बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने वाले आज उनको अपना आदर्श मान रहे
भाजपा झूठी पार्टी दलित प्रेम दिखावा है धोखा
आगरा ।। महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार जी के नेतृत्व में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 127 वी जयंती एक गोष्टी के रूप में बसंत टॉकीज के पास नीम दरवाज़ा के पास ठाकुर जी महाराज की प्राचीन मन्दिर पर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं उनके विचारों के बारे में पार्टी के लोगों को व समाज के लोगों को बता कर उनके विचारों पर चलने का संकल्प दिलाया। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन जी रहे। समाजवादी पार्टी के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन जी ने कहा समतामूलक समाज की स्थापना का सपना अभी बाबा साहब का पूरा नहीं हुआ जाति धर्म से ऊपर उठकर समाजवादी नौजवानो की जिम्मेदारी है उनके सपने को साकार करें ।कुछ दल विशेष के लोग बड़े बड़े विज्ञापन दे कर खुद को बाबा साहब का अनुयायी दर्शाने का प्रयास कर रहे है उनको अपना आदर्श बता कर भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है ,बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने वाले लोग आज उनको अपना आदर्श बता रहे है समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार जी ने बताया भारत के संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के संविधान को छेड़कर भाजपा सरकार आज जो अपना दलित प्रेम दिखा रही है वह एक धोखा है बाबा साहब की अगर पहली बारी मूर्ति तोड़ने पर कार्रवाई हो गई होती तो और मूर्ति ना टूटती इसलिए समाज के लोग और जनता भी जान चुकी है कि भाजपा एक सिर्फ झूठों की पार्टी है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ठाकुर जी महाराज के प्राचीन मंदिर नींद दरवाजा के ट्रस्टी संरक्षक श्री श्याम सिंह ,अध्यक्ष दिलीप कुमार, महामंत्री श्री बंगाली मल, का विशेष योगदान रहा। राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन जी, महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार जी, पंडित दीपक शर्मा सपा पार्षद सुनील राठौर विनोद राठौर मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता, गौरव जैन ,किशन यादव ,मनीष शर्मा, बीना सविता, मुकेश यादव, धर्मेंद्र यादव , लाल सिंह लोधी , प्रवीना पालीवाल , अनूप यादव ,निर्वेश शर्मा ,फिरोज खान ,देवेंद्र राठौर , किशन वर्मा ,सौरभ खुराना, विशाल गौड़, अंकुर श्रीवास्तव ,मोनिका नाज़ खान,भीम दिवाकर, डॉक्टर अरशद खान, मनमोहन शर्मा,विनोद श्रोत्रिय, क्षमा जैन सक्सेना गीता शाक्य गुरुप्रीत सिंह फर्रुखसियर, पंकज अग्रवाल, सुरेश दिवाकर ,शिशुपाल सिंह यादव, मसरूर खान,रोहित शिवहरे,अमित ठाकुर व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मुख्यरूप मौजूद रहे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र