Translate

Wednesday, April 8, 2020

औकाफ के मुतवल्लियों व प्रबन्ध समितियों ने अपने घर पर ही इबादत करने की अपील


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सुन्नी सेट्रल बक्फ बोर्ड की ओर से प्रदेश के समस्त औकाफ के मुतवल्लियों व प्रबन्ध समितियों को निर्देशित किया जाता है कि पूरे देश में फैली महामारी कोविड-19 की वजह से चल रहे लाॅकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए शबे बरात के मौके पर आम जनता को कब्रिस्तान, दरगाहों एवं मजारों पर आने से रोके और उन्हें अपने-अपने घरों में ही इबादत करने हेतु प्रोत्साहित करें ताकि लाॅकडाउन की अवहेलना किसी भी स्थिति में ना होने पाए। स्पष्ट है कि तमाम उलमा कराम का मंतव्य भी इस सम्बन्ध में एहतियात बरतने का है। उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन समस्त मुतवल्लियों व प्रबन्ध समिति की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोरोना आपदा की कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई


शाहजहाँपुर।। कोविड-19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कोरोना आपदा कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में एक कोरोना पाॅजिटीव केस पाया गया है जिसे मेडिकल सर्विलांस में रखा गया और उसे एलवन क्वारंटीन फैसिलिटी बरेली को रेफर किया गया है। कोरोना पाॅजिटीव व्यक्ति वाले क्षे़त्र के एक किमी दायरे में लगभग 8 हजार परिवार थे। जिनका सर्वेक्षण कराना था। उन 8 हजार परिवारों के सर्वेक्षण  में 6 हजार 971 परिवारों का सर्वेक्षण अब तक किया जा चुका है। शेष परिवारों का सर्वेक्षण सायं काल तक पूर्ण कर लिया जायेगा। अभी तक जो सैम्पल लिये गये है, वह टोटल 61 हैं जिनमे से 5 कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आना शेष है।  जिलाधिकारी ने बताया कि हाॅस्पिटल फैसिलिटी क्वारंटीन में 2 लोग निरूद्ध रखे गये है, और इंस्ट्यिूषनल क्वारंटीन में 22 लोग निरूद्ध रखे गये हैं। इसके अलावा बाहर से आए श्रमिक और बाहर के निवासी हैं। उनको राजस्व प्रशासन के द्वारा विभिन्न कर्मचारियों की मदद से ट्रेक किया जा रहा है और उनके हेल्थ रिकार्ड को रखा जा रहा है तथा उसमें लगभग 10 हजार जो बाहर से आए है जिनको हेल्थ सर्विलांस उसमें रेड प्लस, यलो श्रेणी अर्थात ऐसे लोग जिनमें 1,2 या 3 लक्षण है, ऐसे लोगों की संख्या 302 है। सभी खतरे से बाहर है और सभी को मेडिकल सर्विलांस में रखा गया है और उनकी जांच स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों द्वारा कर ली गयी है। डायरेक्ट कोरोना पाॅजिटीव के सम्पर्क में 45 लोग आए हैं। जिनकों मेडिकल के लिए मेडिकल सर्विलांस में रखा जा रहा है और ये सभी ट्रेक किये जा रहे है। इनमें कोई ऐसा लक्षण नहीं प्रकट हुआ है कि इनका सैम्पल लेने की आवश्यकता पड़ी हो। इसके अलावा जनपद में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम क्रियासहील हैं। उसमें फूड रिलेटेड 111 शिकायतें आई हैं। इन 111 शिकायतों में 53 डायरेक्ट तथा 48 डायल 112 के माध्यम से 9 आई.जी.आर.एस एवं 1 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन है। जिसमें 20 शिकायतें पके हुए भोजन से सम्बन्धित थीं, जिसके लिए सभी को भोजन उपलब्ध कराया गया है। शेष षिकायतें जैसे राशन कब वितरित होगा, हमें राशन कब मिलेगा, या हमारे यूनिट कैसे जोडे़ जाएंगे। इन सभी 111 शिकायतों को अटेण्ड कर लिया गया है। इसके अलावा 8 शिकायतें चिकित्सा सम्बन्धित थी। जिसमें लोगों ने अपने स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने की मांग की थी। उनमें से 6 का परीक्षण किया जा चुका है। दो पेण्डिग में है, जिसमें डाक्टर्स कार्यवाही अभी होनी बाकी है। श्री सिंह ने बताया कि जनपद में अब तक पंजीकृत श्रमिकों को जिनकों 1 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की जानी है। उसमें से 8 हजार 108 लोग हैं जिनकों 1 हजार रूपये का भुगतान किया जा चुका है। उनमें से 48 लोग ऐसे है जो बैंकिग ट्रांजैक्शन में है जिसका ट्रांजैक्शन पास नहीं हुआ है। जनपद में 4 हजार 388 पंजीकृत श्रमिक ऐसे हैं, जिनका एकाउण्ट लिया जाना है। जिसमें टीमें लगी हुई है। एकाउण्ट नम्बर प्राप्त होने पर उक्त के खातों में तत्काल धनराशि भेज दी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि शासनादेशानुसार रेहड़ी, पटरी और निराश्रितों को 1 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जानी है। जिसमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 3 हजार 625 लोगों को व नगर निकाय/नगर निगम में 671/ 380 लोगों को सहायता दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि यह आर्थिक सहायता पंजीकृत श्रमिकों के अतिरिक्त दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक राशन वितरण का कार्य निरन्तर 1 अप्रैल से चल रहा है। जनपद में कुल 5 लाख 75 हजार 126 कार्ड/यूनिट हैं। जिसमें से 4 लाख 19 हजार 11 कार्डों का राशन वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि घटतौली की शिकायतों पर जांच उपरांत 3 राशन विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जी चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में बाहर से आए हुए 4 हजार 286 लोगों के नये कार्ड बनाकर जोड़ा गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. एस एस चनप्पा व मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड 19 से सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मियो को बाटे


कानपुर  ।  रिजर्व पुलिस लाइन, कानपुर नगर में पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद कानपुर नगर द्वारा पुलिसकर्मियों को कोरोना (कोविड-19) प्रोटेक्टिव किट प्रदान की गयी । इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर महोदय भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा पुलिस कर्मियों को प्रोटेक्टिव किट प्रदान कर कोरोना से  सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर  कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रत्येक प्रोटेक्टिव किट में दो मास्क, एक सेनेटाइजर एक जोड़ी ग्लव्स व एक हैण्डवाश है। यह प्रोटेक्टिव किट जनपद के रिजर्व पुलिस लाइन, यातायात पुलिस,फायर ब्रिगेड पुलिस, सभी थानो तथा सभी पुलिस कार्यालयों के समस्त कर्मियों को प्रदान की जा रही है। 

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए 26 हजार


लालगंज, रायबरेली। लालगंज साहू मोदी विकास समिति के द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष मे 26000 रुपये जमा कराया गया है ।साहू समाज के अग्रणी नेता अध्यक्ष राजाराम साहू ,संरक्षक दया शंकर साहू ,विहिप नेता श्याम नारायण साहू,सच्चे लाल साहू,बालकृष्ण साहू ,संजय साहू, नागर साहू आदि के द्वारा वर्तमान में चल रही कोरोना त्रासदी के मद्देनजर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के खाते में अलग-अलग 13 -13 हजार रुपए जमा कराए गए हैं। उल्लेखनीय है कि लालगंज साहू मोदी समाज विकास समिति जब भी जरूरत पड़ती है,समाज सेवा के लिए तत्पर रहती है, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए धन  उपलब्ध कराकर साहू समाज ने सराहनीय कार्य किया है। सराहनीय कार्य किया है।उनके इस पुनीत कार्य पर भाजपा नेता शिवप्रकाश पांडे, सुशील शुक्ला, अजय बाबू पांडे ,दीप प्रकाश शुक्ला ,राजेंद्र अग्रहरि, कैलाश बाजपेई, संतोष कुमार सिंह आदि ने प्रसन्नता जताई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाजवादी युवा ने जरूरतमंदों को अपनी पॉकेट मनी बचाकर खाद्यान्न सामग्री वितरित की


डलमऊ,रायबरेली।। विकास खंड डलमऊ के ग्रामीण इलाकों में समाजवादी पार्टी अध्य्क्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर लाक डाउन के दौरान कोई भूखा ना सोए इस क्रम में डलमऊ के समाजवादी युवा जरुरत मंदो को अपनी पाकेट मनी बचा के गरीब असहाय लोगो को एक सप्ताह से खाद्यान्न सामग्री आटा, चावल, दाल, सब्जी,तेल,साबुन व लंच पैकेट गरीब परिवार के लोगों को घर-घर जाकर वितरित कर रहे हैं और सभी लोगों से अपील भी कर रहे हैं की जनता कर्फ्यू में कोई घर से बाहर ना निकले और घर में उचित दूरी बनाए रखें।जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धोयें और मास्क लगाएं।जिस क्रम में सराय दिलावर,दरबानी हार,मुर्शिदाबाद,सलेमपुर,पूरे वल्ली,कृष्णा नगर आदि गावो/मोहल्लों में जाकर राहत सामग्री व लंच पैकेट समय-समय पर वितरित कर रहे हैं।इस मौके पर युवा पीढ़ी के युवा विक्की यादव,जुगल जयसवाल,पंकज यादव,शुभम यादव,सनी यादव,सुशील यादव,मोहम्मद मेराज,बबलू,अमित सिंह आज समाजवादी युवा तन मन धन से गरीबों की सेवा कर रहे हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो स्कूलों में हुई चोरी की घटनाएं


लालगंज,रायबरेली।। लालगंज विकासखंड के दो सरकारी स्कूलों में अलग-अलग चोरी की घटनाएं हुई हैं ।पूर्व माध्यमिक विद्यालय लालगंज और प्राथमिक विद्यालय लालगंज में चोरी की घटनाएं हुई हैं। चोरी की घटनाओं के बाबत जानकारी देते हुए हेड मास्टर कृष्ण शंकर मिश्रा ने बताया कि चोरों ने तीन कमरों का ताला तोड़कर पांच सीलिंग फैन चोरी किया है ,वहीं प्राथमिक विद्यालय में भी पांच पंखे चोरी हुए हैं ।दोनों मामलों की शिकायत लालगंज पुलिस से की गई है। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाजसेवी राघेन्द्र अग्रहरी ने गरीबों को बांटे राशन किट


डीह,रायबरेली।।  विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डेला निवासी समाजसेवी अशोक मौर्य,गणेश मौर्य व राघेन्द्र अग्रहरि द्वारा कोरोना वायरस महामारी पर प्रदेश में लॉक डाउन के चलते गाँव के गरीबों व निराश्रित,विधवा महिलाओं विकलांगो का रोजगार व मजदूरी बन्द होने की वजह से भूखे न रहे इसके लिए घर घर जाकर उन्हें खाद्यान समाग्री किट का वितरण किया गया।खाद्यान किट पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे सभी ने समाजसेवियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर सन्दीप मौर्य,विकास मौर्य ,उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शार्ट सर्किट से लगी आग लाखों का सामान जलकर राख


डीह,रायबरेली।। डीह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव मे विद्युत एलटी लाईन के तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से एक घर मे लगी आग से बाइक सहित लाखो की गृहस्थी जल कर हुई राख ।ग्रामीण मौके पर पहुँच कर बुझाए आग।मिली जानकारी के अनुसार टेकारी दांदू ग्राम पंचायत के प्रताप पुर में राजेंद्र सिंह पुत्र बुद्धलाल सिंह कच्ची दीवारों पर छप्पर डाल कर परिवार समेत उसी में रहता है छप्पर के समीप से ही विद्युत लाइन गयी है बुद्धवार को दोपहर के समय अचानक पास गई विद्युत लाइन के तार आपस मे टकरा गए और उससे निकली चिनगारी छप्पर पर गिर गयी जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे राजेन्द्र सिंह की बाइक व घर की गृहस्थी का समान व राशन जल कर राख हो गया मौके पर पहुँची डायल 112 के पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों द्वारा काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से भूखे जरूरतमंद को भोजन की कराई गई व्यवस्था


रायबरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया गया।रायबरेली नगर में नगरमंत्री ऋषभ त्रिपाठी द्वारा मलिन बस्ती में भोजन पैकेट वितरित किये गए। हरचन्दपुर में सूर्यांश चौहान के नेतृत्व में क्वेरेन्टीन सेंटर पर लोगो को चाय बिस्किट और आसपास के गांवों में 150 भोजन पैकेट वितरित किये गए। एबीवीपी रायबरेली इन दिनों में विभिन्न विषयों पर फेसबुक लाइव सेशन भी चला रही है जिससे छात्र घर बैठे लाभ प्राप्त कर रहे हैं। ऑनलाइन प्रतियोगित में भी बड़ी संख्या में छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।हेल्पलाइन नम्बर पर आ रही कॉल्स का समाधान किया जा रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने मीडिया बन्धुओं से की वार्ता

कोरोना वायरस को नियंत्रण करने में मीडिया का अहम रोल

कोरोना वायरस को रोकने के लिए सामाजिक दूरी, सकारात्मक सोच व अनुशासन महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री


रायबरेली।। कोरोना वायरस के दृष्टिगत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी अदित्यनाथ ने समस्त जनपद के पत्रकारों से देर सायं वीडियों कांफ्रेंसिंग करते हुए निर्देश दिये है कि कोविड-19 के संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए लोगों को जागरूक करे तथा लॉकडाउन का परिपालन कराने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें। देश व प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस के बचाव व इसके प्रसार को राकने हेतु अनेक दिशा निर्देश जारी किये गये है। मीडिया के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार कर आम लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक व सचेत करें देश व प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। आमजन को घर बैठे ही खाद्यान्न सामग्री सहित आवश्यक सामग्री की उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा सरकार की योजना जैसे श्रमिकों को एक हजार रूपये, गरीबों को निःशुक्ल राशन मुहैया कराना आदि योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मीडिया सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार करें तथा आमजन मानस को घरों में रहने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री जी ने सामाजिक दूरी, अनुशासन व मीडिया की सकारात्मक भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि मीडिया अपने भूमिका व सहभागिता से कोरोना पर अवश्य ही हम विजय पायेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी, निदेशक सूचना शिशिर आदि ने भी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां मीडिया बन्धुओं को दी। इस मौके पर आमंत्रित मीडिया बन्धुओं सहित जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई, उप जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, सीओ सीटी गोपीनाथ सोनी, एडी सूचना प्रमोद कुमार, मो0 राशिद रियाज अन्सारी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र