पीड़ित पक्ष को नहीं मिल रहा है न्याय
आगरा।। योगी सरकार जंहा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का गुनगान कर रही वही दुसरी तरफ महिलाओं के साथ छेड़कानी,बलात्कार रुकने का नाम नही ले रहा एक ऐसा ही मामला ताजनगरी आगरा में थाना खंदौली के गांव खेरिया का जंहा दबंग लोगों ने कूड़े डालने को मना करने पर पति -पत्नी के साथ घर में घुसकर मारपीट की और वही महिला की आबरू के साथ खिलवाड़ करने की कोशिस भी की। महिला के विरोध करने गांव वालो ने महिला को बचाया,महिला के बताये अनुसार गांव में दोनो भाई दबंग किस्म के है घर मे घुसकर पति कर साथ लाठी डंडो से की मारपीट कर पति को घायल कर पत्नी की साड़ी खिंच उसकी चोटी पकड़कर बेइज्जत कर उल्टे केस में फसाने की धमकी दी।थाने पहुचे घायल महिला और पति को थाने से नही मिल रही कोई राहत ।
आगरा ब्यरो चीफ सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र