आगरा। एत्मादपुर तहसील के बरहन क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव के किसानों की समस्याओं को लेकर युवा सपा नेता दिनेश यादव ने अधिशासी अभियंता एत्मादपुर को ज्ञापन सौंपा और किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग की।करीब दो दर्जन किसानों और कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय सपा नेता दिनेश यादव बरहन क्षेत्र के गांव बांस केशो उदयपुर, यादवगढ़, नगला ईश्वरी, शहफूट, गड़ी भंडार लबरगढ़, नट डेरा, नगला गोवर्धन, बास सुंदर गणेशपुर नगला जसुआ के ट्यूबवेल की दिल्ली बढ़ाने बिजली घर से नहीं जा रही थी लेकिन पिछले 15 दिनों से उपरोक्त गांव की ट्यूबबेल की बिजली 15 किलोमीटर दूर औंकारपुर से देने का आदेश कर दिया। गया है अधिक दूरी होने के कारण बिजली सप्लाई सुचारु रूप से नहीं मिल पा रही है उपरोक्त गांव की बरहन व आहरण बिजली घर से मात्र एक और 3 किलोमीटर की दूरी है। फिर भी 15 किलोमीटर दूर किसानों को क्यों बेवजह परेशान करने के लिए ऐसा आदेश किया गया। सपा नेता दिनेश यादव ने विद्युत वितरण उपखंड एत्मादपुर पर मौजूद अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार से उपरोक्त सभी ग्रामों को बढ़ाना बिजली घर से जोड़ने की मांग की साथ ही कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
एत्मादपुर, आगरा से अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र