Translate
Saturday, March 25, 2017
दो दर्जन अधिकारियों एवं सवा सौ कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में श्रमदान कर अच्छी तरह सफाई की
कैबिनेट मंत्री बनने के बाद गृह जनपद में प्रथम आगमन पर जिले और नगर की जनता ने किया भव्य स्वागत
कैबिनेट मंत्री बनने के बाद गृह जनपद में प्रथम आगमन पर जिले और नगर की जनता ने किया भव्य स्वागत
क्या दुश्मनी है ,कौन सा अपराध है ,जो एन० जी०ओ व ट्रस्ट बर्बाद करना चाहता है
गत आठ माह से बराबर परेशान किया जा रहा है आखिर क्यों ??
गुनाह क्या है कौन बतायेगा ----------????
सवाल ये नही की मार दिया जाऊ या जिन्दा रहूँ जैसे सम्पादक के संबोधन साफ जाहिर कर रहे थे उनकी पीड़ा , परन्तु किस बात की है दुश्मनी एन०जी०ओ व युवती को जो पूरे परिवार के साथ सम्पादक को कर रही है परेशान व बदनाम । तमाम अभद्र पोस्ट फेसबुक की देख, कोई भी आग बबूला हो जायेगा इतना ही नहीं अराजक तत्वों ने अपनी चरमसीमा को लांघ कर बीच रोड पर अपना शिकार बनाना चाहा परंतु राह गिरो की मदद से बचाया गया ।गत आठ माह से बराबर परेशान किया जा रहा है जिसकी कई शिकायते प्रशासन को दी गयी परन्तु हाल ही में सम्पादक को मिल रही धमकी और सोशल साइटों पर फोटो के साथ अभद्रता भरा संबोधन जो 7-8 दिन से आ रहे थे जिसको जीवंत करने की सोची समझी साजिश के तहत घटना को अन्जाम दिया अराजक तत्वों ने। एन०जी०ओ द्वारा संरक्षण प्राप्त युवती जोकि मूलरूप से जनपद शाहजहाँपुर रोज़ा की रहने वाली है उसी के भेजे हुए गुर्गे व उसके सगे भाई हमला बर बताये जा रहे है
* परिवार को परेशान करना
* धमकी फोन व घर आकर देना
* फेसबुक व व्हाट्सअप हैक कर सम्पादक व परिवार के फोटो एडिट कर गलत ,गन्दे सम्बोधन करना तथा सम्पादक के ऊपर हमला करना ।
*रिस्तेदारो को फोन पे धमकी देने और बहुत सारे कृत ऐसे है जिनको बताने में मुझे क्रोध आ रहे है कि सच, झूठ के आगे फेल नजर आ रहा है अब आप ही बताओ क्या किया जाये ????
आठ माह में प्रताड़ित करने वालो ने किस किस तरह से प्रताड़ित किया है अगर सबूत देखे तो आपकी भी रूह कांप जाएँ ।
Friday, March 24, 2017
29 मार्च को विकास भवन सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन
29 मार्च को विकास भवन सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन
शाहजहाँपुर। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया है कि गेहूँ खरीद वर्ष 2017-18 में न्यूनतम समर्थन योजना के अन्र्तगत गेहूँ खरीद हेतु जनपद स्तर पर कार्यालय किया जा रहा है।जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया है कि जनपद में गेहूँ क्रय व्यवस्था तथा क्रय किये गये गेहूँ का भण्डारण तथा प्राप्त एक्नाॅलेजमेन्ट, बिलिग, भुगतान, निरीक्षण अनुश्रवण आदि के सम्बन्ध में गेहूँ खरीद कार्य में नियुक्त कार्मिको को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर जिलाधिकारी/जिला खरीद अधिकारी की अध्यक्षता में 29मार्च को पूर्वान्ह 10 बजे विकास भवन सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया है।जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कहा है कि सम्बन्धित अधिकारी/कार्मिक स्वंय अपने केन्द्र प्रभारियों सहित कार्यशाला में निर्धारित समय व स्थान पर प्रतिभाग करेगें।
25 मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर, में कर्मचारी, अधिकारी दो घण्टे श्रमदान कर सफाई कार्य करेगें
25 मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर, में कर्मचारी, अधिकारी दो घण्टे श्रमदान कर सफाई कार्य करेगें
शाहजहाँपुर। मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार श्री आदित्यनाथ योगी के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अन्र्तगत जिले में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जायेगा। जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान के नेतृत्व में 25 मार्च को प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर, भवन, कमरो आदि की सफाई की जायेगी। जिसमें सभी कलेक्ट्रेट कर्मचारी, अधिकारी आदि दो घण्टे श्रमदान कर सफाई कार्य करेगें। उक्त कार्यक्रम में सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जायेगी।
मानीटरिंग सेल की बैठक सम्पन्न
मानीटरिंग सेल की बैठक सम्पन्न
शाहजहाँपुर। जिला जज श्री मो0 फैज आलम खान, की अध्यक्षता में मानीटरिंग सेल की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान, पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह, सी0जे0एम0 संजय मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 केशव स्वामी आदि मानीटरिंग सेल के सदस्य उपस्थित रहें। उक्त बैठक में मा0 न्यायालयों में दिन प्रतिदिन आने वाली समस्याओं आदि पर चर्चा हुई। न्यायालयों द्वारा निर्गत आदेशिकाओं की तामीला सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। लगने वाली लोक अदालतो के विषय में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण, सुरक्षा व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा की गई।
कबड्डी प्रतियोगिता नायक जदुनाथ स्पोर्ट स्टेडियम हथौड़ा बुजुर्ग में आयोजित
कबड्डी प्रतियोगिता नायक जदुनाथ स्पोर्ट स्टेडियम हथौड़ा बुजुर्ग में आयोजित
महिला शिक्षक के साथ हुयी अभद्रता के विरोध में शिक्षकों ने बी एस ए को ज्ञापन दिया
फ़िरोज़ाबाद के ब्लाक नारखी में प्राथमिक विद्यालय पचवान में महिला शिक्षक के साथ हुयी अभद्रता के विरोध में शिक्षकों ने बी एस ए को ज्ञापन देकर हमलावर की शीघ्र गिरप्तारी की मांग की तथा साथ ही डी एम साहिबा को भी स्थिति से अवगत कराया।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र