अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शिर्डी, महाराष्ट्र (संवाददाता)। इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में देश के पत्रकारों की निष्पक्षता एवं निर्भीकता पर लगते प्रश्नचिन्ह तथा अन्य चुनौतियों पर व्यापक चर्चा हुई।महाराष्ट्र स्टेट यूनियन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के सौजन्य से शिर्डी में आयोजित इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता आईजेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. श्रीनिवास रेड्डी ने तथा संचालन महासचिव बलविंदर सिंह जम्मू ने किया। अपने संबोधन में श्री के. श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए कानून बनाने का प्रस्ताव को छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र सरकारों की भांति देश के सभी राज्यों के साथ ही केंद्रीय स्तर पर भी लागू कराने की जरूरत है। इससे आये दिन पत्रकारों के अकारण उत्पीड़न को रोकने में मदद मिलेगी।आईजेयू के पूर्व अध्यक्ष एस. एन. सिन्हा ने अपने संबोधन में पत्रकारों के लिए वेतन आयोग का पुनर्गठन करने तथा वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट को सशक्त बनाने पर जोर दिया। महासचिव बलविंदर सिंह जम्मू ने बताया कि छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र सरकारों द्वारा जारी पत्रकार सुरक्षा कानून की गहन समीक्षा के साथ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं लाॅ एजेंसी द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून का 40 पृष्ठीय ड्राफ्ट तैयार किया गया है, जिसे लागू कराने के लिए हम सरकार से बात करेंगे।आंध्र प्रदेश सरकार के मीडिया सलाहकार देउलापल्ली अमर ने पत्रकारो को सुरक्षा देने का समर्थन करते हुए पत्रकार साथियों को भी आगाह किया कि वे अपनी कलम से सार्थक रिर्पोर्टिग करें तथा संगठन को शसक्त बनाएं।इस मौके पर देश के 16 राज्य इकाइयों के प्रमुखों ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी ने अपनी रिपोर्ट में यूपी के पत्रकारों के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। महामंत्री रमेश शंकर पाण्डेय ने मार्च 2024 में ही प्रदेश कांफ्रेस कराने का आश्वासन दिया।अधिवेशन में यूपी से अध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी, महामंत्री रमेश शंकर पांडेय, उपाध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह, चंद्रगुप्त श्रीवास्तव, आंध्र प्रदेश अध्यक्ष आई. वी. सुब्बाराव, महासचिव चंदू जनार्दन, तेलंगाना अध्यक्ष के. विराहत अली, तमिलनाडु अध्यक्ष डी. एस. आर. सुभाष, महासचिव जी. वेंकटरमन, केरल अध्यक्ष पी. सुरेश बाबू, महासचिव ए. के. सुरेंद्रन, झारखंड महामंत्री प्रमोद झा, पांडिचेरी अध्यक्ष माती महाराजा, हरियाणा अध्यक्ष राम सिंह बराड़, केरल के पूर्व अध्यक्ष स्व० प्रमाकरण की पत्नी वासन्ती प्रभाकरण, सीता विक्रमन कर्नाटक से भाष्कर रेड्डी, बिहार से अमर मोहन प्रसाद, शिवेंद्र सिंह तथा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य बलविंदर सिंह झंडू, आंध्र प्रदेश के सोम सुंदर सहित 16 प्रदेशों के प्रतिनिधियों सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे। अंत में महाराष्ट्र अध्यक्ष श्रीनिवास गुंडारी एवं महासचिव प्रमोद खराट ने आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की।