Translate

Friday, June 26, 2020

वाहनों के नंबर प्लेट पर कुछ भी लिखना गैर कानूनी


लखीमपुर खीरी।। एक जुलाई से नंबर प्लेट या बॉडी पर नाम, पदनाम, जाति आदि लिखे वाहनों पर कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर परिवहन विभाग ने इस संबंध में सख्ती करने का निर्देश सभी जिलों को दिया है. ऐसे वाहनों के चालकों से 2500 रुपये तक जुर्माना वसूला जा सकता है. सभी वाहनों में एच एस.आर.पी नंबर का होना अनिवार्य परिवाहन विभाग के मुताबिक वाहनों के नंबर प्लेट पर कुछ भी लिखना गैर कानूनी करार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जायेगी. वाहनों के नंबर प्लेट या बॉडी पर जाति, धर्म, प्रोफेशन, नाम, प्रतीक, फोटो या अन्य किसी चीज को लिख कर वाहन चलाने से अन्य वाहन चालकों का ध्यान बंटता है और दुर्घटना की आशंका अधिक होती है. मोटर वाहन अधिनियम के तहत नंबर प्लेट के लिये निश्चित मानक निर्धारित किया गया है नियमानुसार नंबर प्लेट पर रोमन, अरेबिक फॉन्ट में ही नंबर लिखवा सकते हैं. नंबर साफ-साफ, स्पष्ट लिखा होना चाहिए, ताकि वह दूर से ही नजर आये. किसी भी दूसरे फॉन्ट में आड़े तिरछे नंबर लिखवाना गैरकानूनी है।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी पुलिस ने चलाया मास्क लगाओ अभियान व बाहन चेकिंग अभियान , चलाया गया नगर रूट मार्च


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप यादव के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी के नेतृत्व में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में एसएसआई अमरनाथ राय , कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह , एसआई मुस्ताक मय टीम द्वारा लगातार मास्क लगाओ अभियान चलाया जा रहा है । जिसमे प्रतिदिन नगर क्षेत्र में बिना मास्क घूम रहे लोगो को शख्त चेतावनी देकर कार्यवाही भी की जा रही है । साथ ही डेली रूटीन में बैंको में जाकर सोशियल डिस्टेंसिंग व बैंक सुरक्षा का जायजा लिया । शाम रूट मार्च के बाद नगर के चौराहे पर बाहन चेकिंग अभियान चलाया गया , जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया । मुख्य रूप से एसएसआई अमरनाथ राय , कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह , एसआई मो०मुस्ताक , कॉन्स्टेबल सागर तोमर , टिंकू कुमार व अन्य मौजूद रहे ।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चोरी के 30000 रुपये व 01 मोटरसाइकिल सहित शातिर अभियुक्त मोहजम उर्फ भोलू अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 25.06.20 को थाना पसगवां पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त मोहजम उर्फ भोलू पुत्र आजाद नि0 ग्राम लालनगंज थाना गोला जनपद खीरी को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से मु0अ0सं0 238/20 धारा 379/411 भादवि0 से संबंधित चोरी के 30000/- रुपये व 01 मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में डकैती, चोरी व हत्या के प्रयास आदि के मुकदमें पंजीकृत है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो दिन में चिकित्सा विभाग को उपलब्ध कराये विभागवार माइक्रोप्लान: डीएम

डीएम की अध्यक्षता में द्वितीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सम्बन्ध में विभागीय आयोजित हुई बैठक


लखीमपुर खीरी।। माह जुलाई 2020 में प्रस्तावित संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा संचारी रोगो  एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही हेतु उत्तरदायित्व निर्धारण के सम्बन्ध में गुरूवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में अन्र्तविभागीय बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्य प्राथमिकताओं में है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के गत वर्षो की भंाति वर्ष 2020 में भी संचारी रोगो की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुए व्यापक अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होनें बताया कि वर्ष 2020 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 01 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक विस्तृत कार्ययोजना बनाकर संचालित की जाये। उन्होनें साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर देते हुए सभी विभाग व्यवहार परिवर्तन तथा प्रचार प्रसार की भी व्यापक योजना बनाये ताकि जनसामान्य तक सभी जानकारियों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होनें बताया कि इन रोगों की रोकथाम हेतु विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ कार्यवाही करना आवश्यक है। डीएम ने सभी सम्बन्धित विभागों को दो दिन में अपना विभागीय माइक्रोप्लान चिकित्सा विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। वही वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होनें जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस अभियान हेतु सभी सीडीपीओं को एक्टीवेट करने के लिए निर्देशित किया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज अग्रवाल ने बताया कि प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन बीमारियों के बचाव एवं उपचार के सम्बन्ध में विभिन्न जानकारी देगे। आशा-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण कर विशेष सावधानियां बरतते हुए दिमागी बुखार से बचाव एवं उनके उपचार के विषय में स्वास्थ्य शिक्षा तथा आवश्यक जानकारी देते हुए जन जागरूकता फैलाने का कार्य भी किया जायेगा। उन्होनें दस्तक अभियान एक व्यापक स्वास्थ्य शिक्षा, जागरूकता तथा सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार रणनीति है, जो लोगो को बचाव और सही समय पर उपचार का संदेश पहंुचा करउन्हें दिमागी बुखार की समस्या को निपटाने के लिए प्रेरित करेगी। दस्तक का शाब्दिक अर्थ है दरवाजा खटखटाना परन्तु माह जुलाई के अभियान में कोविड-19 रोग के संक्रमण के दृष्टिगत विशेष सावधानियां अपनाते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए बिना किसी भी चीज अथवा सतह को छुये दस्तक अभियान के अन्र्तगत गतिविधियों को सम्पादित की जानी है। बैठक में अभियान अन्र्तगत उत्तरदायित्व निर्धारण पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अश्वनी ने बताया कि ग्राम स्तर पर संचारीरोग नियत्रंण माह की विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने में ग्राम प्रधान की मुख्य भूमिका है। सम्बन्धित ग्राम प्रधान इस अभियान के नोडल होगे। संचारी रोग तथा दिमागी बुखार से बचाव एवं उपचार पर उम्मुखीकरण एवं संवेदीकरण बैठक एवं ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयेाजित करायेगे। सफाईकर्मी के साथ समुदाय में साफ सफाई के लिए विशेष मुहिम चलाने में प्रधान अग्रसर होगे और गांव में शौचालय का निर्माण एवं प्रयोग, सही वक्त पर साबुन से हाथ धोना एवं ग्राम के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने पर चर्चा करेगे। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए रामकृपाल चैधरी, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, एसीएमओ डाॅ0 आरपी दीक्षित, डाॅ0 अश्वनी, डाॅ0 एके चैधरी, डाॅ0 रवीन्द्र शर्मा, सीएमएस डाॅ0 आरसी अग्रवाल, डाॅ0 नसरीन, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के अधीक्षक मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध शराब की बोतलो के साथ एक गिरफ्तार


कानपुर । थाना सीसामऊ पुलिस टीम द्वारा अभि0 सूरज कटियार पुत्र पदम् कटियार निवासी 106/94 लकडमण्डी थाना सीसामऊ कानपुर नगर को 13 अदद देशी शराब पउवा नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया जिस सम्बन्ध में थाना सीसामऊ पर मु0अ0स0 162/20 धारा- 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। 

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, June 25, 2020

एडीजी के आदेश के बाद विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले चार लोगों के खिलाफ बण्डा पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज


बण्डा,शाहजहाँपुर।। बण्डा पुलिस ने अतिरिक्त महानिदेशक बरेली के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर पैसे ऐंठने व ठगी करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है । थाना क्षेत्र के गांव सैदापुर निवासी रामनरेश के पुत्र शैलेंद्र ने पुलिस को बताया कि अब करीब 12 साल पहले गांव के ही दलवीर सिंह मेरे घर आये बताया कि मेरा पुत्र इटली में रहकर काम करता है , और मेरे पिता से कहा कि तुम भी अपने पुत्र को इटली भेज दो । वहां इसे डेढ़ लाख रुपये प्रति महीने सैलरी मिलेगी । तब मेरे पिता ने पूछा इटली भेजने में कितना खर्चा आएगा तो दलवीर सिंह ने अपने पुत्र सुखचैन सिंह को बुला लिया और मेरे पिता रामनरेश से मिलवाया । सुखचैन ने इटली भेजने के लिए पासपोर्ट बनवाने में 25 लाख रुपए खर्च हो जाने की बात कही तो मेरे पिता ने पैसा ना होने की बात कहकर टरका दिया । जिसके बाद दलवीर सिंह और उसके पुत्र सुखचैन ने इटली जाने का लालच देकर अपने रिश्ते के साढ़ू रंजीत सिंह निवासी बढारा उदयपुर थाना खुटार के नाम बैनामा करवा दिया और उसका इटली जाने का पासपोर्ट बीजा बनवाया । वीजा बनने के बाद उसे सुखचैन सिंह व रविंदर सिंह हरियाणा, दिल्ली ,नैनीताल, पंजाब और चंडीगढ़ घुमाते रहे । उसके बाद उसे घर भेज दिया और कहा दो-चार दिन में इटली चलेंगे । उसके बाद वर्ष 2012 में दूसरा पासपोर्ट बनवाया और इटली जाने के लिए एक-दो दिन में कहकर टरकाते रहे । तब तक पासपोर्ट व वीजा कैंसिल हो गया । वर्ष 2019 में पिता और तीनों पुत्रों ने मिलकर पासपोर्ट वीजा बनवा कर कैंसिल कराने में उसकी 4 एकड़ जमीन खरीद ली, जिसकी कीमत करीब 40 लाख है और तीसरा पासपोर्ट बनवाने के बाद कैंसिल करवा दिया ।इटली भेजने का लालच देकर दलवीर सिंह व उसके पुत्र सुखचैन सिंह, परविंदर सिंह व रविंदर सिंह ने उसकी मुफ्त में जमीन लिखा ली । जब इस मामले की गांव वालों से पंचायत कराई गई तो उक्त लोगों ने आठ लाख पचास हजार रुपये देकर अपना पल्ला झाड़ लिया । बण्डा पुलिस ने एडीजी बरेली के आदेश पर पिता और उसके तीनों पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।

बंडा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीएमएस जिला सचिव का सीएचसी पर हुआ स्वागत


बंडा,शाहजहांपुर।।प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा के निर्विरोध जिला सचिव चुने गए डॉ मनोज कुमार मिश्रा का सीएचसी बंडा पर फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।बताते चलें कि पीएमएस शाखा शाहजहांपुर मे हुए चुनाव में सीएचसी बंडा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज कुमार मिश्रा को निर्विरोध जिला सचिव चुना गया था। सीएचसी बंडा स्टाफ ने उनके मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए फूल मालाएं पहनाकर व मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया।इस मौके पर डॉ मनोज मिश्रा ने कहा कि वह अपने पद का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए संघ की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।स्वागत कार्यक्रम में डा वीके वर्मा,डॉ रईशुल हसन, डॉ अभिनव गौतम,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तहसील संगठन मंत्री डॉ संदीप शुक्ला,मीडिया प्रभारी विवेक वर्मा,पैरामेडिकल वर्कर एसोसिएशन के जिला कोषाध्यक्ष राजीव शुक्ला,डॉ अजय प्रकाश, हरिवंश पाण्डे, राजेश पाण्डे, दिनेश शर्मा, जनमेजर सिंह, राजेश गंगवार, नवीन, राहुल, जैनेन्द्र, संतोष कन्नौजिया, ओमप्रकाश, विकास, सतीश, लालाराम,मनोज कुमार, लाला राम,सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने सभी को धन्यवाद देते हुए हर परिस्थिति में साथ देने का वादा किया।

बंडा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने किया एसओजी टीम का गठन


शाहजहांपुर।। नवागत पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने आज एसओजी टीम का गठन किया। टीम इस प्रकार रहेगी प्रभारी रवि कुमार के साथ अजय चौधरी ,दिलीप कुमार,अमरजीत,उस्मान हैदर,उदयवीर,ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और चालक कपिल कुमार को शामिल किया गया।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिना आवश्यक कारण के घरों से ना निकले- प्रीतम सिंह


बिलारी,मुरादाबाद।। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मुरादाबाद देहात की जिला बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। जिसमें प्रीतम सिंह विभाग प्रचारक जी का बौद्धिक प्राप्त हुआ। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मुरादाबाद जिला की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में विभाग प्रचारक  प्रीतम सिंह जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में सभी कार्यकर्त्ता स्वयं और अपने आसपास लोगों को जागरूक करें कि कोई भी बिना आवश्यक कारण के घर से बाहर ना निकले और यदि घर से बाहर निकलना पढ़े तो मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए बाहर जाएं। अधिक से अधिक समय अपने परिवार को दें और प्रयास करें की घर में उपस्थित सभी सदस्य दिन में कम से कम एक बार एक साथ भोजन अवश्य करें। घर में बच्चों को भारतीय संस्कृति से संबंधित महापुरुषों की कहानियां सुनाएं। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भवनीस सिंह सेंगर, बजरंग दल के जिला संयोजक विशाल वीर तूफानी, मातृशक्ति की जिला प्रमुख राधा सिंह राघव, जिला मंत्री मनोज भटनागर, जिला उपाध्यक्ष राम सिंह, जिला सह संयोजक बजरंग दल मोनू बिश्नोई, तेजभान सिंह राघव जिला प्रचार प्रमुख विहिप, शंकर राजपूत आदि जिले के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

112 नं नागरिक सुरक्षा पुलिस ने पत्रकार परिवार की शुध ली


कानपुर । समय रात के ग्यारह बजे अचानक फजलगंज थाना क्षेत्र गडरिया पुरवा क्षेत्र मे रह रहे अक्रास टाइम्स जिला क्राइम रिपोर्टर विकाश कुमार के परिवार को अवैध रूप से सरकारी पानी की टंकी मे रह रहे परिवार जरायम कार्यो का प्रेस के माध्यम से खुलासा किया तो समझने वाली बात यह है कि क्षेत्रीय थाना पुलिस ने जब समस्या को इग्नोर किया तो पत्रकार की मा ने जिलाधिकारी समेत मुख्यमंत्री को पत्र भेज अपनी समस्या का हवाला दे मदद की गुहार लगाई बताते चले फजलगंज एस एच ओ अमित कुमार से फोन पर हुई वर्ता का को निस्कर्स नही निकला पूरे परिवार को मारडालने की धमकी से परिवार तो दहशत मे है पर नागरिक सुरक्षा 112नं पुलिस द्वारा पत्रकार को आश्वास दिया जाना फिलहाल परिवार को तसासली तो दे रहा है पर किये जा रहे जरायम जिसमे प्रतिबन्धित मशा ला अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगेगी या नही ?  

शनी राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र