Translate

Sunday, April 15, 2018

खेत में रखी 4 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

आगरा।। थाना बरहन के  मिश्रीबुर्ज में रखी 4 बीघा फसल आग लगने से राख हो गयी। अन्नदाता हुआ परेसान। चिरंजी लाल बघेल पुत्र रामगोपाल बघेल ने बताया कि उसने बुर्ज मिस्री में 4 बीघा खेत में गेहूं किया था। गेहूं को इकट्ठा करने के बाद वह अपने गॉंव उस्मानपुर आ गया था। गेंहू में आग लगने की सूचना पर वह खेत में पहुँचा। यह घटना शाम लगभग 7:40 की है ग्रामीणों ने आग की सूचना दमकल और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक किसान की सारी फसल जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तीन दिन से लापता युवक का शव नाले में मिला

आगरा।। थाना ताजगंज के करहई मोड़ निवासी विकाश शर्मा  पुत्र मुकेश शर्मा का शव शाहगंज  कोठी मीना बाजर के सामने नाले में मिला। बताया जा रहा है कि मृतक तीन दिन से लापता था । शव की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की उम्र लगभग 28 साल बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यादव महासभा द्वारा सामुहिक विवाह का विचार विमर्श किया गया

आगरा।। आज यादव महासभा आगरा द्वारा जिलाध्यक्ष लक्ष्मन कुमार उर्फ बॉबी यादव  के नेतृत्व में "सामूहिक विवाह" पर विचार विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया।।जिसकी अध्यक्षता श्री गुरुदयाल सिंह यादव  द्वारा की गयी।।सामूहिक विवाह का आयोजन 22 जून 2018 को शिव पैलेस टेढ़ी बगिया जलेसर रोड, यादव महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि आगरा में मोतीलाल यादव की अध्यक्षता एवम यादव महासभा आगरा के जिलाध्यक्ष बॉबी यादव के निर्देशन में आयोजित किया जाएगा। इसी दौरान इसी दौरान प्रवीण यादव को जिला मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया। इस सभा में अखिलेश यादव, आदित्यप्रताप, प्रवीण यादव,सर्वेश यादव,मुकेश यादव,पूरन सिंह यादव,दिनेश यादव,अंगद यादव, सत्येंद्र यादव, श्री लाल यादव, राम अवतार यादव,राकेश यादव,उमेश चंद्र यादव,नरेन्द्र सिंह यादव,राहुल घोष आदि मौजूद रहे।।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा नेता ने लगाया प्रशासनिक अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप

आगरा।। एत्मादपुर तहसील प्रशासन द्वारा की जा रही अनदेखी को लेकर प्रशानिक अधिकारियों पर सपा नेता राकेश यादव ने आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि 3 अप्रैल को हुए ओलावृष्टि तथा भारी वर्षा के कारण किसानों का काफी नुकसान हो गया है तथा 11 अप्रैल को आए तूफान तथा अत्यधिक वर्षा से ग्राम अगवार ,धरैरा धौर्रा ,गढ़ी पृथ्वी, नगला मनी ,रायपुर, रहन खुर्द, रहन कलां आदि गांव के किसानों का भारी मात्रा में नुकसान हो गया है जिससे कुछ किसान  आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं तथा तहसील प्रशासन द्वारा किसानों के नुकसान का गलत आकंलन कर शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है जो कि गलत है जिससे तहसील एत्मादपुर के किसानों के अंदर रोष तथा तहसील प्रशासन के प्रति आक्रोश है यदि किसानों को इस नुकसान का मुआवजा (सहायता राशि) नहीं दिलवाई गई तो समस्त किसान तहसील पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली विभाग की लापरवाही से खेत में खड़ी फसल हुई राख

आगरा।। थाना बरहन के गॉंव हसंनजहाँपुर, आहारन में  खेत में खड़ी पकी 5 बीघा फसल बिजली की चिंगारी से जल कर राख हो गई। किसान लेखराज सिंह पुत्र सरदार सिंह ने बताया कि खेत में 5 बीघा पकी हुई फसल खडी थी। पास में ही ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। दोपहर लगभग 1:30 बजे आचानक बिजली के लूज तारों में से चिंगारी निकली और पकी हुई फसल पर गिर जाने के  के कारण उसमें आग लग गई। इसकी सूचना  मिलते ही ग्रामीण वहाँ पहुंचे और फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी गयी । तुरंत की फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस मौके पर पहुंच गई। और आग पर बहुमुस्किल काबू पाया गया। जब तक फसल पूरी तरह जल कर राख हो गई।किसान का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आग लगी है। यदि लाइन के तार लूज नहीं होते। तो चिंगारी नहीँ उठती ।

आगरा से धर्मपाल सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, April 14, 2018

संविधान निर्माता की जयन्ती पर माल्यार्पण किया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। डॉ0 भीमराव आंबेडकर की 127 वी जयंती के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक रतनकान्त पाण्डेय कानपुर देहात द्वारा पुलिस कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को सम्बोधित किया। बाद मिष्ठान वितरण किया इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, प्रतिसार निरीक्षक मौजूद रहे।

बहा लाखो गैलन पीने का पानी विभागीय अधिकारी लापता पुलिस ने सम्भाला मोर्चा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।  शहर कानपुर जल निगम की लाइन टेस्टिंग की जारही थी। इसी दैरान नई सड़क पर  जल निगम की सप्लाई पाइप लाइन फट गयी।अब वाल बन्द किये जाने को गंगा बैराज की मैन वाटर वर्क्स को सूचित किया जाता तब तक लाइन से लाखो गैलेन पानी प्रेसर ज्यादह होने से बहता रहा ।पानी का प्रेशर  इतना तेज़ था कि लोगो मे अफरा तफरी का माहोल बन गया।  सड़क धसने से इलाकाई लोग दहशत मे आ गए । मौके पर क्षेत्रीय पार्षद मोनू गुप्ता पहुचे और उन्होंने इसकी जानकारी जल निगम के अफसरों को और पुलिस को दी सूचना पर बकरमण्डी चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने धसी हुई सड़क का रास्ता बंद कराया । और ट्रैफिक के लिए सिपाही तैनात किये वही क्षेत्र पार्षद का कहना है अभी तक कोई भी जल कल अधिकारी मौके पर सूचना होने के बाद भी नहीं पहुँचे। जिसको लेकर पार्षद ने  जल कल अधिकारियो के खिलाफ नाराजगी जताई।

ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत ,एक मृतक

शाहजहांपुर।। थाना आर सी मिशन क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की बर्दस्त भिड़ंत हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी बताते चले ग्राम गुवारी हरदोई से आ रहे 20 चक्का ट्रक ने भाई लाल पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम गुवारी ट्राली पर सवार थे पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी वही टक्कर लगने से भाई लाल के शरीर के चिथड़े हो गए और ट्रक व ट्राली खाई में जा गिरे ।मौके पर पहुंची थाना आरo सीo मिशन पुलिस ने भाई लाल की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर व FIR दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ट्रक ड्राइवर कंडक्टर मौके से फरार हो गए मृतक भाई लाल की उम्र 48 वर्ष है उनके पीछे पत्नी 8 बच्चे भाई लाल मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे।

शाहजहांपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडर हम सभी के आदर्श. महेश गिरी

डॉ भीमराव अम्बेडकर जंयती पर सम्मान समारोह आयोजित
बाबासाहेब डॉ0 अम्बेडकर की प्रतिमा हेतु स्टील की सीढ़ी व छत्र हेतु सांसद निधी से 5.15 लाख रूपये आवंटित


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
नई दिल्ली । भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने आज भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जंयती पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सर्वश्री ओ0पी0 शर्मा विधायक, महापौर नीमा भगत, निगम पार्षद अंजु कमलकांत, गुंजन गुप्ता, अर्पणा गोयल, संजय गोयल, निर्मल जैन व विवेक काबरा, अलका आहूजा, राजेश अग्रवाल, विवेक भनौट तथा स्थानीय आरडब्लूए व भाजपा कार्यकर्ता तथा स्थानीय निवासी उपस्थित रहें। सांसद महेश गिरी ने कार्यक्रम में डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा हेतु अपनी सांसद निधी से स्टील की सीढ़ियां व छत्र हेतु 5.15 लाख का आवंटन पत्र अम्बेडकर फाउन्डेशन समिति व निगम अधिकारियो को सौपा। कार्यक्रम में अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि बाबासाहेब ने अपने कठिन संर्घष और कठोर परिश्रम से उन्होंने प्रगति की ऊंचाइयों को स्पर्श किया था। अपने गुणों के कारण ही संविधान रचना में, संविधान सभा द्वारा गठित सभी समितियों द्वारा 29 अगस्त 1947 को प्रारूप.समिति के अध्यक्ष पद के लिये बाबा साहेब को चुना गया। प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में डॉ आंबेडकर ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया। उन्होंने संविधान में समाज के पद.दलित वर्गों, अनुसूचित जातियों और जनजातियों के उत्थान के लिये विभिन्न संवैधानिक व्यवस्थाओं और प्रावधानों किया व परिणाम स्वरूप भारतीय संविधान सामाजिक न्याय का एक महान दस्तावेज बन गया। सांसद ने कहा कि जब माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने एक बात कही कि भारत रत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का जो योगदान समाज के उत्थान के लिए रहा उसके लिए उनसे जुड़े हर स्थान को तीर्थस्थल का दर्जा प्राप्त होना चाहिए।

जिला अस्पताल में बने आयुष योग वेलनेस सेन्टर का फीता काटकर हुआ उदघाटन

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। मा0 मंत्री संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन शासन श्री सुरेश कुमार खन्ना ने जिला अस्पताल में बने आयुष योग वेलनेस सेन्टर का फीताकाटकर उदघाटन किया।इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने योग प्रशिक्षक ऋषि पाण्डेय को निर्देश दिये कि योग सेन्टर बिल्डिंग में योग से संबंधित बाल पेन्टिग कराये तथा जिला अस्पताल के मेनगेट पर योग सेन्टर का बोर्ड लगाये जिससे योग सेन्टर के बारे में जनमानस को जानकारी मिल सके। मा0 मंत्री जी ने कहा कि योग के द्वारा निरोगी काया रोगों से मुक्ति दिलाये। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों योग बिधि करायी जाये जिससे शरीर का आधे से ज्यादा रोग दूर हो जायेगे। मा0 मंत्री जी एवं विधायक रोशन लाल ने घुटना एवं कमर दर्द दूर करने वाली साइकिल चलायी। जिलाधिकारी ने अमृत त्रिपाठी ने योग प्रशिक्षक को निर्देश दिये कि एक रोस्टर बनाकर एक रजिस्टर बनाये जिसमें योग करने आने वाले व्यक्तियों के नाम अंकित किये जाये। उन्होंने कहा कि आठ बजे से दो बजे तक का समय रखें और योग सेन्टर का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराये जिससे जनमानस को योग सेन्टर की जानकारी हो सके। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।