Translate

Friday, September 14, 2018

रेलवे बनाएगी एक और ब्रिज, ट्रेनों का समय से हो सकेगा संचालन

आगरा फोर्ट पर किले की ओर बनेगा नया ब्रिज

आगरा। रेल मंत्रालय जल्द ही आगरा फोर्ट को नई सौगात देने जा रहा है। आगरा फोर्ट और यमुना बिज के बीच एक और रेलवे ब्रिज किया जायेगा। माना जा रहा है कि यदि अगर सब कुछ ठीक  रहा तो इस वर्ष के अंत तक ब्रिज का काम शुरू हो सकता है।आगरा फोर्ट से यमुना ब्रिज की ओर आने-जाने वाली गाडिय़ों को ब्रिज से गुजरने वाली ट्रेन का इन्तजार नहीं करना पड़ेगा। रेलवे आगरा फोर्ट और यमुना ब्रिज के बीच नया पुल बनाने जा रहा है। आगरा फोर्ट से हर रोज करीब चालीस गाडिय़ों के आसपास का संचालन किया जाता है। जिसमें सवारी और माल गाडिय़ां दोनों ही शामिल हैं। अभी तक मौजूदा ब्रिज से ट्रेन के गुजरने के दौरान प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन का इन्तजार पड़ता है। इस नये पुल के निर्माण के बाद अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेने दौड़ सकेगीं। इस सन्दर्भ में मंडल वाणिज्य प्रबंधक व जन सम्पर्क अधिकारी डॉ. संचित त्यागी ने बताया कि आगरा फोर्ट और यमुना ब्रिज के बीच नये पुल का निर्माण किए जाने को लेकर टेंडर हो चुका है। इस नये पुल के लिए 12 खंभों का (वैल फाउडेंशन) का निर्माण किया जाएगा। अभी यमुना में पानी खत्म होने का इन्तजार किया जा रहा है। वर्ष के अंत तक इस नए ब्रिज का निर्माण शुरू होने की उम्मीद जताई है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली विभाग की भीषण लापरवाही

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। मन्धना निकट पाराप्रतापपुर गाँव निकट लाईटेन्स तार बीते बीस घन्टे पूर्व गिरा ।ग्रामीणो की सूझ बुझ से टला बड़ा हादसा ।लगभग पच्चीस गाँव अँधेरे मे । बताते चले इन जर्जर तारों की विभागीय अभियन्ता को जानकारी होने के बावजूद कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे आये दिन हादसों को दावत दे रहे।

Thursday, September 13, 2018

आशा बहनों ने निश्चित मानदेय को लेकर किया कार्य का बहिष्कार,धरना जारी

शाहजहाँपुर।। आशा वर्कर आशा संगिनी अपने निश्चित मानदेय को लेकर आशा वेलफेयर सोसाइटी की जिला अध्यक्ष कमलजीत कौर के साथ कार्य का बहिष्कार करके अपनी मांगे व हक की लड़ाई लड़ने के लिए धरना दे रही है । बताते चले आशा बहनों का कहना है कि आशा संगिनी को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए व एच आर पॉलिसी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए और हर 6 माह के अंदर आशा यूनिफार्म मुहिया कराई जाए वही आशा वर्कर का निश्चित मानदेय 8000 से 10000 रुपये किया जाए । धरना स्थल पर आशा वेलफेयर सोसाइटी की जिला अध्यक्ष कमलजीत कौर ने कहा कि अगर हमारी माँगो को सरकार द्वारा पूरा नही किया गया तब तक धरना जारी रहेगा सरकार आशाओ प्रति लापरवाह है आशा व आशा संगिनीयों की प्रतिपूर्ति राशि हटाकर उनका निश्चित मानदेय किया जाए को लेकर आशा बहनो ने खिन्नीबाग चौराहा को जाम करते हुए कहा कि धरना स्थल पर आशाओं की मांगों को लेकर  शहरी विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना धरना स्थल पर आकर लिखित आश्वासन दे तभी धरना समाप्त किया जाएगा। वही आशा बहनो ने बताया कि ब्लाक पुवायां और ब्लाक तिलहर बीसीपीएम आशा व आशा संगिनीयों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। धरना स्थल पर रविंद्र,आशा देवी, सावित्री देवी,सर्वेश कुमारी मालती देवी, मैना देवी, सुनीता शुक्ला ,महारानी, उषा भारती, बीना मिश्रा, सुनीता सिंह ,सरस्वती देवी, विजयलक्ष्मी शर्मा , ममता देवी ,क्रांति ,माधुरी ,सीमा देवी ,सर्वेश कुमारी, पुष्पा देवी ,मनीषा मिश्रा ,साधना श्रीवास्तव ,भारती देवी,नीतू सागर,सरिता सहित अन्य आशा बहने मौजूद रही।

शाहजहाँपुर से सलमान की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छबिरामऊ पहुंची साईकिल रैली

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर। लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ साइकिल यात्रा 25 किलोमीटर छिवरामऊ जाते समय सभी समाजवादी साथी शादाब हुसैन, बंटी यादव, अर्पित यादव, मंजीत यादव, बृजनंदन यादव, अरविंद यादव, राहुल यादव, बृजलाल यादव, माना यादव, ऋषि पाल, देवेंद्र प्रताप सिंह मोहित आपका अपना आज मेरी मुलाकात इटावा के पूर्व विधायक प्रदीप यादव जी से हुई।

गंगा का जलस्तर घटने से बाढ़ राहत कैंप में रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर कानपुर मे गंगा के जलस्तर में पिछले 2  जलस्तर एक से डेढ़ फुट घटा है जिसके चलते बाढ़ राहत कैंपों में टेंट लगाकर रह रहे हैं लोगों के चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट आई l कटरी के ग्राम प्रधान अशोक कुमार निषाद ने बताया कि गंगा का जलस्तर घटने लगा है अब जो लोग कटरी में अपने घरों में रह रहे हैं उनको ट्रैक्टर द्वारा प्रशासन द्वारा प्राप्त राशन पहुंचाया जा रहा है प्रत्येक घर की सूची बनाई गई है जिसके आधार पर उन लोगों को राशन का वितरण किया जाएगा उन्होंने बताया कि किसानों की हजारों बीघे फसल गंगा की बाढ़ में पूर्ण रुप से चौपट हो गई है और कई ऐसे लोग भी हैं जिनके बाढ़ में घर गिर गए हैं अब उनका यह प्रयास होगा की वह उनको प्रदेश सरकार द्वारा मुआवजा की बात रहें l

सुशील ने भी बाढ पीडितो को किया भोजन वितरण

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।  हिंदूपुर बाढ़ राहत चौकी पर कढी चावल का वितरण युवा समाज सेवी सुशील कुमार दुबे के नेतृत्व में हिंदूपुर  बाढ़ राहत आज कड़ी- चावल का वितरण किया गया l इसके अलावा प्रतिदिन की तरह आज भी निशुल्क मेडिकल कैंप एवं हेल्थ चेकअप चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ भावन पपने एवं डॉ भूपेश पपने द्वारा किया जा रहा है बाढ़ राहत केंद्र हिंदूपुर पर 100 मरीजों का  चेकअप कर निशुल्क दवाइयां बांटी l समाज सेवी सुशील दुबे ने कहा की बाढ़ पीड़ितों की हर संभव सहायता करने के लिए वचनबद्ध है जब तक गंगा का जलस्तर पूर्ण रुप से कट नहीं जाता तब तक वह बाढ़ पीड़ितों की हर संभव सहायता करेंगे इस मौके पर से सुशील कुमार दुबे (भइयन दुबे) , अनुराग द्विवेदी (एडवोकेट) , राजू दीक्षित, विजय सिंह, शोभित  शुक्ला, शैलेन्द्र मिश्रा, विनोद दीक्षित , दीपू पाण्डेय, शिवम दीक्षित अभिजीत त्रिवेदी मौजूद थे l

औद्योगिक विकास मंत्री ने बाढ़ ग्रसित इलाको का किया निरीक्षण-लगाई राजस्व निरीक्षक को लगाई फटकार

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर। बिठूर कानपुर प्रदेश में आई बाढ़ के बाद कानपुर में भी गंगा के कटरी के इलाके पूरी तरह से बाढ़ से ग्रस्त हो गए हैं। जिसके चलते ग्रामीणों के हजारों बीघा खेत जलमग्न हो गए वही ग्रामीण अपने घरों को छोड़ गंगा बैराज के सिंहपुर रोड पर टेंट लगाकर जीवन यापन कर रहे हैं। इस दौरान जिला प्रशासन की आंखे खुली और उन्होंने गांवों का निरीक्षण किया l बाद जिला प्रशासन पूरी तरह हरकत में आया और शनिवार की सुबह से गांवों में बाढ़ राहत सामग्री घर घर पहुंचाई जाने लगी सामग्री तहसीलदार के नेतृत्व में बांटी जा रही थी और बकायदा उन लोगो का नाम भी नोट किया जा रहा था। हालांकि दो दिनों से बाढ़ के पानी मे गिरावट आई है लगभग डेढ़ फीट तक    पानी गांवों में घटा है इस दौरान गांवों में पानी की वजह से सड़के भी उखड़ने लगी है। आज यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने भी बाढ़ इलाको का निरीक्षण किया और जहां उन्होंने बाढ़ राहत सामग्री प्रशासन ने भगवानदीन पुरवा, भोपालपुरवा, लक्ष्मनपुरवा, दुर्गापुरवा , मक्कपुरवा  में यह बाढ़ राहत सामग्री बांटी गई वहीँ शिवदीनपुरवा निवासी गुड्डी ने बताया कि हमारी लौकी, नींबू की खेती पूरी तरह बर्बाद हो गयी है जिससे अब हमारे सामने मुसीबत आ खड़ी है हालांकि प्रशासन द्वारा आज राहत सामग्री हम लोगो के घरों में जरूर पहुंचाई गई है। बनियापुरवा निवासी बबली  ने बताया कि हमारी भिंडी, तरोई ,लौकी की खेती पूरी तरह जलमग्न हो कर बर्बाद हो गयी है कर्ज लेकर खेती शुरू की थी प्रशासन और सरकार से हम लोग अनुरोध कर रहे है कि हम लोगो को खराब हुई खेती का मुआवजा दिया जाये । वहीं बाढ़ से आई तबाही के बाद प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने बाढ़ ग्रसित इलाके का दौरा किया और ग्रामीणों से उनका हाल जाना। इस दौरान केबिनेट मंत्री सतीश महाना ने बाढ़ राहत सामग्री का वितरण भी किया वहीं कानूनगो अधिकारी अशोक मिश्रा से हालातो का जायज़ा लिया और जब अधिकारी अपनी बातों में उनको घुमाने लगे तो महाना ने उन्हें जमकर फटकार भी लगाई वही उनका कहना था कि यहां बाढ़ राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखें। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने बताया कि बाढ़ से 15 मज़रे प्रभावित है सरकार पूरी मदद कर रही है समाजसेवी संस्थाए स्वप्रेरणा से आगे खड़ी है जिन किसानों की खेती बर्बाद हुई है उनका मुआवजा की बात की जाएगी।

दिनदहाड़े वकील पर दागी गई गोली, पुलिस ने कुछ घंटों में हमलावर दबोचे

आगरा। ताजनगरी की पुलिस को गोलीकांड का खुला चैलेंज मिला है। भगवान टॉकीज के पास न्यू आगरा थाना के सामने ही बुधवार दोपहर को वकील पर फायर दाग दिए गए। इस गोलीकांड से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल वकील को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार जारी है। वकीलों के अनुसार हमलावर इंडेवर कार में आए और गोलियां बरसाकर फरार हो गए। इसे घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में ही लिया। पुलिस ने कुछ ही घंटों में हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे गाड़ी और पिस्टल बरामद की गई है। इस गोलीकांड के पीछे पहले कचहरी में हुआ विवाद बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दीवानी परिसर में बुधवार दोपहर को दो पक्षों में जमानत को लेकर विवाद हो गया। इस बीच दोनों के बीच हाथापाई तक मामला पहुंच गया। एडवोकेट आशुतोष श्रोत्रिय अपने साथियों के साथ थाना न्यू आगरा में शिकायत करने पहुंचे। दूसरा पक्ष भी थाने के पास पहुंच गया और आशुतोष श्रोत्रिय पर फायर कर दिया। अचानक गोली की आवाज से चारों ओर अफरातफरी का माहौल हो गया। आसपास भगदड़ मच गई। इसका फायदा उठाते हुए हमलावर भाग निकले। गंभीर रूप से घायल एडवोकेट आशुतोष को एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहां उपचार जारी है। घटना के बाद एसएसपी भी पहुंचे। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि घायल व्यक्ति के बेहतर इलाज के प्रयास जारी हैं। वहीं हमलावारों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा। मामला दीवानी परिसर में जमानत को लेकर जुड़ा है। इस बयान के कुछ घंटे बाद ही एमएसपी पाठक की ओर से जानकारी दी गई कि हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छापेमारी पर खनन माफिया जासीबी मशीन छोड़कर भागे

आगरा।। थाना खन्दौली क्षेत्र के ग्राम बहरामपुर के जंगलों में अबैध खनन माफियाओं ने आतंक मचा रखा है जैसे ही इसकी सूचना एसडीएम एत्मादपुर अमरीश कुमार विंदे को  मिली तो उन्होंने अवैध खनन माफिया की धरपकड़ के लिए अपने फोर्स के साथ अवैध खनन माफियाओं को पकड़ने निकल पड़े।जैसे ही खनन माफियाओं को जंगल में गाड़ी आती दिखी और फोर्स के साथ अधिकारियों को देख खनन माफिया जेसीवी और पोकलैन्ड मशीन छोड़कर भाग निकले।बताया जा रहा हैं कि इस जंगल में खाफी समय से मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। आरोप है कि पुलिस चौकी की सहमति से हो रहा है।इधर बुधवार को एसडीएम एत्मादपुर ने टीम के साथ झरना नदी पर हो रहे अवैध खनन सूचना पर दबिश दी। माफियाओं के भाग जाने पर पुलिस ने मशीनों को जब्त कर लिया है।एसडीएम ने कहा है कि पुलिस को इन्हें चिन्हित करने के लिए कह दिया गया है।

एत्मादपुर आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अधेड़ पुरुष ने किया नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार

एत्मादपुर आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल

आगरा।। एक तरफ जहां सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान जोरों शोरों से चला रही है उसी तरफ दूसरी ओर अपराधी बेलगाम होकर नाबालिक लड़कियों के साथ दुराचार की घटनाओं को दिन प्रतिदिन अंजाम देते जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला आज थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सुदामा पुरी नरायच में देखने को मिला जहां करीब 58 वर्षीय अधेड़ ने एक 14 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार की घटनाओं को अंजाम दिया है। आपको बताते चलें आज करीब 10:00 बजे सुदामापुरी में अचानक से भीड़ ने हंगामा मचा दिया पता करने पर जानकारी मिली कि वीरेंद्र सिंह निवासी बरहन नगला गोल उम्र 57 साल एक 14 वर्षीय बालिका को अपने साथ बहला-फुसलाकर नरायच स्थित अपने एक घर पर ले आया घर के अंदर लड़की को ले जाकर उसने लड़की के साथ दुराचार किया पड़ोसियों को इस अधेड़ पर बहुत पहले से ही शक था जिनके मुताबिक यह कई बार कई लड़कियों को इस घर में लेकर आ चुका है आज जब यह अधेड़ बालिका को अपने साथ लेकर आया तो आस पड़ोस के लोगों से ना रहा गया और आस पड़ोस की कई महिलाओं और पुरुषों ने इकट्ठे होकर दरवाजा खुलवाने की बहुत कोशिश करी लेकिन आरोपी के दरवाजा ना खोलने पर भीड़ ने दरवाजे को तोड़ दिया दरवाजा तोड़ते ही अंदर का नजारा देखकर लोगों के होश उड़ गए आरोपी निर्वस्त्र खड़ा था एवं बालिका खून से लथपथ बिस्तर पर डली हुई थी तुरंत ही लोगों ने लड़की को कपड़े पहनाए एवं आरोपी को पकड़ कर तत्काल 100 नंबर पर सूचना कर दी तत्काल ही p r v 9 मौके पर पहुंच गई और आरोपी को कब्जे में ले लिया।थाने में ले जाकर करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद पता चला आरोपी पूर्व फौजी है और उसकी पत्नी नगला गोल बरहन से वर्तमान प्रधान है पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के मुताबिक आरोपी पर 363, 366, 376, एवं पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

एत्मादपुर आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र