Translate

Sunday, March 3, 2024

इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन की राष्ट्रीय कार्यसमिति में पारित हुए कई प्रस्ताव

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शिर्डी, महाराष्ट्र (संवाददाता)। इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में देश के पत्रकारों की निष्पक्षता एवं निर्भीकता पर लगते प्रश्नचिन्ह तथा अन्य चुनौतियों पर व्यापक चर्चा हुई।महाराष्ट्र स्टेट यूनियन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के सौजन्य से शिर्डी में आयोजित इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता आईजेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. श्रीनिवास रेड्डी ने तथा संचालन महासचिव बलविंदर सिंह जम्मू ने किया। अपने संबोधन में श्री के. श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए कानून बनाने का प्रस्ताव को छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र सरकारों की भांति देश के सभी राज्यों के साथ ही केंद्रीय स्तर पर भी लागू कराने की जरूरत है। इससे आये दिन पत्रकारों के अकारण उत्पीड़न को रोकने में मदद मिलेगी।आईजेयू के पूर्व अध्यक्ष एस. एन. सिन्हा ने अपने संबोधन में पत्रकारों के लिए वेतन आयोग का पुनर्गठन करने तथा वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट को सशक्त बनाने पर जोर दिया। महासचिव बलविंदर सिंह जम्मू ने बताया कि छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र सरकारों द्वारा जारी पत्रकार सुरक्षा कानून की गहन समीक्षा के साथ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं लाॅ एजेंसी द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून का 40 पृष्ठीय ड्राफ्ट तैयार किया गया है, जिसे लागू कराने के लिए हम सरकार से बात करेंगे।आंध्र प्रदेश सरकार के मीडिया सलाहकार देउलापल्ली अमर ने पत्रकारो को सुरक्षा देने का समर्थन करते हुए पत्रकार साथियों को भी आगाह किया कि वे अपनी कलम से सार्थक रिर्पोर्टिग करें तथा संगठन को शसक्त बनाएं।इस मौके पर देश के 16 राज्य इकाइयों के प्रमुखों ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी ने अपनी रिपोर्ट में यूपी के पत्रकारों के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। महामंत्री रमेश शंकर पाण्डेय ने मार्च 2024 में ही प्रदेश कांफ्रेस कराने का आश्वासन दिया।अधिवेशन में यूपी से अध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी, महामंत्री रमेश शंकर पांडेय, उपाध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह, चंद्रगुप्त श्रीवास्तव, आंध्र प्रदेश अध्यक्ष आई. वी. सुब्बाराव, महासचिव चंदू जनार्दन, तेलंगाना अध्यक्ष के. विराहत अली, तमिलनाडु अध्यक्ष डी. एस. आर. सुभाष, महासचिव जी. वेंकटरमन, केरल अध्यक्ष पी. सुरेश बाबू, महासचिव ए. के. सुरेंद्रन, झारखंड महामंत्री प्रमोद झा, पांडिचेरी अध्यक्ष माती महाराजा, हरियाणा अध्यक्ष राम सिंह बराड़, केरल के पूर्व अध्यक्ष स्व० प्रमाकरण की पत्नी वासन्ती प्रभाकरण, सीता विक्रमन कर्नाटक से भाष्कर रेड्डी, बिहार से अमर मोहन प्रसाद, शिवेंद्र सिंह तथा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य बलविंदर सिंह झंडू, आंध्र प्रदेश के सोम सुंदर सहित 16 प्रदेशों के प्रतिनिधियों सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे। अंत में महाराष्ट्र अध्यक्ष श्रीनिवास गुंडारी एवं महासचिव प्रमोद खराट ने आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

Saturday, March 2, 2024

आलमपुर जाफराबाद में तीन दिवसीय पावर एंजेल सशक्तिकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
बरेली। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों में विशेषकर बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता व अभिव्यक्ति के विकास हेतु जनपद बरेली के विकास खंड आलमपुर जाफराबाद में खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार भारती की अध्यक्षता में पावर एंजेल सशक्तिकरण तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर नीता जोशी व सारिका सक्सेना द्वारा प्रगति के पंख प्रशिक्षण मॉड्यूल के 12 सत्रों के विषय में विस्तार से चर्चा की गयी। जेंडर स्टीरियोटाइप, सेल्फ स्टीम, सेल्फ कॉन्फिडेंस, बॉडी शेमिंग जैसे संवेदनशील मुद्दों पर आधारित कॉमिक्स सेट आधा फुल पर समझ विकसित की गई। प्रशिक्षण में किरन पांडे, अल्पा गुप्ता, सीमा गंगवार, रितु राठौर, ज्योति मलिक, सरिता सागर, डॉली देवनाथ व लक्ष्मी आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

उत्कर्ष कॉलेज में आयोजित किया गया फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम

रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बरेली। शनिवार को सीबीगंज क्षेत्र में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.विश्राम सिंह एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.प्रशांत रंजन के दिशानिर्देशन में उत्कर्ष कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में फाइलेरिया की दवा खिलाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्कर्ष कॉलेज के डायरेक्टर डॉ.पंकज दीक्षित व प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.मधु गुप्ता द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.मधु गुप्ता ने बताया की फाइलेरिया एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है जोकि मच्छर के काटने से होती है और आगे चलकर हाथी पांव का रूप ले लेती है जिसमें शरीर का कोई भी हिस्सा हाथी पांव जैसा हो जाता है जिसको फिर ठीक नहीं किया जा सकता है अतः हमें इस भयानक बीमारी से बचने हेतु सरकार द्वारा मुफ्त बांटी जा रही फाइलेरिया की दवाओं का सेवन अवश्य करना चाहिए ताकि हम इस बीमारी से बचे रहें। इस अवसर पर उत्कर्ष कॉलेज से ए.के.टंडन व हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह, सूरज, आशा, छाया, सुबीता आदि का विशेष सहयोग रहा।

हमारे शहर का मौसम बडा गुलाबी है

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी।अभी पिछले दिनों बडे जोर शोर से मोहम्मदी नगर मे कडुआ तेल के कारखानों और दुकानों पर नकली और मिलावटी तेल की दुकानों को सीज किया गया उसके उपरांत खाद्य विभाग की टीम में उन दुकानों के नमूने लिए गये,नमूनों की जाचं आने से पहले 2 दिन बीतने के बाद एक दुकान छोड़कर सारी दुकानों को खोलने के आदेश दे दिए गए और दुकान खुल गई ,अब प्रश्न यह उठता है किस-किस के आदेश पर यह छापा मार करवाई हुई और कागजी लिखा पढी होने के बाद किसके आदेश पर सील की गई दुकान और कारखाने खोले गए ,जनता में यह सवाल बड़ी तेजी के साथ तैर रहा है, वही मिलावट खोरों के हौसले बुलंद है,जो टीम इस कार्रवाई मे शामिल थी वो अपना पल्ला झाडती नजर आ रही है,केवल दो दिन अपनी वाहवाही लूटने के वाद ढाक के तीन पात बाली कहावत पूरी तरह फिट बैठ रही है, वहीं सील की गयी एजेंसियों पर भी प्रश्न चिन्ह सा भी लगता दिखाई दे रहा है।

9 मार्च को किया गया है राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का तीन लाख (3 लाख) वादों के निस्तारण का है लक्ष्य

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद ।  जनपद फिरोजाबाद के न्यायालय प्रांगण में 9 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बंध में उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश के अनुपालन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/ जिला सत्र एवं न्यायाधीश हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन और प्राधिकरण सचिव / अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश यजुवेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जनपद न्यायालय फिरोजाबाद के ए•डी•आर• भवन पर इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया संग प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें, 5 व 7 मार्च को पेटी ऑफेंस वादों हेतु विशेष लोक अदालत, 7 मार्च को आर्बिटेशन वादों हेतु विशेष लोक अदालत एवं 9 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु चर्चा की गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश यजुवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि, 9 मार्च को आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रशासन द्वारा राजस्व के 23142 वाद, अन्य विभागों द्वारा 106355 याद चिन्हित किये गये है तथा बैंक ऋण सम्बन्धी 35571 वाद निस्तारण के लिए चिन्हित किए गए हैं। टेलीफोन के बकाया मामलों में बी०एस०एन०एल० द्वारा चिन्हित किये गये 1250 वाद पक्षकारों को नोटिस प्रेषित किये जा रहे हैं, पक्षकार बिल को अदा कर राष्ट्रीय लोक अदालत में छूट का लाभ उठा सकते हैं, ऐसे ही काफी समय से चल रहे विद्युत सम्बन्धी वादों में 911 वाद चिन्हित किये गये हैं। जिनके पक्षकार लोक अदालत में विद्युत बिल का भुगतान कर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय द्वारा 7059 वाद निस्तारण हेतु चिन्हित किये गये हैं। मोटर दुर्घटना प्रतिकर दावा अधिकरण द्वारा 117 बाद निस्तारण हेतु चिन्हित किये गये हैं। जिसमें, पक्षकारान एवं समस्त बीमा कम्पनियों के मध्य वार्ता हेतु प्रीट्रायल बैठकें क्रमश: दिनांक क्रमशः 06. 15. 21. 27 फरवरी 2024 एवं 01 मार्च 2024 सुनिश्वित की गयी है। परिवार न्यायालयों के वैवाहिक वादों में कुल 44 वाद निस्तारण हेतु चिन्हित किये गये हैं। इसी प्रकार पक्षकारान के मध्य वार्ता हेतु परिवार न्यायालय, द्वारा पीठें गठित की गयी हैं, इसी क्रम में पक्षकारानों हेतु प्रीट्रायल बैठकें क्रमशः 08, 16, 22 फरवरी 2024 एवं 01, 06 मार्च 2024 सुनिश्चित की गयी हैं । पेटी आफेंस के वादों हेतु आयोजित विशेष लोक अदालत 5, 6 व 7 मार्च को तथा आर्बिटेशन वादों हेतु आयोजित विशेष लोक अदालत 9 मार्च को सुनिश्चित की गयी है। प्राधिकरण सचिव /अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि, बैंक के ऋण सम्बन्धी लगभग 35571 वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हित किया गया है। जिसमें, प्राधिकरण की तरफ से नोटिस प्रेषित किये गये हैं। बैंक ऋण सम्बन्धी वादों के निस्तारण हेतु जनपद न्यायालय के प्रांगण में विभिन्न बैंकों के स्टाल लगेंगे। जिसमें, वादकारी अपने ऋण सम्बन्धी वादों को समझौते के आधार पर तत्काल समाप्त करा सकते हैं।इसी प्रकार ट्रैफिक चालान एवं परिवहन विभाग से सम्बन्धित चालान के निस्तारण हेतु आने वाले जनमानस की भीड को देखते हुए जनपद न्यायालय पर ट्रेफिक पुलिस एवं परिवहन विभाग से सम्बंधित स्टालों की स्थापना की गयी है। जहां, ट्रेफिक पुलिस एवं परिवहन विभाग की तरफ से कम्प्यूटर सिस्टम लगाया जायेगा। जिससे, आने वाली वादकारियों और जनमानस को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि, ई-सेवा केन्द्र के समीप स्थापित उपरोक्त सहायता केन्द्र पर 9 मार्च, शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत तक, प्रत्येक कार्य दिवस में लोगों की सहायता हेतु कार्य करती रहेगी। इसके लिए सहायता केंद्र पर तैनात पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, 9 मार्च, शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व, दीवानी, फौजदारी के सभी न्यायालय उपस्थित होंगे। इनके द्वारा मुख्यतः मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, धारा 138 एन०आई०एक्ट, उत्तराधिकार, वैवाहिक वाद, श्रम, राजस्व स्टाम्प, चकबंदी, नकल अध्यादेश, बैंक व मोबाइल कम्पनी के बकाया, विद्युत, बाट माप, घरेलु हिंसा, भरण पोषण व अन्य लघु फौजदारी वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौतों के द्वारा किया जायेगा।

केंद्रीय मंत्री ने 70 दिव्यांगों को दी कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण की सौगात

दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए सरकार ने किए अभूतपूर्व कार्य : टेनी
रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी । दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को जीआईसी ग्राउंड में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने विधायक सदर योगेश वर्मा, प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह संग 40 दिव्यांग लाभार्थियों को सहायक उपकरण और 30 दिव्यांग लाभार्थियों को कृत्रिम अंग की सौगात दी। कार्यक्रम का संयोजन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय कुमार सागर ने किया।केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र "टेनी" ने विधायक योगेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह संग शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशुशेखर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय सागर मौजूद रहे। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और सहायता और सहायक उपकरण प्रदान करने का उद्देश्य उन्हें सशक्त बनाना और समाज की मुख्य धारा से जुड़ने में सक्षम बनाना है। केंद्र सरकार ने 10, वर्षों से लगातार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए अभूतपूर्व कार्य किये। दिव्यांगजनों को सशक्त बनाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा। निःशुल्क वितरित किए जाने वाले अंगों, सहायक उपकरणों के माध्यम से दिव्यांगजनों में आत्मविश्वास एवं आत्मनिर्भरता जाग्रत होगी। साथ ही उनके दैनिक जीवनशैली में भी सुविधा प्रदान होगी। उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने दिव्यांगों के विषय को गंभीरता, प्रमुखता से लिया। दिव्यांगों के जीवन में सुविधा बढ़े, इसके लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही। सरकार दिव्यांगों के कानूनी अधिकार दिलाने एवं उन्हें सुनिश्चित कराने को एक नया अधिनियम लाए। दिव्यांगों के जीवन में अधिक उत्कृष्ट लाने के लिए अनेक सुविधाएं दी। विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि दिव्यांगों के प्रति सामाजिक सोच बदलने, उनके जीवन के तौर-तरीकों को बेहतर बनाने व उनके कल्याण की योजनाओं को लागू करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जिपं अध्यक्ष प्रति. नरेंद्र सिंह ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किया।
*दिव्यांगजन समाज के अभिन्न अंग : डीएम*
प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आइये, हम सभी दिव्यांगों का सम्मान करने और उन्हें उनकी प्रतिभा को उचित स्थान दिलवाने का संकल्प लें। दिव्यांगजन समाज के अभिन्न अंग हैं। सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण के साथ शिक्षा, पेंशन, आवास तथा स्वावलंबन के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 50 में से 06 का निस्तारण

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद। जनपद के प्रत्येक तहसील स्तर पर “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा तहसील सदर फिरोजाबाद पर उपस्थित रहकर संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की गई । इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए । समाधान दिवस में कुल 50 शिकायतें आयीं जिसमें 6 का मौके पर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया । शिकायतों के निस्तारण हेतु टीमों को मौके पर पहुँचने हेतु रवाना किया गया । समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें अवैध कब्जे, विधुत, राजस्व, राशन, जलभराव, ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी, अतिक्रमण आदि की शिकायतें प्राप्त हुई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

तेज हवा के साथ हुई बारिश, फसलों को नुकसान

रिपोर्ट : राजीव कुमार कुशवाहा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर/बंडा। बंडा में शनिवार सुबह हवा के साथ बारिश होने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। गेहूं और सरसों की फसलों के साथ ही सब्जियों को काफी नुकसान हुआ है।  सुबह को अचानक मौसम में बदलाव आया और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। जिससे किसानों की गेहूं की फसल गिर गई। गेहूं में बाली आई हुई और बारिश के साथ हवा फसल नुकसानदायक रही। इससे गेहूं की पैदावार कम हो सकती है। सरसों की फसल भी पककर तैयार है और बारिश के कारण उसके दाने गिर गए। इससे भी काफी नुकसान किसानों को हुआ है। बारिश के कारण आम के बोर में फफूंदी लगने का डर है और आम पर काफी बोर आने से उत्साहित बागवानों के चेहरे पर उदासी आ गई है। वहीं जिस आलू की अभी खोदाई नहीं हुई है, उसमें गलाव शुरू हो जाएगा। इसके अलावा सब्जी  की फसल भी बारिश के कारण प्रभावित हुई है।

थाना ईसानगर पुलिस द्वारा, 01 नफर वारंटी अभियुक्त पप्पू पुत्र रामदुलारे को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट :  दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी । पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 02.03.2024 को थाना ईसानगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त पप्पू पुत्र रामदुलारे उम्र 35 वर्ष नि0 ग्राम बालूपुरवा मजरा ईसानगर थाना ईसानगर खीरी सम्बन्धित सीआर नं0 19/16 धारा 323/504/325 भादवि को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया है।

प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में विकासखंड मोहम्मदी के आपदा मित्रों के एक दिवसीय फर्स्ट रेस्पॉन्ड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे तेरह आपदा मित्रों ने सहभागिता की।शिविर में भूकंप,मार्ग दुर्घटना,आग दुर्घटना,भवन दुर्घटना इत्यादि में घायल लोगों को किस प्रकार से सीपीआर और फर्स्ट रेस्पॉन्ड देकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला मुख्यालय भेजना है यह प्रशिक्षण दिया गया।डॉ कुलदीप ने प्रशिक्षु को बताया कि घायल रोगियों को चार कैटेगरी में बांटा गया है जिसमें रेड टैग,ब्लैक टैग,ग्रीन टैग और येलो टैग की श्रेणी है।जिसमें गंभीर रूप से घायल रोगियों को रेड टैग में रखा गया है जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर उपचार देकर सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजना है,उसके बाद ग्रीन श्रेणी में सामान्य चोट लगे रोगियों को रखा गया है जिन्हे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजना है।डॉक्टर सानू राठौर ने प्रशिक्षु को बीपी,पल्स तथा सीपीआर का प्रशिक्षण दिया।कार्यशाला का संचालन डॉ. एस .के शुक्ल ने किया।इस अवसर पर फार्मासिस्ट विनीत गुप्ता,अमित श्रीवास्तव तथा प्रेम वर्मा उपस्थित रहे।केंद्र अधीक्षक डॉ 0 मयंक मिश्रा ने आशा व्यक्त की ।प्रशिक्षित आपदा मित्र किसी भी आपदा स्थिति में क्षेत्र के लोगों को सहयोग कर सकेंगे।