Translate

Thursday, February 20, 2020

महाशिवरात्रि पर्व को लगाए गए मजिस्ट्रेट


बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी ने चार मजिस्ट्रेट एवं एक अतिरिक्त मजिस्ट्रेट लगाए हैं। बिलारी थाना क्षेत्र में तहसीलदार प्रभा सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी भुवन प्रकाश, कुंदरकी थाना क्षेत्र में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बिलारी, खंड शिक्षा अधिकारी कुंदरकी, पशु चिकित्सा अधिकारी बिलारी, थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी बिलारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी बिलारी की तैनाती की है, साथ ही निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्रों के त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर ले।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहर मे प्रशासन द्वारा लगाए गये किलोमीटर सूचक बोर्ड करते है नेता इस कदर स्तेमाल


कानपुर । प्रशासन एवं नगर निगम वाहन चालकों की सहूलियत के लिए मुख्य मार्गों पर दिशा व दूरी मापक बोर्ड लगाते है पर नेताओ के कारकून नियमो और मर्यादाओ का उलंघन करने से चूकते नही अब भई सपा के पूर्व मुख्यमंत्री के चाचा शिशुपाल सिह का जन्म दिन को प्रचार जो करना जो है सरकारी बोर्ड हो या फिर सरकारी बिल्डिंगो की दीवार पर फ्लेक्सी लगाना अब कारकूनों को तो अपना मतलब जो हल करना है देखना यह है प्रशासन इस पर कड़े कदम क्या  उठाता है ?   

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नहीं दी शादी में कार तो तोड़ दिया रिश्ता: पिता-पुत्र पर मुकदमा


कुंदरकी,मुरादाबाद।। एक युवक ने शादी में मनचाहा दहेज न मिलने पर रिश्ता तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज किया है। ग्रामीण ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि दहेज में बोलेरो कार की मांग पूरी ना होने पर पुत्री के साथ होने वाला रिश्ता तोड़ दिया। 11 अप्रैल को क्षेत्र की एक गांव से यूनुस पुत्र दुल्ला निवासी मोहल्ला कायस्थान निवासी के साथ शादी होनी थी खुशियों के बीच यूनुस के परिजनों ने दहेज में बोलेरो कार लेने की मांग कर दी। जब ग्रामीणों ने दहेज में बिलोरो कार देने को मना किया तो पुत्री के साथ शादी नहीं होने की धमकी दी। बुधवार को दहेज लोभी ओं ने कार न मिलने पर रिश्ता तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर कस्बा निवासी यूनुस और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पीड़ित की हरसंभव मदद की जाएगी।


राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिना हेलमेट लोगों का चालान काटा जाता है पर इनका कौन काटेगा चालान


कानपुर । आप कहेंगे ऐसा क्यो करते है आखरी पुलिस वालो पर क्या कोई और साधारण वाहन चालक के लिए कोई दूसरा कानून बनाया जाएगा बताते चले ये महाशय रायपुरवा थाने पर तैनात बताए जाते है सूत्र बताते है इनका नाम मो0मुश्तकीम है यू तो यह पहले पुलिस कर्मी नही, जो काफी अदा से कानून का उलंघन करते हो। अक्रॉस टाइम्स के पूर्व के अको मे पहले भी ऐसी खबरें लगाई गयी। इससे लोगो द्वारा देखे जाने एक ही बात जेहन मे आती है" सैंया भए कोतवाल हमे डर काहे का" अब स्थानान्तरित एडीजी प्रेम प्रकाश जी तो इलाहाबाद चले गये वर्ना वे इस बात को लेकर इस पुलिस कर्मी की खबर जरूर लेते देखना है वर्तमान प्रशासनिक अधिकारी आखिर क्या एक्शन लेते है।    

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आग लगने से दो बीघा गन्ना स्वाहा


बिलारी,मुरादाबाद ।। क्षेत्र के मलकपुर सिधारी गांव में आग लग जाने से दो बीघा गन्ना जल गया । विनोद सांगवान पुत्र मनोज कुमार ने कोतवाली में सूचना दी अट्ठारह फरवरी को उसके गन्ने के खेत में आग लग गई जिससे दो बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध शराब के छापेमारी में करीब पौने 200 लीटर शराब व कई कुंतल लहन बरामद


सताँव,रायबरेली।। गुरुबक्शगंज पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब का करोबार पूरी तरह समाप्त करने का अभियान छेड़ दिया है। थानाध्यक्ष कुँवर बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने बीती रात क्षेत्र की हाजीपुर पंचायत के पथरीगढ़ और चाँदेमऊ पंचायत के बसिगँवा गाँव में छापा मारकर करीब पौने दो सौ लीटर बनी शराब और कई कुन्तल लहन बरामद किया। एक पुरुष व तीन महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब कार्रवाई आगे बढाई तो अनेक उपकरण व अन्य सामग्री भी पुलिस के हत्थे चढ़ गयी।थानाध्यक्ष का कहना है  पुलिस ने ठान लिया है कि अब क्षेत्र में न तो कच्ची शराब बनेगी और न ही बिकेगी। गुरुबक्शगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कुँवर बहादुर सिंह व उनके हमराहियों की टीम ने मंगलवार की रात करीब एक बजे कच्ची शराब के कारोबार को समाप्त करने के मकसद से हाजीपुर ग्राम पंचायत के पथरीगढ़ और  चाँदेमऊ पंचायत के बसिगँवा में शराब बनाने के कई अड्डों पर अलग-अलग छापेमारी की।इस छापेमारी में पुलिस को लगभग चार कुन्तल सूखा महुआ, करीब तीन कुन्तल सड़ाया गया महुआ व अन्य सहायक सामग्री मिली।इन अड्डों से पुलिस को एल्युमिनियम के करीब तीन दर्जन पतीले और एक दर्जन प्लास्टिक के शराब भरे पन्द्रह-पन्द्रह लीटर के डिब्बे भी मिले है। पुलिस ने सारा सामान शील कर दिया है और गिरफ्तार किये गये प्रेम शंकर, राजू देवी, सुनीता व केवला को जेल भेज दिया है।शराब के खिलाफ छेड़े गये इस अभियान में प्रभारी निरीक्षक कुँवर बहादुर सिंह के साथ हेड कांस्टेबल रामजियावन वर्मा, कांस्टेबल धर्मेन्द्र शुक्ला, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार के अलावा अन्य सिपाही व होमगार्ड के जवान भी शामिल रहे।।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महाशिवरात्रि के दृश्टिगत डीएम-एसपी ने शिव मंदिरों का भ्रमणकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा


लखीमपुर खीरी ।। आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर जनपद के विभिन्न शिवमंदिरों में आयोजित होने वाले मेलों एवं शिव भक्तों की भारी भीड़भाड़ के दृष्टिगत बुधवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम ने लिलौटी नाथ शिव मंदिर सहित जनपद के विभिन्न शिव मंदिरों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होनें लिलौटी नाथ मंदिर के महंत से महाशिवरात्रि के मददेनजर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सहित अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की। इसके बाद डीएम-एसपी ने मंदिर में पूजन अर्चन भी किया। इस मौके पर एसडीएम सदर डाॅ. अरूण कुमार सिंह भी मौजूद रहे। वही मंगलवार की शाम को डीएम-एसपी ने छोटी काशी गोला के शिव मंदिर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या मे श्रद्धालु छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ दर्शन के लिए आते है। इस लिहाज से सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरूस्त होनी चाहिए। कही भी किसी भी व्यवस्था में लापरवाही या हीलाहवाली न की जाय और सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबन्द रखी जाय। उन्होनें मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के सुचारू रूप से कार्य करने के बारे में भी जानकारी प्राप्त की एवं साफ सफाई के लिए नगर पालिका परिषद गोला से आये प्रतिनिधि को निर्देशित किया। इस दौरान नगर पालिका परिषद गोला गोकर्णनाथ श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल, एसडीएम गोला अखिलेश यादव मौजूद रहे।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना बरहन क्षेत्र में चोर ,लुटेरे, बदमाशों के आतंक से ग्रामीण परेशान


आगरा।। जनपद के थाना बरहन क्षेत्र में हथियारबंद पशु चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।पशु चोरो का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज बदमाश किसानों को अपना निशाना बना रहे हैं। बदमाश हथियारों के बल पर पशु चोरी कर ले जाते हैं। जब कोई ग्रामीण बदमाशों का विरोध करता है। तो उन पर जानलेवा हमला भी बोल देते हैं। बीते एक  महीने पहले कस्बा बरहन में बदमाशों ने विनोद कुमार सविता की 27 बकरी चोरी की थी।थाना बरहन क्षेत्र में चोर लुटेरे बदमाशों के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान होने लगे हैं। पुलिस कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर मामले को निपटा देती है। बीती रात थाना बरहन  क्षेत्र के गांव खाड़ा में हथियारबंद बदमाशों ने किसान के घर पर धावा बोल दिया था। और तमंचे के बल पर भैंस चोरी कर ले गए थे। बदमाश पहले से एक भैंस  चोरी करके गाड़ी में लाए थे। गाड़ी में से  भैंस ने छलांग लगा दी तो उसकी मौत हो गई मृत भैंस को बदमाश छोड़कर अन्य पशुओं को लेकर चले गए जबकि पशु पालक बहुत ही गरीब और पशुओं के सहारे ही अपने परिवार का पालन पोषण करता है। लेकिन चोर लुटेरों ने पशुपालकों का जीना दुश्वार कर दिया है।  अब यह देखना है।कि आखिरकार कब तक यह घटनाएं होती रहेंगी यहा रुकेगी

सोनू सिंह मण्डल सवांददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सराफामंडी में दुकान पर 410 ग्राम सोना लेकर एक चोर उचक्का हुआ फरार


रायबरेली।। आपको बता दे कि जिले के लालगंज कस्बे के सर्राफा मंडी में दिनेश गुप्ता की किशन ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी के आभूषण बनाने व बेचने की दुकान है।दोपहर में दिनेश अपनी पुत्री को दुकान में बैठाकर खाना खाने के लिए घर चले गए।इसी बीच बाइक सवार व्यक्ति दुकान पर पहुचा और उनकी पुत्री से कहा कि मैं पुलिसवाला हूँ और ड्यूटी से आया हूँ मैने कुछ जेवर बनवाये थे मुझे जल्दी दे दो।जैसे ही उसने जेवरात का डिब्बा खोला वो व्यक्ति उसमे से सोने के टाप्स से भरे 6 पैकेट लेकर रफूचक्कर हो गया।उसे भागते देख बेटी ने शोर मचाया लेकिन जब तक लोग समझते वो वंहा से फरार हो गया।सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कलेक्ट्रेट में हुआ किसान मेला, प्रदर्शनी व गोष्ठी का हुआ भव्य आयोजन, सांसद ने किया शुभारम्भ

एग्रो क्लाइमेटिक जोन के तहत कृषि सूचना तंत्र व कृषक जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत

केन्द्र व प्रदेश सरकार की किसान हितैषी बजट व योजनाओं के कारण किसानों कि आमदनी में वृद्धि हो रही वृद्धि: सांसद

लखीमपुर खीरी । बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस के साथ ही एग्रो क्लाइमेटिक जोन अन्तर्गत कृषि सूचना तंत्र व कृषक जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत किसान मेला, प्रदर्शनी व गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसका शुभारम्भ खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह की मौजूदगी में फीताकाट कर किया। कार्यक्रम में सांसद धौरहरा के प्रतिनिधि सुमित तिवारी, खीरी सांसद के प्रतिनिधि अरविन्द सिंह संजय, दीपक तलवार, जीतेन्द्र त्रिपाठी, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, गन्ना, सिंचाई, रेशम, आदि विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि खीरी सांसद अजय मिश्र ‘‘टेनी’’ ने किसानों को केन्द्र व प्रदेश सरकार के विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं की बृहद चर्चा की। उन्होंने बताया कि अपना देश दुग्ध उत्पादन में प्रथम, चावल व फल सब्जी में द्वितीय है किंतु बाजार की जानकारी, भंडारण की व्यवस्था व परिवहन की उचित व्यवस्था न होने से किसानों को लाभ से वंचित रहना पड़ता था किंतु अब वर्तमान में केन्द्र व राज्य सरकार की किसान हितैषी बजट व योजनाओं के कारण किसानों कि आमदनी में वृद्धि हो रही है। किसान भाई ‘‘पीएम किसान’’ में त्रुटियों का संशोधन कर लें तथा जिनका केसीसी न बना हो 09 से 23 फरवरी तक अभियान के तहत अपना केसीसी बनवा लें। जिस बैंक में ‘‘पीएम किसान’’ का लाभ ले रहे हैं, उसी ब्रांच में केसीसी का एक पेज का फॉर्म भरकर जमा कर दें। उन्होनें किसानों के खाली समय व खाली जमीन को उत्पादक कार्यों में लगाए जाने संबंधी भारत सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं, सोलर पंप, कस्टम हायरिंग केन्द्र, मशीनी करें, मूल्य संवर्धन आदि योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किसान भाईयो को शासन की योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। गन्ना मूल्य भुगतान, पीएम किसान का लाभ, यंत्रों व बीज, उद्यान, मत्स्य, दुग्ध आदि की योजनाओं की विस्तृत चर्चा जिलाधिकारी द्वारा की गई।कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉक्टर विश्वकर्मा जी, वैज्ञानिक जी एल गुप्ता, डाॅ. सुहेल ने किसानों को सम सामयिक जानकारी उपलब्ध कराई। उपकृषि निदेशक टीएम त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जिला गन्ना अधिकारी ब्रजेश कुमार पटेल, जिला उद्यान अधिकारी दिग्विजय कुमार ने किसानों को योजनाओं की जानकारी दी और उनकी समस्याओं का एक एक कर समाधान भी किया। सरकार द्वारा ‘‘पीएम किसान’’ अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाले सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड(केसीसी) से संतृप्त करने का निर्देश दिया। इस किसान सम्मेलन में पीएम किसान के लाभ के साथ केसीसी की भी मुख्य रूप से चर्चा की गई। इलाहाबाद बैंक के अधिकारी द्वारा किसानों को केसीसी बनवाने के बारे में पूरी जानकारी से अवगत कराया गया। उद्यान, पशुपालन, रेशम, गन्ना, मत्स्य, दुग्ध आदि कृषि से संबंधित विभागों तथा प्राइवेट उर्वरक व कीटनाशक डीलरो द्वारा अपनी प्रदर्शनी भी लगाई गई तथा अपनी योजनाओं की जानकारी भी किसानों को दी गई। किसान भाइयों की समस्याओं का समाधान करते हुए किसान गोष्ठी का समापन किया गया।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र