Translate

Thursday, May 3, 2018

ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत किसान कल्याण कार्यशाला (विकास खण्ड-लखीमपुर) का आयोजन

लखीमपुर खीरी । बुधवार को ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत किसान कल्याण कार्यशाला (विकास खण्ड-लखीमपुर) का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन खीरी सासंद अजय मिश्र ‘‘टेनी’’ ने किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई, संयुक्त कृषि निदेशक (सांख्यकीय), कृषि भवन, लखनऊ राजेश कुमार गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे। सांसद अजय मिश्र टेनी ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में कृषि, कृषि रक्षा, मृदा परीक्षण, कृषक पंजीकरण, फसल बीमा, गन्ना, पशुपालन, रेशम, उद्यान, मत्स्य सहित निजी कम्पनियों द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से स्टाल लगाकर कृषकों के हित में प्रचार प्रसार के साथ सामयिक जानकारी दिया गया, जिसका अवलोकन जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक एल0बी0यादव और अन्य अधिकारियों के साथ सांसद ने किया और समस्त स्टाल पर योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सांसद अजय मिश्र ‘टेनी’ ने भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा कृषकों के कल्याण हेतु चलायी जा रही योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की और उन्होने बताया कि केन्द्र और प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिये तत्पर एवं कृतसंकल्प है। फसली बीमा योजना के माध्यम से किसानों को लाभ पहुँचाया जा रहा है। किसानों को उनकी लागत का उचित मूल्य मिले, इसके लिये न्यूनतम प्रोत्साहन मूल्य के रूप में फसलों का उचित दाम दिया जा रहा है तथा सारे कृषकों का जो उपज है उसको सरकार अच्छे मूल्य पर खरीद रही है। इस प्रकार सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है। हम लोग यह सोच रहे है कि किस तरह ज्यादा से ज्यादा किसान भाइयों को लाभान्वित किया जाय।उन्होने मृदा परीक्षण के आधार पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दी गयी संस्तुतियों के अनुसार ही फसलों में उर्वरक डालने की सलाह दी गयी। उन्होनें बताया कि पूरे भारत वर्ष के समस्त विकास खण्डों में ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन एक साथ किया गया है। आज लखीमपुर में भी कृषि विभाग द्वारा सारे विकास खण्डों में एक साथ इसी तरह के प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया है, उन्होनें बताया कि उप कृषि निदेशक द्वारा जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार प्रत्येक विकास खण्ड में मा0 सांसद, मा0 विधायक, मा0 ब्लाक प्रमुखगण, मा0 जिला पंचायत सदस्य, अन्य मा0 जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में प्रत्येक ब्लाक में 250 से 300 तक की भारी संख्या में कृषकों द्वारा भाग लिया जा रहा है। यह एक सराहनीय कार्य है, जिसमें विशेष रूप से कृषकों की आय दोगुनी करने पर परिचर्चा की जा रही है तथा केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, सांसद कार्यक्रम से गदगद दिखे तथा इसकी भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए उन्होने जिलाधिकारी और उप कृषि निदेशक के प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी गयी।भाजपा जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई ने कराये जा रहे कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए बताया गया कि मा0 प्रधानमंत्री जी का सपना है कि 2022 तक कृषकों की आय दोगुनी की जाय, उसी संकल्प की पूर्ति के लिये भा0ज0पा0 सरकार द्वारा पूरे देश में खासकर उ0प्र0 में कृषकों के कल्यण हेतु कई तरह की योजनायें चलायी जा रही है तथा ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन कृषि विभाग द्वारा जनपद के लखीमपुर के सभी विकास खण्डों में कराया जा रहा है यह एक सार्थक प्रयास है। इसमें किसानों के सम्बन्ध में सरकार द्वारा जो भी कार्यक्रम चलाये जा रहे है उसके बारे में जानकारियॉ दी जा रही है तथा किसानों को देय सभी सुविधाओं को डी0बी0टी0 के माध्यम से किसानों के खाते में पहुँचाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। यदि किसानों के कल्याण की योजनाओं में कोई शिकायत हो तो मेरे संज्ञान में जरूर लाया जाय। उन्होने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु उप कृषि निदेशक की सराहना की गयी।जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रदर्शनीय एवं किसान कार्यशाला का आयोजन किसानों को नई विधाओं की जानकारी देने तथा किसानों की समस्याओं के निराकरण का एक सफल माध्यम है। किसानों की आय दोगुनी करने के लिये उन्होने संतुलित उर्वरकों का प्रयोग मृदा परीक्षण के उपरान्त जारी मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दी गयी संस्तुतियों के अनुसार ही किये जाने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होने बताया कि जानकारी के अभाव में कुछ किसान भाई संस्तुति से ज्यादा मात्रा में उर्वरक डाल दिया जाता है, जिससे फसल को लाभ तो नहीं मिलता है परन्तु नुकसान ज्यादा हो जाता है साथ ही किसान को ज्यादा पैसा भी खर्च करना पड़ता है। यदि इसको ही प्रयोग में कर लिया जाये तो किसानों की आय दोगुनी करने में ज्यादा सहायता होगी। उन्होने किसानों का आहवान किया कि किसान किसी भी दशा में फसलों के अवशेष न जलाये अन्यथा भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। उनके द्वारा खेती के साथ-साथ अन्य विधाओं को अपनाने की सलाह दी गयी।किसान कल्याण कार्यशाला में उप कृषि निदेशक एल0बी0 यादव ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि किसानों के कल्याण हेतु सरकार द्वारा फसली बीमा, आत्मा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, वर्मी कम्पोस्ट, बीज ग्राम योजना, सोलर फोटोवोल्टाइक इरीगेशन पम्प, प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना फार्म मशीनरी बैंक योजना संचालित है, जिसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उनके द्वारा किसानों का आहवान किया गया कि कृषक मृदा परीक्षण के आधार पर ही उर्वरकों का प्रयोग करें तथा किसी भी दशा में फसलों के अवशेष यथा-धान का पुआल, गेहूँ के ठूँठ एवं गन्ने की पत्तियों को खेत में न जलायें।संयुक्त कृषि निदेशक (सांख्यिकी), लखनऊ राजेश कुमार गुप्ता ने फसली बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। डा0 एस0के0 विश्वकर्मा अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा सभी फसलों उद्यान की फसलों के बारे में विस्तृत रूप से सामयिक जानकारी दी गयी तथा कृषकों से वार्ता कर उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान किया गया। जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ने की योजनाओं सहित देय सुविधाओं तथा किस प्रकार राज्य सरकार द्वारा गन्ना उत्पादक कृषकों को सुविधायें दी जा रही है तथा कौन की सुविधायें अनुमन्य है के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, इस दौरान कई कृषकों द्वारा गन्ने के सम्बन्ध में प्रश्न किये गये, जिसका समाधान इनके द्वारा किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पशुपालन विभाग में राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य योजनाओं एवं कृषकों को देय सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही पशुओं में होने वाले बीमारियों के उपचार हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। जिला कृषि रक्षा अधिकारी सलीमुद्दीन ने अन्य भण्डारण के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताया गया साथ ही आगामी खरीफ सीजन में बीज शोधन, भूमि शोधन कैसे करें के बारे में भी सामयिक जानकारी दी गयी। उपस्थित सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष ने विकास खण्ड लखीमपुर के 07 कृषकों आलोक शुक्ला, भारत प्रसाद, श्रीमती सुरेन्द्र कौर, संजय पटेल, चन्द्रशेखर, रामनरेश एवं अशोक कुमार वर्मा को विभिन्न क्षेत्रों में अधिक उत्पादन एवं उत्पादकता का कार्य करने के लिये दीवाल घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गन्ना विभाग द्वारा श्रीमती ज्ञान देवी को गन्ने में अच्छे उत्पादन के लिये शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक ने दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिये 20 कृषकों को मूँग के मिनीकिट (04 किग्रा0) निःशुल्क उपस्थित अतिथियों एवं जिलाधिकारी ने वितरित किया।कार्यक्रम में अनिल कुमार यादव, कुलभूषण उप कृषि निदेशक, श्री एल0बी0 यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सलीमुद्दीन, अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र, डा0 एस0के0 विश्वकर्मा, जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित उद्यान, रेशम, डेयरी, मत्स्य, बीमा कम्पनी, बैंक के प्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में महिला कृषक सहित प्रगतिशील/अन्य कृषकगण मौजूद रहे।इसी के साथ विकास खण्ड-बेहजम में मुख्य अतिथि विधायक सौरभ सिंह सोनू सिंह, प्रमुख बेहजम अनिल कुमार वर्मा सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, उद्यान विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 260 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-मोहम्मदी में मुख्य अतिथि विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह, मण्डल अध्यक्ष भा0जपा0 सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, भूमि संरक्षण अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 264 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-गोला में मुख्य अतिथि विधायक अरविन्द गिरी, प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, भूमि संरक्षण अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 226 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-ईसानगर में मुख्य अतिथि विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, प्रमुख पति प्रेम गौतम सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 300 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-धौरहरा में मुख्य अतिथि विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, ब्लाक प्रमुख सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 250 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-फूलबेहड़ में मुख्य अतिथि विधायक श्रीनगर श्रीमती मंजू त्यागी, प्रमुख प्रतिनिधि मनमोहन सिंह सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, सहायक निदेशक रेशम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 256 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-मितौली में मुख्य अतिथि मा0 जिला पंचायत सदस्य  जसवंत सिंह सहित कई गणमान्य ने किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 255 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-पलिया में मुख्य अतिथि श्री दीपक तलवार सांसद प्रतिनिधि, श्री सतीश चौधरी मण्डल उपाध्यक्ष भा0ज0पा0 सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, खण्ड विकास अधिकारी, गन्ना विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 191 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-नकहा में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पवन गुप्ता, पूर्व प्रमुख जगदीश वर्मा जिला पंचायत सदस्य मिथलेश सिंह सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, दुग्धशाला, गन्ना विभाग, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 255 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-निघासन में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्याम सुन्दर पाण्डेय श्रीमती प्रेमपति प्रमुख सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, गन्ना विभाग, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 261 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी। विकास खण्ड-बिजुआ में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख दाताराम भार्गव, समिति अध्यक्ष शेषदत्त बाजपेई, जिला पंचायत सदस्य आर0पी0 चौधरी सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, पशुपालन विभाग गन्ना विभाग, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 250 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-रमियाबेहड़ में मुख्य अतिथि दयाशंकर मौर्य उपाध्यक्ष भा0ज0पा0, प्रमुख, सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, पशुपालन विभाग गन्ना विभाग, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 270 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-बॉकेगंज में मुख्य अतिथि राजीव यादव प्रमुख, अनुराग मिश्र महामंत्री भा0ज0पा, वीरेन्द्र भार्गव सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, पशुपालन विभाग गन्ना विभाग, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 230 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।विकास खण्ड-पसगवॉ में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि मनोज वर्मा, मण्डलीय भा0ज0पा0 अध्यक्ष अनिल शुक्ला सहित कई गणमान्य द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रम में भागीदारी की गयी। कृषि विभाग, पशुपालन विभाग गन्ना विभाग, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 230 पुरूष एवं महिला कृषकों द्वारा भागीदारी की गयी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्लाक में आयोजित किसान कल्याण कार्यशाला की सूचना मीडिया को नही दिए जाने पर डीएम ने अधिकारियों की फटकार

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। ब्लाक में आयोजित किसान कल्याण कार्यशाला की सूचना मीडिया को न दिए जाने को लेकर  इस संबंध में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह सांसद रेखा अरुण वर्मा सहित उच्च अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से बात करअइरा प्रेस क्लब की टीम ने कहा भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार मीडिया का सहयोग लेकर जनता के बीच जनहित की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य कर रही है। मोहम्मदी तहसील व ब्लाक स्तर पर किए जा रहे आयोजन में जनता की जनहित योजनाओं का बखान करने के लिए मीडिया का सहयोग नहीं लिया जा रहा है। क्या यहां पर किसी भी प्रकार की रोक लगाई गई है। मामले को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह अधिकारियों ने कार्यक्रम में पहुंचते ही लगाई संबंधित कर्मचारी व अधिकारियों की फटकार कहा जब तक मीडिया के साथियों को सम्मान के सहित नहीं बुलाया जाएगा तब तक मैं कार्यक्रम का उद्घाटन नहीं करूंगा। मजबूरन विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों  ने माफी मांगकर ससम्मान ब्लॉक सभागार में मीडिया के लोगों को बैठाया गया और कहा भविष्य में इस तरीके की गल्ती मीडिया के प्रति नहीं होगी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया : जिलाधिकारी

लखीमपुर-खीरी ।। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मितौली के ब्लाक सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।  जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये। इस मौके पर कुल 42 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये। जिसमें से 06 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 25, विकास 08, पुलिस 05, आपूर्ति 02, विद्युत और कृषि के 01-01 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। इस मौके पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी रवि रंजन ने एक गरीब फरियादी महिला को खाद्यान्न किट (दस किलो आटा, पांच किलो चावल, दो किलो दाल, दो लीटर तेल, नमक) प्रदान किया।  इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी रवि रंजन, सीएमओ डा0 मनोज अग्रवाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए रामकृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी मितौली राम प्रकाश, तहसीलदार मितौली सहित जिला स्तरीय, तहसील और ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विकलांग व वृद्ध को देख मानवता की मिसाल बने अधिकारी

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।।मोहम्मदी संपूर्ण तहसील दिवस में दोनों पैरों से विकलांग बुजुर्ग महिला को देख कर एसडीएम अरुण कुमार सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद अपना स्थान छोड़कर तहसील सभागार के बाहर निकल कर दोनों का प्रार्थना पत्र लिया प्राथमिकता के तौर पर कार्रवाई करने के लिए उचित दिशा निर्देश। तहसील सभागार मोहम्मदी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।उपजिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें कुल 59 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिनमें 10 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिसमें पुलिस विभाग की 3,गन्ना विभाग 4 चकबंदी दो ,नगर पालिका दो  ,विद्युत विभाग दो, विकास संबंधी 5 , पूर्ति विभाग की दो ,और गन्ना विभाग की 4 शिकायतें प्रकाश में आई इस समाधान दिवस में पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद तहसीलदार गजानन दुबे,स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ,उपखंड अधिकारी संजय कुमार सहित अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।मोहम्मदी संपूर्ण समाधान का दूसरा दृश्य हर समाधान दिवस तहसील समाधान दिवस में अक्सर सोते नजर आते हैं। अधिकारी मोबाइल चलाने का अक्सर यही रहता है रवैया उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में चलता रहता है मोबाइल अधिकारियों की आवाज लगाने पर मोबाइल व्यस्तता के चलते अक्सर फटकार भी खानी पड़ जाती है। यह कोई और नहीं नलकूप विभाग के अधिकारी मोहम्मदी ब्लॉक एडीओ पंचायत की तस्वीर कैमरे में हुई कैद।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टाटा मैजिकों व ओवरलोड वाहनो को रूकवाने व कार्यवाही के लिए बार एसोसिएशन मोहम्मदी ने दिया प्रार्थना

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। मोहम्मदी गोला शाहजहांपुर मार्ग पर बिना किसी रोकटोक के चल रहीं टाटा मैजिकों व ओवरलोड वाहनो को रूकवाने के लिए बार एसोसिएशन मोहम्मदी ने संपूर्ण समाधान दिवस में एक प्रार्थना  देकर कार्रवाई की मांग की है। दिवसाधिकारी ने प्रार्थना पत्र लेकर कार्रवाई का आश्वासन अधिवक्ताओं को दिया है। दिवसाधिकारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में अधिवक्ताओं ने कहा है कि मोहम्मदी मे गोला से शाहजहांपुर मार्ग चलने वाली टाटा मैजिको के चालक बिना किसी रोकटोक के निडर होकर क्षमता से अधिक 20 से 22 सवारियां भरकर चला रहें हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं इसके अतिरिक्त ओवरलोड वाहन दैनिक रोड पर चलते दिखाई दे रहे हैं। जिससे आम जनमानस को रास्ते पर निकलने मे काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है।इन डग्गामार वाहनों के चलने में मोहम्मदी पुलिस की सहमति से टाटा मैजिक चालक व ओवरलोडिंग वाहनों के स्वामी व ड्राइवर कर रहे हैं।इस संबंध में कई बार स्थानीय पुलिस को मौखिक रूप से कहा जा चुका है लेकिन पुलिस इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।जनमानस के हितों को देखते हुए उनकी जान व माल का खतरा हर समय बना रहता है। आए दिन टाटा मैजिको के पीछे एंगिल पर चार से पांच सवारियां लटकते हुए देखी जा सकती हैं। इस संबंध में पुलिस की घोर लापरवाही स्पष्ट रूप से प्रतीत होती दिखाई दे रही है। इन ओवरलोड वाहनों को चलने से ना रोका गया तो बार एसोसिएशन मोहम्मदी रोड पर जाम लगाकर वाहनों को स्वयं रोककर कार्यवाई करने को विवश होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।अधिवक्ताओं ने मांग की है कि टाटा मैजिक व ओवरलोड वाहनों को गोला से मोहम्मदी मार्ग पर रोककर उन पर कानूनी कार्रवाई की जावे,जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो। प्रार्थना पत्र पर बार संघ अध्यक्ष गोविन्द खरे, पूर्व बार संघ अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर-खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नालियों मे लगा गंदगी का अम्बार कहां गया स्वच्छ भारत का स्वच्छता अभियान

लखीमपुर खीरी।। जिले में ग्रामीण  क्षेत्रों को स्वच्छ और सुन्दर बनाने का प्रयास करते हुए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाखों रुपये खर्च किये जा रहे है !लेकिन मोटी रकम खर्च करने के बाद भी आस्तित्व में बदलाव केवल नाम मात्र ही है स्वच्छ भारत के सपनों के साकार करने हेतु स्वच्छता अभियान चलाकर नगर  व ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जा रहा है।लेकिन नगर व् ग्रामीण क्षेत्रों के जिम्मेदारों द्वारा चलाया जा रहे अभियान से संतोषजनक परिणाम नही दिख रहे है।ऐसा ही एक मामला लखीमपुर जिले के कई ग्राम भगेंली,भोगियापुर,आदि ग्रामपंचायतो का सामने आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भगेंली,भोगियापुर में सरकार के स्वच्छता अभियान चलाए जाने के बाबजूद यहाँ नाली की सफाई अच्छी तरह नही हो रही है। नाली साफ करने के नाम पर सफाई कर्मचारी 200 रुपये बाले मजदूर कही से लेकर कभी एक तो कभी डेढ़ तोदो महीने में आता है। आज तक नियुक्त सफाई कर्मी  द्वारा कभी नाली का सफाई कार्य नही किया गया है ।बता दे की नालियों को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा कि गांव में नालियों के सफाई के नाम पर केवल कागजो में ही खानापूर्ति हो रही है । तथा सरकारी धन का बन्दरबाट किया जा रहा है। तथा प्रधान मंत्री मोदी जी  व् उनके सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए ग्रामीण क्षेत्रो में जिम्मेदारों द्वारा गंदगी तथा जल जमाव उत्पन्न कर लोगों के जान को जोखिम में  दाल रहें हैं । लेकिन इस प्रदूषित वातावरण में लोग जीने को विवश हैं। उक्त समस्यायों के समाधान हेतु विभागीय जिम्मेदारों द्वारा कौन सा ऐसा प्रभावी कदम उठाया जाता है कि दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए समस्याएं का समाधान  किया जा सके ।

शिवेन्द्र सिह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत लगाया गया शिविर

लखीमपुर खीरी।। विकास खण्ड मोहम्मदी के ग्राम भोगियापुर मे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत आंगनवाड़ी केंद्र पर शिविर लगाया गया।सेक्रेटरी ग्राम प्रधान की अनुपस्थिति में आशा डाक्टरो कहां की उनको ही कार्य सूची लाना था पर वह पूरा दिन इस शिविर से गायब ही रहे। ऐसे में समाज सेवी शिबेन्द्र सिहँ सोमवंशी के सहयोग से जैसे तैसे सूची मंगा कर फार्म भरने का काम शुरू किया गया। भोगियापुर ग्राम पंचायत में बीपीएल 2011 की सूची में 121 फार्म भरने थे जिसमें सिर्फ 30 फॉर्म तक भर चुके हैं। बाकी बी सीपी एम सहब ने बताया बचे हुए शेष फार्म आशा बिनीता देवी को दे दिए जाएंगे जो कि वह घर घर जाकर फार्म भरेंगीं। आशा  ने बीपीएल 2011 की सूची के फार्मों की जानकारी देते हुए बताया यह फार्म इसलिए भरवाये जाते हैं कि इस सूची के तहत अगर किसी की मृत्यु हो गई है । तो उस का मुखिया बदलकर उसी के घर के सदस्य को बनाया जाएगा। और अगर परिवार में नया सदस्य आता है तो उसको परिवार की सूची में बढ़ा दिया जाएगा। फार्म का यह भी लाभ है कि कोई भी बड़ी बीमारी पर सरकार इन परिवारों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त कराएंगी। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के कैम्प में बी सी पी एम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ,व सहायका आदि कार्यक्रम में कार्यरत रहे।वहीं इस मौके पर प्रताप,रामसेवक,गजेन्द्र पाल,राधा देवी व अन्य लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी ब्लाक में आयोजित किसान कल्याण मेला में जब मीडिया वहां पहुंची  तो मची खलबली  मेला के कर्मचारियों ने फोन कर करके बुलाया किसानों को किसानों को नहीं दी गई कोई सूचना किसानों में रोष

मोहम्मदी,लखिमपुर खीरी ।। मोहमदी ब्लाक में आयोजित किसानों की किसानी से ग्राम सस्वराज अभियान के अंतर्गत किसान कल्याण कार्यशाला सिर्फ कागजों पर शुभारंभ का समय 10 बजे 11:30 होने के बावजूद कोई भी स्टॉल अभी तक कंप्लीट नहीं इतना ही मंच पर कोई जिम्मेदार अधिकारी किसानों से संपर्क किया किसी भी प्रकार की उत्तर प्रदेश सरकार की जनहित योजना की नहीं मिली कोई जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार का उड़ाया जा रहा है मजाक सिर्फ 2 घंटे में लगभग समाप्त कर दिया जाएगा किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन खाने पीने का बजट टेंट का बजट दिखा कर निकाल लिया जाएगा पेमेंट जिले में आयोजित होंगे आज किसान कल्याण कार्यशाला छुट्टी के दिन आयोजित हुई यह कार्यशाला। मोहम्मदी ब्लाक में आयोजित किसान कल्याण कार्यशाला में किसानों के पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं न ही ब्लॉक प्रांगण में कोई भी नही बना शौचालय समस्या का करना पड़ रहा है।किसानों को सामना मीडिया द्वारा सवाल जवाब के बाद किसानों को फोन कर बुलाया जा रहा है।मोहम्मदी खीरी 11:00 बजे से मेले का था आयोजन  12:00 बज के 38 मिनट हो चुके हैं अभी भी दुकानों में उल्टी पड़ी कुर्सियां इससे साफ जाहिर होता है कोई व्यवस्था नहीं मेले में अभी भी नहीं लगी दुकानें कुछ किसानों से खलबली मचाने के बाद किसानों के  लिए 12 बजे के बाद  एक ड्रम में बर्फ डाल कर की गई पानी की व्यवस्था ड्रम में भरवाया जा रहा पानी मोहम्मदी ब्लॉक प्रांगण में शौचालय की कोई व्यवस्था भी नहीं है।

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र