Translate

Thursday, April 30, 2020

खेत मे भैस घुस जाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद


महराजगंज,रायबरेली।। थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव अमहा मजरे जनई में प्याज लगे खेतों में भैंस के घुस जाने से दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों के बीच लाठियां चली जिसमें दोनो पछो के 6 लोग घायल हो गए घायलों को चिकित्सा के लिए सीएचसी महराजगंज लाया गया है दोनों पक्षों ने मामले की लिखित तहरीर कोतवाली महराजगंज मे देे दी है आपको बता दें गांव निवासी बृजेश 42 पुत्र प्रसाद का आरोप है कि उसके विपक्षी हरिश्चंद्र व  फूलचंद तथा प्रेमवती ने भैंसों के प्याज ेलगे खेतो  चले जाने पर गाली गलौज पर उतर आए विरोध करने पर तीनों ने लाठियों से पीटना शुरू कर दिया जिससे उसके अलावा उसके दो लड़कों आशीष व सुवास को गंभीर चोटें आई हैं दूसरी ओर दूसरे पक्ष ने भी बृजेश ,आशीष ,सुवास पर हमला करने क् आरोप लगाते हुए बताया कि हरिश्चंद्र ,फूलचंद के अलावा हरचंद की पत्नी प्रेमावती को गंभीर चोटें आई हैं दोनों पक्षों का इलाज करने के बाद थाने में एक-दूसरे के विरुद्ध तहरीर दे दी है पुलिस का कहना है मामले की तहरीर मिली है रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आरोग्य सेतु ऐप से खुद जुड़े और दूसरों को भी जोड़ें

कोरोना से बचना है तो भूलकर भी लॉक डाउन न तोड़े


रायबरेली। देश के प्रधानमंत्री ने देशवासियों को वैश्विक कोरोना महामारी से बचने के लिए अपने अपने मोबाइल तथा घर परिवार इष्ट मित्र जान पहचान के मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड कर आयुष मंत्रालय की सलाह को मानकर घरों में रहे सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंस बनाकर ही बचा जा सकता है का संदेश लगातार दिया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा मीडिया प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि व्यापारी सामाजिक संगठन के सहयोग से सत प्रतिशत लॉक डाउन का पालन करने तथा आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने का संदेश बहुत ही प्रभावशाली तरीके से जनपद के आम जनमानस से अपील की जा रही है। इसी संदेश को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगातार मीना राजू मंच की सुगम करता टीम द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन एवं बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस.एस पाण्डेय के संयोजन एवं नियोजन तथा सहयोग से पूरे जनपद में घर घर गांव गांव तक चार्ट पोस्टर गीत वीडियो संदेश रंगोली पपेट्स स्लोगन के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है जागरूकता अभियान के संयोजक एस.एस पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान से ग्रामीण क्षेत्र के आम जनमानस में जागरूकता आई है क्योंकि इस अभियान को आगे बढ़ाने में जहां एक और मीडिया का साथ मिल रहा है वहीं दूसरी ओर अभिभावक विद्यालय प्रबंध समिति पदाधिकारी रसोईया आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम प्रधान एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा समाज के प्रतिष्ठित लोग भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं जागरूकता टीम में विकास खंड राही से शैलजा वर्मा डलमऊ से रीतू यादव लालगंज से हेमा पांडे छतों ह से प्रज्ञा सौरभ श्रीवास्तव बछरावां से ज्योति वर्मा ऊंचाहार से रूबी सिंह जगतपुर से दीपक कुमार सताव से किरण सिंह अमावा से साक्षी शर्मा प्रिया वर्मा द्वारा आम जनमानस से घर पर रहे सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें व्यस्त रहें तथा आरोग्य सेतु एप निश्चित रूप से मोबाइल पर डाउनलोड करें का संदेश देकर आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दूधियों का पुलिस द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न रोका जाय - पं0 राघवेन्द्र मिश्र


रायबरेली।। एडीशनल सालिसिटर जनरल भारत सरकार के पूर्व अधिवक्ता पं0 राघवेन्द्र मिश्र ने प्रशासन से मांग की है कि दूधियों का पुलिस द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न रोका जाय।  श्री मिश्र ने कहा है कि जिस प्रकार प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, सफाईकर्मी कर्मवीरों की तरह रक्षा कर रहे हैं, जिस प्रकार हाकर घर-घर समाचार-पत्र पहुँचाकर हमें देश-विदेश की खबरों से अवगत कराते हैं, उसी प्रकार दूधिये भी कर्मवीरों की तरह घर-घर दूध पहुँचाकर बच्चों एवं बुजुर्गो की दवा के लिए दूध पहुँचाकर अपना फर्ज अदा करते हैं, जब अन्य कर्मवीरों का हम उनकी सेवाओं के लिए सम्मान करते हैं तो दूधियों के अपमान की बात कहाँ से आती है। पैकेट बन्द दूध की गाड़िया बेरोक-टोक आती-जाती हैं, उन्हें कोई नहीं रोकता है, यद्यपि उन्हें रोकने की आवश्यकता भी नहीं है, फिर दूधियों के ऊपर पुलिसिया उत्पीड़न क्यों किया जाता है, जिससे वह अपनी रोजी-रोटी ठीक से नहीं कर पाते, साथ ही लोगों के घरों तक दूध पहुँचाने में भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
श्री मिश्र ने प्रशासन से मांग की है कि दूधियों का पुलिस द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न रोका जाये, जिससे वे सुगमतापूर्वक अपने मानवीय कार्य को अंजाम दे सकें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा ने पत्रकारों को किया सम्मानित


डीह,रायबरेली।। जहाँ एक तरफ पूरे विश्व मे वैश्विक महामारी फैली हुई है इस महामारी के चलते प्रधानमंत्री के निर्देशन में पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है इस लॉक महामारी को देखते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में अमेठी सांसद स्मृति ईरानी द्वारा भेजी गई सुरक्षा किट मास्क ,गमछा ,व सेनेटाइजर का वितरण किया गया मंडल अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं, पुलिस स्टॉप और पत्रकारों को मास्क सेनेटाइजर व गमछा देकर सम्मानित किया अध्यक्ष ने कहा कि इस कोरोना वायरस में पुलिसकर्मी ,पत्रकार और सफाईकर्मी व डाक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं सभी पत्रकार अपनी जान की परवाह न करते हुए कवरेज करते हैं और हम सब तक अखबार पहुंचाते है साथ ही साथ सभी सभी लोगों को बताया कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा घरों पर रहे जरूरी काम से ही घर से बाहर जाएं और सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा डीह राजकुमार द्विवेदी ,पत्रकार राजेश शर्मा ,शशि कुमार सिंह आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकारों के हक़ की लड़ाई पक्ष व विपक्ष को एक साथ लड़नी होगी : कमल सिंह चौहान


रायबरेली।। कांग्रेस नेता कमल सिंह चौहान ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग कि कॅरोना से जंग में  जिस तरह से स्वास्थ कर्मी और डॉक्टर सराहनीय भूमिका निभा रहे है ,उसमे देश के पत्रकारों और मीडिया कर्मियों की भी भूमिका कम महत्वपूर्ण नही है ,लिहाजा एक बार फिर मैं राज्य सरकार व केंद्र सरकार से मांग करता हु कि पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को भी भारत सरकार की तरफ से 50 लाख की बीमा की सुविधा दी जाए, व सुरक्षा किट उपलब्ध कराई जाए जिससे हमारे पत्रकार साथी बेधड़क इस महामारी से सामना कर सके और अपना दायित्व ठीक से निभा सके ,मैं हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी  से ये मांग करता हु की पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को इस सुविधा से सम्मानित किया जाए ,क्योंकि वो लोग भी कदम से कदम मिला के इस मुसीबत की घड़ी में डटकर कॅरोना वायरस से लड़ रहे है ।लेकिन अपनी जान जोखिम में डालकर देश को जागरूक करने वाले पत्रकारों को इस बीमा कवर से दूर रखा गया है।जिस तरह से वित्तमंत्री सीता रमण ने डॉक्टर और स्वाथ्य कर्मियों आदि के लिए 50 लाख बीमे की घोषणा की है उसी तरह पत्रकारों को भी शामिल करें ताकि पत्रकार भी निर्भीक होकर अपना काम पूरी निष्ठा से कर सके । मैं उन तमाम समाज सेवी व समस्त उत्तर प्रदेश के सत्तासीनों विधायकों व समस्त जनप्रतिनिधियों से निवेदन करना चाहता हु कि पत्रकारों की हक़ की लड़ाई में थोड़ा योगदान अपना भी दे ताकि इस वर्ग को मजबूती मिल सके अगर इस वर्ग की अनदेखी की गई तो ये समस्त प्रदेश वासियो के साथ नाइंसाफी होगी ,एक पत्रकार अपनी जिंदगी दाव पे लगा के एक एक खबर हम आप तक पहुँचाता है तो उस वर्ग के हित के लिए क्या हमारा कोई दायित्व नही बनता कि उसके हक़ के लिए एक छोटा सा योगदान हम दे जो लोग ये आवाज विधानसभा तक पहुँचा सकते है अगर वो पहुँचा दे तो हमे इस लड़ाई में बहुत मजबूती मिलेगी ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकार के पिता का हुआ निधन शिवगढ मे पत्रकार को पित्र शोक


शिवगढ, रायबरेली।। जनपद के शिवली गांव के रहने वाले पत्रकार विजय कनौजिया के पिता के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। राम अवतार कनौजिया उम्र 78 वर्ष सेवानिवृत्त रेलवे हेड कांस्टेबल थे। जिनको रविवार की शाम दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था परंतु कोई लाभ नहीं हुआ जिसके बाद मंगलवार की प्रात: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ ले जाया गया था। जहां पर हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने 108 एंबुलेंस से राजधानी लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था। जिनको लॉरी हॉस्पिटल में आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया था। जिनका इलाज के दौरान आज बृहस्पतिवार को प्रातः 3 बजकर 15 मिनट पर निधन हो गया। जिनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जिनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव शिवली पहुंच गया है। सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल स्वर्गीय रामअवतार कनौजिया का अंतिम संस्कार आज गांव में ही किया जाएगा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एवं क्षेत्र के पत्रकार अनंत सिंह,बृजेश शुक्ला,अंगद राही,बृजेंद्र पांडे,विपिन पांडे,राम जी जयसवाल,हरिओम मिश्रा, आनंद वर्धन सिंह व जनप्रतिनिधियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दु:ख की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डायल 112 पीआरवी 1764 के सिपाहियों ने एक गुम हुई 3 वर्षीय बच्ची को ढूंढ कर परिजनों को सौंपा


डलमऊ,रायबरेली।। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के दरबानीहार में एक कालर की सूचना पर डायल 112 पीआरवी 1764 के सिपाहियों ने एक गुम हुई 3 वर्षीय बच्ची को ढूंढ कर परिजनों को सौंप दिया। मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के दरबानीहार का है जहां पर गुरुवार को प्रातः काल 4:45 पर पीआरवी 1764 को सूचना मिली कि एक 3 वर्षीय बच्ची गुम हो गई सूचना मिलते ही पीआरवी 1764 के जवानों ने तत्काल बच्ची को ढूंढने का क्रम जारी किया और कुछ ही देर में उसे मुराईबाग कस्बे से बरामद कर परिजनों को सौंपा। पीआरवी के पायलट आरक्षी संजय कनौजिया ने बताया कि कॉलर महेश कुमार के द्वारा सूचना मिली कि उनकी 3 वर्षीय पुत्री मिनू प्रातः में गुम हो गई है। सूचना मिलते ही जवानों ने बच्ची को खोज कर परिजनों को सौंप दिया। पीआरवी की जवानों के द्वारा त्वरित की गई कार्यवाही से परिजनों ने उन्हें आभार व्यक्त किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीओ सिटी गोपी नाथ और नगर मजिस्ट्रेट ने रायबरेली शहर के मार्गो का किया निरीक्षण


रायबरेली।। शहर में चल रहे लॉक डाउन का विभिन्न मार्गों पर निरीक्षण करने के पश्चात कई बार घंटाघर चौराहे का निरीक्षण भी नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह तथा सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी जी द्वारा किया गया। इस दौरान नगर पुलिस बल के साथ शहर कोतवाल अतुल  सिंह,उपनिरीक्षक मान सिंह यादव उपस्थित रहे तथा उपनिरीक्षक मान सिंह यादव ने घंटाघर चौराहे पर आने जाने वाले व्यक्तियों को बहुत ही आवश्यक कार्य के लिए घरों से मास्क लगाकर निकलने के लिए प्रेरित भी किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, April 29, 2020

तालाब में हज़ारो रुपये कीमत की मछलियां अचानक मर गई


डलमऊ,रायबरेली ।। आपको बता दे की मामला दीनशाह गौरा के गांव पयागपुर में गंगा तालाब में पाली गई मछलियों की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया मत्स्य पालक ने मौके पर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए लाखों की कीमत की मछलियों की मौत होने की सूचना पीड़ित ने मत्स्य पालक के इस्पेक्टर को दे दी है। मामला विकास खंड दीन  शाह गौरा की ग्राम पंचायत पयागपुर का है जहां पर मत्स्य पालन विभाग के द्वारा गांव निवासी कमलेश कुमार को गंगा तालाब का मछली पालन के लिए आवंटन किया गया था। जिसमें पीड़ित के द्वारा 50000 की कीमत की मछलियों के बच्चे डाले गए थे बीती रात को जब ग्रामीण तालाब की तरफ पहुंचे तो देखा मरी हुई मछलियां तैर रही थी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने कमलेश कुमार को दी मौके पर जाकर देखा तो भारी संख्या में मछलियों की मौत हो चुकी थी। पीड़ित के द्वारा मरी हुई मछलियों को तालाब से बाहर निकाल कर गड्ढे में दफनाने का कार्य किया जा रहा था जिससे कि आसपास क्षेत्र में दुर्गंध ना फैले और संक्रामक बीमारी भी ना हो पीड़ित कमलेश कुमार ने बताया कि बीती रात को कुछ शरारती तत्वों के द्वारा तालाब में जहरीली दवा डाली गई है। जिसकी वजह से मछलियों की मौत हुई है लगभग एक लाख कीमत की मछलियां मरी है। पीड़ित के द्वारा घटना की सूचना मत्स्य विभाग के इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी गदागंज को दे दी गई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खेत मे बकरी चली जाने के विवाद को लेकर चली गोली जिसे लेकर एक युवक गिरफ्तार भेजा जेल


डीह रायबरेली।। डीह थाना क्षेत्र के अन्तर्गत  एक हप्ते पूर्व बाग मे बकरी चले जाने के विवाद मे दो पक्षो मे हुई मारपीट के बाद एक व्यक्ति को  गोली लगने के मामले मे पुलिस ने गोली लगने से घायल हुऐ युवक के पास एक आसलहा व एक जिंदा व एक खाली कारतूस बरामद करके जेल भेज दिया है। मामला ग्राम पूरे मेडई मजरे मऊ गांव में 23 अप्रैल को रियासत  की बाग में सुनीता पत्नी मोतीलाल की बकरी चली गई थी जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमें एक पक्ष के  इलियास के पैर में संदिग्ध हालत में गोली लग गई थी जिसमें पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए इलियास के पास से एक असलहा व एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद करके पुलिस ने जेल भेजा थाना अध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि विवाद में गोली लगने से घायल हुए इलियास ने ही गोली चलाई थी जिसमें उसके पैर में गोली लग गई थी जिससे असलहा और कारतूस बरामद करके जेल भेज दिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र