दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जिले की पसगवां कोतवाली की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी उचौलिया क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर दो बाइको की भिड़ंत हो गई जिसमे राजपाल(25)वर्ष पुत्र हरिराम निवासी अन्तरबारी जिला लखीमपुर खीरी व अजय पाल(30) वर्ष पुत्र ब्रजराज निवासी वनकागांव जिला शाहजहांपुर को हल्की चोटे आयी वही दूसरी बाईक पर सवार राजीव 28 (वर्ष) पुत्र रवींद्र निवासी मोहनपुर ज्यादा चोटिल हो गए ।जिन्हे डायल 100 नम्बर गाड़ी से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां लाया गया । जहां पर दोनों बाईक सवार युवकों की हालत मे सुधार है ।