Translate

Sunday, April 15, 2018

विश्व रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 127 वी जयंती मनाई

फतेहाबाद ,आगरा।। जनपद के फतेहाबाद मे अम्बेडकर चौराहा पर विश्व रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 127 वी जयंती मनाई जिसमे सभी लोगो ने बाबा साहव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । जिसमे सभी लोगो ने बाबा साहव के वताये रास्ते पर चलने का सकल्प लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कर्दम ने की। कार्यक्रम मे थे नीरज चक रिषी बाल्मीकि प्रभुदयाल प्रधान डॉ रामसेवक प्रधान जितेन्द सागर सुनील नीलम महेन्द कुमार राहुल कर्दम अनिल चक रामवीर आदि थे

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हर्षोल्लास से मनाई गई अंबेडकर जयंती

खंदौली,आगरा।। डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती खंदौली  में हर्षोल्लास के साथ  मनाई गई। इस मौके पर जगह-जगह जुलूस निकाला गया। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभातफेरी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अम्बेडकर जयंती पर खंदौली  क्षेत्र में  सुबह से ही बाबा साहब के अनुयायी एकत्र होने लगे। यहां से लगभग 10 बजे बाबा साहब अमर रहे के नारों से खंदौली क्षेत्र गूंज उठा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर विधानसभा प्रभारी रवि कांत पचोरी खजौली ब्लॉक प्रमुख जगबीर सिंह तोमर प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर जिला मंत्री मुकेश गुप्ता मंडल अध्यक्ष महामंत्री उपाध्यक्ष समस्त कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर  के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके विचारों को रखा जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने कहा कि पूरे देश के अंदर संघ परिवार की योजना अंतिम गरीब शोषित पीड़ित को अधिकार मिल रहा है उसको लेकर भाजपा  लगातार काम कर रही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपाइयों ने बनाई 127 वी  अंबेडकर जयंती किया माल्यार्पण

बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने वाले आज उनको अपना आदर्श मान रहे

भाजपा  झूठी पार्टी दलित प्रेम दिखावा है धोखा

आगरा ।।  महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार जी के नेतृत्व में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 127 वी जयंती एक गोष्टी के रूप में बसंत टॉकीज के पास नीम दरवाज़ा के पास ठाकुर जी महाराज की प्राचीन मन्दिर पर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं उनके विचारों के बारे में पार्टी के लोगों को व समाज के लोगों को बता कर उनके विचारों पर चलने का संकल्प दिलाया। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन जी रहे। समाजवादी पार्टी के  पूर्व केबिनेट मंत्री एवं  राष्ट्रीय महासचिव  रामजीलाल सुमन जी ने कहा समतामूलक समाज की स्थापना का सपना अभी बाबा साहब का पूरा नहीं हुआ जाति धर्म से ऊपर उठकर समाजवादी नौजवानो की जिम्मेदारी है उनके सपने को साकार करें ।कुछ दल विशेष के लोग बड़े बड़े विज्ञापन दे कर खुद को बाबा साहब का अनुयायी दर्शाने का प्रयास कर रहे है उनको अपना आदर्श बता कर भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है ,बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने वाले लोग आज उनको अपना आदर्श बता रहे है समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार जी  ने बताया भारत के संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के संविधान को छेड़कर भाजपा सरकार आज जो अपना दलित प्रेम दिखा रही है वह एक धोखा है बाबा साहब की अगर पहली बारी मूर्ति तोड़ने पर कार्रवाई हो गई होती तो और मूर्ति ना टूटती इसलिए समाज के लोग और जनता भी जान चुकी है कि भाजपा एक सिर्फ झूठों की पार्टी है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ठाकुर जी महाराज के प्राचीन मंदिर नींद दरवाजा के ट्रस्टी संरक्षक श्री श्याम सिंह ,अध्यक्ष दिलीप कुमार, महामंत्री श्री बंगाली मल, का विशेष योगदान रहा। राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन जी, महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार जी, पंडित दीपक शर्मा  सपा पार्षद  सुनील राठौर विनोद राठौर मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता, गौरव जैन ,किशन यादव ,मनीष शर्मा, बीना सविता, मुकेश यादव, धर्मेंद्र यादव , लाल सिंह लोधी , प्रवीना पालीवाल , अनूप यादव ,निर्वेश शर्मा ,फिरोज खान ,देवेंद्र राठौर , किशन वर्मा ,सौरभ खुराना, विशाल गौड़, अंकुर श्रीवास्तव ,मोनिका नाज़ खान,भीम दिवाकर, डॉक्टर अरशद खान, मनमोहन शर्मा,विनोद श्रोत्रिय, क्षमा जैन सक्सेना गीता शाक्य गुरुप्रीत सिंह फर्रुखसियर, पंकज अग्रवाल, सुरेश दिवाकर ,शिशुपाल सिंह यादव, मसरूर खान,रोहित शिवहरे,अमित ठाकुर  व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मुख्यरूप मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में संविधान शिल्पी एवं भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 127 वीं जन्म जयन्ती मनाई गई

आगरा ।। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में संविधान शिल्पी एवं भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 127 वीं जन्म जयन्ती के अवसर पर विचार गोष्ठी मुख्य अतिथि मा सुनील कुमार चित्तोड़ सीमा उपाधयाय जी जिला अध्यक्ष डॉ भारतेंदु अरूण पूर्व विधायक गुट्यारी लाल दुवेश जुल्फिककार अहमद भुट्टो वरकत अली कुँवर चन्द वकील छावनी विधान सभा अध्यक्ष शाजिद खान इमरान खान पार्षद पति इस्त्याक अहमद पार्षद महेश भास्कर मनीष कमल सुनील चक और सेकड़ो लोग मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो दिन बाद रेलवे ट्रेक किनारे मिला यूवक का मिला शव

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । थाना चौबेपुर के अंतर्गत मारियानी भोला होटल के पास रेलवे लाइन के पास ट्रेन से गिरा अज्ञात व्यक्ति दो दिन बीतने के बाद आज सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची। डेड बॉडी अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही आधार कार्ड से म्रतक के निवास का पता जिला कुशीनगर का चला है ।मृतक  का नाम राकेश पिता सुदामा है

पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों ने लगाई जान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर  । कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पावरलिफ्टिंग में प्रारंभ हुई। इसमें सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग की प्रतिभागियो महिला व पुरूष खिलाड़ियों ने दम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी "अरूण पाठक" ने किया। कानपुर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव सौरभ गौड़ ने जानकारी दी कि जूनियर के 53 किलो. वर्ग में  विशाल सिंह पाल प्रथम, अजय कुमार द्वितीय व शुभम पाल तीसरे स्थान पर रहे। सबजूनियर की 59 किलो ग्राम वर्ग में शाहरूख खान प्रथम, अनीश केडिया द्वितीय व नीलेश टंडन तीसरे स्थान पर रहे। फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को होगा। इस मौके पर अमित सिंह परिहार, राहुल कुमार शुक्ला, अरूण कुमार दुबे, आशुतोष सत्यम झा, साहिबे आलम सिद्दीकी, अनिल कुशवाहा, निर्भय सिंह, दिलीप गौड़, संजय पाल, सौरभ गौड़, सूरजभान, शोभित अवस्थी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। 

जो गुनाहगार को छोडो कलमकार को तोड दो

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । ये है उत्‍तर प्रदेश पुलिस का नया फारमूला। बेइमानो को छोड दो और कलमकार को तोड दो जी हां आपने बिलकुल सही पढा है, और हैरान तो आप बिलकुल मत हो। क्‍योंकि पुलिस तो वही कर रही है जिसके लिये उसको बनाया गया था। अंग्रेजों ने पुलिस बल की स्‍थापना भारतीय जनता पर जुल्‍म करने और उसको काबू में रखने के लिये की थी और दो सौ साल बीतने के बाद आज भी पुलिस वही कर रही है। ताजा मामला कानपुर के बाबूपुरवा थाने का है। यहां एक पत्रकार ने जब झकरकटी रोडवेज बस स्‍टेशन में जारी बेईमानी और भ्रष्‍टाचार की पोल खोलनी शुरू की तो कुछ रोडवेज कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। पत्रकार ने मामले की शिकायत स्‍थानीय थाने और आईजीआरएस पोर्टल पर की। लेकिन थाना बाबूपुरवा की चौकी ट्रान्‍सपोर्ट नगर के प्रभारी दरोगा फहीम खान ने उलटा पत्रकार के खिलाफ 107/116 की कार्यवाही कर दी । और उसे ही पाबंद कर दिया। कि भाई पत्रकार तुम बेईमानों और भष्‍टाचारियों का खुलासा बिलकुल न करो, क्‍योंकि पुलिस उनकी रक्षा में पूरी तय्यारी से चाक चौबंद हो कर तैनात है।
बताते चलें कि मामला बाबू पुरवा थानाक्षेत्र स्थित झकरकटी बस स्टैंड का है जहां इन दिनों रोडवेज़ अधिकारी, कर्मचारी, चालक, परिचालक, यहां तक कि खानपान की दुकान वाले सभी बस स्टैंड परिसर में लूट मचाये हैं। अवैध लोडिंग द्वारा परिचालक बसों को भैंसा ठेला बनाये हैं। ऐसा नहीं की इसकी जानकारी ए.आर.एम साहब को नहीं है, पर इन सब कामों में कहीं न कहीं वो भी संलिप्त हैं। इस सबकी जानकारी होने पर पत्रकार मोहित पांडेय ने इसे प्रमुखता से छापा और इसकी जानकारी ए.आर.एम राजीव कटियार को देते हुए कुछ सवाल पूछ लिये, तो खिसियाये बैठे यातायात अधीक्षक सुरेश चंद शंखवार ने पत्रकार मोहित पांडेय को गरियाते हुए उन्हें मारा पीटा और उनका कैमरा तोड़ दिया। वहां बैठे ए.आर.एम साहब सब तमाशा चुपचाप देखते रहे। पीड़ित पत्रकार ने जब इसकी शिकायत स्‍थानीय थाने और IGRS पर की तो इसकी जांच का जिम्मा ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इन्चार्ज फहीम खान को मिला। फहीम खान ने सबूतों को दरकिनार कर मामले की निष्पक्ष जांच किये बिना उल्‍टा पत्रकार को 107/116 में पाबद्ध कर दिया। पत्रकार मोहित पांडेय ने बताया कि उन्‍होंने दरोगा फहीम खान को मोबाइल के माध्यम से अवैध लोडिंग के सारे वीडीओ फुटेज उपलब्ध कराये थे पर दरोगा जी ने पत्रकार की कलम को कुचलने के उद्देश्‍य से मामले में उलटी रिपोर्ट लगा दी। अब पीडित पत्रकार ने एडीजी कानपुर नगर से न्‍याय की गुहार लगाई है। देखते हैं कि एडीजी साहब सच का साथ देते हैं या अपने दरोगा को संरक्षण प्रदान करते हैं।

डाट से नाराज ज्योती ने फांसी लगा अपनी ज्योति बुझा ली

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर  । थाना चौबेपुर के ताँतिया गंज गाँव में पिता द्वारा किसी बात पर डाट दिए जाने पर लड़की ने फांसी लगाली । लड़की का नाम ज्योती है और पिता का नाम किशन। घटने के वक्त घर में कोई था नहीं । तभी उसने फाँसी लगाली सूचना दिये  जाने के लगभग 1 घण्टे  बाद  पुलिस घटना स्थल पर पहुची ।

खेत में रखी 4 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

आगरा।। थाना बरहन के  मिश्रीबुर्ज में रखी 4 बीघा फसल आग लगने से राख हो गयी। अन्नदाता हुआ परेसान। चिरंजी लाल बघेल पुत्र रामगोपाल बघेल ने बताया कि उसने बुर्ज मिस्री में 4 बीघा खेत में गेहूं किया था। गेहूं को इकट्ठा करने के बाद वह अपने गॉंव उस्मानपुर आ गया था। गेंहू में आग लगने की सूचना पर वह खेत में पहुँचा। यह घटना शाम लगभग 7:40 की है ग्रामीणों ने आग की सूचना दमकल और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक किसान की सारी फसल जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तीन दिन से लापता युवक का शव नाले में मिला

आगरा।। थाना ताजगंज के करहई मोड़ निवासी विकाश शर्मा  पुत्र मुकेश शर्मा का शव शाहगंज  कोठी मीना बाजर के सामने नाले में मिला। बताया जा रहा है कि मृतक तीन दिन से लापता था । शव की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की उम्र लगभग 28 साल बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र