रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 15 मार्च 2021 को थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी व लूट की योजना बनाते हुए अभियुक्त गण सोनू उर्फ सानू पुत्र रमजान अली निवासी 3 नंबर बगिया सरोजिनी नगर लखनऊ मध्य जनपद लखनऊ, शुभम पुत्र बहादुर निवासी काल्लीमाती टिकरा थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ, रज्जब अली पुत्र पीरबक्स निवासी कुईयाजमुनाखेड़ा थाना अजगैन जनपद उन्नाव, सोनू पुत्र रामकिशन, रामनरेश पुत्र बुद्धि लाल, आदि लोगों को पुलिस मुठभेड़ में स्कॉर्पियो वाहन संख्या UP78AY2752 सहित थाना क्षेत्र के उमरपुर पुलिया के पास से पुलिस टीम ने नियमानुसार गिरफ्तार किया। जिनकी जामा तलाशी में कब्जे से 01 रस्सी 02 अदद टॉर्च 01 अदद तमंचा व 01अदद जिंदा कारतूस 315 बोर 01अदद तमंचा व 01अदद खोखा व 01अदद जिंदा कारतूस 12 बोर 1.5 किलोग्राम अवैध गांजा 1100 नगद 5 अदद मोबाइल विभिन्न कंपनी के बरामद हुए हैं जिस संबंध में समस्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बछरावां पर क्रमशा मुकदमा पंजीकृत एनडीपीएस अधिनियम तथा मुकदमा अपराध संख्या 133/2021 धारा 399,402, 307 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र