Translate

Wednesday, May 12, 2021

जनपद में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी की समीक्षा

उन्नाव । जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में टीम 09 से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, चिकित्सालयों में आई0सी0यू0 व ऑक्सीजनयुक्त बेड्स की व्यवस्था, एंबुलेंस सेवाओं की सुचारू व्यवस्था, ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के कार्यों की समीक्षा की।  
जिलाधिकारी ने जनपद में लगाये जा रहें आॅक्सीजन प्लांट कि तैयारी की जानकारी लेते हुये कहा कि तकनीकी समिति का गठन करके ही प्लांट स्थापित किया जाये। प्लांट ऐसी जगह पर स्थापित हो जिस स्थान पर आसानी से आॅक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। बैठक के दौरान ए0के0आई0 इण्डिया लिमिटेड उन्नाव के अध्यक्ष श्री अशद कमाल इराकी ने कोविड-19 के तहत बढ़ रहे वायरस प्रकोप को कम करने एवं उन्नाव वासियों को आॅक्सीजन की सुविधा अधिक से अधिक उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार को 40 यूनिट जम्बू आॅक्सीजन सिलेन्डर तथा 10 यूनिट रेगुलेटर जिला अस्पताल हेतु उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने उपस्थित ए0के0आई0लिमटेड के प्रतिनिधियों की सराहना करते हुये कहा कि इस कोरोना वायरस के समय में अन्य समाज सेवियों को भी इस तरह की मद्द करने के उद्देश्य से आगे आना चाहिए। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट/मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के स्वास्थ्य केन्द्र मौरावा को 20, बांगरमऊ को 15 तथा जिला अस्पताल को 05 यूनिट जम्बू आॅक्सीजन सिलेन्डर उपलब्ध करायें। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका को निगरानी समितियों को एक्टिव रखते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में सर्विलांस का कार्य, हाॅटस्पाॅट चिन्हित कराना व सेनिटाईजेशन कार्य कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाईजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं उसकी नियमित रूप से समीक्षा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जनपद के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखें व उनकी नियमित समीक्षा करें तथा सार्वजनिक स्थनों पर ध्वनि विस्तारक यन्त्र की व्यवस्था को नियमित रूप से लागू करें।
डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी कन्ट्रोल रूम श्री अंकित शुक्ला को जिलाधिकारी द्वारा कन्ट्रोल रूम प्रभावी कदम उठाने एवं कन्ट्रोल रूम में कम्प्यूटरों की संख्या बढाने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुलकर्णी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अंकित शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार, सी0एम0एस0 डा0 बी0बी0 भट्ट, सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

 उन्नाव। थाना मौरावां पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त अभियान के दौरान थाना मौरावां क्षेत्र के ग्राम दुन्दपुर नहर पुलिया से 1 अभियुक्त को अवैध कच्ची शराब बिक्री/परिवहन करते समय गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर नियमानुसार मु0अ0सं0 208/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम राजेश पुत्र राम सागर पासी नि0 चित्ता खेड़ा थाना मौरावां, उन्नाव पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई । जिसमे पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा जनपद में शराब निष्कर्षण/बिक्री/परिवहन रोकने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें थाना मौरावां उप निरीक्षक जयनारायण , हे0 का0 फूलचंद्र सरोज ,हे0 का 0 रामप्रकाश दीक्षित , का0 प्रवीन कुमार ने 
 राजेश पुत्र राम सागर पासी नि0 चित्ता खेड़ा थाना मौरावां, उन्नाव को गिरफ्तार कर कुल 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।

रिपोर्ट : अमित सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वर्णकार व्यापारियों ने गठित किया संयुक्त मोर्चा

कानपुर । एक जून से हाँलमार्किंग को अनिवार्य आरंभ होने से स्वर्णकार व्यापारियों में सरगर्मियां बढ़ गई है! इससे नियमों में संशोधन की मांग को लेकर संयुक्त सराफा मोर्चा गठित किया गया है! रविवार को मोर्चा की मिटिंग तीन घंटे चली आनलाइन बैठक में देशभर से दौ सो से अधिक व्यापारियों ने भाग लिया हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने बताया कि वर्तमान मे केवल 22,18,और 14 कैरेट ज्वेलरी हाँलमार्किंग के दायरे में है! 20,23,और 24 कैरेट ज्वेलरी को हाँलमार्किंग के दायरे में लाने एवं इंसपेक्टर राज्य से छुटकारे की मांग लंबे समय से की जा रहीं हैं। आनलाइन बैठक में मेरठ बुलियन टेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद ने कहा कि हाँलमार्किंग सेंटरों में अंतर्राष्ट्रीय मानक की मशीनें लगाई जाएं। पुरे भारत में आभुषन बनाने का काम सुनार, सोनार,व सोनी, करते है इसलिए कानून से आपराधिक धाराएं समाप्त होनी चाहिए।अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद् के केंद्रीय मंत्री श्रवण कुमार सोनी ने कहा कि कानून में कई विसंगति है इससे इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा! इन कमियाँ दूर करने के बाद इसे लागू किया जाना चाहिए! 
बैठक में एस के मनिष ने इसको लेकर कोर्ट में रिट दायर करने और और अपने अपने क्षेत्र के सांसद को ज्ञापन देकर प्रावधानों में सुधार की मांग को लेकर ज्ञापन देने का निर्माण लिया गया है । फतेह चंद राँका द्वारा व शीर्ष संगठनों ने कोर्ट में अपील की है। आनलाइन बैठक में उतर प्रदेश के सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंद जेन भारतीय स्वर्णकार समाज के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण शर्मा परिषद् के कानपुर के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र जेसवाल एवं बंगाल के उमेश सर्राफ ने भी विचार रखें!     

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, May 11, 2021

सुभाष चिल्ड्रन होम में हवन कर होम की स्वयंसेविका सरोजिनी शर्मा सहित करोना से मरे आत्माओं को दी गई श्रद्धांजलि

कानपुर। सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी ,चाइल्ड लाइन कानपुर 1098 एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संयुक्त तत्वाधान में सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रहने वाली अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों एवं स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के बीच संस्था में रहने वाली सरोजिनी शर्मा के विगत दिनों हुए निधन एवं करोना की महामारी के चलते मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ,करोना से शीघ्र निजात दिलाने की प्रार्थना भी की गई, बच्चों एवं उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरण ,एक भोज का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट संस्था के 10 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की सर्वांगीण प्रगति ,खेलकूद के साधन, चिकित्सा सेवाएं, फिजियोथेरेपी की सेवाएं, मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षक, डांस कॉर्नर ,पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है! इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की इंचार्ज आशा सचान सुभाष चिल्ड्रन होम की इंचार्ज संजुला पांडे, यस सचान ,रुचि सचान ,अनीता सचान कुमारी ज्योति, कुमारी सरोज ,शेफाली सचान, रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक गौरव सचान चाइल्ड कानपुर समन्वयक प्रतीक धवन आदि लोग उपस्थित रहे|

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना गाइडलाइन का पालन ना करने पर जुर्माना व जेल हो सकती है : जिलाधिकारी

उन्नाव। कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत स्पॉट स्थान आदर्श नगर में हो रहे सेनेट्राइजेशन का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया । तथा लोगों को अनावश्यक बाहर निकलने पर हिदायत दी गई साथ ही साथ समस्त क्षेत्रवासियों को सूचित कराया गया कि समय-समय पर हाथों को धोते रहें और अपने घरों के आसपास गंदगी ना फैलने दें क्योंकि इस महामारी के चलते हमें अपने परिवार तथा अपनी सुरक्षा करना है और ऐसा ना करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी सभी लोग अपने अपने घरों में रहेंगे कोई भी अपने घर से अनावश्यक निकलेगा या गाइडलाइन का पालन नहीं करता है तो उस पर ₹1000 से लेकर 10,000 तक की जुर्माना या जेल हो सकती है।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार घायल

हरगाँव,सीतापुर। महोली रोड खमौना के पास स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गए घायल दोनों व्यक्ति प्रभाकर तिवारी ग्राम राजेपुर पोस्ट रायपुर थाना हरगाँव जिला सीतापुर के बताए जा रहे है घायल दोनों व्यक्ति को हरगाँव अस्पताल भेजा दिया गया सूचना पुलिस को दे दी गई है।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुपरफूड मोरिंगा पेड़ ही नहीं बल्कि मानव के लिए कुदरत का चमत्कार

कानपुर। के. वी. के. दलीपनगर, कानपुर देहात दुनिया के कई देश इस समय कोरोना वायरस के प्रकोप से पीड़ित हैं। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर हमारे जीवन पर काल बनकर टूट पड़ी है। इसीलिए सरकार ने 18 वर्ष से बड़े सभी लोगों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिये हैं और इसके नियन्त्रण हेतु प्रयास जारी हैं। इसके अतिरिक्त कोविड प्रोटोकाल जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग आदि का अनुपालन अनिवार्य कर दिया है। किन्तु इसके साथ-साथ हमें अपनी सेहत पर स्वयं भी ध्यान देने की जरूरत है।
कोविड से वे ही लोग सुरक्षित रह सकते हैं जिनका इम्यून सिस्टम या शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए हमारे आस-पास आसानी से उपलब्ध मोरिंगा के पौधे का सेवन बहुत ही लाभकारी है। मोरिंगा को हिन्दी में सहजन और अंग्रेजी में ड्रमस्टिक कहते हैं। मोरिंगा का उत्पत्ति स्थान भारत है जोसूखी जगहों पर भी आसानी से उग जाता है। यह एक ऐसा पौधा है जिसके अधिकतर भाग जैसे पत्तियां, फूल, फलियां, जड़ आदि का उपयोग किसी न किसी रूप में मनुष्य के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाता है। सहजन का पौधा औषधीय गुणों से भरा होता है। इसके अलग-अलग हिस्सों में 300 से अधिक रोगों की रोकथाम के गुण हैं। इसमें 92 तरह के मल्टीविटामिन, 46 तरह के एन्टीआक्सीडैन्ट्स, 36 तरह के दर्द निवारक और 18 तरह के एमिनो एसिड पाये जाते हैं। मोरिंगा में प्रोटीन्स, विटामिंस और मिनरल्स भरपूर होता है। मोरिंगा में संतरे के मुकाबले 7 गुना ज्यादा विटामिन सी होता है और केले के मुकाबले 14 गुना ज्यादा पोटेशियम पाया जाता है। गाजर की तुलना में 10 गुना ज्यादा बीटा-कैरोटीन होता है, जोकि आँखों, स्किन और रोगप्रतिरोधक तंत्र के लिए बहुत लाभदायक है, दूध के मुकाबले 17 गुना ज्यादा कैल्सियम और पालक के मुकाबले 25 गुना ज्यादा आयरन पाया जाता है। इसके अलावा मोरिंगा में कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन, अमिनो एसिड आदि भी पाए जाते हैं।सहजन की पत्तियों में प्रोटीन, विटामिन बी 6, विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, जिंक जैसे तत्व पाए जाते हैं. मोरिंगा एंटीऑक्सीडेंट व बायोएक्टिव प्लांट कंपाउंड से भरपूर होते हैं जिस कारण से इम्यूनिटी स्ट्रोंग बनाये रखने में मदद मिलती है। एंटीऑक्सीडेंट्स कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त होने से भी बचाते है।मोरिंगा की पत्तियों के प्लांट कैमिकल ब्लड शुगर को सामान्य बनाए रखने में मदद करते हैं। मोरिंगा में कैल्शियम और फास्फोरस पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। मोरिंगा में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो ब्लड प्रेशर को बढ़ने नहीं देते हैं। मोरिंगा का उपयोग अस्थमा, मधुमेह, मोटापा, रजोनिवृत्ति के लक्षण और कई अन्य बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है। सहजन हल्का रेचक है, अतः यह पेट साफ करता है. फाइबर की वजह से यह कब्ज दूर करता है. पेट के कीड़े और जीवाणुओं से भी सहजन मुक्ति दिलाता है. इसकी जड़ का पाउडर पेट के राउंड वर्म को खत्म करता है। सहजन में डाईयूरेटिक गुणों के कारण सहजन वजन घटाने में लाभकारी है। यही कारण है कि मोरिंगा को सुपरफूड या इम्यूनिटी बूस्टर कहा जाता है। भारतीय हरित कान्ति के पितामह प्रो० एम. एस. स्वामिनाथन ने मोरिंगा को “प्राकृतिकरूप से बायोफोर्टिफाइड पौधा” कहा है।चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौ० विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा गोद लिए भारत के प्रथम जैव संवर्धित गाँव अनूपपुर, कानपुर देहात में मा० कुलपति डा० डी.आर. सिंह जी के निर्देशन में अनूपपुर को कुपोषण मुक्त करने हेतु नोडल अधिकारी, डा. अशोक कुमार, अध्यक्ष के. वी. के.. कानपुर देहात द्वारा गांव के प्रत्येक घर में विकसित पोषण वाटिकाओं में मोरिंगा के पौधे निश्चित रूप से लगवाये गये हैं। गांव वालों को मोरिंगा की फलियां भी वितरित की जाती हैं।डा० अशोक कुमार, अध्यक्ष, डा० अरविन्द कुमार, मृदा वैज्ञानिक एवं डा० राजेश राय, प्रसार वैज्ञानिक, रवि प्रताप आदि मंजूर थे।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्राइवेट अस्पतालों को छोड़ गए डॉक्टर

कानपुर। कोविड‌ अस्पताल बनते ही नर्सिंग होमो को डॉक्टर छोड़ कर चले गए बड़े अस्पतालों में नियमित चल रहे डॉक्टरों के पैनल का पता नहीं है अस्पताल संचालक जुगाड़ से मरीजो का इलाज करा रहे हैं अस्पताल के पास नियमित डॉक्टरों का संकट खड़ा हो गया है शासन को भेजी रिपोर्ट चौंकाने वाली है नगर में लगभग 20 से 25 कोविड-19 अस्पताल हैं पहले इनमें डॉक्टरों का पैनल काम कर रहा था इसमें मेडिसिन और सर्जरी के अलग-अलग डॉक्टर काम कर रहे थे एक साथ साझा होकर कोशिश की जा रही है लेकिन कोविड अस्पताल बने तो सभी डॉक्टर नर्सिंग होमो से अलग हो गए नर्सिंग होमो में मरीज भर्ती होने लगे जल्दबाजी में नर्सिंग होम संचालक पैनल नहीं बना सके अस्पतालों में कुल 75 डॉक्टरों के उपलब्ध होने की जानकारी शासन को भेजी गई है सबसे बड़ा संकट वेंटीलेटर पर भर्ती मरीजों के इलाज पर है सभी 413 वेंटीलेटर पर मरीज भर्ती है मगर इन्हें कौन देख रहा है जब अस्पतालों के पास विशेषज्ञ डॉक्टर ही नहीं है जबकि सीएमओ का कहना है की विशेषज्ञ डॉक्टर की उपलब्धता पहली शर्त है अस्पतालों से कहा जा रहा है वह पैनल पूरा करें।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के पिता आदित्य कुमार अवस्थी का निधन

 लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम-9 के अहम हिस्सा अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के पिता आदित्य कुमार अवस्थी का सोमवार को निधन हो गया। कोरोना वायरस संक्रमित आदित्य कुमार अवस्थी ने संजय गांधी पीजीआई के कोविड हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। दिन में 12 बजे लखनऊ के भैंसा कुंड में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनकी अत्येष्टि की गई। लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी के श्वसुर आदित्य कुमार अवस्थी स्वतंत्र भारत के इंजीनियर्स के पहले बैच के सदस्य थे। उन्होंने वाराणसी के आईआईटी-बीएचयू से इंजीनियरिंग की। वह एक मेटलर्जिस्ट और जर्मनी में प्रशिक्षित इंजीनियर थे। उनका देश में लौह व इस्पात बुनियादी ढांचे की नींव रखने में योगदान था। वह बेहद अनुशासनप्रिय थे। वह दृढ़ इच्छा-शक्ति और शांत व्यक्तित्व के लिए अपने काम में लगन से जुट जाने के लिए विख्यात थे। अपनी जुझारू प्रवृति के कारण ही उन्होंने लम्बे समय तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाने के बाद भी संघर्ष किया। उनके परिवार में पत्नी उषा अवस्थी के साथ तीन पुत्र अवनीश कुमार अवस्थी, मनीष कुमार अवस्थी व आशीष कुमार अवस्थी और तीन पुत्रवधू पद्मश्री मालिनी अवस्थी, मनाली अवस्थी व जूही अवस्थी हैं। अवनीश कुमार अवस्थी उत्तर प्रदेश कॉडर के सीनियर आईएएस अफसर हैं। जबकि मनीश व आशीष अमेरिका में कार्यरत हैं। स्वर्गीय आदित्य कुमार अवस्थी के परिवार में सात पोता-पोती में अद्वितीया-गायत्री, श्रेया, अनुग्रह, अक्षत अवस्थी और केशव-अनन्या मल्होत्रा हैं।

रिपोर्ट :  ब्यूरो लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एंबुलेंस का किराया हुआ निर्धारित

शाहजहांपुर। जिलाधिकरी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु उनके आवास अथवा चिकित्सारत् हास्पिटल से रेफरल हास्पिटल / कोविड हास्पिटल तक मरीजों को लाने-ले जाने हेतु एम्बुलेंस चालकों / स्वामियों द्वारा मरीजों के परिजनों से मनमानी दर के अनुसार किराया वसूलने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उक्त दृष्टिगत उन्होंने कोविड-19 संक्रमित रोगियों के इलाज हेतु उपयोग में लाये जाने वाले एम्बुलेंस के किराये की दरें जनपद अन्तर्गत निर्धारित कर दी है, जिससे आम जनता को निर्धारित शुल्क पर उक्त प्रकार के वाहन / एम्बुलेंस सुगमता से उपलब्ध हो सके।  श्री सिंह ने ‘‘द एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1897, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 एवं उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 नियमावली 2020‘‘ में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कोविड-19 संक्रमित रोगियों के इलाज हेतु जनपद में एम्बुलेंस के किराये की दरें निर्धारित करते हुए बताया है कि अक्सीजन रहित एम्बुलेंस का रू0 1000/-10 किमी की दूरी तक/ उसके पश्चात रू0 100/- किमी दर से, व आक्सीजन युक्त एम्बुलेंस का रू0 1500/-10 किमी की दूरी तक/ उसके पश्चात रू0 100/- किमी दर से तथा वेन्टीलेटर सपोटेड/बाई पैप एम्बुलेंस का रू0 2500/-10 किमी की दूरी तक/ उसके पश्चात रू0 200/- किमी दर से निर्धारित किया है।उन्होंने बताया है कि उक्तानुसार निर्धारित दरें प्रति ट्रिप के अनुसार ही देय होगी। मरीज को कोविड हास्पिटल तक पहुंचाने के उपरान्त एम्बुलेंस की वापसी का किराया अनुमन्य नहीं होगा। कोविड-19 से संक्रमित मरीज अथवा उनके परिजन उक्तानुसार निर्धारित दर से अधिक दर / धनराशि लिये जाने की शिकायत पुलिस हेल्प लाईन नम्बर 112 व क्षेत्राधिकारी (पुलिस) नगर, शाहजहाँपुर को उनके दूरभाष नम्बर 9454401336 पर दर्ज करा सकते हैं।  जिला मजिस्ट्रेट ने उपरोक्त कार्यवाही के अनुश्रवण हेतु श्री प्रवीण कुमार क्षेत्राधिकारी (पुलिस) नगर (मोबाइल नम्बर 9454401336 ) तथा श्री मनोज कुमार वर्मा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) शाहजहाँपुर ( मोबाइल नम्बर-8005441192) को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने बताया है कि उक्त दोनों नामित नोडल अधिकारियों का दायित्व होगा कि वह उपरोक्तानुसार निर्धारित दरों के आधार पर सम्बन्धित परिवहन सेवा से जुड़े हुए वाहन स्वामियों / संचालकों से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। ऐसे वाहनचालक / स्वामी, जो निर्धारित किराये से अधिक धनराशि मरीज / परिजनों से वसूल करते है, तो सम्बन्धित वाहन स्वामी / एम्बुलेंस चालक के विरूद्ध ‘‘द एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1897, उत्तर प्रदेश महामारी कोविड 19 विनियमावली 2020‘‘ में निहित प्राविधानों के अनुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र