कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। किसानो द्वारा अपने खेतों मे किया गया उत्पादन जब बाजार मे आता है तब वह देश हित मे प्रयोग की जाने वाली सामग्री बन जाती है लिहाजा किसानो को चाहिये वे उत्पादकता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये यह सुचिता क्रषि विशेषज्ञ बुद्धि प्रकाश त्रिपाठी ने चौबेपुर ब्लाक के बीज भण्डार पर आयोजित किसान गोष्ठी मे पहुचे किसानो को अपने व्यक्तव्य मे दिया । इसी क्रम मे वरिष्ठ क्रषि विशेषज्ञ रामसनेही कमल वंसी ने जैविक खेती पर बल देते हुए प्रयोगों को सुझाया उन्होने कहा प्रधानमंत्री ने किसानो की आय मे दोगुनी बढोतरी किये जाने का जो सपना जगाया है उसके पहले चरण मे जैविक खेती करने के लिए बल दिया है। किसानो की आय मे नई वैज्ञानिक खेती के माध्यम से ही सम्भव है। किसानो को अपनी जमीन का पंजीकरण करा लेने की भी सलाह दी गयी।इस मौके एडीजी वीरेन्द्र कटियार,विनोद सचान,लोकेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।
Translate
Thursday, December 6, 2018
किसानो को उत्पादकता पर ध्यान देना होगा : बुद्धप्रकाश त्रिपाठी
भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया
बिलारी,मुरादाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलारी इकाई द्वारा नगर के विभिन्न इंटर कॉलेजों में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर में बिलारी इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा एक विचार गोष्ठी कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के आदर्शों पर चलने का महत्व समझाया गया। तहसील संयोजक जीतू शर्मा ने कहा कि -भारतीय संविधान के निर्माता, समाज सुधारक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आज पुण्यतिथि है. बाबा साहेब अंबेडकर ने छह दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली थी. आज का दिन ‘महापरिनिर्वाण दिवस' ( Mahaparinirvan Diwas 2018) के रूप में मनाया जाता है. बाबा साहेब के नाम से मशहूर डॉक्टर अंबेडकर ने छुआ-छूत और जातिवाद के खात्मे के लिए खूब आंदोलन किए. उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों, दलितों और समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया. अंबेडकर ने खुद भी उस छुआछूत, भेदभाव और जातिवाद का सामना किया है, जिसने भारतीय समाज को खोखला बना दिया था, अपने जमाने के वो ऐसे राजनेता थे जो सामाजिक कार्यों में बेहद व्यस्त रहते थे लेकिन इसके बावजद वह लिखने-पढ़ने का वक्त निकाल ही लेते थे।अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर हम आपको बता रहे हैं कि उनका सरनेम कैसे सकपाल से अंडेबकर पड़ गया था।
बिलारी ,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बस स्टैंड तक बस को लेकर जाने के सख्त निर्देश: जिलाधिकारी
फिरोजाबाद।। नियमानुसार बस स्टैंड से सवारी न भरने पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सुभाष तिराहा से सवारी भर रहे ड्राइवर सुभाष व कण्डक्टर राजीव को बस से उतार कर जमकर लताड़ लगाई और बस स्टैंड तक बस को लेकर जाने के सख्त निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे जिलाधिकारी नेहा शर्मा बुधवार को जैन मन्दिर के सामने से अपने काफिले के साथ जा रहीं थी तभी जिलाधिकारी को वहां पर खड़ी बेवर डिपो की बस सं0 यूपी 84 टी 3186 दिखी जो कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सुहानी सेवा की बस थी और मैनपुरी से आकर आगरा की ओर जा रही थी। बस को नियमानुसार पास में ही स्थित बस स्टैण्ड पर ले जाकर सवारियां चढ़ानी-उतारनी चाहिये थी परन्तु चालक- परिचालक द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुये बस को व्यस्त चौराहे पर खड़ा किया गया था जिससे न सिर्फ यात्रियों का परेशानी हो रही थी अपितु आवागमन भी बाधित हो रहा था। जिलाधिकारी ने अपनी गाड़ी तुरन्त रूकवाते हुये ड्राइवर सुभाष व कण्डेक्टर राजीव को बुलवाकर कड़ी फटकार लगायी तथा चेतावनी भी दी कि भविष्य में बस स्टैण्ड पर ही बस लेकर जायें और यहां बस खड़ी न करें। जिलाधिकारी ने बताया कि इससे न सिर्फ यात्रियों को असुविधा होती है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Tuesday, November 27, 2018
प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। चौबेपुर क्षेत्र पंचायत कार्यालय के प्रेक्षागार मे टास्क फोर्स के सदस्यों को ट्रेनिंग देते हुए एडी ओ पी पूर्णन्दू दीक्षित चौबेपुए,एवम मोहित गुप्ता।
सहायक विकास अधिकारी मौजूद थे।
Sunday, November 25, 2018
चालकों का निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आजोजित कर यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक
पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सचिन्द्र पटेल की नई पहल
फिरोजाबाद।। पुलिस लाइन में यातायात माह के दौरान वाहन चालकों का निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 500 से अधिक ऑटो चालक, ई रिक्शा चालक आदि ने अपना नेत्र परीक्षण कराया । नेत्र परीक्षण डा0 कविता दुबे नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा किया गया । परीक्षण के उपरान्त सभी चालकों को यातायात प्रभारी श्री देवेन्द्र शंकर पाण्डेय द्वारा यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पुलिस अधीक्षक सचेन्द्र पटेल द्वारा स्कूली छात्र व छात्राओं की यातायात विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कर पुरस्कृत किया गया
फ़िरोज़ाबाद। जनपद की पुलिस लाइन परिसर में यातायात के सम्बन्ध में जनपद के स्कूली छात्र/ छात्राओं की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का आयोजन तीन ग्रुपों में किया गया कक्षा 6 से 8 तक व कक्षा 9 से 12 तक तथा स्नातक स्तर तक किया गया।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय व तृतिय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को यातायात माह के समापन अवसर पर पुरुष्कृत किया जायेगा। प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र/ छात्राओं को सांत्वना पुरूष्कार वितरित किया गया तथा पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सचिन्द्र पटेल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है,साथ ही यातायात के नियमो के बारे में सभी को जागरूक किया गया तथा उन्हें बताया गया कि यातायात के नियमों के बारे में अपने परिवारीजनों, पडोसियों को भी जानकारी दें।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सिविल सर्विस पेंशनर्स परिषद का द्विवर्षीय निर्वाचन 28 को
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आगामी 28 नवम्बर गोविन्द नगर कानपुर के खालसा ब्वायज इंटर कालेज मे उत्तर प्रदेश शिविल सर्विस पेंसनर्स परिषद शाखा का चुनाव होगा यह जानकारी परिषद के महामंत्री आनदकिशोर बाजपेयी ने एक साक्षात्कार मे दी।
श्रद्धालुओं को गन्दा नाले के प्रवाह डुबकी लगानी पडी
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शासन गंगा मे गिरने वाले नालो को बन्द किए जाने को लेकर कितनी भी सख्ती दिखाए धन आवन्टित कर नित न ई योजना बनाए पर योजना की सफलता जीरो गंगा जिसे श्रद्धा वश भारतीय मा मानता है पर क्या करे जनमानस को विश्वास था कि इस बार कार्तिक पूर्णिमा को गंगा मे गिरने वाले नालो से निजात मिल जाएगी और गंगा का जल निर्मल हो जाएगा पर ऐसा न हो सका उसमे कानपुर शहर का सबसे बड़ा शीशामऊ का नाला बदस्तूर गिर रहा है।
पुलिस अधीक्षक सचेन्द्र पटेल ने पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया समानित
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में सचिन्द्र पटेल पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस महानिदेशक के आदेश के क्रम मे अपराध गोष्ठी के दौरान विगत माह मे अपने-अपने थाना क्षेत्र मे जनता की समस्याओं का निराकरण करने, तथा लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण, अवैध शराब, अवैध शस्त्र की बरामदगी, हत्या, लूट, अपहरण के जैसे मामलों के अनवर्क आउट अभियोंगो को तत्परता से वर्कआउट कर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा वांछित व इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी एवं उच्चाधिकारयों से प्राप्त आदेश निर्देशों का पालन करने वाले जनपद के शहर व देहात क्षेत्र से 1-है0का0 326 राजकुमार थाना दक्षिण, 2-आरक्षी 1272 रवि कुमार हमराह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, 3-आरक्षी 51 आदिल खाँ हमराह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को जनपद का कॉप ऑफं द मंथ चुना गया है, जिन्हें पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
राहगीरों की मदद से नाले में गिरी घोड़ी को निकाला गया,उसकी जान बचाई
फिरोजाबाद।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के जलेसर रोड नाले की पटरी से सटे टापा कला सत्यझील की पुलिया के पास बृजमोहन जो के घोड़ा गाड़ी का मालिक है वह मंडी समिति से गेहूं की बोरी लादकर नाले की पटरी के सहारे से चल रहा था तो अचानक सामने से चढ़ाई पर एक साइकिल वाले को आता देख उसने घोड़ी को रोकना चाहा घोड़ी रुकने की वजह अनियंत्रित होकर बेक होते हुए नाले में जा गिरी जिसके उपरांत आनन-फानन में घोड़ी को नाले में गिरा हुआ देख वहां मौजूद चलते-फिरते लोगों ने घोड़ी को निकालने की कोशिश की तो वहीं से क्षेत्रीय पार्षद जी वहां से गुजर रहे थे तो उनसे घोड़ी वाले ने व स्थानीय लोगों ने मदद की गुहार लगाई यह सब देखकर पार्षद जी ने नगर निगम को मदद के लिए जेसीबी के लिए कहा तो वहां उन्होंने पता करने पर बताया कि वह लोग यह कह रहे हैं के गाय बैल होता तो तुरंत आ जाते यह घोड़ी है स्वयं अपनी बात करें स्वयं अपने आप मदद करें यह पर्सनल मामला है यह कहना था वार्ड नंबर 20 के पार्षद सुबोध दिवाकर जी का फिर क्या था देखते देखते लोगों में थोड़ा गुस्सा और घोड़ी को निकालने का उत्साह व दर्द लेकर उन्होंने कोशिश की तो स्थानीय लोगों की मदद से राहगीरों को लेकर घोड़ी को निकालने का पूरा प्रयास किया गया घोड़ी को निकाला गया उसकी जान बचाई।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र