रायबरेली।। जनपद सदैव याद रखेगी अपनी सांसद करुणा,दया,ममता की आदर्श देवी श्रीमती सोनिया गांधी जी व राष्ट्र के प्रति समर्पित राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारीश्रीमती प्रियंका गांधी जी की कर्मठता व सांसद सांसद प्रतिनिधिआदरणीयभाई साहब श्री के एल शर्मा जी के आवाहन पर हम कांग्रेस के सिपाही है नाम की जो कार्यकर्ताओं कि फौज कोरोना महामारी जैसी आपदा मे राहगीरो भूखो व परेशान लोगों की मदद के लिए बनाई गई है हम उसके एक सिपाही हैं ऐसी भावना के साथ रायबरेली जनपद के समस्त ब्लॉकों में राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया व सावधानी को ध्यान में रखकर एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रायबरेली जनपद में भोजन के अभाव से कोई भूखा न रहे एसी भावना से आपदा राहत सामग्री जिले के सभी ब्लॉको मे समय से पहुंचा दी गई और है जिससे जरूरतमंदों को दी जा सके । जिला अध्यक्ष ने बताया कि माननीय सासंद श्रीमती सोनिया गांधी जी द्वारा भेजी गई राहत सामग्री हर ब्लॉक स्तर तक पहुचा दी गयी है आगे ब्लॉक कमेटी हर आखिरी ब्यक्ति तक इसका लाभ पहुचाने में प्रयासरत है ,उम्मीद है कल तक पूरे जिले में हर गांव हर ब्यक्ति तक जिनको आवस्यकता है उन तक राहत सामग्री पहुचा दी जाएगी ,उन्होंने जिला कमेटी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया जिन लोगो ने राहत सामग्री पैक व ब्लॉक स्तर तक पहुचाने में एकजुटता दिखाई उनमे से एडवोकेट आर के सिंह, घनस्याम शुक्ला, महेश शर्मा ,अशोक सिंह , विजय पटेल ,व संजय शुक्ला आदि लोगो की सहभागिता रही ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र