Translate

Monday, July 20, 2020

भूजल संरक्षण आज करें, कल के लिए जल सुरक्षित करें: सहायक अभियंता लघु सिंचाई


लखीमपुर खीरी।। सहायक अभियंता लघु सिंचाई सुश्री कल्पना वर्मा ने बताया कि भूजल जनजागरूकता के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में 16 से 22 जुलाई तक ‘‘भूजल सप्ताह’ आयोजित किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि भूजल एक महत्वपूर्ण एवं बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधन है। विगत 02 दशकों में विभिन्न कारणो से भू-गर्भ जल की मांग में हुई अप्रत्याशित वृद्धि से जहां एक ओर इसकी उपलब्धता में कमी आई है, वही दूसरी ओर भूजल प्रदूषण एवं जल प्लावन की समस्याएं भी उत्पन्न हुई है।  इसके दृष्टिगत जल संरक्षण से जुड़े कार्यो में वृहद स्तर पर जागरूकता सृजित करना आवश्यक है। उन्होनें बताया कि ‘‘जल की हर एक बूंद’’ को संरक्षित करने के उद्देश्य से ‘‘भूजल सप्ताह’’ का आयोजन किया जाता है। उन्होनें बताया कि सरकार भूजल संरक्षण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। प्रदेश में भूजल संसाधनों की सुरक्षा, संरक्षण, प्रबन्धन एवं वियमन किये जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल (प्रबन्धन और विनियमन) अधिनियम-2019 प्रख्यापित किया गया है। उन्होनें सभी जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि भूजल सप्ताह में हम संकल्प लें कि अपनी दिनचर्या में पानी का दुरूपयोग रोकेंगे, भूगर्भ जल के अंधाधुंध दोहन को नियंत्रित करेगे तथा भावी जल निधि के रूप में वर्षा जल को संचित कर भूजल स्त्रोतों को बचाएंगे।उन्होनें बताया कि प्रदेश में निरन्तर गिरते जलस्तर तथा भूजल दोहन की अधिकता को देखते हुए शासन द्वारा कई वर्ष पूर्व निर्धारित 10 जून को भूजल दिवस मनाने के स्थान पर वर्ष 2012 में 16 जुलाई से 22 जुलाई  तक ‘‘भूजल सप्ताह’’ के द्वारा वर्षा जलसंचयन एवं संरक्षण के लिए जनजागरण करना निर्धारित किया गया है। भूगर्भ जल विभाग के अनुसार प्रदेश में अधिकांश जनपद अतिदोहित एवं संकटग्रस्त श्रेणी में पहुंच चुके है। भूजल दोहन के सापेक्ष भूजल रिचार्ज की मात्रा नगण्य होने के कारण ‘नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग’ द्वारा ‘‘भूजल सप्ताह’’ को आयोजन सम्पूर्ण प्रदेश में व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि सीनियर हाइड्रोलाॅजिस्ट, भूगर्भ जल विभाग लखनऊ मण्डल की रिर्पोट के अनुसार जनपद लखीमपुर खीरी भूजल दोहन की दृष्टि से सुरक्षित श्रेणी मे है। अतः भविष्य मे भी जनपद को सुरक्षित श्रेणी में रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। जिले में भूजल संरक्षण व वर्षा जल संचयन का प्रचार-प्रसार आम जनता तक कोविड-19 के सम्बन्ध में शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा है। लघु सिंचाई विभाग एवं भूगर्भ जल विभाग लखनऊ मण्डल द्वारा बैनर, पम्फलेट, होर्डिग्स आदि के माध्यम से जिले एवं विकास खण्ड स्तर पर भूजल सप्ताह का आयोजन कर आमजनमानस एवं किसानों को जागरूक किया जा रहा है। भूजल सप्ताह के मुख्य विचार बिन्दु ‘‘वर्षा जल है जीवन धारा, इसका संचयन संकल्प हमारा’’ के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्घित जिला स्तरीय अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को भूजल संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण निर्माण कार्य यथा तालाबो, कूपों का जीणोद्वार/निर्माण, रिचार्ज पिट, ड्रिप एवं स्प्रिकलर सिंचाई विधि एवं मेडबंदी को बढ़ावा, वृहद वृक्षारोपण आदि कार्य कराने के आदेश निर्गत किये गये है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लुटेरा चैन छीन भागा पुलिस हाथ मल रही महिला की जान बच गयी


उन्नाव।। अचलगंज थाना चैन स्नैचिंग मामला आशुतोष मिश्रा फौजी की  बहन रागिनी और बहनोई बाबू तिवारी ग्राम अकबरपुर पोस्ट सिकंदरपुर करण  उन्नाव से ग्राम अकबरपुर जा रहे थे लंगुरिया मोड़ के पास चेन खींच ली किसी प्रकार उनकी जान बची अभी सब इंस्पेक्टर अचलगंज मौके पर ही है चैन स्नेचर तो मौके से भाग गए लेकिन उसकी मोटरसाइकिल एवं चप्पल छोड़ गए।    

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा विधानसभा स्तर की बैठक विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के आवास राजपुर बैनी पर संपन्न हुई


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। भाजपा विधानसभा स्तर की एक बैठक विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के आवास राजपुर बैनी पर संपन्न हुई बैठक में जिला उपाध्यक्ष तथा मोहम्मदी विधानसभा प्रभारी ज्योतिर्मय बरतरिया मौजूद रहे।बैठक में उपस्थित सभी मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्रीयों को संबोधित करते हुए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा का संगठन लगातार कार्य करने वाला संगठन है जो पदाधिकारी अपने आपको कार्य करने में असमर्थ पा रहे हो वह स्वेच्छा से अपना पद छोड़ सकते हैं उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ल डाउन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा सेवा कार्य किया है इसके लिए वह सभी बधाई के पात्र हैं बैठक में मोहम्मदी नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ,राजपुर मंडल अध्यक्ष राम भरोसे वर्मा ,पसगवां मंडल अध्यक्ष अमरीश तिवारी, बरबर मंडल अध्यक्ष मुकेश पांडे युवा मोर्चा के महामंत्री अनूप सिंह चौहान शिवम गुप्ता नीरज रस्तोगी रवि शुक्ला सहित सभी मंडलों के महामंत्री मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नियमो का पालन जब ये नही करेगे तो लोगो पर असर क्या होगा


कानपुर । कोरोना त्रासदी से जहाँ  देश और पूरा संसार परेशान है। लाखो लोगो की मौत हो चुकी है वही सरकार वैक्सीन बनाने मे जुटी है। वही सीपीआई चौराह पर ड्यूटी पर तैनात कानेस्टबल राजकुमार सैनी बिना मास्क लगाए मोबाइल पर गाना सुनने मे मशगूल है जबकि कहा जाता है कोरोना वायरस के कीटाणु वातावरण मे पाए जाते है।           

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नीरा रावत ने ली समिक्षा बैठक


उन्नाव । श्रीमती नीरा रावत , अपर पुलिस महानिदेशक (नोडल अधिकारी जनपद उन्नाव) द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद उन्नाव के जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी उन्नाव, पुलिस अधीक्ष उन्नाव, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व दक्षिणी एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण के साथ समीक्षा बैठक की गई। 

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, July 19, 2020

कोरोना मरीजो का सफल उपचार के लिए शुभाकामना: सुधीर बोबडे


कानपुर।। सिटी कमिश्नर डॉ सुधीर एम बोबडे ने आरोग्य धाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉक्टर हेमंत मोहन एवं डॉ आरती मोहन से मुलाकात कर कोविड 19 के मरीजों के सफल होम्योपैथिक उपचार के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। इस मौके पर डॉ हेमंत व डॉ आरती ने बताया और उनसे कहा कि आरोग्य धाम की पूरी टीम पिछले 4 महीने से 7000 से अधिक व्यक्तियों को दवाई देकर उनकी इम्यूनिटी बढ़ा चुकी है इसके साथ यह भी बताया कि 2500 से अधिक पुलिसकर्मियों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की होम्योपैथिक की निशुल्क दवाइयां दी गई उसके पश्चात उनकी सब की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 250 से ज्यादा कोविड मरीजों ने इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ आरोग्यधाम की होम्योपैथी दवाओं से पूर्णतया स्वास्थ्यलाभ किया है और साथ-साथ यह भी कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सकों की कोरोना के उपचार में सेवाएं ली जाएं जिससे कि इस वैश्विक महामारी से हमारे देश को बचाया जा सके। कमिश्नर साहब ने आरोग्य धाम द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो के लिए डॉ हेमंत व उनकी टीम की सराहना की एवं कोविड19 के विरुद्ध लड़ाई में सहयोग के लिए डॉ हेमंत को भविष्य के लिए शुभकामनाये प्रदान की। 

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र   

दस मोटरसाइकिल दो अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ 02 शातिर अभियुक्त किये गये गिरफ्तार


निघासन,लखीमपुर खीरी ।। पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में  अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना निघासन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अदलाबाद मोड़ पचपेडी घाट के पास से 02 शातिर अभियुक्त आरिफ पुत्र साहिद नि० कस्बा व थाना धौरहरा जनपद खीरी तथा मोहसिन पुत्र गोबरे नि० ग्राम पठानन मजरा पढुवा थाना निघासन जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी व लूट की 10 मोटरसाइकिल, 02 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर पूर्व से चोरी, लूट, अवैध शस्त्र, गोकशी, गैगंस्टर एक्ट आदि के करीब 01 दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। उक्त गिरफ्तारी व बराममदगी करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा 5000/- रुपये का पुरस्कार दिया गया है।

शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र   

अवैध कब्जे दार पर होके रहेगी कार्यवाही: हनुमान पाण्डेय


कानपुर । गडरियनपूरवा साल्टर हाउस चैराहा निकट भूतल जलाशय पर अवैध कब्जे को लेकर स्थानीय पार्षद पति हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने लम्बे समय से जलाशय पर छुल्ली और उसके परिवार द्वारा अवैध कब्जे का निरिक्षण किया एवज मे कब्जे दारो द्वारा कटिया डाल झाडियों को धन लेकर चार्ज करना अवैध शराब एवं मादक पदार्थ बेचने की चलाई गई खबर को लेकर उक्त परिवार ने पत्रकार एवं उसके परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी अब श्री पाण्डेय ने अवैध कब्जा के खिलाफ कार्यवाही किये जाने का जहाँ खुलासा किया वही वही क्षेत्राअधिकारी फजलगंज थाना क्षेत्र गीतांजली सिह ने भी अवैध कार्यो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की बात कही बताते चले पत्रकार एवं उसके परिवार को खत्म करने की धमकी की लिखित शिकायत पत्रकार की माता सुषमा ने हाल ही मे मख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों को भेजा था मजे की बात यह कि स्थानीय कोतवाल ने ध्यान देना उचित नही समझा उसपर तुक्के यह कि एस आई अनूप कुमार ने शिकायत कर्ता सुषमा को धमकी दे डाली बडी खबरे छापते है तेरा लडके उसको किसी संगीन जुर्म मे अन्दर करदूगा सवाल उठता है क्या सच्चाई को लिखना अपराध है ?अगर नही तो पुलिस गुल्ली और मन्जू पचैरी के अनलीगल धंद्दो पर कार्यवाही क्यो नही करती है क्षेत्रीय लोगो ने तो एस आई अनूप को हटाए जाने की मांग भी की है । 
मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र   

लाॅकडाउन नियमो को पालन कराने के लिए जागरूक किया


कानपुर । गंगाघाट कोतवाल अरविंद सिंह ने पैदल गश्त कर लॉकडाउन का जायजा लिया और वही शासन से जारी दो दिवसीय लॉकडाउन में बंदी का असर दिखाई दिया। राजधानी मार्ग से लेकर संपर्क मार्गों में सभी प्रतिष्ठान, दुकाने बन्द रही। गंगाघाट पुलिस कोरोना काल मे लगे लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही है वही बिना मास्क लगाए निकल रहे लोगो को रोक-रोककर मास्क लगाकर ही निकलने की अपील की। वहीं बेवजह निकल रहे लोगो को फटकार कर वापस भेज दिया गया

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

एटा का डीआईजी अलीगढ़ डॉ प्रतिन्दर सिंह ने किया दौरा


एटा।। एटा पहुचे डीआईजी डॉ प्रतिंदर सिंह ने पुलिस लाइन में सभागार कक्ष में जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर समीक्षा बैठक की जिसके बाद जनपद के रिजोर थाने का निरीक्षण किया।दरअसल डीआईजी डॉ प्रतिंदर सिंह आज दोपहर अलीगढ़ से एटा पहुंचे जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले जनपद के सभी सीओ,एडिशनल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस लाइन सभागार कक्ष में बैठक की जिसके बाद जनपद में रिजोर थाने का निरीक्षण किया,वही मीडिया से रूबरू होते हुए डीआईजी डॉ प्रतिंदर सिंह ने बताया आज जनपद में आने का मकसद यह था कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में पुलिस के जो नोडल अधिकारी हैं आज वहाँ पहुँचे हैं और हमें जो पुलिस की इंपोसमेन्ट हैं इस कोविड-19 को लेकर उसका निरीक्षण करना जो जगह-जगह कॉन्टेन्टमेंट जॉन बने हैं और लोग बिना मास्क न घूमे उसके लिए क्या अवेयरनेस डीएम साहब के द्वारा एसएसपी साहब के द्वारा किया जा रहा है और प्लस जो जनपदों में चिन्हित टॉप-टेन अपराधी हैं उनकी समीक्षा करनी है और तमाम ऐसे विंदु हैं जिसकी समीक्षा के लिए हम यहाँ आये हैं,उसी संदर्भ में पहले मीटिंग की मीटिंग के बाद सभी रिजोर थाने गए थे और बहुत ही अच्छा डीएम साहब के सहयोग से भी और एसओ रिजोर ने उस थाने को बनाया है,मुझे पता चला कि कुछ दिन पहले उस थाने की हालत बहुत ज्यादा खराब थीं लेकिन इस सहयोग से अब थाने की हालत आप वहां जाकर देखें कम से कम वहां जो तैनात कर्मचारी हैं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए वहाँ मैस भी बनाई जा रही हैं।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र