महराजगंज,रायबरेली।। थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव अमहा मजरे जनई में प्याज लगे खेतों में भैंस के घुस जाने से दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों के बीच लाठियां चली जिसमें दोनो पछो के 6 लोग घायल हो गए घायलों को चिकित्सा के लिए सीएचसी महराजगंज लाया गया है दोनों पक्षों ने मामले की लिखित तहरीर कोतवाली महराजगंज मे देे दी है आपको बता दें गांव निवासी बृजेश 42 पुत्र प्रसाद का आरोप है कि उसके विपक्षी हरिश्चंद्र व फूलचंद तथा प्रेमवती ने भैंसों के प्याज ेलगे खेतो चले जाने पर गाली गलौज पर उतर आए विरोध करने पर तीनों ने लाठियों से पीटना शुरू कर दिया जिससे उसके अलावा उसके दो लड़कों आशीष व सुवास को गंभीर चोटें आई हैं दूसरी ओर दूसरे पक्ष ने भी बृजेश ,आशीष ,सुवास पर हमला करने क् आरोप लगाते हुए बताया कि हरिश्चंद्र ,फूलचंद के अलावा हरचंद की पत्नी प्रेमावती को गंभीर चोटें आई हैं दोनों पक्षों का इलाज करने के बाद थाने में एक-दूसरे के विरुद्ध तहरीर दे दी है पुलिस का कहना है मामले की तहरीर मिली है रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र