कानपुर । जनपद कानपुर नगर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध अब तक कुल की गयी कार्यवाही का विवरण बैरियर व नाका की संख्या-722 वही चैक किये गये वाहनों की संख्या-9255 और चालान किये गये वाहनों की संख्या-3024 तथा सीज किये गये वाहनों की संख्या-72व वसूली गयी धनराशि (शमनशुल्क)76,500/-रूपये धारा-144 सीआरपीसी के उल्लंघन में कुल पंजीकृत अभियोग-164,कुल अभियुक्त-915 प्रशासन सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार है।
फिरोजाबाद।। जैसा कि प्रधानमंत्री ने दूरदर्शीता व सतर्कता के तहत कोरोना वाइरस की रोकथाम के लिए 21 दिन का जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है । उनके इस आह्वान को ज़मीनी स्तर पर सफल बनाने का दायित्व हमारे ऊपर है । और हमें यह भी सुनिश्चित करना है कि इन 21 दिनों मे आम जनता को जरूरी खाघांन व अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं की कोई भी कमी न हो और नाही कोई दुकानदार तयशुदा मूल्य से ज्यादा बेचे। यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता और जिम्मेदारी है इसके बावजूद थाना दक्षिण गल्ला मंडी में सनी सिंगापुर ऑयल कंपनी के नाम से गोपाल बंसल की दुकान है जो कि रिफाइंड तेल सूजी मैदा आटे का व्यापारी है उसके द्वारा आज आटे की बोरी को जिसमें 10 किलो आटा होता है 350 रुपये मूल्य पर बेचा जा रहा था जिसका प्रिंट मूल्य 260 रुपए छपा था और वो 240 रुपये में बिकता है अगर कोई व्यक्ति ज्यादा मूल्य लिए जाने को लेकर कुछ कह रहा था तो उसको सामान नहीं दिया जा रहा और धक्का मारकर बाहर निकाल दिया जाता है आटा अंदर रखा होने पर भी ग्राहकों से मना कर रहा था इस मामले की शिकायत 112 पुलिस पर की तो पुलिस नहीं आई अधिकारियों के फोन नहीं उठे खाद्य विभाग से बी एस गुप्ता जी आए उनके सामने भी दुकानदार द्वारा 10 किलो वाले आटे के थेले को मुद्रक मूल्य से 40 रुपये ऊपर बेचा गया लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला जिसकी शिकायत माननीय सदर विधायक से भी की देखना है क्या इन जमाखोरों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई होती है या नहीं।
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने जनपद के प्रमुख मार्गों, बाजारों, मोहल्लों आदि का भ्रमण किया। इस दौरान जिलाधिकरी ने कहा कोरोना वायरस( कोविड 19) के दृष्टिगत समस्त जनपद वासियों द्वारा स्वेच्छा से लाक डाउन का पालन किया जा रहा है जो कि खुशी की बात है। श्री सिंह ने कहा कि एक जुटता दिखाने का समय आ गया है और हम सभी लोग एकजुट होकर कोरोना जैसे घातक संक्रमण से विजय प्राप्त कर लेंगे। बस इसके लिए हमे धैर्य के साथ अपने अपने घरों में बैठने के साथ ही संक्रमण से बचाव हेतु डिस्टेंस बनाये रखने तथा समय समय पर हैंड सैनिटाइज व घर को साफ-सुथरा व स्वच्छ रखने की आवश्यकता है। जिलाधिकरी ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मेडिकल, राशन आदि की दुकानों के स्थानों पर सोशल डिस्टेंश बनाये रखने जागरूकता लाने हेतु सफेद चुने के गोले उक्त दुकानों के सामने लगभग 1 मीटर से अधिक की दूरी पर बनवाये। उन्होंने कहा है कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। जिसमें खान- पान की सामग्री आवश्यक राशन, दवाएं हैं, की दुकानें खोली गई है। जरूरत पड़ने पर जिनकी आपूर्ति की दो रिस्टैप डिलीवरी की जा रही है। दुकान खुली है लेकिन दुकानों तक लोगों को नहीं लाया जा रहा है बल्कि सरकारी कर्मचारियों के माध्यम से एनजीओ के माध्यम से चिन्हित लोगों को सुरक्षित तरीके से गलियों में भेजकर उनके घरों में भेज कर दो रिस्टैप डिलीवरी कराई जा रही है । अभी लक डाउन का पहला दिन है आने वाले समय में और भी इंतजाम किए जाएंगे। ताकि किसी प्रकार की कठिनाई किसी नगरवासी को न होने पाए।पुलिस अधीक्षक डॉ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने कहा कि समस्त जनपद वासी अनावश्यक अपने घर से बाहर न निकले जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन 24 घण्टे आपकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। इस मौके पर अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
बिलारी,मुरादाबाद।। नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित प्रेम शांति सदन में गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल से राघव ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है।जिसमें नवरात्र में होने वाले ग्रह ग्रह गायत्री यज्ञ, नवरात्रि साधना, नवरात्र प्रज्ञा पुराण कथा एवं प्रवचन तथा सामूहिक 11 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आदि कार्यक्रमों को न करने का फैसला लिया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपील के बाद घरों में रहे तथा गायत्री परिजन एवं धार्मिक प्रेमी घर पर रहकर ही नवरात्र साधना एवं अनुष्ठान करें। मंदिरों में भी भीड़ न लगाएं। घरों में रहे, खुद को बचाएं व देश को सुरक्षित रखने में अपना सहयोग करें।
रायबरेली।। युवा विकास समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी ने जिला प्रशासन रायबरेली से पूरे जनपद में अयोध्या की तर्ज पर रोजमर्रा की जरूरत के सामान के पैकेट होम डिलीवरी कराने की व पूरे पैकेज के मूल्य निर्धारण की माँग की है। जानकारी देते हुए सिद्धार्थ त्रिवेदी ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान अयोध्या में लोगों को रोजमर्रा की जरूरत के 11 सामान की पैकेजिंग होम डिलीवरी की जाएगी। इन 11 सामानों की कीमत 475 रुपए तय की गई है। अयोध्या जिला मजिस्ट्रेट ने किराना दुकानदारों को रोजमर्रा की जरूरत के 11 सामान की पैकेजिंग कर होम डिलीवरी करने को कहा गया है। इन 11 सामानों की कीमत 475 रुपए तय की गई है। इससे ज्यादा कीमत वसूल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ये आदेश 2 अप्रैल तक लागू रहेगा। इस पैकेज में 5 किलो आटा, 3 किलो चावल मंसरी, 1 किलो अरहर, 1 किलो नमक, 500 ग्राम चीनी, 200 ग्राम सरसो तेल, 100 ग्राम चायपत्ती, 50 ग्राम सब्जी मसाला, 100 पीसी हल्दी, 100 ग्राम पीसी लालमिर्च आदि रोजमर्रा की जरूरत का सामान है। श्री त्रिवेदी ने कहाकि हालाँकि सरकार और रायबरेली जिला प्रशासन पूरी तरह से जनता की भलाई व जरूरत का सामान पहुंचाने में तत्पर है पर बहुत से मुनाफाखोर इस संकट की घड़ी में भी अभी भी आम जनता का शोषण व कानून तोड़ने पर आमादा हैं। अतः इस संकट की घड़ी में कालाबाजारी न हो सके,होम डिलीवरी करने वाले लोगों के पास डेबिट, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, गूगल पे आदि से पेमेंट लेने की भी सुविधा हो, ऐसी व्यवस्था किया जाना आवश्यक है।
मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद हो रहा निर्माण
बार बार शिकायत के बावजूद भी पुलिस बनी मूक दर्शक
पुलिसिया कार्यवाही पर लग रहा बड़ा प्रश्न चिन्ह
नसीराबाद रायबरेली। जिले के तेजर्रार पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई जहां पुलिसिंग व्यवस्था में व्याप्त अनियमितता को लेकर दिन रात सुधार करने का प्रयास कर रहें है।तो वही नसीराबाद पुलिस अपने कर्तव्यों के लेकर कितना संजीदा है इस बात से यही साफ होता दिखायी दे रहा है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद भी दबंग जबरन निर्माण करवा रहें है। वहीं पीड़ित द्वारा बार बार थाने में शिकायत के बावजूद भी नसीराबाद पुलिस दबंग पर कार्यवाही करने में पूरी तरह से नाकाम दिखायी दे रही है।जिससे पुलिस की न्याय व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लग रहा है।बतातें चले कि मामला थानाक्षेत्र के रायपुरटोड़ी के गांव भटपुरवा का है।जहां पीड़ित गिरजाशंकर ने थाने में तहरीर देते हुये बताया कि उसका पुस्तैनी मकान में हिस्सा बंटवारा को लेकर एक वाद न्यायालय में विचाराधीन है।उसी उक्त विवादित भूमि पर प्रतिपक्षी बबलू द्वारा जबरन चोरी छिपे निर्माण किया जा रहा है।जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में कई बार की।लेकिन पुलिस द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।पुलिस विपक्षी पर कानूनी कार्यवाही करना उचित नही समझ रही है।या यूं कहा जाये कि पुलिस की मिलीभगत से दबंग उक्त विवादित भूमि पर निर्माण करवा रहा है।वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब मामला न्यायालय में विचाराधीन है।तो किसके शह पर दबंग द्वारा विवादित भूमि पर निर्माण करवाया जा रहा है।वहीं विवादित भूमि पर हो रहे निर्माण पर पुलिस के रोक के बाद भी दबंग निर्माण कार्य करवा रहा है।तो पुलिस दबंग पर कानूनी कार्यवाही क्यों नही कर रही है।यह अपने आपमें कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है। इस बावत सलोन क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है।जांच करवाकर कार्यवाही की जायेगी।
लालगंज,रायबरेली।। विदेश और मुम्बई जैसे महानगरो से लौटे लोगो की जांच पडताल करने के लिये लालगंज पहुंची एन्टी कोरोना टीम ने एक दर्जन से अधिक लोगों के घर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया है। एन्टी कोरोना टीम प्रभारी अभिनेन्द्र सिंह व उनके साथ आये चिकित्सक डा. हिमांशु श्रीवास्तव, जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ कमलेश कुमार ने बताया कि लालगंज क्षेत्र मे 29 लोग या तो विदेश से आये है या बड़े महानगरो से नौकरी करके वापस लौटे है। लालगंज गांधी चैराहे के दीपक निर्मल के घर पहुंची एन्टी कोरोना टीम ने जहां उसके स्वास्थ्य का हाल चाल लिया वहीं यह भी हिदायत दी अपने आप को सभी से कुछ दिन अलग रखे। साबुन से बराबर हाथ धोते रहे। किसी भी बीमारी के लक्षण पाये जाने पर नजदीकी अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच कराये। इन्सपेक्टर अभिनेन्द्र सिंह ने बताया कि उगाभाद निवासी राम निरोही दोहा कतर से वापस लौटे है।ऐहार के रोहित निर्मल कुवैत से आये है। कुवैत से ही उगाभाद के साजन निर्मल आये है। उगाभाद के ही धर्मेन्द्र निर्मल दोहा कतर से आये है। इसी तरह अन्य 29 लोग भी किसी न किसी देश या महानगर से लौटे आये है। सभी की जांच की जा रही है।
कानपुर । शासन और प्रशासन लॉक डाउन पर दैनिक जरूरतों को देखते हुए जैसे ही लॉक डाउन में कुछ समय के लिए खुला लोग दौड पडे बाजार की ओर समय की पैबन्द के चलते जिसने जहाँ चाहा अपना वाहन खडा कर दिया हालत यह कि फजलगंज एव अन्य जगहों दादानगर,शास्त्री नगर बादशाहों नाकाम नवाबगंज,नौबस्ता,किदवईनगर आदि मण्डियो के बार घन्टे सबके जाम हो गयी प्रशासन को भी दिक्कत का सामना करना पडा
लखीमपुर खीरी।। कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन को लेकर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसपी पूनम, एएसपी शैलेन्द्र लाल, सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल, डीएसओ, डीओ फूड, मंडी सचिव सहित व्यापार मंडल के लोग मौजूद रहे।
बैठक में विभिन्न निर्णय लिए गए:-
दूध सब्जी फल की दुकाने:- सुबह 7 से 9 बजे व शाम 6 से 9 बजे तक।
किराना एवं राशन की दुकानें-:- दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक।
मेडिकल स्टोर की दुकाने :- सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक।
नोट:- शाम 5:00 बजे से रात 10 बजे तक के बाद टर्न वाइज मेडिकल की दुकानें खुलेगी, जहां चार दुकानें हैं वहां एक दुकान ही खुलेंगी, बदल-बदल कर अलग-अलग दिन। वही आटा व चावल के निर्माण की फैक्ट्रियों पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
कानपुर । आम नागरिकों का घर से निकलना पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है वही आवश्यक सेवा मे लगे वाहन को छोड़कर सभी प्रकार के सार्वजनिक व निजी वाहन प्रतिबंधित है । राशन, दूध, सब्जी के दुकान खुलने का समय - सुबह 6 बजे से 11 बजे तक। बैंक कार्य का समय - सुबह 8 बजे से 11 बजे तक। लॉकडाउन का पालन न करने पर धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।