आगरा।। खेरागढ का स्वास्थ्य केन्द्र इन दिनों बेहाल चल रहा है। जहां पर न तो चिकित्सक ही समय से पहुचते हैं न ही कर्मचारी। स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों के साथ कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है। हमारी टीम ने स्वास्थ्य केन्द्र का हाल जाना तो स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक खुद गायब मिले। जहां पर लगाई गई बायोमैट्रिक मशीन खराब पड़ी है। साथ ही मरीजों को निजी लैब पर जांच के लिये रैफर कर दिया जाता है।
स्वास्थ्य केन्द्र का बुरा हाल था जहां पर दो चिकित्सक ही मौजूद थे। केन्द्र अधीक्षक सहित कई डॉक्टर व कर्मचारी गैर हाजिर थे। ग्रामीण नरेश कुामर ने बताया कि केन्द्र पर एक्सरा कराने आया था। जहां पर एक्सरा कर्मचारी मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। वहीं खानपुर की भावना ने बताया कि वह इलाज कराने आयी है जिसकी जांच रिपोर्ट के लिये निजी लैब के लिये लिख दिया है। रैबीज के इंजेक्शन भी मरीजों को नहीं दिये जा रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगते हैं। स्वास्थ्य केन्द्र की बायोमैट्रिक मशीन भी खराब थी जो कि शासन ने डॉक्टरों व कर्मचारियों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग के लिये लगाई है। इस मामले में केन्द्र अधीक्षक डॉक्टर बी.के सोनी ने बताया कि वह छुटटी पर हैं गुरूवार को ऑफिस जायेंगे। बायोमैट्रिक मशीन को खराब कर दिया गया है। जो कि ठीक कराई जा रही है। बाहरी लैब के लिये कोई जांच नहीं लिखी जाती है एक्सरा कर्मचारी के दुर्व्यवहार की उन्हें जानकारी नहीं है। यदि ऐसा कुछ है तो उन्हें चेतावनी दी जायेगी।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र