Translate

Friday, December 7, 2018

1000 हजार नीम के पौधे लगाने का संकल्प पूरा होने पर किया गया सम्मान समारोह

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जिला अधिवक्ता संघ परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समाजसेवी व वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र कुमार अग्निहोत्री द्धारा 1000 हजार नीम के पौधे लगाने का संकल्प पूरे जिला लखीमपुर खीरी में किया गया। और पेड़ भी लगाये गये । और पेड़ों को लगाने और उनकी सेवा करने पर समाजसेवी कमल कुमार मिश्रा को सम्मान पत्र व एक डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया।साथ ही सभी लोगों से यह भी अपील की गई कि नीम के पौधे ज़्यादा से ज़्यादा लगाये । क्योंकि नीम का पौधा औषधीय पौधा है।जिससे पर्यावरण स्वस्थ हो।इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता नंद लाल यादव अध्यक्ष मां सरजू देवी स्मारक हिन्दी विकास समिति, रामकृष्ण पाठक एड0, अमिताभ तिवारी, शत्रु जीत सिंह चौहान, विमलेन्द्र प्रताप मिश्रा, राजकिशोर अवस्थी, अवनीश मिश्रा एड0, विकास चन्द्र मिश्रा बबली, रूप नारायण वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Thursday, December 6, 2018

कस्बा बरहन में दिनदहाडे लाखो की लूट दुकान बन्द करते समय बाइक सवार बदमाश थैला छीनकर भागे थैले में 25 ग्राम सोना और पौने दो किलो चांदी थी

आगरा।। थाना बरहन कस्बे में बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर बीच बाजार में एक सर्राफा व्यापारी को लूट लिया व्यापारी से आभूषणों और नगदी से भरा बैग लूटकर बदमाश फरार हो गए।घटना के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। दरअसल घटना शाम करीब 6 बजे की है। बरहन के हनुमान चौराहे नगला मददे रोड पर मुकुट सिंह की मणि फैन्सी ज्वेलर्स के नाम से सर्राफ की दुकान है। शाम को दुकानदार अपनी दुकान बन्द कर शटर का ताला लगा रहे थे। दुकानदार ने अपना थैला वही रख दिया था। तभी हनुमान चौराहे की तरफ से एक बाइक से तीन युवक आए इनमें से एक युवक उतरा और दुकानदार का बैग लेकर भागने का प्रयास की तो  दुकानदार ने बैग पकड़ कर  छीनने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी इस से दुकानदार के होश उड़ गए। दुकानदार के हाथो से बैग छूट गया।लुटेरे बैग लेकर नगला मददे रोड की तरफ भाग निकले पीड़ित कारोबारी के मुताबिक बैग में12 हजार रुपये, 25 ग्राम सोना व पौने दो किलो चांदी के आभूषण दुकान के हिसाब का रजिस्टर आदि था।सराफा लूट की खबर लगते ही मोके पर थाना पुलिस पहुची एसपी देहात पश्चिमी अखिलेश नारायण सीओ अतुल सोनकर  एत्मादपुर भी मोके आ गए। पहुंचे। पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है।पर बदमाशों का कोई भी सुराग नही मिला। घटना की खबर मिलते ही  युवा सपा नेता दिनेश यादव युवा बसपा नेता सन्तोष आनन्द भी मोके पर पहुंचे।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाघ के हुए शिकार के परिजन को विधायक ने दी आर्थिक सहायता की चेक

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। तहसील सभागार में उप जिला अधिकारी बीडी वर्मा की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष व विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे जहां उन्होंने समाधान दिवस में आई जनता की शिकायतें सुनी वहीं मुड़ा गालिब के गांव सुंदरपुर मे पिछले दिनों बालक राम को बाघ ने अपना निशाना बना लिया था और उनकी  मृत्यु हो गई थी  शासन के दिशा निर्देश को  पर उनकी माता श्रीमती रामदुलारी को मंडी समिति की ओर से ₹2 लाख की आर्थिक सहायता दी श्री राम दुलारी को चेक मिलते ही.श्रीराम दुलारी की आंखों में आंसू आ गए ।इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक श्रेष्ठा उपाध्याय अधिशासी अधिकारी डीके राय विकास खंड अधिकारी एके सिंह प्रभारी निरीक्षक पसगवा मंडी समिति सचिव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

महात्मा गांधी जी 150 वी जयंती पर निकाली गई पदयात्रा

आगरा।।थाना बरहन के कसवा बरहन में आज महात्मा गांधी जी की150 वीं की जयंती चौथे दिन पद यात्रा निकाली गई।कसवां बरहन के ग्राम सुराज 10.00 बजे जमुनीपुर गढी भंडार सेहफूट न बरीगोहिलाआदि में पद यात्रा निकाली। जिसमें हूकम सिंह चाहर बीरेंद्र कुमार जैन मीडिया प्रभारी उमाशंकर त्यागी श्रीनिवासन प्रवीन कुमार पवन कुमार सिसोदिया मोदी मिशन जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आगरा से धर्मपाल बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डा०अम्बेडकर की मूर्ती पर किया माल्यार्पण

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शहर के फूल बाग मे डा० भीमराव अम्बेडकर के निर्वाण दिवस पर लोकतंत्र सेनानी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव चतुर्भुज त्रिपाठी ने डा० की प्रतिमा पर माला पहना अपनी क्रित्यगता ब्यक्त की इस मौके पर संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजली दी उनमे वीरेन्द्र सिंह चन्देल मन्नूलाल दुबे दिसम्बर नाथ दुबे चौधरी जगजीवन सिंह यादव मनोज कुमार कमलकान्त तिवारी मुख्य रूप से मौजूद थे।

कॉग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष कु० राघवेन्द्र बहादुर सिहं ने पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ की बैठक

लखीमपुर खीरी।। कॉग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष कु० राघवेन्द्र बहादुर सिहं ने पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ मोहम्मदी नगर,नगरपंचायत बरबर,पसगवॉ आदि स्थानो पर बूथ कमेटी के गठन को लेकर तमामा कॉग्रेसीजनो से बैठक कर आगामी चुनाव मे पुनः कॉग्रेस पार्टी को सत्ता मे लाने के लिये विनम्र निवेदन कर दिये दिशा निर्देश और कहा विपक्ष द्वारा रचे जा रहे षड्यंत्र से जनता पर जो गाज गिर रही है उसे निपटने के लिए एक ही रास्ता है कांग्रेस पार्टी को पुनह सत्ता मे लाना व मा० जितिन प्रसाद को धौरारह क्षेत्र से पूर्ण बहुमत से विजयी बनाना होगा इसी तरह संजय शर्मा ने भी भाजपा सरकार के जुमले बाज नेताओं की जुमले बाजी पर चर्चा पर पार्टी कार्यकर्ताओं को ज्ञात कर आया कि यह सरकार हमारे देवी देवताओं पर राजनीति कर रही है और उनको जाति वर्ग में बाट रही है आदि तमामा मुद्दो पर चर्चा हुयी इस मौके पर सत्य बंधु गौड़, संजय शर्मा, मोनू सिंह, मानवेंद्र सिंह, कल्लू मिश्रा,दीपांशु सिंह, बलराम वरुण,शिवेंद्र सिंह सोमवंशी, आदि भारी संख्या में कांग्रेसी भाई बंधु मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कस्बा आॅवलखेड़ा में भाजपा के प्रभूदयाल कठेरिया द्वारा कमल यात्रा निकाली गई

आँवलखेड़ा,आगरा।।150 बी गांधी जयंती के उपलक्ष्य में कमल यात्रा की शुरुआत आॅवलखेड़ा से हुई और छोटी बैनई होते हुए बड़ी बैनई कला पर समापन किया गया जिसमें जिसमें फिरोजाबाद के पूर्व सांसद प्रभूदयाल कठेरिया, भाजपा के  वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार कठेरिया , बच्चू सिंह अध्यापक ,भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश चंद्र फौजी ,गौरव भाजपा के वरिष्ठ नेता विष्णु,  दिवारीलाल, धर्मेन्द्र प्रधान जी इस यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वह वरिष्ठ  कार्यकर्ता  भारी संख्या मैं उपस्थित रहे भारतीय जनता पार्टी की  योजनाओं को जनता को बताया।

आगरा से धर्म पाल सिंह बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हर व्यक्ति को चाहिये वह असहाय बच्चो को सहयोग करे : कमल कान्त

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। नेशनल इन्स्योरेन्श कम्पनी के 112 वे स्थापना दिवस पर शुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के निदेशक कमलकान्त तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । उन्होने कहा कि समाज के हर ब्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह किन्ही कारणों वश अपने परिजनों से बिछड़े नव निहालो खास कर बालिकाओं को सहयोग करे उनके पुनर्वास को लेकर चाहिये कि शुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी का सहयोग करे फिलहाल हमारा प्रयास है कि ऐसे बच्चो की शिक्षा दीक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि वयस्क होने पर समाज हित मे उनका योगदान लिया जा सके ने इ कम्पनी के शाखा प्रबन्धक राजेन्द्र कुमार ने उपस्थित स्वजनो को साधुवाद देते हुए कमलकान्त जी द्वारा सोसाइटी के संचालन को मानवता के लिए सराहनीय व देवतुल्य बताया इस मौके पर एस पी शुक्ला,विनोद दीक्षित रविन्द्र शुक्ला सुनील शर्मा सर्वेश उत्तम सुधीर पाण्डे सुधीर तिवारी श्याम मोहन बाजपेयी मनोज शर्मा पुष्पेन्द्र आदि मौजूद थे।

किसानो को उत्पादकता पर ध्यान देना होगा : बुद्धप्रकाश त्रिपाठी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। किसानो द्वारा अपने खेतों मे किया गया उत्पादन जब बाजार मे आता है तब वह देश हित मे प्रयोग की जाने वाली सामग्री बन जाती है लिहाजा किसानो को चाहिये वे उत्पादकता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये यह सुचिता क्रषि विशेषज्ञ बुद्धि प्रकाश त्रिपाठी ने चौबेपुर ब्लाक के बीज भण्डार पर आयोजित किसान गोष्ठी मे पहुचे किसानो को अपने व्यक्तव्य मे दिया । इसी क्रम मे वरिष्ठ क्रषि विशेषज्ञ रामसनेही कमल वंसी ने जैविक खेती पर बल देते हुए प्रयोगों को सुझाया उन्होने कहा प्रधानमंत्री ने किसानो की आय मे दोगुनी बढोतरी किये जाने का जो सपना जगाया है उसके पहले चरण मे जैविक खेती करने के लिए बल दिया है। किसानो की आय मे नई वैज्ञानिक खेती के माध्यम से ही सम्भव है। किसानो को अपनी जमीन का पंजीकरण करा लेने की भी सलाह दी गयी।इस मौके एडीजी वीरेन्द्र कटियार,विनोद सचान,लोकेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।

भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया

बिलारी,मुरादाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलारी इकाई द्वारा नगर के विभिन्न इंटर कॉलेजों में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर में बिलारी इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा एक विचार गोष्ठी कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के आदर्शों पर चलने का महत्व समझाया गया। तहसील संयोजक जीतू शर्मा ने कहा कि -भारतीय संविधान के निर्माता, समाज सुधारक डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर की आज पुण्यतिथि है. बाबा साहेब अंबेडकर ने छह दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली थी. आज का दिन ‘महापरिनिर्वाण दिवस' ( Mahaparinirvan Diwas 2018) के रूप में मनाया जाता है. बाबा साहेब के नाम से मशहूर डॉक्‍टर अंबेडकर ने छुआ-छूत और जातिवाद के खात्‍मे के लिए खूब आंदोलन किए. उन्‍होंने अपना पूरा जीवन गरीबों, दलितों और समाज के पिछड़े वर्गों के उत्‍थान के लिए न्‍योछावर कर दिया. अंबेडकर ने खुद भी उस छुआछूत, भेदभाव और जातिवाद का सामना किया है, जिसने भारतीय समाज को खोखला बना दिया था, अपने जमाने के वो ऐसे राजनेता थे जो सामाजिक कार्यों में बेहद व्‍यस्त रहते थे लेकिन इसके बावजद वह लिखने-पढ़ने का वक्‍त निकाल ही लेते थे।अंबेडकर की पुण्‍यतिथि के मौके पर हम आपको बता रहे हैं कि उनका सरनेम कैसे सकपाल से अंडेबकर पड़ गया था।

बिलारी ,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र