(उपजिलाधिकारी सदर ने लेखपाल की रिपोर्ट पर कामरेड अर्जुन लाल सदस्य जिला पंचायत के खिलाफ मुकदमा हरगांव थाने में दर्ज कराया)
हरगांव,सीतापुर। हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी कामरेड नेता पर ग्राम समाज की जमीन को अवैध ढंग से जोतने के चलते तीस अन्य लोगों पर हरगांव थाने पर संबंधित ग्राम लेखपाल की रिपोर्ट पर उपजिलाधिकारी सदर ने मुकदमा दर्ज कराया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रिक्खीपुरवा मजरा पिपराघूरी में ग्राम समाज की सरकारी जमीन (सीलिंग जमीन) को अवैध रूप से जोतने के चलते उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट ने संबंधित लेखपाल की रिपोर्ट पर रिक्खीपुरवा मजरा पिपराघूरी निवासी सीपीआईएमएल (माले) के नेता कामरेड अर्जुन लाल सदस्य जिला पंचायत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ।कामरेड अर्जुन लाल सीलिंग की जमीन पर अवैध कब्जा करके अपने तीस सहयोगियों के साथ मिलकर कई हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से खेती कर रखी थी ।ग्रामीणों की शिकायत पर जब उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट ने संबंधित लेखपाल को जांच करने का आदेश दिया जिस पर लेखपाल ने जांच कर उपजिलाधिकारी को अपनी आख्या प्रस्तुत कर दी ।लेखपाल की आख्या के आधार पर उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट ने कामरेड अर्जुन लाल सहित तीस लोगों के खिलाफ मुकदमा हरगांव थाने में दर्ज कराया है ।सनद रहे कि अर्जुन लाल बीते चुनाव में निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते है और एक निर्दलीय जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही प्रत्याशी के प्रस्तावक भी है ।
रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र