे लोगों का सर्वेक्षण कर नाम लिख लिया जा रहा है। शासन से अनुमोदन प्राप्त होते ही उन्हें आवास बनाने की स्वीकृति व धनराशि भेजी जायेगी। जिलाधिकारी ने उक्त चैपाल में निर्देश दिये कि गंाव में शौचालय बनाने, पेंशन लाभार्थी, आवास लाभार्थी सहित राशनकार्ड में कौन पात्र व अपात्र है उसका विवरण दीवार पर पेन्ट करा दिया जाये। गांव वालो ने गांव में गत कई वर्षो से बने पानी के टैंक के चालू न होने पर शिकायत की। जिसपर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को निर्देश दिये कि उक्त की जानकारी कर चालू करायें। उन्होंने कहा कि गांव की पूरी सफाई हो, गन्दगी नही होनी चाहियें। गांव का विकास कार्य तेजी से किया जाये।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रामजी मिश्रा सदर, प्रभारी चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी भावलखेड़ा आदि उपस्थित रहें।


Tuesday, May 16, 2017

पहल एक बेहतरीन  फिल्म -- राजशेखर साहनी

पहल एक बेहतरीन  फिल्म -- राजशेखर साहनी
---------------------------------------------------------------
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिल्म जगत

उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म पहल जो रिलीज़ से पहले ही सुर्ख़ियो में है क्या वजह है आइये जानते है फिल्म अभिनेता राजशेखर साहनी से ....

रंगमंच से जुड़े राजशेखर साहनी हिंदी फिल्म पहल से बालीवुड फिल्म इंडस्ट्री मे प्रवेश करने जा रहे हैं। वह थियेटर के मंझे हुये कलाकार है। भीष्म साहनी के हानुश नाटक के मंचन के दौरान उन्होंने अपने गंभीर से लोगो को काफी प्रभावित किया है । साधारण रहन सहन का आदि यह कलाकार दिल से भी काफी संवेदनशील है । संभवत पहल जैसी गंभीर विषय पर आधारित फिल्म करने को लेकर राजशेखर साहनी ने बहुत सकारात्मक और स्पष्टता से हमारे सवालो के जवाब दिये ।

प्रश्न -- पहल के लिए चयन कैसे हुआ ?

उत्तर -- पिछले वर्ष हमारी टीम  देहरादून मे हानुश का मंचन कर रही थी । देहरादून मे ही पहल के लेखक सुरेश कुमार एकलव्य जी भी मौजूद थे ।उन दिनो वह पहल की स्क्रिप्ट तैयार कर चुके थे मगर उन्हे मुख्य किरदार निभाने के लिए साधारण से लगने वाले ऐसे युवा की तलाश थी जो  कहानी से मेल खाता हो और उनके मुख्य किरदार को जींवत कर सके । हानुश के मंचन के दौरान उनकी मुलाकात मुझसे हुई तो वह देखते ही कह उठे अरे !आप ही तो मेरे  हीरो है । उसके बाद मैने उनकी कहानी सुनी तो मै स्वंय इस रोल को करने के लिए लालायित हो उठा ।

प्रश्न -- पर सुना है इस फिल्म को स्वयं आपके पापा रामसूरत बिंद जी प्रोड्यूस कर रहे  हैं ?

उत्तर -- जी हां यह सत्य है । मेरे पिताजी सामाजिक कार्यो मे काफी रूचि लेते है । वह साल भर मे बामुश्किल एक माह के लिए भारत आते हैं ।वपर वह विदेश मे रहकर जरूरतमंदो की सहायता करते रहते है। मैने उन्हे सुरेश जी से मुलाकात के विषय मे बताया तो वह इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने स्वयं पहल को प्रोड्यूस करने की इच्छा व्यक्त की । उसके बाद एकलव्य फिल्मस एंड टेलीविजन बैनर की स्थापना की गई और फिल्म की तैयारी शुरू कर दी गई ।

प्रश्न - फिल्म की हीरोइन भी पहली बार अभिनय की दुनिया मे कदम रख रही है । किसी  स्थापित हिरोइन को नही लेने का कारण? 

उत्तर -  कई बड़ी हिरोइन से संपर्क स्थापित किया गया था । मगर डेट की प्राब्लम के चलते नही लिया जा सका। समय कम था क्योंकि  जुलाई से अगवा प्रोजेक्ट शुरू होने वाला है । वैसे प्रियंका रघुवंशी ने कई भोजपुरी फिल्म मे अच्छा अभिनय किया है ।आप उसे नई नही कहा सकते ।

प्रश्न -- फिल्म पहल की कहानी के विषय पर कुछ प्रकाश ड़ालियेगा ? 

उत्तर -  वैसे तो पहल की  कहानी वर्तमान सिनेमा से बिल्कुल अलग है।मगर यह फिल्म बालीवुड की फिल्म की  तरह संदेश देती है। इस फिल्म से जो संदेश दिया गया है उससे सामाजिक परिवर्तन की आशा की जा सकती है ।
प्रश्न  -- पहल मे आपका किरदार किसी रूप मे सामने आने वाला है ?

उत्तर -- मेरा किरदार सीधा साधे शिक्षित युवक का है जो एक गाँव मे पहुंचकर उसकी कायापलट देता है। यह बहुत रोमांचक कहानी के साथ अघोषित प्रेम कहानी भी प्रदर्शित करती है। फिल्म का सार यही है कि लोगो को सबल कैसे बनाया जाये। संभवत आपको पिछले सवाल का उत्तर भी मिल गया होगा ।

अभी हम राजशेखर साहनी से कुछ और सवाल पूछे निर्देशक बलराम बिंद  और आयुष साहनी उन्हे  सैट तैयार है कि आवाज लगाते है और वह उधर बढ जाते।
फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए और फिल्म अभिनेता के संवादों और पटकथा से प्रतीत होता है नई टेक्नोलॉजी उद्देश्य परक फिल्म पहल दर्शको की कसौटी पर खरी उतर कर कई पुरुस्कार आपने खाते में लायेगी ।

15 ज़िलों में लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों को फ़िरोज़ाबाद क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा,कई मुक़दमों में वांछित है दोनों शातिर अपराधी, एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

15 ज़िलों में लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों को फ़िरोज़ाबाद क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा,कई मुक़दमों में वांछित है दोनों शातिर अपराधी, एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

15 ज़िलों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के दो शातिर अपराधियों को फ़िरोज़ाबाद की क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा,दोनों शातिर अपराधियों ने प्रदेश के 15 जिलों में लूट की कई घटनाओं को कबूला है,जनपद फ़िरोज़ाबाद में इन अपराधियों पर कई मुक़दमे दर्ज़ है,एक तमंचा,चरस लूट के 60 हज़ार रुपए,एक महिला से लूटा हुआ पर्स और चोरी की पल्सर बरामद की गयी है जबकि इनका एक साथी अभी बांछित है ये जानकारी आज फ़िरोज़ाबाद के एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता कर दी।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र