Translate

Saturday, August 18, 2018

हेल्मेट जागरूकता अभियान चलाया गया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विकास मोर्चा के तत्वाधान में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जरीब चौकी चौराहे पर तीसरा हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया अभियान का नेतृत्व विकास मोर्चा के प्रदेश सचिव प्रेम शंकर शर्मा जी ने किया अभियान के दौरान विकास मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान जी ने बताया कि आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जरीब चौकी पर हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया ऐसे ही कानपुर देहात, फैजाबाद, फतेहपुर, अभियान चलाए जाने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, निरंतर हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया जाता रहेगा अभियान से दोपहिया वाहन चालक हेलमेट के महत्व को समझते हैं जब विकास मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा वाहन चालकों को पुष्प देकर आग्रह किया जाता है तो वाहन चालक उस वक्त बहुत शर्मिंदगी महसूस करते हैं इससे उनके अंदर जागरूकता पैदा होती हैं और हेलमेट को उपयोग करते हैं आज के हेलमेट अभियान में मुख्य तौर से विकास मोर्चा संस्थापक विनोद शुक्ला, प्रदेश प्रभारी बीके सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी श्याम शुक्ला प्रदेश महामंत्री उमेश भार्गव, प्रदेश मंत्री रंजीता सिंह,जिला उपाध्यक्ष सौरभ त्रिवेदी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, अमित पवार प्रदेश सचिव, रामजी श्रीवास्तव प्रदेश सचिव आदित्य दीक्षित, रितिका भार्गव जिला मंत्री, जिला सचिव श्याम पांडे, कल्याणपुर विधानसभा के पदाधिकारी हिरदेश पांडे, राज कनौजिया,अमित कुशवाहा, मोहित दुबे पवन गुप्ता समाजसेवक पंकज निगम रंजीत पाल फतेहपुर से करण साहू, बिठूर विधानसभा अध्यक्ष  हनिकेत द्विवेदी, महाराजपुर विधानसभा के प्रेम प्रताप सिंह, एवं विशाल कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस पर डा0 निर्मला ने तिरंगा फहराया

कानपुरसे मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। देश की आजादी की प्रथम भूमि बिठूर के नाना साहब ढोडू पन्त स्मारक बदला नाम नाना राव स्मारक पार्क के ध्वज स्थल जो कभी नाना साहब का परामर्श स्थल हुआ करता था। का झण्डा रोहण नगर पंचायत बिठूर की अध्यक्षा डा0निर्मला सिंह ने परम्परागत तरीक से किया। उन्होने अपने सम्बोधन मे पालीथीन का बहिस्कार करने की अपील की  इस मौके पर खास तौर पर रामजानकी इन्टर कालेज के छात्र छात्राएँ अलावा प्रधानाचार्य राजेश मिश्रा,अनिल द्विवेदी,अनिरूद्ध दीक्षित,शमशाद आलम, शूरन्द्रशुक्ला,  मारूत मिश्रा, चन्द्रकिशोर शुक्ला, विजयनारयण आदि मौजूद थे इससे पहले उन्होने नाना साहब के विग्रह पर माल्यार्पण किया बाद मंगवाई गई दो नावों का किया लोकार्पण जबकि उनके पुत्र विधायक अभिजात सिंह'सागा'का प्रोटोकॉल था। न रा स्मा के प्रबन्धक नागर ने अनमना सह प्रबन्धक ओमेन्द्र यादव मौजूद थे।

एक हजार पाँच सौ पौधे उप जिलाधिकारी ने रोपे

कानपुर सेमधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आज एशियन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूसन् बाघपुर में उपजिलाधिकारी मैथा श्री रामशिरोमणि जी के द्वारा बृक्षा रोपण किया गया कुल 1500 बृक्षों का रोपण किया गया इसके उपजिलाधिकारी महोदय जी ने नवीन तहसील भवन में बृक्षा रोपण किया।

पंचतत्व में विलीन हुए अटल बिहारी बाजपेई जी, पुत्री नमिता ने दी मुखाग्नि

अटल जी के अंतिम दर्शन कर लो

दिल्ली।। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई जी का हुआ निधन

शाहजहाँपुर।। बण्डा के उप डाकघर में 9:30 बजे तक नही फहराया गया तिरंगा

Thursday, August 16, 2018

पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के पैतृक गांव बटेश्वर में शोक की लहर

आगरा ।। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन की खबर गुरूवार शाम आते ही अटल जी के पैतिृक गांव बटेश्वर में शोक की लहर दौड़ पडी। गांव में सुबह से ही चौपाल घर पर टीवी लगा कर ग्रामीण उनके स्वास्थ की जानकारी ले रहे थे। लेकिन जैसे ही शाम होते निधन की खबर आई सब की आखें नम हो गई।बटेश्वर आगरा का तीर्थ स्थल भी है। जहां भगवान भोल नाथ का मंदिर है। अटल जी के अच्छे स्वास्थ के लिए सुबह से ही बटेश्वर मंदिर में साधु संत पूजा पाठ कर रहे थे। अटल जी आगरा के बाह तहसील के बटेश्वर से गहरा नाता रखते थे। उन्होने जिनका बाल्य अवस्था अपने पिता के साथ बटेश्वर गांव की गलियों में बीता था। जो कि पढाई लिखाई करने के लिए परिवार के साथ ग्वालियर चले गये थे। गांव बटेश्वर में आज भी उनका पैतिृक आवास भी है। अटल जी ने प्रधानमंत्री बनने पर रेलवे लाइन स्थापित कराई थी। ताकि गांव का विकास हो सके। साथ ही तीर्थ स्थल पर पर्यटन को बढावा मिल सके। अटल जी ने राजनैतिक क्षेत्र में भी आगरा में कई बार बडी बडी सभाओं को सम्बोधित भी किया। जहां अटल जी को सुनने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जमा रहती थी। आगरा से अटल जी की भांजी बहू निर्मला दीक्षित महिला आयोग की सदस्य सुबह ही उनसे मिलने के लिए एम्स पहुंची थी। जो कि दोपहर को उनके दिल्ली आवास पर भेज दिया गया था। जिन्होने बताया कि उनके सभी रिश्तेदारों को दिल्ली आवास पर बुला लिया गया था।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनआधार कल्याण समिति ने श्रद्धान्जली कार्यक्रम का आयोजन किया

फिरोजाबाद।। सामाजिक संस्था चिराग सोसायटी एवं स्वामी विवेकानंद मानव सेवा समिति के सहयोग से जनआधार कल्याण समिति ने बुधवार की शाम 15 अगस्त को कार्यक्रम श्रद्धान्जली का आयोजन किया। भारत वर्ष के 72 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद फिरोजाबाद जिला मुख्यालय के निकट स्थित शहीद स्मारक, सिविल लाइन में अमर जवान ज्योति पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आयोजित कार्यक्रम में बारिश की भी परवाह न करते हुए निर्धारित समय से पहुंचकर वीर सपूतों को याद करते हुए उनकी तस्वीरों के समक्ष दीपक जलाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम श्रद्धान्जली में मुख्य रूप से जफ़र आलम (सदस्य) बाल कल्याण समिति, दीपक तिरंगा (सचिव) स्वामी विवेकानंद मानव सेवा समिति, प्रोफेसर पी.पी. यादव (शिकोहाबाद), राजीव अग्रवाल (पूजा डिटर्जेंट), नीरज मिश्रा (प्रभारी निरीक्षक थाना मटसेना), प्रवीन कुमार शर्मा (सचिव) जनआधार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश, यासीन अब्बास (सदस्य) चाइल्ड लाइन, अंकित वर्मा (योगाचार्य) सहित विजय वर्मा, राजकुमार शर्मा, विवेक शर्मा, लक्ष्मण सिंह, अंकित वर्मा व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धान्जली अर्पित की।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, August 14, 2018

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेला बेला में खुलेआम लिखी जा रही है बाहर की दवाई

रायबरेली । सत्ता पक्ष में बैठे नेता हो या प्रशासनिक अधिकारी किसी का भी आदेश बेला बेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों के लिए मायने नहीं रखता हैl वहां के डॉक्टर खुले आम गरीब जनता और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आने वाले मरीजों को लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैंl और इनका साथ प्राइवेट मेडिकल स्टोर वाले भी बखूबी देते हैंl मेडिकल चलाने वाले डॉक्टरों से कमीशन की दवाई लिखवाते हैं और उन्हें फायदा पहुंचाते हैंl फिर मरीज को चाहे आराम मिले या फिर नहीं उनसे कोई मतलब नहीं है बताते चलें कि bjp सरकार में सरकारी अस्पताल में बाहर की दवाई ना लिखने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी सरकारी डॉक्टर सरकारी अस्पताल से बाहर के लिए दवाई नहीं लिखेगाl मरीज को अस्पताल से ही दवाई मिलेंगे लेकिन सरकारी अस्पतालों में इसका उल्टा काम हो रहा हैl प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेला बेला में मरीजों को कमीशन वाली दवाएं बाहर के मेडिकल स्टोरों से लिखी जाती हैl और जब मरीज इस बात का विरोध करते हैं तो डॉक्टरों द्वारा यह कहा जाता है कि यह दवाएं अस्पताल में नहीं हैl स्वास्थ्य केंद्र के सामने खुले शिव मेडिकल स्टोर से डॉक्टरों द्वारा कमीशन की दवाई लिखी जाती हैl डॉक्टरों का जिस मेडिकल स्टोर से नेटवर्क होता है वहीं से मरीज को दवा लेने के लिए कहा जाता हैl उत्तर पारा बेला बेला का यह स्वास्थ्य केंद्र पहले भी बाहर से दवाई लिखने के लिए सुर्खियां बटोर चुका हैl परंतु स्वास्थ्य विभाग में सेटिंग गेटिंग के दम पर यह मेडिकल स्टोर संचालक डॉक्टरों से कमीशन की दवाएं लिखवाते हैंl और डॉक्टर भी मोटी कमाई के चक्कर में खुद दवाएं अस्पताल की ना लिखकर बाहर से दवाई लिखते हैं सैनी मेडिकल स्टोर में मरीजों से दवा खरीदने के लिए कहने वाले डॉक्टर साहब से जब मरीज पूछते हैं तो डॉक्टर साहब कहते हैं कि जल्दी ठीक होना है तो बाहर की दवाई लेनी पड़ेगी अस्पताल में दवाई सही नहीं आती हैl अब गरीब मरीज मरता क्या न करता उसे डॉक्टर की बात मानकर मेडिकल स्टोर से दवाई लेनी पड़ती हैl जिस पर स्वास्थ्य विभाग की नजरें भी नहीं पड़ती हैंl अब सवाल यह उठता है कि क्या स्वास्थ्य विभाग में बैठे जिम्मेदार अधिकारी इन  मेडिकल स्टोर संचालक और बाहर से दवाई लिखने वाले डॉक्टरों पर कार्यवाही करेगा या फिर ऐसे ही खाओ कमाओ नीति से सारा सिस्टम चलता रहेगाl

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र