बच्चे को परिवार तक पहुंचाने में चाइल्ड लाइन की मदद करें
फिरोजाबाद।। रेलवे स्टेशन पर लावारिस अवस्था में घूमता हुआ 7 वर्षीय एक बालक G.R.P. फिरोजाबाद को दिनांक 16 अक्टूबर 2018 को मिला नियमानुसार चाइल्ड लाइन की अभिरक्षा में सौंप दिया गया जिसे बाल कल्याण समिति / न्यायपीठ बेंच के समक्ष प्रस्तुत किया। चाइल्ड लाइन (चिराग सोसायटी) की टीम ने काउंसलिंग की तो वह अपना नाम कन्नू, माता का नाम अक्कू और पिता का नाम राज बता रहा है इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी जानकारी बता पाने में वह असमर्थ है। यदि कोई भी इस बच्चे से सम्बंधित जानकारी रखता है तो कृपया कार्यालय चाइल्ड लाइन,शीतल खां या बालकल्याण समिति (C.W.C.), सुहाग नगर, फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) के सदस्य से सम्पर्क कर बता सकते हैं और बालक को परिवार से मिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए टीम की भी मदद कर सकते हैं।
जनआधार कल्याण समिति का जागरूकता अभियान
JJ Act 2015 सेक्शन 31 के अनुसार किसी भी व्यक्ति को 0 से 18 वर्ष तक का कोई भी बच्चा यदि लावारिस अवस्था में प्राप्त होता है तो उसे 24 घंटे के अंतराल पर (यात्रा के समय को छोड़कर) चाइल्ड लाइन-1098/पुलिस अथवा बाल कल्याण समिति/न्याय पीठ न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करें।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र