Translate

Friday, February 28, 2020

अधिवक्ता एसोशिएशन चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ


लालगंज,रायबरेली।। बैसवारा अधिवक्ता एसोसिएशन लालगंज की कार्य कारिणी की चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी हैै।यह जानकारी देते हुये वरिष्ठ गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष एडवोकेट शैलेश त्रिवेदी ने बताया कि रोल आफ एडवोकेट्स प्रकाशित कर दी गयी है। 7 दिन का समय आपत्ति के लिये रखा गया है।अन्यथा अन्तिम सूची जारी कर दी जायेगी।आगामी बुधवार को आम सभा की बैठक होगी जिसमे चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जायेगा।बैठक मे ही चुनाव की रूपरेखा तय होगी।वहीं बैसवारा अधिवक्ता एसोसियेषन के निवर्तमान महामंत्री अषोक शुक्ला ने बताया कि गत कार्यकारिणी का एक वर्ष पूरा हो चुका था जिससे 29 जनवरी को ही कार्य कारिणी भंग कर वरिष्ठ गवर्निंग काउंसिल को चुनाव के लिये अधिकृत कर दिया गया है।नये चुनाव होने तक गवर्निंग काउंसिल ही निर्णय लेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

असहाय परिवार को घर से किया बेघर, बिना कोई नोटिस के की कार्रवाई

घटनाक्रम की जानकारी पीड़ित परिवार ने महिला आयोग और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को ऑनलाइन रजिस्ट्री करवा कर लगाई मदद की गुहार


लालगंज,रायबरेली। एक तरफ योगी सरकार बेघरों असहाय लोगों को छत देने के लिए लाखों प्रयास कर रही है और वहीं दूसरी तरफ उनके अरमानों पर पलीता लगाते अधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं,सरकार भले ही लाख कोशिश कर ले गरीब का आशियाना बनवाने के लिए लेकिन पल रहे भ्रष्ट अधिकारी कहीं ना कहीं से सरकार की उम्मीदों को खोखला करने के सारे  उपाय खोज रही है कई बार सवालों के कटघरे में खड़े हो चुके भ्रष्ट अधिकारी लालगंज एसडीएम जीतलाल सैनी लालगंज में बड़ी कार्यवाही करते हुए वर्षों से रह रहे एक गरीब परिवार को घर से बेघर कर दिया वर्षो से अपने पट्टे की जमीन पर निवास कर रहे एक गरीब परिवार पर पीला पंजा चलवा कर एसडीएम ने कठोरता दिखाते हुए उनका घर उजाड़ दिया है पीड़ित परिवार ने एसडीएम जीत लाल सैनी की इस कार्रवाई को गलत ठहराते हुए प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं गांव में चर्चा है कि प्रशासन ने पीले पंजे का सहारा लेकर एक गरीब परिवार का घर उजाड़ दिया है लेकिन लालगंज तहसील में कई जगह रसूखदार लोगों करोड़ों की जमीनों पर कई अवैध कब्जे किए हुए है जिस पर प्रशासन कोई भी हस्ताक्षेप करने की जुर्रत नहीं करता है सिर्फ और सिर्फ रसूखदार और मोटी पार्टी लोगों के कहने पर गरीब और असहाय लोगों को परेशान करता है। मामला लालगंज तहसील के अंतर्गत मतैहना गांव का है जहां पर सन 1975 मैं उस जमीन का पट्टा करा कर रह रहे एक गरीब परिवार के टीन सेट पर एसडीएम जीतलाल सैनी ने महाबली चलवा दिया परिवार बिलखता रहा अपने आशियाने को बचाने की गुहार लगाता रहा लेकिन भ्रष्ट अधिकारी का दिल नहीं पसीजा और वह इन सब चीजों को नजरअंदाज करता रहा। शहर के सुप्रसिद्ध एडवोकेट राजबली सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनाक्रम का जायजा लेते हुए एसडीएम साहब से बातचीत की और उन्हें कानूनी प्रक्रिया को बताते हुए अपनी बात रखी उनका कहना था बिना किसी नोटिस के और सन 1975 के पट्टे की जमीन को आप इस तरह से जबरन बुल्डोजर नहीं चला सकते ये कानून का उल्लंघन है और कई सारी बातें उनसे रखी जब एडवोकेट राजबली सिंह से बयान में पूछा गया तो उनका कहना था कि अनाधिकार चेष्टा के द्वारा प्रशासन भूमि नंबर 218 को सन 1975 के पट्टे पर बनी हुई इमारत कच्ची मिट्टी की जो की बारिश में गिर गई थी उस पर फिर किसी तरह से गरीब परिवार अपना आशियाना बनाने के लिए तीन सेट रखकर अपना गुजारा कर रह रहा था जिस पर प्रशासन ने बगैर नोटिस बगैर वैधानिक कार्यवाही के वहां पर तत्काल प्रभाव से पहुंचकर उस पर पीला पंजा चलवा कर कानून का उल्लंघन किया है वकील साहब ने यह भी कहा कि यह अनाधिकार चेष्टा है इसकी भी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए जब वहां वकील साहब के कहने पर यहां पर कानून का शासन है और इसे ठीक से पालन करना पड़ता तब वह तो एसडीएम साहब का जवाब आया कि मेरे ऊपर काफी दबाव है जिसके चलते मुझे यह कदम उठाना पड़ रहा है अब देखना यह होगा कि इस गरीब परिवार को आशियाना कौन देता है और कब तक देता है कुछ दिन तक तो पास पड़ोस के लोग एकजुट होकर उनको आशियाना दे सकते हैं लेकिन कल क्या होगा कब तक पास - पड़ोस के लोग सहारा बनते है,वही उनकी पत्नी सीमा सिंह का कहना था कि मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं हम कहां जाएंगे यही एक रहने के लिए सहारा था वह भी गांव के दबंगों के कहने पर प्रशासन मेरे साथ अन्याय कर रहा है और मेरे द्वारा रखें इस छप्पर को उजाड़ का सारा सामान टैक्तर ट्राली में लगवा कर उठा ले गए हैं हालांकि कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने उस महिला से बोला भी कि इस समान को उठवा लो पर व असहाय महिला सामान उठाने में असमर्थ होने के कारण मना कर दिया बोला कि इतना सामान लेकर हम कहां जाएं और हमारे साथ तो कोई इसे ले जाने के लिए भी नहीं है। वही इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी के लिए जब वहां मौजूद पत्रकार उनसे पूछा तो एसडीएम साहब का जवाब बड़ा ही शर्मिंदा करने वाला रहा उन्होंने साफ तौर पर बयान देने से इनकार कर दिया।अब देखना होगा कि इस पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए प्रशासन या सरकार का कोई फरिश्ता पर उनकी मदद करता है या परिवार ऐसे ही अपने हक की लड़ाई लड़ता रहेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गांव के दबंग युवक ने लड़की से की जबरन छेड़छाड़


महराजगंज,रायबरेली।।  बीते 12 घंटा पूर्व अपने घर से अपनी सहेली के साथ बाजार गई एक लड़की से गांव के ही दबंग युवक ने जबरन छेड़छाड़ की तथा मारा पीटा मना करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है मामले में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ छेड़खानी व जान से मारने की धमकी गाली-गलौज व मारपीट करने जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने कहा है कि  27 फरवरी 2020 को समय करीब  5:00 बजे वह अपनी सहेली के साथ मऊ बाजार गई थी तभी विपक्षी गण निवासी मऊ गरबी थाना महराजगंज अपनी दुकान के सामने खड़ा था जैसे ही हम लोग दुकान के सामने से गुजरने लगे तभी विपक्षी उपरोक्त ने मेरे साथ छेड़खानी करने लगा जब मैंने मना किया तो मारने पीटने लगा मारपीट के दौरान मेरे कपड़े भी फट गए आसपास के  लोग इकट्ठा देख जान से मारने की धमकी देते हुए दबंग अभियुक्त गण भाग गया जिस पर पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राई व सरसों में लगने वाले कीट व रोगों से बचाव के लिए कृषकों से सुझाव


रायबरेली।। जनपद के समस्त कृषकों को जिला कृषि रक्षा अधिकारी अरूण कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद रायबरेली में हुई बारिश के बाद कोहरा पड़ने से रबी की प्रमुख फसलों में राई/सरसों में लगने वाले कीट/रोगों से बचाव के लिए सुझाव दिये है। राई/सरसों की फसल के लिए बताया है कि बारिश के बाद कोहरा पड़ने से राई/सरसों की फसल में माहूँ कीट के प्रकोप होने की सम्भावना बढ़ जाती है। यदि कीट का प्रकोप आर्थिक क्षति स्तर (5 प्रतिशत प्रभावित पौधे) से अधिक हो तो निम्न रसायनों में से किसी एक को प्रति एकड़ की दर से लगभग 200-250 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए। आज़ाडिरेक्टिन 0.15 प्रतिशत ईसी, 1.00 लीटर की दर से 150 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। या डाईमैथोएट 30 प्रतिशत ईसी, 0.4 लीटर की दर से 150 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। इसी प्रकार इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत 40-50 मिली0/एकड़ 200-400 ली0 पानी के साथ छिड़काव करें। या डाईमेथोएट 30 प्रति ईसी 265 मिली0/एकड़ 200-400 ली0 पानी के साथ छिड़काव करें सकते है। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एलएनटी में चिकित्सा शिविर का आयोजन


महराजगंज।। रायबरेली सौभाग्य योजना में कार्यदायी संस्था मैसर्स लार्सेन एंड टुर्बो लिमिटेड के कर्मचारियों के कल्याणकारी माह के अंतर्गत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ अधिशासी अभियंता (नोडल सौभाग्य) इंजीनियर घनश्याम ने फीता काटकर किया! इसके पूर्व प्रोजेक्ट मैनेजर प्रभाकर सिंह ने अधिशासी अभियंता का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया! इस शिविर में अधिकारियों, कर्मचारियों व श्रमिकों  के साथ आसपास के निवासियों ने भी अपना स्वास्थ्य चेकअप कराया। इंजीनियर घनश्याम ने बताया कि ऐसे शिविर लगाने से यह फायदा होता है कि कोई भी बीमारी समय रहते पता चल जाती है और उसका इलाज हो जाता है,यह कंपनी का सराहनीय कार्य है । इस कार्यक्रम में विशेष रुप से गुणवत्ता के प्रदेश प्रमुख सुशील भट्ट, सुरक्षा के प्रदेश प्रमुख विजय प्रताप कुशवाहा को कंपनी द्वारा इस कार्यक्रम की देखरेख के लिए भेजा गया है ।इस शिविर में 102 लोगों ने स्वास्थ्य चेक अप कराया।कंपनी के इस कल्याणकारी माह में कर्मचारियों द्वारा क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज आदि खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एरिया मैनेजर ए. ए. सिद्दीकी, एकाउंटेंट नबरून हाजरा, प्रशांत त्रिपाठी, मयंक, केशव, अविनाश के साथ डॉक्टरों की टीम तथा कर्मचारी एवं श्रमिक उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांग्रेस की जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर को किसानों की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया


आगरा।। राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी माननीय प्रियंका गांधी जी और प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशानुसार जिला आगरा कांग्रेस कमेटी द्वारा फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चहार को किसानों की समस्याओं के लिए ज्ञापन दिया गया ज्ञापन को संबोधित करते हुए श्रीमती मनोज दीक्षित ने कहा कि विगत सालों में किसान की अवस्था पहले से हालत काफी खराब हो गई है। मोदी और योगी दोनों ही किसान विरोधी हैं।किसान आत्महत्या कर रहा है।किसानों की सबसे प्रमुख समस्या छुट्टा जानवरों द्वारा फसल की बर्बादी है। कस लागत कई गुना बढ़ गई है।किसान को फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और आपदाओं के चलते किसानों की फसलें तबाह हो जाती हैं।लेकिन फसल बीमा के नाम पर बहुत ही कम किसानों को लाभ मिल पा रहा है।जबकि बीमा कंपनियां मालामाल होती जा रही हैं। जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने कहा कि माननीय प्रियंका गांधी जी और माननीय अजय कुमार लल्लू किसानों की समस्याओं को लेकर चिंतित हैं। और आंदोलनरत हैं। किसान जन जागरण अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर तक किसानों से उनकी समस्याओं एवं समाधान पर मांग पत्र भरवाए गए हैं। ज्ञापन लेने माननीय सांसद राजकुमार चाहर स्वयं आए  उन्होंने जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित का मिठाई खिला कर स्वागत किया और आश्वासन दिया की मैं किसान का बेटा हूं किसानों की समस्याओं से भली-भांति परिचित हूं किसानों की में हर संभव समस्याओं को समाधान करने के लिए तत्पर रहूंगा ज्ञापन देने वालों में सर्वश्री चंद्र मोहन पाराशर सर्वोदय अनुवाद सिद्दीकी रामदत्त दिवाकर विष्णु शर्मा ओमप्रकाश सिकरवार नरेश सिकरवार नूतन बिहारी पारीक रामसेवक वर्मा मोहन चौधरी राजकुमारी चौधरी विनेश सेलवॉल राजेश पुरी पंकज जैन सायरा बानो अतुल यादव जगदीश लवानिया हरिओम दीक्षित राजा खानम सुशील वर्मा दयाराम प्रजापति गोरेलाल शर्मा टीकाराम शर्मा भीकाराम शर्मा नगीना रुखसाना सारा बानो शिवा आदि लोग उपस्थित रहे थे।

सोनू सिंह मंडल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

नेशनल हिन्दी ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्राओं को गोल्ड मेडल


लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की कक्षा-8 की दो मेधावी छात्राओं नेहल कटियार एवं अरावती चित्रांशी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हिन्दी ओलम्पियाड में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह ओलम्पियाड हिन्दी उत्कर्ष मंडल, दिल्ली, के तत्वावधान में आयोजित किया गया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ओलम्पियाड में देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर हिन्दी ज्ञान का प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. की मेधावी छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया कि आज के युग में सफल होने के लिए देश के प्रत्येक छात्र को अपनी मातृभाषा एवं राष्ट्रभाषा का उत्कृष्ट ज्ञान होना आवश्यक है, साथ ही साथ हिन्दी भाषा का ज्ञान छात्रों के नैतिक व चारित्रिक विकास हेतु भी अपरिहार्य है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्रों के हिन्दी ज्ञान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके। इसी की बदौलत सी.एम.एस. के मेधावी छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित करते हैं तथापि अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शान्तिपूर्ण व आध्यात्मिक वातावरण एवं अपने विद्वान शिक्षकों को देते हैं।

समाज को विज्ञान के प्रति अपना रूख सकारात्मक करना होगा - आनन्द मोहन




शाहजहांपुर। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शाहजहांपुर विज्ञान जनसेवा समिति, कटिया टोला में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें संयोजक आनन्द मोहन पाण्डेय ने कहा कि समाज को विज्ञान के प्रति अपना रूख सकारात्मक करना होगा, क्योकि वर्तमान में जीवन के लगभग प्रत्येक मोड़ पर विज्ञान हमारे साथ होता है। उन्होने कहा कि विज्ञान सत्य आधारित शक्ति है जो परम शक्ति का ही एक हिस्सा है। अतः हमें बहुत ही विवेक से विज्ञान को समझना होगा इसका नकारात्मक उपयोग मनुष्य जाति के समक्ष कठिनाइयां उत्पन्न कर सकता है। किसी को भी विज्ञान को प्रतिद्वन्दी नहीं मानना चाहिए। विज्ञान तो जीवन के प्रत्येक कदम पर सहायक है। जब हम अविवेक पूर्व तरह से विज्ञान का प्रयोग करते हैं तब हमारे जीवन में कठिनाइयां उत्पन्न होती है। समिति के अध्यक्ष विशाल सक्सेना ने कहा कि विज्ञान को प्रयोगशाला से निकालकर लोगों के बीच में लाने की आवश्यकता है। विज्ञान के सिद्धान्तों को जीवों के जीवन के लिए प्रयोग करें महिलाओं को विज्ञान के आधारभूत सिद्धान्तों को दैनिक जीवन में प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है। देवेश त्रिवाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सनातन परम्परा पूर्ण रूप वैज्ञानिक है हम इसका महत्व समझे बिना आधुनिकता की दौड़ में खान-पान, रहन सहन तेजी से बदल रहा है। जिसके परिणाम में विभिन्न वायरस आदि पैदा हो रहे है। इस अवसर पर सुमन पाण्डेय, हर्षित पाण्डेय, मो0 असद, विमल कुमार तिवारी सहित छात्र मौजूद रहे।

फांसी के फंदे पर लटक कर युवक ने की आत्महत्या


फिरोजाबाद।। जनपद के थाना दक्षिण क्षेत्र में सुहाग नगर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया बताते चलें कि थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर निवासी 25 वर्षीय सोनू बघेल पुत्र चन्द्रपाल ने बीती देर रात अपनी पत्नी से नाराज होकर फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।मृतक के छोटे भाई धर्मेंद्र ने बताया है। कि दस माह पहले बड़े भाई सोनू ने प्रेम विवाह किया था। वह टिर्री चलाकर अपना जीवन यापन कर रहा था।भाभी गर्भवती है।भाई का भाभी से विवाद होने के बाद दोनों को एक रिश्तेदार के यहां भेज दिया था।भाई ने वहां से आकर फांसी के फंदे पर झूल गया। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है।


सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

बैठक में कई सक्रीय कॉर्पोरेट संस्थानों ने सी.एस.आर अंतर्गत अपने द्वारा किये जा रहे हस्तक्षेपों पर भी चर्चा की


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जनपद शाहजहांपुर में कम्पनीज (अमेंडमेंट) एक्ट के अंतर्गत “कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (सी.एस.आर)” समिट का आयोजन किया गया।इस बैठक में जनपद के सर्वोच्च उद्योगपति एवं बैंकर्स ने प्रतिभाग किया।बैठक में उपस्थित अधिकारीगण में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), नगर आयुक्त (नगर निगम), परियोजना निदेशक एवं उपयुक्त उद्योग शामिल थे।बैठक का आरम्भ 2019 में आये कम्पनीज एक्ट के संशोधन पर चर्चा के साथ हुआ।स्वस्थ भारत प्रेरक साक्षी सिंह सिरारी द्वारा पात्रता मानदंड, निष्पादन कि प्रक्रिया एवं गैर-अनुपालन से होने वाली शास्ति पर प्रकाश डाला गया। कई सक्रीय कॉर्पोरेट संस्थानों ने सी.एस.आर अंतर्गत अपने द्वारा किये जा रहे हस्तक्षेपों पर भी चर्चा की । इस बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रशासानिक- औद्योगिक समन्वय को सुदृढ़ करना था।भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई विकास योजनायें  क्रियंकित की जाती हैं। उपयुक्त संस्थानों में से कई संस्थान भी एन.गी.ओ या फिर स्व-गठित सी.एस.आर समिति के माध्यम से कई मानवीय, सामाजिक एवं आर्थिक विकास कार्य कर रहे हैं।इन सभी गतिविधियों के असर को अधिकतम प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक है कि जानकारी का आदान प्रदान सुदृढ़किया जाए। बैठक में उपस्थित उद्योग बंधू में रोसा पॉवर, आई.ओ.सी.एल, बी.पि.सी.एल, इंडियन आयल, जी सुर्गिवेअर, डालमिया सुगर मिल आदि भी शामिल रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र