शाहजहाँपुर।। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि रौजा चीनी मिल द्वारा बसंतकालीन गन्ना बुवाई जागरूकता रैली आयोजित की गयी। उक्त रैली को जिला गन्ना अधिकारीए डाॅ0 खुशीराम एवं अध्यायी रौजा चीनी मिल बी0के0 मालपाणी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गयाए साथ में डाॅ0 सुनील कुमारए ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकए रौजाए बृजेष षर्माए अधिशाषी उपाध्यक्ष ;गन्नाद्धए आई0एस0 कालराए उपाध्यक्ष ;तकनीकीद्धए पी0के0 तोमरए उपाध्यक्ष ;उत्पादनद्धए वी0के0 सिंहए सुरक्षाधिकारीए सुरेन्द्र सिंह मानए रवीन्द्र सिंहए मनोज चैहानए अक्षय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। इस रैली का मुख्य उद्देश्य कृषकों को बसंतकालीन गन्ना बुवाई के लिए जागरूक करनाए उन्हें उन्नतशील गन्ना बीज उपलब्ध करानाए ट्रेच विधि से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना। इस रैली में 45 गन्ना सुपरवाइजर एवं गन्ना विकास अधिकारियों ने भाग लिया। यह रैली मिल क्षेत्र के सभी 555 गन्ना ग्रामों से होकर गुजरेगी तथा किसानों को गन्ना बुवाई में टिप्स देगी। इस वर्ष सम्पूर्ण मिल क्षेत्र में 16 हजार हेक्टए बसन्तकालीन गन्ना बुवाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। किसानों के लिए उन्नतशील गन्ना बीज उपलब्धता हेतु सीड मूवमेन्ट प्लान तैयार कर लिया गया है जिन किसानों को गन्ना बीज की आवष्यकता हो वह चीनी मिल के गन्ना सुपरवाइजरए गन्ना विकास अधिकारियों एवं गन्ना विकास परिषद से सम्पर्क कर सकते हैं। कृषकों से अपील है कि गन्ना बीज बुवाई से पूर्व बीज उपचार अवश्य करेंए तथा ट्रेन्च विधि से ही गन्ना बुवाई करें। ट्रेन्च विधि से गन्ना बुवाई करने पर रूपये 600/- प्रति एकड़ अनुदान एवं गन्ना बीज उपचार हेतु रसायन चीनी मिल द्वारा शत.प्रतिशत अनुदान पर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। चीनी मिल एवं विभाग समन्वय से जो कृषक गन्ना बीज उपलब्ध करायेगा उन्हें 31 मार्च के बाद रूपये 25/- प्रति कुन्टल की दर से प्रीमियमए गन्ना बीज कटाई व लाई पर रूपये 20/- प्रति कुन्टल एवं 10 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर रूपये 20 /- कुन्टल परिवहन अनुदान चीनी मिल द्वारा दिया जायेगा। गन्ना बुवाई से पूर्व कृषक परिक्षेत्र में कार्बनिक पदार्थों की मात्रा में वृद्धि हेतु कार्बनिक खाद चीनी मिल द्वारा 30 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराई जा रही है। रौजा चीनी मिल गन्ना बुवाई के लिए 1ण्25 करोड़ रूपये गन्ना विकास कार्यक्रम में खर्च करेगी इसमें गन्ना बीजए बीज उपचार हेतु रसायनए कार्बनिक खाद व बीज यातायात भी शामिल है।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र