Translate

Sunday, September 15, 2019

जिलाधिकारी ने पल्स पोलियो महाअभियान का उद्घाटन हथोड़ा बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय में फीता काटकर किया


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकरी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने पल्स पोलियो महा अभियान का उद्द्घाटन हथौड़ा बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय से फीता काट कर किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई तथा प्राथमिक विद्यालय के बूथ केंद्र में आये हुए समस्त बच्चों की पोलियों की दवा अपने हाथों से पिलाई। श्री सिंह ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त बूथ केंद्रों पर पोलियों की दवा पिलाई जा रही है तथा सोमवार से शुक्रवार तक घर-घर जाकर पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत एक भी बच्चा पोलियों की खुराक से वंचित नहीं रहना चाहिये। जनपद में समस्त जीरो से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जाए। इस अभियान को सफल बनाने हेतु उन्होंने समस्त जनपदवासियों से सहयोग की अपील की। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक ने परिवार परामर्श केंद्र में आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइंस में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में आये हुए फरियादियों की समस्याएं सुनकर दोनों पक्षों की काउंसलिंग की तथा उनके वैचारिक मतभेदों को दूर कर सुखमय जीवन जीने की सलाह दी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर , महिला सम्मान प्रकोष्ट प्रभारी आदि मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फिटकरी और बीज के गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


फिरोजाबाद।। जनपद में ऐतिहासिक व धार्मिक आस्थाओं की नगरी के विभिन्न स्थानों एवं घरों पर स्थापित किये गए गणेश प्रतिमाओं को भक्तों ने विधि विधान से पूजन और पूर्णाहुति के बाद जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किये गए स्थानों रसीदपुर कनेटा, चंद्रवाड़, नैपई, ढोलपुरा में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच विसर्जित किया। श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही गणपति बप्पा ने अपने भक्तों से विदाई ली और देवलोक को चले गए। श्री गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन के लिये ले जाते श्रद्धालु ढोल नगाड़ों और म्यूजिक सिस्टम की धुन पर झूमते हुए रंग बिरंगे सुगन्धित अबीर गुलाल उड़ाकर गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। बच्चों, युवाओं से लेकर युवतियां, महिलाओं व बुजुर्गों में भी काफी उत्साह दिखाई दे रहा था। इस अवसर पर जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया। पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत जनआधार कल्याण समिति द्वारा जनजागरूकता हेतु आयोजित कार्यक्रम में तहसीलदार सदर फिरोजाबाद एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्वयं को भक्ति के रंग में सराबोर करते हुए यमुना किनारे फिटकरी वाले गणपति का विसर्जन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और सभी श्रद्धालुओं से विशेष अपील भी की कि वह पर्यावरण हित को ध्यान में रखते हुए प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाओं के स्थान पर आसानी से गलने वाली फिटकरी की प्रतिमाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें जिसे कहीं भी जल में विसर्जित किया जा सके। ऐसा करने से न सिर्फ जल स्वच्छ होगा बल्कि विसर्जन के दौरान होने वाली अपने आराध्य देवी देवताओं के प्रतिमाओं की बेकदरी और मानव क्षति को भी रोका जा सकेगा। वृक्षारोपण अभियान को गति देते हुए सेवा पथ जनकल्याण समिति ने भी कुष्माण्डनी कुंड में बीज वाले गणपति का विसर्जन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार सदर फिरोजाबाद ब्रहमानंद कठेरिया एवं पूर्व सभासद हिमायूंपुर चन्दभान सिंह सहित जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, कश्मीर सिंह, विजय कुमार वर्मा सहित हरिओम शर्मा रग्गी, नीरज यादव, मनीष अग्रवाल, मधुकर वर्मा, रुमाल सिंह, सीमा गुप्ता, पंकज गुप्ता, सोनू, मोनू, मनोज कुमार शर्मा, कविता शर्मा व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फिटकरी व बीज वाले गणपति बप्पा की प्रतिमा का विधि विधान से पूजन किया और यमुना किनारे विसर्जन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जनआधार कल्याण समिति एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा पर्यावरण हित में किया जा रहा प्रयास सराहनीय है जिसके लिए जिला प्रशासन की तरफ़ से सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं।

ब्रहमानंद कठेरिया (तहसीलदार सदर फिरोजाबाद)

श्री गणेश महोत्सव विसर्जन कार्यक्रम के लिये जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किये गए तालाबों व कुंड पर कम समय मिलने के बावजूद भी पर्याप्त व्यवस्थाएं किये जाने का प्रयास नगर निगम फिरोजाबाद व पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया है।जिसके लिए जनआधार कल्याण समिति आभार व्यक्त करती है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, September 14, 2019

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1800 बकायदारों के समझौते हुए


शाहजहाँपुर।। राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला जज , श्री राम बाबू शर्मा , बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबन्धक, श्री अनिल कुमार माहेश्वरी , श्रीमति आभापाल, सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , शाहजहाँपुर व श्री सी एस जोशी , अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा सिविल कोर्ट परिसर मे माँ सरस्वती को दीप प्रजुयलित कर लोक अदालत का शुभारम किया। लोक अदालत मे जिले की समस्त बैंको ने बढ़चड़ कर हिस्सा लिया व बैंक के लगभग 1800 बकायदारों के बकायो का समझोते से निपटान किया जिसमे सबसे अधिक निपटान मे बैंक ऑफ बड़ौदा के लगभग 1060 बकायेदारों शामिल हुए ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक ने थाना खुटार व काँट का औचक निरीक्षण किया


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना खुटार एवं काँट का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें सीसीटीएनएस व कार्यालय एवं थाना अभिलेखों और प्रांगण में निरीक्षण के दौरान पायी गयी खामियों में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकारी रेल कर्मचारियो ने बतौर प्राइवेट काम करने वाले लोगो को पीटा


लालगंज रायबरेली। रेलकोच कारखाने मे सरकारी कर्मचारियो के द्वारा प्राइवेट कर्मचारियो के साथ मारपीट किये जाने व अभद्रता करने की बात सामने आयी है।मारपीट की घटना से आहत धारा रेल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड मे स्टोर वर्क का कार्य करने वाले राजेष कुमार सिंह पुत्र देवी बक्ष सिंह ने टीएल पीसीओ मे तैनात सरकारी रेल कर्मचारी रूकुमकेष मीना व रामरस मीना के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुये लालगंज पुलिस को तहरीर दी है।राजेष कुमार सिंह ने बताया कि वे लोग जब भी मटैरियल लेने जाते है,उक्त दोनां कर्मचारी गाली गलौच करते है।षनिवार को जब वे लोग सामान लेने गये तो फिह से गाली गलौच करने लगे।उसके द्वारा ऐतराज करने पर रूकुमकेष और रामरस ने मारपीट की घटना कारित की है।मारपीट की घटना से प्राइवेट कर्मचारियो मे आक्रोष व्याप्त है।रेल कर्मचारियो ने प्राइवेट तौर पर काम करने वाले स्थानीय कर्मचारियो को कोच कारखाने  के अन्दर न घुसने देने की भी धमकी दी है।मामले की तहरीर पर अरविन्द कुमार,अमित कुमार,सुरेष कुमार,तरून सिंह,राजेन्द्र सिंह,अवनीष पाण्डे के भी दस्तखत है।सभी प्राइवेट कर्मचारियो ने रेलकोच कारखाने मे व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे मे नाराजगी जतायी है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन


लालगंज रायबरेली।। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, में हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर सरस्वती प्रेक्षागृह में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ महाप्रबंधक आरेडिका सुनीत शर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर महाप्रबंधक आरेडिका ने अपने संबोधन में कहा कि कहा कि  सितंबर माह में राजभाषा पखवाड़ा मनाया जाता है जिसका उद््ेश्य राजभाषा हिन्दी के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है।साथ हीं उन्होने ने कहा आरेडिका मे विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें हुई,जिससे कर्मचारियों में राजभाषा हिन्दी के प्रति बढ़ती हुई रुचि देखी गई और भविष्य मे भी आरेडिका द्वारा और भी कार्यक्रम होते रहेंगे।  इस अवसर पर महाप्रबंधक, आरेडिका ने राजभाषा विभाग द्वारा जारी होने वाली ‘प्रतिबिम्ब‘ पत्र के छठवें संस्करण का विमोचन किया।आरेडिका, राजभाषा अधिकारी संजय निगम ने इस अवसर पर आरेडिका में  राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए किये गए कार्यो को प्रेक्षागृह में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों और परिवारों को जानकारी दी तथा हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।इस कवि सम्मेलन में आये कवियों ने अपने कविताओं से प्रेक्षागृह मे उपस्थित श्रोताओं का मनमोह लिया।आरेडिका में राजभाषा हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए 1 सितंबर से 14 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा मनाया गया। इस अवसर पर 9 से 14 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन जैसे-हिन्दी प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध लेखन, कार्यालीय टिप्पणी प्रतियोगिता एवं सामग्री प्रबंधन शब्दावली प्रतियोगिता का आयोजन किए गये।इस अवसर पर आरेडिका के पीसीएमई अनूप कुमार, पीसीएमएम श्रीकांत राय, पीसीई आर.बी. यादव, सहित अन्य विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेलकोच मे स्वच्छता पखवाडा प्रारम्भ


लालगंज रायबरेली।। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 11 सितंबर 2019 को मथुरा में शुरु किए गए स्वच्छता ही सेवा एवं प्लास्टिक हटाओ देश बचाओ कार्यक्रम के आरम्भ के साथ ही आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली मे स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ स्वच्छता के बाबत श्रमदान कर किया गया।इस अवसर पर आरेडिका के सेन्ट्रल पार्क एवं शॉपिंग कम्पलेक्स में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं दुकानदारों ने साफ-सफाई किया एवं वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए प्लास्टिक का उपयोग न करने पर जोर दिया।इस अवसर पर आरेडिका के सीएओ आलोक कुमार, पीसीई राम बृक्ष यादव, सीपीएम संजय कटियार, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित कर्मचारी और दुकानदार भी उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खड़े हुए ट्रक में घुस गया दूध का टैंकर,हादसे में ड्राइवर की मौके पर मौत


बछरावां, रायबरेली।। थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग  यदुवंशी ढाबा के पास उस समय रफ्तार का कहर देखने को मिला जब एक तेज रफ्तार दुग्ध वाहन ट्रक एक खड़े ट्रक में जा घुसी जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के सहारे चालक को ट्रक से निकालकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ा था वही पीछे से आ रहा दुग्ध वाहन टैंकर के चालक विमलेश उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र श्रीधर प्रसाद निवासी  जिला हरदोई नींद के आगोश में आ गया जिससे यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई  बछरावां पुलिस ने क्रेन के सहारे मृतक को बाहर निकाला और त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और खड़े हुए ट्रक को  हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्लोबल इंस्टीट्यूट द्वारा सरकारी धन लूटने का चलाया जा रहा कुटीर उद्योग

ग्रामीण बेरोजगार युवकों से निशुल्क कोर्स के वसूल रहे शुल्क

बछरावां रायबरेली।। युवाओ में तकनीकी दक्षता बढ़ाने व रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना कौशल विकास योजना को उनके संबंधित केंद्र ही पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सरकार का उद्देश्य है कि हर युवा को पसंद के अनुसार ट्रेड में दक्ष बनाना। जिससे उसे आसानी से रोजगार उपलब्ध हो जाये या वह तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वतः कोई रोजगार कर ले। इन कौशल विकास मिशन केंद्रों में निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था होती है। लेकिन प्रायः सुनने में आता है। इन केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों से शुल्क लिया जाता है। ऐसा ही मामला ग्लोबल इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र बछरावां रायबरेली में संचालित किया जा रहा है। जिसके संचालक विनय है। कम्प्यूटर मे ट्रिपल C कोर्स करने वाले छात्र उमेश ने मार्च 2019 में इस संस्था में 10000रुपए दिए तो संस्था द्वारा केवल 1000 रुपए की रसीद उमेश को दी गई। जो भी एक धोखाधड़ी है। बछरावां में कौशल विकास का यह केंद्र केवल सरकारी धन की लूट और बंदरबांट करने में लगा हुआ है। उप्र सरकार जो भी लाभकारी योजनाये युवाओ के प्रशिक्षण के लिए संचालित करती है। वे मानक के अनुसार चलाई जाती है। इनको देखने और इनकी मॉनिटरिंग की व्यवस्था बिलकुल ठीक नही है। इन प्रशिक्षण केंद्रों में अनट्रेंड युवाओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर अधिकारियो की फौज है।लेकिन इनकी निगरानी और देखने की फुर्सत नही है।जिससे यह पता नही चल पाता ।यह केंद्र सरकार द्वारा अनुदानित है या नही। यह जिला प्रशासन का कर्तव्य है कि जिले में संचालित कौशल विकास केंद्रों की लिस्ट  अखबारों और जिले की वेव साइट पर उपलब्ध कराना चाहिये।जिससे बेरोजगार युवाओं  को कोई परेशान न कर सके।सरकार की मंशा के अनुसार  कौशल विकास मिशन युवाओ को  रोजगारोन्मुखी बना सकने में  समर्थ हो। प्रधानमंत्री की प्रमुख योजना में से एक कौशल विकास योजना उच्चाधिकारियों को टीम बनाकर इस केंद्र कोडी बार घोषित करके लाइसेंस संबद्धता रद्द की जानी चाहिए जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में ना हो।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र