शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकभारती द्वारा गर्रा पर सफाई अभियान सायँ 4 बजे हुआ,नगर आयुक्त सहित नगर बासियों ने गर्रा संरक्षण का संकल्प लिया।प्रभाकर वर्मा जी ने अपने को गर्रा भगीरथ के लिए प्रस्तुत किया।अब हर सप्ताह गर्रा घाट पर सुबह रविवार को सफाई होगी।गर्रा घाट पर एक सुलभ शौचालय की आवश्यकता महसूस की गई।जिसको नगर आयुक्त ने तुरंत स्वीकार कर लिया है।इस मौके पर नगर आयुक्त,लोकभारती के सह राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोपाल जी, व्यवस्था प्रमुख आलोक डॉ० विजय पाठक, सत्य प्रकाश जी,केंट उपाध्यक्ष अवधेश जी,अल्पना श्रीवास्तव जी,नीतेश मिश्रा जी,रामजी अवस्थी,अमित बंटी जी आदि मौजूद रहे।