सात सेक्टर्स में बांटे गए परीक्षा केंद्र, केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक तैनात
लखीमपुर खीरी। जनपद के निर्धारित केंद्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को दो पालियों में आयोजित होगी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2:30 से 05 के मध्य आयोजित होगी। उक्त आशय की जानकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि टीईटी परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज द्वारा जनपद में प्रथम पाली हेतु 23 परीक्षा केंद्र व द्वितीय पाली हेतु 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए। जिसमें प्रथम पाली में 12698 परीक्षार्थी व द्वितीय पाली में 8035 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन, शुचितापूर्ण व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने हेतु परीक्षा केंद्रों को 07 सेक्टर में बांटा गया, जिनमें सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। वही 04 सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जिला स्तरीय अधिकारियों को स्टेटिक मजिस्ट्रेट, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त है।सभी नामित स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहकर सघन निरीक्षण कर विभागीय निर्देशों एवं परीक्षा संपादित कराएंगे। वही तीन सचल दल डायट प्राचार्य डीआईओएस एवं बीएसए के नेतृत्व में गठित किए गए है।
भ्रामक मैसेज फैलाने वाले जाएंगे जेल, मैसेज मिलने पर तुरंत दे सूचना : डीएम
टीईटी परीक्षा के संबंध में अफवाह फैलाने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। यदि परीक्षा के संबंध में कोई भी भ्रामक मैसेज प्राप्त हो तो उसकी सूचना डीआईओएस के मोबाइल नंबर 9454457323 एवं उनके सीयूजी नंबर 9454417558 पर दें। ताकि भ्रामक मैसेज फैलाने वालों को चिन्हित करके कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा सके।
परीक्षा में यह अभिलेख लाना जरूरी
डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने परीक्षार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह या तो अपना प्रशिक्षण उपाधि, किसी भी समेस्टर के प्रशिक्षण अंक पत्र की मूल कॉपी प्रवेश परीक्षा के समय लेकर आएं या इंटरनेट से निकाली गई अंकपत्र की कॉपी संबंधित प्रशिक्षण संस्थान विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित हो या प्राचार्य डाइट लखीमपुर से प्रमाणित हो।
आज डीएम लेंगे टीईटी परीक्षा की तैयारी बैठक
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में टीईटी परीक्षा 2022 कि तेरी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में 19 जनवरी 2022 को अपराहन 4:30 बजे लेंगे। जिसमें सभी केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल होंगे।
इन विद्यालयों में होगी परीक्षा
*सेक्टर 01* : जीजीआईसी, जीआईसी, भगवानदीन आर्य कन्या इंटर कॉलेज, भगवानदीन आर्य कन्या पीजी कॉलेज। ( सेक्टर मजिस्ट्रेट : एसडीएम सदर)
*सेक्टर 02* : अबुल कलाम आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज। (सेक्टर मजिस्ट्रेट : एसडीएम गोला)
*सेक्टर 03* : गुरु नानक इंटर कॉलेज, गुरु नानक विधिक सभा इंटर कॉलेज, अजमानी पब्लिक स्कूल। ( सेक्टर मजिस्ट्रेट : तहसीलदार सदर)
*सेक्टर 04* : सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज, आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कृषक समाज इंटर कॉलेज फतेपुर। (सेक्टर मजिस्ट्रेट : एसडीएम मितौली)
*सेक्टर 05* : आदर्श जनता इंटर कॉलेज देवकली, डीएस कॉलेज, डॉ.भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज। ( सेक्टर मजिस्ट्रेट एसडीएम धोरहरा)
*सेक्टर 06* : पीके इंटर कॉलेज, वाईडी पीजी कॉलेज, सनातन धर्म सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज।( सेक्टर मजिस्ट्रेट : तहसीलदार मितौली)
*सेक्टर 07* : पं. दीनदयाल उपाध्याय सीबीएसई बोर्ड, पं. दीनदयाल उपाध्याय यूपी बोर्ड, कुंवर खुशवक्त राय बालिका इंटर कॉलेज। ( सेक्टर मजिस्ट्रेट : एसडीएम मोहम्मदी)
रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र