Translate

Thursday, April 12, 2018

करणी सेना ने नियुक्त किया अपना जिलाध्यक्ष उन्नाव

उन्नाव।। करणी सेना के प्रदेश कार्यलाय लखनऊ पर करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री श्री शलभ प्रताप सिंह जी के द्वारा उन्नाव जिले के प्रखर वक्ता और क्रांतिकारी सामाजसेवी युवा कुँ.पियूष सिंह राजावत पुत्र सर्वेश सिंह राजावत विधानसभा क्षेत्र 164  मोहन विधानसभा क्षेत्र उन्नाव को  जिलाध्यक्ष ,उन्नाव के पद पर नियुक्ति किया जाता हैं ॥ श्री पियूष सिंह राजावत जी को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के उन्नाव , जिलाध्यक्ष  नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई, साथ ही संगठन आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है और आपसे आशा करता है की आप संगठन को अपने नेतृत्व में मजबूती प्रदान करेंगे।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, April 11, 2018

बाबा विश्वनाथ मंदिर व स्टेशन पर बच्चो को चॉकलेट वितरित की गई

शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से वरिष्ठ सदस्य कुलदीप कनौजिया और सदस्य शिवम वर्मा के नेतृत्व में बाबा विश्वनाथ मंदिर व स्टेशन पर बच्चो को चॉकलेट वितरित की गई इस अवसर पर कुलदीप कनौजिया ने कहा कि इन बच्चो के चेहरे पर खुशी देखने के लिए हम जैसे लोग अपने सीमित संसाधन में से कटौती करके बच्चो के मासूम चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करते है, सदस्य शिवम वर्मा ने कहा कि इस बच्चो के मासूम चेहरे आभाव के कारण मुर्झा रहे है, जिसे समिति समय समय पर मुझाये चेहरे खिलाने का प्रयास करती रहती है  इस अवसर पर प्रकुल सिंह (मंगल), श्वेत रस्तोगी, मनीष वर्मा, प्रांजल मिश्र, निर्विकल्प द्विवेदी (अर्पित), गोपाल अग्रवाल सुनील सैनी सचिन सैनी आदि सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का अद्रश्य सहयोग रहा।

शाहजहांपुर से आशीष कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तीन जिला बदर अपराधी अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार

शाहजहाँपुर।।  थाना पुवायां पुलिस द्वारा तीन जिला बदर अपराधियों को जनपद की सीमा में जिलाबदर के आदेश का उल्लंघन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिनमें से दो के कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं। बताते चले कि राहुल और रोहित पुत्र सत्कार उर्फ सत्य कार निवासी हरदयाल कूचा थाना पुवायां को मोहम्मदी रोड मोड कस्बा पुवायां से 01-01 अदद चाकू नाजायज के साथ व कासिम पुत्र महबुल्ला नि0 करनापुर थाना पुवायां को ग्राम करनापुर से गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में थाना पुवायां जनपद शाहजहांपुर पर अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

शाहजहांपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीयर की दुकान को तत्काल बंद कराने के संबंध में जिला अधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र

शाहजहाँपुर।। मोहल्ला खिरनी बाग डॉक्टर चौधरी अस्पताल के सामने खोली गई बीयर की दुकान को तत्काल बंद कराने के संबंध में जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया बताते चले मोहल्ला खिरनी बाग डॉ चौधरी अस्पताल के सामने थाना सदर बाजार जिला जनपद शाहजहांपुर स्थित दुकान को विनोद कुमार पुत्र सुंदरलाल की है जोकि बियर की दुकान खोली गई है उक्त खोली दुकान के आसपास में संभ्रांत एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों के मकान हैं जिसमें बालों में परिवार के निवास कर रहे हैं तथा उक्त खोली गई बीयर की दुकान से 20 कदम दूरी पर सिंह अस्पताल तथा सिंह अस्पताल में स्थित फ्लोरेंस नाइटी गिल नर्सिंग कॉलेज का गर्ल हॉस्टल है जिसमें लगभग 6 लड़कियां रहकर पढ़ाई कर रही है तथा उक्त दुकान से कुछ दूरी पर अस्थाना भज लो जी कथा डॉक्टर चौधरी अस्पताल तथा कानवेंट स्कूल वाह धार्मिक स्थल है उपरोक्त स्थल पर खोली गई बीयर की दुकान के कारण आसपास के रहने वाले परिवारों तथा गर्ल हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को रहना पड़ नावा निकलना वह जीना मुश्किल हो जाएगा तथा वहां पर किसी भी समय कोई अप्रिय घटना हो सकती है ऐसी स्थिति में उपरोक्त स्थान पर खोली गई बीयर की दुकान को तुरंत बंद किया जाना न्याय हित में आवश्यक है अगर दुकान तत्काल बंद नहीं कराई गई तो किसी भी अप्रिय घटना घटित होने का जिम्मेदार पूर्ण रुप से जिला प्रशासन होगा।

शाहजहांपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

‘‘स्कूल चलो अभियान‘‘ में सांसद ने की बच्चों से की अपील

‘शिक्षा ग्रहण कर हासिल करे अच्छे से अच्छा मुकाम’

लखीमपुर-खीरी।। राजकीय इण्टर कालेज क्रीड़ागन स्थल में जनपदीय स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली 2018-19 का आयोजित हुआ। कार्यक्रम मेें मुख्य अतिथि के रूप में धौरहरा सांसद रेखा अरूण वर्मा उपास्थित रही वही कार्यक्रम की अध्यक्षता खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों की उपास्थित में दीप प्रज्जवलन, मां सरस्वती चित्र पर माल्र्यापण, पुष्पार्चन कर किया। इस मौके पर सांसद अजय मिश्र टेनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्कूल चलो अभियान जनजागरूकता रैली का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में किया गया है, यह एक अच्छा कार्य है जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है तथा शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति बहुत आगे बढ़ सकता है। उन्होनंे बच्चों को इंगित करते हुए कहा कि हम उस देश के रहने वाले है जो विश्व गुरू के नाम से जाना जाता है जिसके पास ज्ञान है वही व्यक्ति प्रभावशाली है तथा प्राइमरी शिक्षा के बिना कोई आगे बढ़ नही सकता।धौरहरा सांसद रेखा अरूण वर्मा ने कहा कि हम सबका का दायित्व है कि हम अपने आस पास के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करे। बच्चों से अपील करते हुए उन्होनें कहा कि आप पूरे मनोयोग से पढ़ाई करे जिससे की जीवन में जो कुछ भी पाना चाहे वह मुकाम आप हासिल करे और जो इनकी चाहत रखता है वह निश्चित रूप से उस व्यक्ति की प्रगति होती है। डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि इस अभियान अन्र्तगत कोई भी बच्चा वंचित न रहे सभी का नामांकन किया जाये जिससे जनपद का कोई भी शिक्षा से वंचित न रह जाये।
उन्होनें कहा कि विद्या के प्रति जो अलख इस कार्यक्रम केे माध्यम से जगाई गयी है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत ए0ई0एस0/जे0ई0 प्रभावित विकासखण्डों के प्रधानों की कार्यशाला आयोजित

लखीमपुर-खीरी । मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)  योजनान्तर्गत ए0 ई0एस0/जे0ई0 प्रभावित विकास खण्डों (लखीमपुर, नकहा, फूलबेहड़, पलिया, ईसानगर, रमियाबेहड़, धौरहरा एवं निघासन ) के समस्त ग्राम प्रधानों की कार्यशाला का आयोजन अकेजन हाॅल में आयोजित हुआ। कार्यशाला का शुभारम्भ खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी, धौरहरा सांसद रेखा अरूण वर्मा जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन जनपद के ए0ई0एस0/जे0ई0 प्रभावित ग्रामों में विशेष संचारी रोग नियंत्रण हेतु ग्रामों को खुले में शौच मुक्त (ओ0डी0एफ0) कराये जाने के उदेद्श्य से किया गया है।मा0 सांसदों स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ए0ई0एस0/जे0ई0 पर प्रधानगणों को सम्बोधित करते हुए स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के उदेद्श्य एवं उसकी आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए ग्रामों को स्वच्छ करने का संकल्प लिया गया।जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने ग्राम प्रधानगणों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत शौचालय निर्माण हेतु आ रही कठिनाईयों जैर्से इंटों के अधिक मूल्य को कम कराते हुए 4000.00 रू0 की दर से प्रति हजार्र इंट कराया गया है और बालू की समस्या का समाधान किया जा चुका है, ताकि स्वच्छ शौचालय निर्माण में कठिनाईयों का सामना न करना पडें। जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रधानगणों से अपेक्षा की गयी कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि किसी भी गरीब व्यक्ति का हक न मरे तथा सबके पास स्वच्छ शौचालय हो का दायित्व हम सभी का जिसको हमे पूर्ण निष्ठा के साथ निभाना है, तथा प्रतिदिन प्रत्येक राजस्व ग्राम में कम से कम 5 शौचालय निर्मित कराना है।मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल ने प्रधानगणों को सम्बोधित करते हुए उदाहरण प्रस्तुत किया गया कि चीन और भारत को लगभग एक साथ ही आजादी मिली परन्तु आज भारत के व्यक्ति की औसत लम्बाई चीन के व्यक्ति की औसत लम्बाई से कम है, जिसका मुख्य कारण अस्वच्छता है। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ए0ई0एस0/जे0ई0 बीमारी के फैलने एवं उसकी रोकथाम के विषय में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0जावेद अहमद ने उपस्थिति ग्राम प्रधानगणों को ए0ई0एस0/जे0ई0 बीमारी के फैलने एवं उसकी रोकथाम के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया तथा बताया गया कि कैसे मात्र स्वच्छता अपनाने से हम सभी इस खतरनाक बीमारी से अपने व अपने परिवार की रक्षा कर सकते है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह ने स्कूल चलो अभियान के विषय में अवगत कराते हुए कहा गया कि शिक्षा की कमी भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता के मार्ग में मुख्य रूप से बाधक है। कार्यशाला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम खुले में शौच से होने वाली बीमारियों एवं हाॅनियों के बारे में प्रधानगणों को अवगत कराते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।  कार्यशाला में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जावेद अहमद, परियोजना निदेशक राम कृपाल चैधरी, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी चन्द्रिका प्रसाद, जनपद परियोजना समन्वयक, सहायक विकास अधिकारी (पं0) एवं मुख्य प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे। कार्यशाला में उपस्थिति मा0 सांसदों, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शांति व्यवस्था पर दौड़ते रहे उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी

आगरा ।। बरहन 10 तारीख को भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहा वही तहसील एत्मादपुर उपजिलाधिकारी रजनीश कुमार मिश्रा व सीओ एत्मादपुर अतुल सोनकर चौकी इंचार्ज ऑबलखेडा अतवीर सिंह मय फोर्स के क्षेत्रों में शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे । उन्होंने आवलखेड़ा में फोर्स के साथ फ्लैग मार्च भी किया । किसी भी तरफ  बाजार बंद जैसी  स्थिति नजर नहीं आई चारों तरफ शांति व्यवस्था नजर आने के बाद पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के शक्तिपीठ ऑबलखेडा स्थित गायत्री मंदिर के भी दर्शन किए मंदिर के व्यवस्थापक घनश्याम देवांगन द्वारा सभी लोगों को मंदिर के बारे में जानकारी दी। और गौशाला प्रयोगशाला आदि को दिखाया गया।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

गंदगी और कीचड़ से लोगों का हुआ जीना दुश्वार खरन्जों पर दो दो फुट पानी

आगरा।। ब्लॉक खदौली की ग्राम पंचायत चौकड़ा में खरंजे तालाब बन गए है । पानी की निकासी ना होने के कारण खरंजा पर दो दो फुट पानी भरा हुआ है पानी के कारण लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है ग्राम वासियों द्वारा नाले की मांग  की गई  । यदि यहां नाला बनवा दिया जाए तो पानी की निकासी  हो सकती है ।  बारिश के समय तो कई घरों तक  पानी पहुंच जाता है ग्राम प्रधान का कहना है कि इतना बजट नहीं है कि नाला बन सके। अधिकारी कहे तो नाला बन सकता है लोग काफी परेशान है ग्राम की जनता का कहना है कि खरंजे का पानी दूसरे तालाब की तरफ चला जाए तो यह समस्या हल हो सकती है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानों के खेतो मे नुकसान को देखने दौडे अधिकारी

आगरा।। किसानों की फसल औले ब बर्षा से खराब हुई फसलको की्र्षी अघिकारी रामपबैश बर्मा. ब भुदेबसिह ब किसान नेता श्याम सिंह चाहर के साथ किसानों की गैहू की फसल को देखा जैस रौहताबाग किसान जौगेन्दसिह ब कम्बु खान की फसल मे गैहू परीतरह कालापडचुका है उपज को तैयार होगया इटौरा. मुरारी लाल भगौर बीरीसिह सुनीलकुमार ब ककुआ सुखपालसिह शिबसिह ब भाहाई शिबचरन शर्मा पप्पू ठाकुर की फसल खराब हुई खेतो मे गैहू की कटी फसल मे सडन पैदा होगई और जो गैहू इकठा कर दिया है उसगैहू मे सडन ब बदबु आना सुरूैहुआ गैहू का भुसा खराब होगया उस भुसे को पशुऔ के खानेलायक नही रहा भुसे को खाने से बीमारी होने की आशका पशु भी बीमार होसकते है आगरा छेत मे किसान बुरी तरह पभाबित हुआ किसानों की फसल 50/60/पतिशत खराब हुई है राजसरकार ब जिलाधिकारी आगरा से किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने मॉग की जो खराब किस्म गैहू है सभी किसानों का गैहू खरीद केन्दो पर खरीदा जाय किसान के गैहू को खरीद केन्द से बापस नही किया जाय और किसानों को पभाबित फसल का मुआवजा तुरत पचास हजार पति हैकटेयर का दिया जाय अगर जिलापसासन ब राजसरकार ने किसानों के साथ अन्याय किया तो किसान फिर आन्दौलन करेगा जिला कलेक्टर की ईट से ईट बजा देगा किसान नेता ने कई गॉब के किसानोंकी फसल का मुआयना कराया किसान फिर सडको पर उतर कर आन्दौलन करेगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दोषियों पर कार्यवाही के लिए बार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

आगरा। एत्मादपुर में शिकायत का निस्तारण करने के मौके पर गए नायब तहसीलदार के साथ अभद्रता व मारपीट के मामले में आज एत्मादपुर बार एसोसिएशन में दोषियों पर कड़ी व जल्द कार्यवाही के लिए उप जिलाधिकारी एत्मादपुर को ज्ञापन सौंपा।बताते चलें कि 2 दिन पूर्व कुछ महिलाएं तहसील में एत्मादपुर के राशन विक्रेता के खिलाफ राशन बांटने में धांधली की शिकायत करने पहुंची थी। उप जिलाधिकारी के आदेश पर नायब तहसीलदार डॉक्टर गजेंद्र पाल सिंह शिकायत का निस्तारण करने स्टेशन रोड स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुंचे थे और राशन डीलर कृष्ण मोहन गुप्ता शेर का दांत दिखाने को कहा था लेकिन राशन डीलर ने 486 खाने से मना कर दिया और नायब तहसीलदार से अभद्रता शुरू कर दी जिसकी सूचना फोन के द्वारा उप जिला अधिकारी को दी। जिसके बाद उपजिलाधिकारी एत्मादपुर में नायब तहसीलदार को दुकान को सील करने के आदेश दिए। नायब तहसीलदार द्वारा दुकान को सील किया ही जा रहा था कि नायब तहसीलदार की एत्मादपुर थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक राशन डीलर के दो पुत्र मौके पर आ गए और गाली गलौज करने लगे तथा एक पुत्र ने नायब तहसीलदार का गला पकड़ कर जान से मारने की कोशिश की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एत्मादपुर पुलिस ने राशन डीलर को गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि नायब तहसीलदार गजेंद्र पाल सिंह की तहरीर पर मुकद्दमा राशन डीलर व उसके दोनों पुत्रों के खिलाफ लिख दिया गया है जिसे लेकर आज एत्मादपुर बार एसोसिएशन ने जल्द से जल्द दोषियों पर उचित और जल्द कार्यवाही की मांग की है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र