पोषण पखवाड़ा को युद्ध स्तर पर अधिकारी बनाये सफल : डीएम
रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने भारत सरकार द्वारा पोषण अभियान के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में 8 मार्च से 22 मार्च 2020 तक पोषण पखवाड़ा के रूप में मनाया जाने तथा पखवाड़े के दौरान पोषण से सम्बन्धित जन आन्दोलन गतिविधियों का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाना है। पोषण पखवाड़े की थीम ‘‘पुरूष सहभागिता’’ रखी गई है। भारत सरकार द्वारा पोषण पखवाड़े के दौरान छः मुख्य कार्य किये जाने की अपेक्षा की गयी है। जिसमें गतिवधियों का फोकस, वंचित परिवारों तक पहुंच बनाना, गृह भ्रमण को पखवाडे़ का आधार बनाना, परिवार के वरिष्ठ सदस्य पुरूष, बुजुर्ग सदस्य मां, सास आदि को गृह भ्रमण के दौरान अवश्य से सम्पर्क करना, उपरी आहार, आंगनबाड़ी, आशा कायकत्रियों को संदेश देना कि पखवाड़े का फोकस परामर्श पर होना चाहिए। उन्होंने पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए हमसभी लोगों को दायित्व है अभियान में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। पोषण पखवाडा को अधिकारी युद्ध स्तर पर सफल बनाये। पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी आदि को निर्देश दिये है कि पोषण पखवाड़े के अन्तर्गत होने वाली गतिविधियों से सम्बन्धित दिवसवार कलेण्डर जारी किया गया है। जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागों के द्वारा अपनी विभागीय गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा तथा पोषण पखवाड़े के दौरान पोषण अभियान के डैसबोर्ड पर सूचना प्रतिदिन सम्बन्धित विभागों द्वारा अपलोड की जायेगी। पखवाडे की समाप्ति पर प्रत्येक जनपद से आईसीडीएस विभाग द्वारा प्रेषित प्रारूपों पर सूचना भेजना अनिवार्य होगा। पोषण अभियान में 11-14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली किशोरियों की स्वास्थ्य जांच किया जाना, सभी उप केन्द्रों पर ए0एन0एम आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ग्राम प्रधान के साथ बैठक तथा अगले 15 दिन में किये जाने की रूपरेखा निर्धारित करना। स्कूलों में सभी किशोर-किशोरियों का वजन लेना, आयरन गोलियों का सेवन कराना तथा एनिमिया बचाव के बारे में जागरूक करना आदि। मातृ पोषण एनीमिया, गर्भवती महिलाए, धात्री की देखभाल व उचित षौष्टिक भोजन की सलाह देना। बच्चों को कुपोषण से बचाना। ब्लाक आरोग्य मेलों में स्वास्यि एवं पोषण विषय पर गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों का परामर्श एवं स्टाल लगाना आदि कार्यक्रम पोषण अभियान के तहत प्रत्येक दिवस में किये जायेगे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र