रायबरेली। आगामी चुनाव को लेकर रायबरेली जिले के थानेदारो को दिए निर्देश अपराध पे लगे अंकुश पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिस तरह खरे उतर रहें जिले के सभी थानेदार खुलासों की लगी होड़ वह एक काबिले तारीफ है पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेत्रत्व में जनपद के कोतवाल और थानेदार अपने गुड वर्क से पुलिस अधीक्षक को खुस करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने 14 मार्च को खुलासे किये। जहा एक तरफ सरेनी थानाइंचार्ज ने मुखबिर की सूचना पर विद्यालय गहरोली थाना सरेनी के पास से दुष्यंत सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी मौरावा जनपद उन्नाव को एक अवैध रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया। वही थाना उचाहार पुलिस ने एक व्यक्ति को १.३किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया।पूछने पर अभियुक्त ने अपना नाम इरशाद अली उर्फ़ पप्पू निवासी खलिकपुर कला थाना उचाहार बताया। गुड वर्क की रेस में थाना मिलएरिया पुलिस भी पीछे नहीं रही। एस टी एफ निरीक्षक की सूचना पर थाना मिलएरिया पुलिस ने छजलापुर में पूर्व विधायक के घर के पीछे से अवैध शराब का जखीरा बरामद कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया। पूछ ताछ में पता चला कि ये लोग पंजाब से देशी शराब लाकर उसमे रंग मिलाकर बोतलो में नकली टैग लगाकर बेचते हैं। सदर कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने भी एक हिस्ट्रीशीटर को ५२ पुड़िया स्मैक और अवैध असलहा के साथ पकड़ कर गुड वर्क में अपना स्थान नंबर एक पर कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने सभी के खुलासा कर अपराधियो को जेल का रास्ता दिखाया है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र