एग्रो क्लाइमेटिक जोन के तहत कृषि सूचना तंत्र व कृषक जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत
केन्द्र व प्रदेश सरकार की किसान हितैषी बजट व योजनाओं के कारण किसानों कि आमदनी में वृद्धि हो रही वृद्धि: सांसद
लखीमपुर खीरी । बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस के साथ ही एग्रो क्लाइमेटिक जोन अन्तर्गत कृषि सूचना तंत्र व कृषक जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत किसान मेला, प्रदर्शनी व गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसका शुभारम्भ खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह की मौजूदगी में फीताकाट कर किया। कार्यक्रम में सांसद धौरहरा के प्रतिनिधि सुमित तिवारी, खीरी सांसद के प्रतिनिधि अरविन्द सिंह संजय, दीपक तलवार, जीतेन्द्र त्रिपाठी, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, गन्ना, सिंचाई, रेशम, आदि विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि खीरी सांसद अजय मिश्र ‘‘टेनी’’ ने किसानों को केन्द्र व प्रदेश सरकार के विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं की बृहद चर्चा की। उन्होंने बताया कि अपना देश दुग्ध उत्पादन में प्रथम, चावल व फल सब्जी में द्वितीय है किंतु बाजार की जानकारी, भंडारण की व्यवस्था व परिवहन की उचित व्यवस्था न होने से किसानों को लाभ से वंचित रहना पड़ता था किंतु अब वर्तमान में केन्द्र व राज्य सरकार की किसान हितैषी बजट व योजनाओं के कारण किसानों कि आमदनी में वृद्धि हो रही है। किसान भाई ‘‘पीएम किसान’’ में त्रुटियों का संशोधन कर लें तथा जिनका केसीसी न बना हो 09 से 23 फरवरी तक अभियान के तहत अपना केसीसी बनवा लें। जिस बैंक में ‘‘पीएम किसान’’ का लाभ ले रहे हैं, उसी ब्रांच में केसीसी का एक पेज का फॉर्म भरकर जमा कर दें। उन्होनें किसानों के खाली समय व खाली जमीन को उत्पादक कार्यों में लगाए जाने संबंधी भारत सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं, सोलर पंप, कस्टम हायरिंग केन्द्र, मशीनी करें, मूल्य संवर्धन आदि योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किसान भाईयो को शासन की योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। गन्ना मूल्य भुगतान, पीएम किसान का लाभ, यंत्रों व बीज, उद्यान, मत्स्य, दुग्ध आदि की योजनाओं की विस्तृत चर्चा जिलाधिकारी द्वारा की गई।कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉक्टर विश्वकर्मा जी, वैज्ञानिक जी एल गुप्ता, डाॅ. सुहेल ने किसानों को सम सामयिक जानकारी उपलब्ध कराई। उपकृषि निदेशक टीएम त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जिला गन्ना अधिकारी ब्रजेश कुमार पटेल, जिला उद्यान अधिकारी दिग्विजय कुमार ने किसानों को योजनाओं की जानकारी दी और उनकी समस्याओं का एक एक कर समाधान भी किया। सरकार द्वारा ‘‘पीएम किसान’’ अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाले सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड(केसीसी) से संतृप्त करने का निर्देश दिया। इस किसान सम्मेलन में पीएम किसान के लाभ के साथ केसीसी की भी मुख्य रूप से चर्चा की गई। इलाहाबाद बैंक के अधिकारी द्वारा किसानों को केसीसी बनवाने के बारे में पूरी जानकारी से अवगत कराया गया। उद्यान, पशुपालन, रेशम, गन्ना, मत्स्य, दुग्ध आदि कृषि से संबंधित विभागों तथा प्राइवेट उर्वरक व कीटनाशक डीलरो द्वारा अपनी प्रदर्शनी भी लगाई गई तथा अपनी योजनाओं की जानकारी भी किसानों को दी गई। किसान भाइयों की समस्याओं का समाधान करते हुए किसान गोष्ठी का समापन किया गया।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र