मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। जनपद में होने वाले चुनाव और होली जैसे पावन पर्व के सुरक्षा व्यवस्था और भाईचारे को बनाए रखने के लिए कानपुर शहर के थाना रायपुरवा में एस पी पूर्वी राजकुमार सिंह क्षेत्राधिकारी सैफुद्दीन थाना प्रभारी रायपुरवा जयप्रकाश पाल व सभी चौकी प्रभारी एवं एस 10 और पीस कमेटी के सदस्यों के साथ आज एक मीटिंग थाना परिसर में की गई जिसमें सभी सदस्यों को अपने दायित्व के कार्यभार को पूर्णता समझ कर होली के पावन पर्व को आपसी भाईचारे सुरक्षा एवं पूर्ण शांति के साथ संपन्न कराने पर चर्चा की गई इस पर मुख्य रूप से एस 10 के सदस्यों में निशा मिश्रा, गोपू अवस्थी, धीरज मोहन पांडे, अभिषेक गुप्ता, शीलू सिंह श्याम बाजपेई, शौकत अली आदि उपस्थित रहे