समर्पण सेवा संस्था ने जरूरतमंदों को बाटा राशन
शाहजहांपुर ।समर्पण सेवा संस्था की संरक्षक डॉ संगीता मोहन तथा अध्यक्ष मीतू अ ग्रवाल , रुचिता गुप्ता के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारी खिरनी बाग स्थित उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय के पास पहुंचे। जहां पर संस्था के पदाधिकारियों ने कई जरूरतमंद लोगों को खाने की वस्तुएं तथा राशन वितरित किया। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सचिन बाथम ने कहा समर्पण संस्था अच्छा कार्य कर रही है संस्था ऐसे लोगों को राशन दे रही हैं जिन्हें इसकी जरूरत है। उन्होंने ने समर्पण संस्था की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यों की जरूरत है इससे राशन की कमी को दूर किया जा सकता है और जरूरतमंद लोगों को राशन भी आसानी से मिल जाता हैं । इससे पूर्व कार्यालय के पास रॉयल पन्ना होटल के प्रोपराइटर सिद्दार्थ रस्तोगी ने 60 से अधिक लोगों को खाने के पैकेट वितरित किये। सिद्धार्थ ने कहा कि वह आगे भी लोगों की सहायता करते रहेंगे।सहयोग में पंकज टण्डन, राजेश खन्ना मौजूद रहे। संरक्षक डॉ संगीता मोहन ने बताया कि इससे पूर्व उन्होंने कई जरूरतमंदों को राशन बांटा था वे कोरोनावायरस की महामारी से लड़ने में मदद कर सके और घर पर ही रहे क्योंकि वही जगह सुरक्षित है । क्योंकि देश में पुलिसकर्मी ,प्रशासनिक अधिकारी ,सफाई कर्मी ,आर्मी और चिकित्सक कोरोना महामारी से लड़ने का काम कर रहे हैं और यह निश्चित है यदि सभी लोग कोरोना के से लड़ने वाले योद्धाओं की मदद घर में रहकर करेंगे तो कोरोना को हराया जा सकता हैं। मीतू अग्रवाल ने बताया कि खिरनी बाग धर्मशाला में बाहर के 40 परिवार है जिन्हें खाने पीने की जरूरत होती है इसलिए उन्हें राशन वितरण भी किया गया है ताकि उनके पास खाने पीने की चीजों की कमी ना हो और वह अपना गुजारा करते रहे । रूचिता गुप्ता ने बताया कि संस्था गरीब असहाय लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती है ताकि इस मुश्किल समय में कोई भी भूखा ना रहे। सभी को खाने की चीजें मिलती रहे इसलिए जरूरतमंद गरीब लोगों की सहायता की जा रही है ।इस मौके पर , रितिका, पूजा, रचना, वीना, कीर्ति कंचन ,स्वेता ,रिचा आदि पदाधिकारियों का सहयोग रहा।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र