सिविल बार एसोसिएशन की प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया निर्णय 15 मार्च तक बनाए जाएंगे नए सदस्य
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। सिविल बार एसोसिएशन की प्रबंध समिति की एक बैठक अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सदस्यता तथा प्रबंध समिति के चुनाव के संबंध में प्रस्ताव पारित किए गए।सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ गुप्ता ने बताया कि एसोसिएशन के नए सदस्यों के प्रवेश के लिए सदस्यता अभियान प्रारंभ है जो अधिवक्ता सदस्य बनना चाहते हैं वह एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पांडे से सदस्यता फार्म प्राप्त कर लें तथा सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर 15 मार्च 2019 तक जमा कर दें 15 मार्च 2019 के बाद नए सदस्य नहीं बनाए जाएंगे एसोसिएशन की प्रबंध समिति का वार्षिक चुनाव प्रत्येक वर्ष के माह मार्च के अंतिम सप्ताह के शनिवार को संपन्न कराया जाएगा इस वर्ष 2019 के लिए प्रबंध समिति का चुनाव 30 मार्च को संपन्न होगा उससे पूर्व चुनाव से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी बैठक में महामंत्री मनोज कुमार दीक्षित कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पांडे बसंत लाल शर्मा धीरेश प्रताप सिंह मलकीत सिंह राकेश मिश्रा सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।