Translate

Wednesday, March 6, 2024

नगर निगम कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । नगर आयुक्त के0पी0 सिंह के निर्देश पर उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रातः 10 बजे से 02 बजे तक सिस्टेमैटिक एडमिनस्ट्रेटिव, मैकेनिज्म, ब्रिगिंग, हैपीनेन्स एण्ड वैल्यू (सम्भव) के अन्तर्गत नगर निगम कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर क्षेत्र के जन-सामान्य द्वारा जन-सुनवाई दिवस में सम्मलित होकर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश बिन्दू एवं कर विभाग से सम्बन्धित अपनी-अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को रखा गया। जन-सुनवाई दिवस में नगर क्षेत्र से प्राप्त जन समस्याओं-शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना गया व जन-समस्याओं का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुये संबन्धित विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर जन-सामान्य की संतुष्टि, समदृष्टि को ध्यान में रखते हुये ससमय निस्तारण कराया जायें। जन-सुनवाई दिवस में 04 समस्यायें / शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके त्वरित निस्तारण हेतु उप नगर आयुक्त महोदया द्वारा सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
समस्त महानगर वासियों से अपील की गई कि प्रत्येक मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित होने वाले जन-सुनवाई दिवस में सकिय प्रतिभाग कर नगर निगम शाहजहाँपुर द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं से सम्बन्धित समस्याओं को रख सकते है, जिनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा। 
जन सुनवाई दिवस में मुख्य अभियंता सिविल एस0के0 अम्बेडकर, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा, कर अधीक्षक सदानंद, अवर अभियंता जलकल सूरज प्रजापति, सहायक अभियंता (पथ प्रकाश) नरेश कुमार उपस्थित रहे।

थाना मैलानी पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस के साथ 01 नफर अभियुक्त रहीश उर्फ रईस पुत्र सफी अहमद उर्फ बग्गा को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 05.03.2024 को मैलानी पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त रहीश उर्फ रईस पुत्र सफी अहमद उर्फ बग्गा निवासी ग्राम कुकरा थाना मैलानी जिला खीरी को 01 अदद अवैध तमंचा देशी 12 बोर व 01 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त  की गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 070/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है ।

थाना निघासन पुलिस द्वारा, चोरी की घटना का सफल अनावरण करके गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की वस्तुए व नगदी बरामद किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चोरों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु चलाये गये अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन श्री यादवेन्द्र यादव के कुशल मार्गदर्शन में व प्रभारी निरीक्षक थाना निघासन के नेतृत्व में आज दिनांक 05.03.2024 को निघासन पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड में लिए गये अभियुक्त राममूर्ति उर्फ डमरू पुत्र परशुराम निवासी ग्राम खरवहिया नंबर 01 थाना धौरहरा जनपद खीरी की निशा देही पर ग्राम खरवहियां नंबर 01 में अभियुक्त के घर से बरामद सफेद घातु का एक ट्रे, तीन तस्तरी प्लेट, एक कटोरी, दो गिलास छोटे, एक थाली व एक बड़ा गिलास व 09 अदद सफेद घातु के सिक्के एवं कुल 70,000/- रुपये की बरामदगी हुई है। उपरोक्त बरामदशुदा सामान दिनांक 13/14.07.2023 को ग्राम झण्डीराज में हुई चोरी से सम्बन्धित है। अभियुक्त राममूर्ति उर्फ डमरू ने मा0 न्यायालय में सरेन्डर किया था। अभियुक्त राममूर्ति उर्फ डमरू पुत्र परशुराम निवासी ग्राम खरवहिया नंबर 01 थाना धौरहरा जनपद खीरी को नियमानुसार पुन: न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गौरतलव है कि दिनांक 14.07.2023 को वादी श्री राज राजेश्वर सिंह निवासी ग्राम झण्डीराज थाना निघासन जनपद खीरी की तहरीरी सूचना पर बावत पुश्तैनी मकान से चांदी के वर्तन, अन्य सामान व रूपये चोरी होने के सम्बन्ध में थाना निघासन पर मु0अ0सं0 477/23 धारा 380, 457, 411 भा0दं0वि0 थाना निघासन जिला खीरी बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। बाद विवेचना साक्ष्य संकलन की कार्यवाही से 1. शिवशंकर उर्फ मुंडे पुत्र पैकरमा निवासी नयापुरवा मजरा हरदी थाना धौरहरा जनपद खीरी 2.राममूर्ति उर्फ डमरू पुत्र परशुराम निवासी खरबहिया थाना धौरहरा खीरी 3. मोहन पुत्र मोल्हे निवासी ग्राम खरवहिया थाना धौरहरा जिला खीरी का नाम प्रकाश में आया है। शिवशंकर उर्फ मुंडे को दिनांक 08.09.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा गया था। अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है।

आकांक्षा पेटिका का हुआ उद्घाटन

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी। मोहम्मदी भाजपा कार्यालय पर हुई प्रेस वार्ता, प्रेस वार्ता से पूर्व आकांक्षा पेटिका का हुआ उद्घाटन प्रेस वार्ता में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर जनसंवाद करने के उद्देश्य के तहत सुझाव पेटिका के साथ-साथ आकांक्षा पेटिका के माध्यम से आम आदमी नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक की समस्याओं व सुझाव पोस्टकार्ड के माध्यम से अपना नाम मोबाइल नंबर डालकर भेज सकता हैं, यह स्वस्थ पहल है ,जिसमें सबका साथ सबका विकास दर्शाता है। इस प्रेस वार्ता में ब्लॉक प्रमुख महेंद्र बाजपेई ,नगर अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी ,पूर्व नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता सहित सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।

थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा हत्या के मामले का सफल अनावरण करते हुए आरोपियो को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 05.03.2024 को पुवांया बैरियर पान के खोखे के पास से शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया  गया है । 
*घटना का संक्षिप्त विवरण* 
दिनांक 10/02/2024 को रात्रि मे अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम मोहम्मदपुर कामी के रामबरन यादव की ग्राम बौआ के आगे पुलिया के पास छुरी से गला काटकर हत्या की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना मोहम्मदी पर अज्ञात अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना मोहम्मदी पर मु0अ0स0 92/2024 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तगण  1. मनोज पुत्र रामगुलाम निवासी गुदनी मजरा थाना पुवायां जनपद शाहजहांपुर हाल पता वीपीराज का ममेरा भाई ग्राम बौआ थाना मोहम्मदी जनपद खीरी  2. पंकज राज पुत्र लोकराम निवासी लौकीखेड़ा थाना मोहम्मदी जनपद खीरी को आज दिनांक 05.03.2024 को पुवांया बैरियर पान के खोखे के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगणों से घटना में प्रयुक्त एक अदद आलाकत्ल छुरी बरामद की गयी है। अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

इंडो नेपाल सीमा पर पुलिस व एसएसबी द्वारा संयुक्त पैदल गस्त किया गया

रिपोर्ट: दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024  के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक  खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में आज दिनांक 05.03.2024 को थाना तिकुनिया क्षेत्रान्तर्गत डॉक्टर घाट पर स्थानीय पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा पैदल गस्त किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी कर उनसे पूछताछ भी की गयी। इसके अतिरिक्त इंडो-नेपाल सीमा से लगे जनपद खीरी के अन्य थानों गौरीफंटा, चंदनचौकी व संपूर्णानगर द्वारा एस०एस०बी० के साथ संयुक्त रूप से नेपाल बार्डर पर निरंतर गस्त किया जा रहा है, साथ ही सीमावर्ती थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थापित कवच आउट पोस्टों पर नियुक्त पुलिस बल द्वारा भी भारत-नेपाल राष्ट्र की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर चेकिंग व क्षेत्र के ग्रामों के लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

एसपी ऑफिस में फरयादी ने आत्महत्या की कोशिश

आग की लपटें को देखकर,पुलिस कर्मियों मे मचा हड़कंप

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । चौकी इंचार्ज से लेकर कप्तान और आईजीआरएस तक फरियाद के बाबजूद नही हुई सुनवाई तो फरियादी ने उठाया आत्मदाह का कदम। जनपद के शाहजहांपुर थाना कांट  के निवासी एसपी आफिस पहुंचा और  खुद को आग के हवाले कर दिया । खास बात ये है कि जब फरियादी पुलिस आफिस परिसर में आग की लपटों में जल रहा था तब एसपी साहब आफिस के अंदर बैठकर थानेदारों के साथ व्यस्त थे। एसपी आफिस मे अपने पापा को आग में जलता देख बेबस बच्चा पापा चिल्ला रहा था । आग में जल रहे फरियादी की चीखें सुनकर बाहर निकले पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल आग बुझाई और फरियादी को पुलिस की गाड़ी से इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा । आपको बता दें कि कांट थाना क्षेत्र के रहने बाला ताहिर अली अपनी फरियाद लेकर एसपी आफिस पहुंचा और वहां उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया । बताया जा रहा है कि फरियादी ताहिर अली निराश हो चुका था। उसे न्याय नहीं मिला रहा था तब मजबूरन उसे आत्मदाह का कदम उठाना पड़ा । एसपी शाहजहांपुर अशोक कुमार मीणा ने बताया कि फरियादी ताहिर अली की गाड़ियों का विवाद इनके ही साथी उमेश तिवारी से गाड़ियों के लेनदेन चल रहा था। जिसकी फरियाद लेकर ताहिर अली एसपी आफिस आया था। कप्तान ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है और पुलिस कर्मियों ने फरियादी ताहिर की आग बुझाकर उसे तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है ।

9 मार्च 2024को लगने बाली लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु चलाया गया स्टीकर चिपकाओ अभियान, लंबित वादों का आपसी सुलह समझौते से निस्तारण कराने की संबंधित पक्षकारों से की अपील

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश के अनुपालन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/ जिला सत्र एवं न्यायाधीश हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन और प्राधिकरण सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश यजुवेंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में आयोजित होने वाली वर्ष 2024 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत, 9 मार्च को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। जिसके, व्यापक प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों द्वारा गतिविधियां की जा रही हैं। इसी श्रृंखला में जनआधार कल्याण समिति एवं चर्चित फाउंडेशन द्वारा कार्यालय अति.जिला सूचना विभाग, जैन मंदिर, चौकी नालबन्द सहित अन्य स्थानों पर व्यापक प्रचार प्रसार हेतु स्टीकर चिपकाए गए।अति.जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर ने 9 मार्च, शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व, दीवानी, फौजदारी के सभी न्यायालय से संबन्धित मुख्यतः मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, धारा 138 एन०आई०एक्ट, उत्तराधिकार, वैवाहिक वाद, श्रम, राजस्व स्टाम्प, चकबंदी, नकल अध्यादेश, बैंक व मोबाइल कम्पनी के बकाया, विद्युत, बाट माप, घरेलु हिंसा, भरण पोषण व अन्य लघु फौजदारी वादों का अधिक से अधिक संख्या में आपसी सुलह समझौते से निस्तारण कराने की संबंधित पक्षकारों से अपील की। इस अवसर पर मुख्य रुप से अति. जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, एलआईयू सब इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश, सब इंस्पेक्टर वीडी गौतम, सब इंस्पेक्टर संजय अवस्थी सहित जर्नलिस्ट मौहम्मद राशिद मैनेजर, जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, चर्चित फाउंडेशन कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह, समाजसेवी सौरभ अग्रवाल उर्फ डिशू व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

आलू भण्डारण शुल्क एवं कृषकों की समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में बैठक

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मंगलवार को जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आलू भण्डारण शुल्क एवं कृषकों की समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिला उद्यान अधिकारी द्वारा शीतगृह से सम्बन्धित एजेण्डा जैसे भण्डारण शुल्क, कृषकों की भण्डारण से सम्बन्धित समस्यायें एवं प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के द्वारा कृषकों के हित में चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजनान्तर्गत ऑपरेशन ग्रीन के द्वारा कृषकों कमीशन एजेण्ट, खाद्य प्रसंस्करण, कारोबारकर्ता एफ०पी० ओ० एवं रजिस्टर्ड व्यापारियों द्वारा भण्डारण एवं परिवहन पर 50 प्रतिशत सब्सिडी का प्राविधान से सम्बन्धित एजेंडा प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने कोल्ड स्टोरेज स्वामियों, कृषकों से वार्ता कर एवं शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित सामान्य आलू तथा सुगर फ्री आलू के भण्डारण के लिए क्रमशः धनराशि रू0 230/- एवं रू0 260/- भण्डारण शुल्क लिये जाने के निर्देश दिये। शासन के द्वारा जनपद में ऑपरेशन ग्रीन के अन्तर्गत सब्सिडी का लक्ष्य 1000 कृषकों का रखा गया है। उन्होने कृषकों के हित के लिए ऑपरेशन ग्रीन से सम्बन्धित कृषकों के मध्य गोष्ठियाँ करने तथा शीतगृह स्वामियों के द्वारा अपने शीतगृह पर ऑपरेशन ग्रीन से सम्बन्धित फलैक्सी बोर्ड शीतगृह परिसर में लगवाये जाने हेतु शीतगृह स्वामियों एवं जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने कृषकों को प्रेरित करने हेतु भी जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने शीतगृह स्वामियों को डिजिटल पेमेंट लेने के सम्बन्ध में कृषकों को जागरूक करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होने जिला उद्यान अधिकारी से कहा कि समय-समय पर यथा आवश्यकता शीतगृह स्वामियों व कृषकों के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु बैठक आयोजित की जाये। बैठक के दौरान जिला उद्यान अधिकारी  राघवेन्द्र सिंह,  ए० आर फारूकी, अनिल कुमार,  दिव्या यादव,  राकेश कुमार,  राहुल वर्मा, गोविन्द नारायण मिश्रा, व समस्त प्रबन्धक, स्वामी शीतगृह, प्रमुख आलू कृषक यथा हिम्मत सिंह, अमरजीत सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

शहीद उद्यान पार्क एवं अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह का औचक निरीक्षण

डीएम ने मंगलवार को शहीद उद्यान पार्क एवं अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को शहीद उद्यान पार्क एवं अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शहीद पार्क में साफ-सफाई व्यवस्था सहित पार्क के सरंक्षण, संचालन, बैठने की व्यवस्था, कुड़ा प्रबन्धन, इत्यादि की जानकारी लेते हुये आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण पार्क में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायेजा लिया। निरीक्षण के दौरान जानकारी में आया कि पार्क में डासिंग फाउंटेन संचालित नही है, जो कि पूर्व में संचालित था, जिस हेतु जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को उक्त फाउंटेस सही करवाये जाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने पार्क में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने अटल बिहारी प्रेक्षागृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षागृह में केयर टेकर मौजूद पाया गया। निरीक्षण के दौरान पृक्षागृह में गंदगी देख जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा साफ-सफाई रखने के सख्त निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने प्रेक्षागृह में लगाये गये वृक्षों के संरक्षण हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा नियमित रूप वृक्षों में पानी डाला जाये तथा परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को नयमित रूप से निरीक्षण करने हेतु भी निर्देशित किया।