लखीमपुर खीरी।। ग्राम स्वरोजगार अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार मे मा0 सांसद अजय मिश्र टेनी खीरी की अध्यक्षता मे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी मे ओ0डी0एफ0 ग्राम एवं केन्द्र, राज्य सरकार की योजनाओं को सफलता पूर्वक क्रियान्वयन कर जन सामान्य को लाभान्वित करने वाले 50 ग्राम प्रधानों को सांसद अजय मिश्र टेनी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुमन नरेन्द्र सिंह एवं जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही समारोह मे 50 ग्रामीण महिलाओं को सैनेटरी नैपकीन वितरित की गयी।इस अवसर पर मा0 सांसद अजय मिश्र टेनी ने ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद के ओ0डी0एफ0 घोषित ग्रामों को सी0सी0 रोड, पानी की टंकी आदि व्यवस्थायें उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया गया है और आगे भी प्रयास करके ग्रामों के चैमुखी विकास हेतु ध्यान दिया जाय तथा ग्रामो को ओ0डी0एफ0 बनाया जाय।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि ग्राम स्वरोजगार अभियान के अन्तर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, ग्राम के विकास मे ग्राम प्रधानों की मुख्य भूमिका होती है, ग्राम के चैमुखी विकास हेतु ग्राम प्रधानों को केन्द्र, राज्य सरकार की समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति ग्राम वासियों को जागरूक कर ओ0डी0एफ0 कराये जाने मे व्यक्तिगत रूचि लेें। कार्यक्रम मे जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जावेद अहमद, जिला पंचायतराज अधिकारी चंद्रिका प्रसाद, परियोजना निदेशक डूडा, जिला स्वच्छ भारत प्रेरक एवं जनपद परियोजना समन्वयक, स्वा0भा0मि0(ग्रा0) सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र