Translate

Thursday, March 28, 2019

नकली पान मसाला गुटखा बनाने वाली कंपनी का हुआ भंडाफोड़


कन्नौज।। जनपद की सर्विलांस टीम ने नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया ।कुल 06 अदद अभियुक्त को भारी मात्रा में नकली पान मसाला,तंबाकू व मसाला बनाने के उपकरणों,मशीन,रैपर आदि सहित गिरफ्तार किया गया । शातिर काफी समय से कर रहे थे जीवन घातक अपराध वही खुलासा करने वाली टीम को 20000 रुपये पुरस्कार की घोषणा की गई।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शस्त्र बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ एक युवक गिरफ्तार


कन्नौज।। चुनाव के संवेदनशील माहौल में सतर्कता बरतते हुए थाना ठठिया पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया।प्रतिबंधित बोर तमंचा सहित 07अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित एक शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व से काफी अभियोग पंजीकृत है। पुलिस अधीक्षक,कन्नौज द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया गया।थाना ठठिया पुलिस को 20000 रुपये से पुरस्कृत किया गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार


सौरिख,कन्नौज।। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के दृष्टिगत  रखते हुए अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 28 मार्च को थाना सौरिख पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लूट के मुकदमें में जमानत पर रिहा हुए अभियुक्त
राजीव पुत्र संतोष कुमार,निवासी- ग्राम कर्री,थाना-सौरिख,जनपद- कन्नौज के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। वही अभियुक्त के विरुद्ध थाना सौरिख पर मु.अ.सं.- 140/19,अंतर्गत धारा- 3/25,आर्म्स एक्ट., पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बैंकों व वाहनों की सघन चेकिंग


सौरिख,कन्नौज।। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के आदेशानुसार जनपद में की जा रही है बैंकों की सघन चेकिंग व साथ ही महत्वपूर्ण चौराहों पर काली फिल्म, 02 पहिया वाहनों पर बैठी 03 सवारी की भी चेकिंग की जा रही है। वही बैंक के अंदर व बैंक के बाहर बिना किसी वजह से खड़े व घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों पर रखी जा रही है नज़र तथा बैंक के बाहर मोटरसाइकिल के पास खड़े लोगों से की जा रही है पूछताछ व रोड पर बैरियर लगाकर काली फिल्म, 02 पहिया वाहनो पर बैठी 03 सवारी वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है।इसके अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक  द्वारा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने तथा उल्लंघन करने वालो के  विरूद्ध सख्त कार्यवाही के आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शान्तिपूर्ण मतदान कराए जाने के गुर बताए जिलाधिकारी ने


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार 
कानपुर। विभिन्न संलस्थाओं , नेहरू युवा केन्द्र ,एससीसी ,स्काउट तथा सिविल डिफेंस के लोगों को वालंटियर के तौर पर पोलिंग बूथों पर लगाया जायेंगा। ये वालंटियर आने वाले वोटरों को पीने के लिए पानी , दिव्यंगजनों  तथा बुजुर्ग वोटरों को विल चेयर से बूथ के अंदर ले जायेंगे यहां वालंटियर्स तैनात रहेंगे ये आदर्श बूथ कहा जायेगा। विभिन्न  क्लबो तथा संस्थाओं द्वारा  बूथों को माडर्न  बूथ बनाने के लिए उनके वालंटियर प्रशासन द्वारा टैग किये गए दिव्यंगजनों  को ई रिक्से आदि से बूथों तक ले जाने का कार्य करेंगी। मतदाता जागरूकता के सम्बंध में विभिन्न संस्थाओं द्वारा लोगों को  विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। उक्त जानकारी आज  जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में  स्वीप कार्यक्रमो को  आयोजित करने  के  विषय में विभिन्न क्लबो के सदस्यों तथा एनसीसी व नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी के साथ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों  में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सआयोजित करने के सम्बंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित किया । उन्होंने  कहा कि जनपद में इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना है, इसके लिए ज्यादा से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाये। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि " 29 अप्रैल को छुट्टी का दिन न मनाए स्वयं वोट करें और अपने पड़ोसियों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें यह लोकतन्त्र का महापर्व  है वोट देकर महापर्व का हिस्सा बने और मतदान अवश्य करें यह प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है"। उन्होंने विभिन्न संस्थाओं  तथा क्लबो के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए कहा कि जनपद में ऐसा माहौल बने की इस महापर्व में एक एक व्यक्ति जुड़े इसके लिए कार रैली , मानव सांखला, वाक फार वोट रैली ,विंटेज कार रैली आदि कार्यक्रम आप लोगो के सहयोग से और अच्छा सम्पन्न कराया जा सकता है । उन्होंने कहा कि जब तक किसी कार्य मे जन सहभागिता नही होगी तब तक कोई कार्य अच्छे से सम्पन्न नही हो सकता ।इसके लिए आप लोग अपनी सक्रिय भूमिका निभाने में सहयोग करें । बैठक में  विभिन्न सस्थाओं द्वारा जिलाधिकारी को बताया कि हम अपने वालंटियर्स आदर्श बूथों में लगाएंगे जो आने वाले वोटरों को लाइन में लगाएंगे तथा आने वाले वोटरों को पर्यजल व दिव्यंगजनों व बुजुर्ग को केंद्र के अंदर सहारा देकर ले जायेंगे तथा कुछ ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा दिव्यंगजनों को जिनको टैग किया गया है उनके घर से अपने वाहनों द्वारा बूथ तक ले जाने के कार्य करनेगे इस कार्य मे उनके द्वारा वाहन का खर्च संस्था स्वयं वहन करेंगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र प्रसाद पाण्डेय , जिला विद्यालय निरीक्षक, ई डिस्टिक मैनेजर सन्दीप यादव आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

संदिग्ध हिलते पेड से लटका मिला प्रेमी जुगल


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र   
कानपुर। बिठूर थानाक्षेत्र में गांव के युवक और युवती का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकते मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिना फाॅरेंसिक टीम बुलाये दोनों शवों को उतार लिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।टिक्कनपुरवा गांव के रहने वाले प्रमोद कुशवाहा (30) और गांव की रहने वाली युवती कोमल कुशवाहा (19) के शव गुरुवार को गांव के बाहर शीशम के पेड़ पर लटकते मिले। दोनों प्रेमी युगल थे और उनके शव एक ही रस्सी पर लटक रहे थे। जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिना फाॅरेंसिक जांच के दोनों शवों को उतरवा लिया, जिसका ग्रामीण और परिजन विरोध करने लगे। इसी बात को लेकर थानाध्यक्ष सुधीर का पारा हाई हो गया और युवती के पिता पुत्तीलाल और अन्य परिजनों को गाली-गलौज करने लगे। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और मंधना बिठूर सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। वहीं कवरेज कर रहे पत्रकारों से भी थानाध्यक्ष ने बदसलूकी की। सड़क जाम होने की सूचना पर सीओ समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण थानाध्यक्ष के रवैये को लेकर बेहद आक्रोशित हैं और सड़क से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं।

जितिन के प्यार में उमड़ा जनसैलाब,वाहनों के आगे बैठ गए लोग

हुजूम रोकने में पुलिस को करनी पड़ी खासी मशक्कत


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पार्टी हाईकमान ने बड़ा चेहरा बनाकर लखनऊ में मुझे भेजा जरूर है लेकिन जो सम्मान , प्यार , आशीर्वाद व लगाव धौराहरा की जनता से मिला है । उसके लिए आपका जितिन प्रसाद हमेशा आभारी रहेगा । शाहजहांपुर से लखनऊ जाते समय यहाँ की जनता ने सैकड़ो की संख्या में पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद को जंगबहादुरगंज में रोककर धौराहरा से चुनाव लड़ने की मांग की । भीड़ ने जितिन की गाड़ी रोककर उन्हें छोड़कर न जाने की बात की । जिस पर जितिन प्रसाद ने कहा कि उनका शरीर भले ही लखनऊ में हो लेकिन दिल , आत्मा आजीवन धौराहरा के लिए ही समर्पित रहेगी । आप सबकी भावनाओं , लगाव के चलते मेरा दिल तो यही चाहता है कि धौराहरा में ही रहकर आप सब की सेवा कर सकूं । आप सब बस दो दिन का समय देकर लखनऊ जाने की अनुमति दीजिए आपका नेता आपके साथ खड़ा दिखेगा । जितिन के यहाँ से गुजरने की जानकारी के बाद सैकड़ो की संख्या में उनके समर्थक जेबीगंज में एकत्रित हुए भीड़ को बढ़ता देख पुलिस को बैरीकेटिंग करानी पड़ी । आलम यह था कि लोग जितिन को यहाँ से आगे जाने देना ही नही चाहते थे । जितिन काफिले की गाड़ियों के आगे लोग बैठ गए । जितिन प्रसाद वापस आओ के नारों के साथ हाइवे की रफ्तार थम सी गयी ।

चाइल्डलाइन के तत्वाधान मे छह बच्चों को भिक्षावृत्ति कराया मुक्त


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा किदवई नगर क्षेत्र में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों मुक्त कराकर यूनाइटेड बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया और उन्हें पुनर्वास इत करने की कार्रवाई की गई इस मौके पर निदेशक चाइल्ड लाइन कानपुर कमल कांत तिवारी ने बताया की चाइल्ड लाइन कानपुर व किदवई नगर थाने द्वारा इस अभियान में 6 बच्चे पकड़े गए और इन बच्चों से बातचीत करने के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उनके खिलाफ 0 आए नियम 2015 के तहत कार्रवाई की जाएगी और 18 साल तक के बच्चों से भीख मंगवाना कानूनन अपराध है और बताया कि जो बच्चे प्रथम बार समिति में पाए जाते हैं उन्हें पुनर्वास ईद कराने और भिक्षावृत्ति दोबारा ना करवाने और उन्हें औपचारिक शिक्षा दिलाने उन के सर्वांगीण विकास का प्रयास करने संकल्प पत्र भरवा कर बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा साथ ही भविष्य में दोबारा पकड़े जाने पर उनके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम व भारतीय दंड संहिता धाराओं में कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर कीदवाई नगर थानाध्यक्ष व महिला कॉन्स्टेबल अर्चना यादव व भारती चाइल्डलाइन निदेशक कमल कांत तिवारी संस्था समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा चाइल्ड लाइन समन्वयक  प्रतीक धवन टीम सदस्य नारायण दत्त तिवारी शिवानी सीता सचान आलोक बाजपेयी आदि लोग मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी के एत्मादपुर देहात मंडल और नगर मंडल की मीटिंग का आयोजन हुआ



आगरा ।। जनपद के कस्बा बरहन के चंद्र वाटिका में भारतीय जनता पार्टी के एत्मादपुर देहात मंडल और नगर मंडल की मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान जी रहे माननीय विधायक जी ने बताया कि अब कार्यकर्ता को 15 दिन तक लोकसभा आगरा में पूर्ण रूप से मेहनत करनी है।उन्होंने सरकार की अनेकों योजनाओं के बारे में बताया जिसमें शौचालय  ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन उज्जवला योजना विधवा पेंशन विकलांग पेंशन आवास योजना इस तरह की तमाम योजनाएं चल रही है। उनके बारे में बताया इस मौके पर लोकसभा संयोजक मनोज रावत जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा एत्मादपुर संयोजक संजय चौहान जी ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम विधानसभा प्रभारी रविकांत पचोरी मंडल अध्यक्ष उमाशंकर त्यागी हरिओम भारद्वाज महामंत्री मानवेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी रवि त्यागी जिला मंत्री युवा मोर्चा भरत सिंह मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अजीत राघव आदि लोग उपस्थित रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पुलिस ने वैगन आर गाड़ी से 4 लाख रुपए पकड़े, थाने के मालखाने में जमा की पकड़ी गई राशि


फिरोजाबाद।।थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के तहसील के पास चेकिंग के दौरान एसडीएम शिकोहाबाद डॉ सुरेश कुमार और थाना शिकोहाबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान में वैगनआर गाड़ी से 4 लाख रुपए पकड़े, पकड़ी गई रकम का कोई सबूत नहीं दिखा पाए संबंधित लोग,पकड़ी हुई रकम को फिलहाल थाना शिकोहाबाद के मालखाने में जमा कर दी गयी है संबंधित द्वारा सबूत देने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र