शाहजहाँपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सम्बन्ध में कैम्प कार्यालय में बैठक आहूत की गयी।बैठक में श्री अमृत त्रिपाठी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 की समस्त तैयारियाँ अभी से पूर्ण कर ली जायें। निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों का अधिकारी गहनता से अनुपालन सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में उन्होंने अपर जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि एल0ई0डी0 लाइट खरीद कर बूथों पर लगवायें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त पोलिंग बूथों पर लगाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यिूटी की सारणी की वाल पेन्टिंग जल्द से जल्द करा दें। बेसिक शिक्षाधिकारी को यह भी निर्देश दिये हैं कि पोलिंग बूथों पर सोलर लानटेन की भी व्यवस्था अभी से कर ली जाये। ताकि होने वाले मतदान दिवस में अँधेरे से सम्बन्धित कोई परेशानी उत्पन्न न हो। जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैड का प्रशिक्षण ब्लाॅक वार ए0 बीएस0ए0 के माध्यम से समस्त टीचरों का कराया जाये। उन्होंने कहा कि बूथों की चाँभी सभी उपजिलाधिकारी, अध्यापक, लेखपाल के पास होनी चाहिए। ताकि समय पर अपने उच्च अधिकारियों को निरीक्षण समय से कराया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र कुमार सिंह, जिला विज्ञान अधिकारी श्री राजीव कुमार, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री दिनेश शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र