Translate

Monday, April 9, 2018

स्कूल चलो अभियान’ जागरूकता रैली का जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगा आगाज

लखीमपुर खीरी । जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की प्रेरणा से और मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल के कुशल नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान जन जागरूकता रैली 2018 का शुभारम्भ 10 अप्रैल दिन मंगलवार प्रातः 10 बजे से राजकीय इण्टर कालेज निकट विकास भवन लखीमपुर में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धौरहरा सांसद रेखा अरूण वर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय मिश्र टेनी करेगे और विशिष्ट अतिथि के रूप विधायक सदर योगेश वर्मा मौजूद रहेगे। उक्त आशय की जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह ने दी। 

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

बिलारी,मुरादाबाद।। सरकार द्वारा बिलारी तहसील परिसर में आयोजित लोक कल्याण मेले में माननीय जनपद न्यायाधीश जी के दिशा निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को कानून से संबंधित विधिक जानकारी देकर 22 अप्रैल को आयोजित होने वाली लोक अदालत व आम नागरिकों लाभ के  बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इस मौके पर एसडीएम बिलारी, चेयरमैन बिलारी , तहसीलदार बिलारी (डीसी )पीएलवी .चौ सतेंद्र सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व समस्त पीएलवी उपस्थित रहे।

बिलारी ,मुरादाबाद से राघवेंद्र नाथ (वीनू) की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रामीणों का आरोप ग्राम पंचायत में ग्रामप्रधान व सचिव की मिली भगत से नहीं हो रहा विकाश कार्य। खरंजे व नालियां कीचड़ से पड़े चौक

आगरा।। एत्मादपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत जमाल नगर भैंस का मामला है। इस ग्रामपंचायत के नगला नत्था में खड़ंजे व नालियां कीचड़ से भरे हुए पड़े हैं । इन गलियों से निकलने वाली महिलाएं व स्कूली बच्चे कई बार फिसलने से उनको चोट लग गयी। लेकिन ग्रामप्रधान  सर्वेश देवी व इनके प्रतिनिधि रामरतन यादव का विकाश कार्य की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। ग्रामीण अतरसिंह ने बताया कि हमने कई बार ग्राम प्रधान और सचिव से शिकायत की है। लेकिन प्रधान का इस गॉंव की तरफ कोई ध्यान नहीं है। कीचड़ होने की बजह से  संक्रमण बीमारीयां फैल रही है। कालीचरण बताते हैं कि प्रधान आये दिन कहता कि तुम सब कीचड़ में रहने लायक हैं और कीचङ में ही रहो।इसी तरह इसी ग्राम पंचायत का दूसरा गॉंव डेरा बंजारा है यहाँ भी कीचड़ और गंदगी से ग्रामीण बहुत दुःखी है। इधर देश के प्रधानमंत्री जी देश को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहे हैं वहीँ ग्राम प्रधान व सचिव प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। यदि प्रशासन ने इस गॉंवों की तरफ ध्यान नहीं दिया तो पूरा गॉंव संक्रमित बीमारियों की चपेट में आ सकता है। ग्रामीणों में कुंवरपाल, सत्यप्रकाश, जवाहर सिंह, बच्चू सिंह, प्रवेंद्र यादव किसान नेता, राधकिशन आदि मैजूद रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रदर्शनी लगाकर जनता को बताईं सरकार की योजनाएं

आगरा।। उत्तर प्रदेश सरकार के 1 साल पूर्ण होने के बाद एत्मादपुर तहसील प्रांगण में एक लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया।जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग की सरकारी योजनाओं से जनता को अवगत कराया।तहसील में लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल ने किया। उत्तर प्रदेश सरकार अपनी हर योजना को प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उसी के तहत आज तहसील एत्मादपुर में प्रदर्शनी के द्वारा अलग-अलग स्टाइल में बैठे अलग-अलग विभाग के अधिकारी जनता को सरकारी योजनाओं तथा उनसे होने वाले लाभों के बारे में समझाते हुए दिखाई दिए। प्रदर्शनी में लगी स्टॉल में सबको सुरक्षा भयमुक्त समाज, चमकेगा सड़क बढेगा प्रदेश, शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता का विस्तार, उच्च शिक्षा को ऊंची उड़ान, बेसिक शिक्षा का खूब पढ़ो आगे बढ़ो अभियान पुरातन चिकित्सा पद्धति का पुनर्स्थापन, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण चिकित्सा सेवा तथा सौर ऊर्जा द्वारा अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, बाल विकास परियोजना किसानों की आय दोगुना करने की कृषि विकास का आधार दुग्ध विकास उत्पादन में उत्थान हर खेत को पानी का लक्ष्य सब को रोजगार सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन जैसी योजनाओं के बारे में संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने जनता एवं किसानों को अवगत कराया जिसमें सौर ऊर्जा तथा किसानों से जुड़ी स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिली।प्रदर्शनी के दौरान उप जिलाधिकारी एत्मादपुर रजनीश मिश्रा, तहसीलदार प्रेमपाल सिंह, नायब तहसीलदार डॉ गजेंद्र पाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि निगम सिंह तोमर, एत्मादपुर चेयरमैन राकेश बघेल, सभासद माधव भैया तथा एत्मादपुर तहसील के सैकड़ों किसानों की उपस्थिति रही।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गैस सिलेंडर लीकेज होने से लगी आग,गंभीर रूप से झुलसी महिला

फिरोजाबाद।। थाना उत्तर क्षेत्र  नगला मिर्ज़ा छोटा में मोनी पति देवेंद्र उम्र 32 वर्ष गैस पर खाना गर्म कर रही थी तभी गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई और मोनी पति देवेंद्र आग की लपटों से बुरी तरह जल गई जैसे ही पति देवेंद्र पुत्र भगवान सिंह ने देखा तो होश उड़ गए और जैसे ही पत्नी में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया तो देवेंद्र पुत्र भगवान सिंह बुरी तरह से जल गया मोहल्ला पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना है कि चार-पांच दिन से इन दोनों पति पत्नी में  किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और परिवार में चीख-पुकार होने लगी जैसे ही मोहल्ले वासियों को आग की खबर सुनी तो कोहराम मच गया आनन फानन में जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर मैं लाया गया जहां उन दोनों पति-पत्नी का इलाज चल रहा है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस का मानवीय चेहरा फिर आया सामने

आगरा ।। जनपद के जीवनी मंडी पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही विकल सोम और अखिलेश ने दिया मानवता का परिचय। आज सुबह के वक्त एक व्यक्ति राहुल कुमार यादव पुत्र श्रीनिवास , निवासी जैतरा, जिला एटा का आगरा कैंट स्टेशन पर बैग गुम हो गया था जिसमे उसके सारे जरूरी कागजात रखे हुए थे। युवक वाटर वर्क्स चौराहे पर परेशान घूम रहा था तभी उस परेशान व्यक्ति पर सिपाही विकल सोम और अखिलेश की नजर पड़ी, परेशानी की वजह पूछी तो उसने बताया कि वो एटा से आर्मी भर्ती के लिए आया था लेकिन उसका बैग चोरी हो गया है और उसी में उसके सारे डॉक्यूमेन्ट्स थे।दोनो सिपाहियों ने मामले को गम्भीरता से लेकर और व्यक्ति का दर्द महसूस करके, सारे ऑटो वालों से पूछताछ शुरू कर दी।काफी मशक्कत के बाद एक ऑटो से उस व्यक्ति का बैग वापस मिल गया।पुलिस का ये रूप देखकर पीड़ित व्यक्ति उनकी प्रशंशा करते करते आंखों में आंशू ले आया। वाकई उसका बैग लौटाकर हमारे दोनों सिपाहियों ने उनकी जिंदगी भर की मेहनत को खराब होने से बचा लिया।धन्यवाद करते हैं हम दोनों सिपाहियो का जो कि पुलिस की छवि को सुधारने के साथ साथ जनता के प्यार के लिए कार्यरत हैं।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा में उत्तर प्रदेशीय यादव महासभा की हुई कार्यकारिणी गठित

आगरा।। शिव पैलेस, यादव मार्केट, टेडी बगिया में उत्तर प्रदेशीय यादव महासभा की मीटिंग हुई जिसमें यादव महासभा द्वारा सामुहिक विवाह से संबंधित चर्चा की गई। कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष लक्ष्मन कुमार उर्फ बॉबी यादव के नेतृत्व में गठित की गई। जिलाध्यक्ष बॉबी यादव ने बताया कि यह कार्य कारिणी आगरा जिला के सभी क्षेत्रों से आये हुए यादव बंधुओं के सामने गठित की गई है। और उन्होंने कहा कि मैं समाज के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा। कार्य कारिणी में गठित होने वालों में प्रवेंद्र यादव, अखिलेश यादव, पूरन यादव, राकेश यादव, जे.पी.यादव, दिनेश यादव, प्रेमलता यादव,राकेश यादव, डॉ मुकेश यादव, पदम सिंह यादव,राधाकृष्ण यादव, विजय यादव, हरिओम यादव, आदि को कार्यकारिणी में शामिल किया।

आगरा से राकेश यादव ई रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, April 8, 2018

पं.श्री राम शर्मा आचार्य जी की जन्मस्थली पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

आगरा।। आंवलखेड़ा में  स्वच्छ भारत अभियान के तहत पं. श्री राम शर्मा आचार्य की जन्मभूमि पर भूपेंद्र सिंह, नंदू कुशवाहा व उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में पूरे आंवलखेड़ा के नालियों व खरन्जों की सफाई की गई। इस अभियान में स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।  जो प्रधानमंत्री का सपना है स्वच्छ भारत उसी के तहत इस अभियान को चलाया है। इस सफाई अभियान में रवि नेता जी, कु.आस्था चौहान' वंश चौहान, महेश, निशांत, निर्मल, विजय कुमार, कु.प्रियंका, कु.शिवानी, कु.रितु, कु.मोहिनी, अमित, ललित व प्रशांत ने भाग लिया।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जमुक़ा में हो रही फ़िल्म दफ़्न की शूटिंग

शाहजहाँपुर।। एकलव्य फिल्म्स एंड टेलीविजन मुंबई के बैनर तले जनपद शाहजहांपुर में लेखक अग्निवेश शुक्ला व ज्ञान प्रकाश के निर्देशन में कन्या अत्याचार जैसे मार्मिक विषय पर  फिल्म दफ़्न की शूटिंग ग्राम जमुका,विकास क्षेत्र भावलखेड़ा में चल रही है। फ़िल्म लेखक अग्निवेश शुक्ला ने बताया कि भारतवर्ष में तमाम पौराणिक कथाओं के माध्यम से बालिकाओं ,महिलाओं का शोषण एवं अत्याचारों की घटनाएं आए दिन समाचार पत्रों में पढ़ने व चलचित्र के माध्यम से देखने को मिलती हैं जो हमारी अंतर आत्मा को झकझोर कर रख देती है एक ऐसी ही कहानी है फ़िल्म दफ़्न की । बताते चले कि फ़िल्म में कहानी एक  चपरकला गांव की है जिसमें मासूम बच्चियों को जन्म होने के उपरांत जिंदा दफ़्न कर दिया जाता है वही पत्रकारिता का एक छात्र सुधीर अपने शोध विषय के लिए रूढ़िवादी पौराणिक, अविकसित, अशिक्षित ग्राम चमरकला में जाता है जहां उसे तमाम ज्वलंत समस्याओं का सामना करना पड़ता है ग्राम चपरकला को विकास की श्रंखला पर ले जाता है साथ ही साथ प्रमुख ज्वलंत समस्या बालिका वधू ,कन्या भ्रूण हत्या व कन्याओ को पराया धन समझ वंशबेल की चाहत में निरंतर कन्याओ को जिंदा दफ़्न करने की घटनाओं को अपनी कलम के माध्यम से उजागर कर प्रशासनिक हस्तक्षेप के साथ कन्याओं के वध पर अंकुश लगाते हुए कन्याओं को देवी का दर्जा दिलाता है इसी पर आधारित फिल्म दफ़्न (सिर्फ एक प्रयास ) है।फ़िल्म निर्देशक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि फ़िल्म दफ़्न में अधिकांश कलाकार नाट्य संस्थान से हैं तथा मार्मिक सब्जेक्ट महिलाओं पर अत्याचार को लेकर जनपद शाहजहांपुर में ये मेरा पहला प्रयास है। फ़िल्म के फिल्मांकन में सभी  कलाकार पूर्ण रुप से सहयोग प्रदान कर रहे हैं तथा ग्रामवासी भी अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, April 7, 2018

पोस्ट मार्टम मे शवों की दुर्गति जिम्मेदार कौन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र   
कानपुर पोस्ट मार्टम याने मरने के घटना का कारण जानकारी मे आए के लिए डा0द्वारा प्रयास किया जाता है। पर सवाल यह है कि इसके रख रखाव को लेकर आए दिन लोगो की सवालिया नजरें ही नही उगली भी उठती है। यहाँ आने वाले वे चाहे शवो को लेने आए परिजन हो या फिर पुलिस या सरकारी कर्मचारी हो अव्यवस्था सिर पर भारी पडती है। अब मरने वाला इस पी एम हाउस पहुच गया है। तो सबसे पहले आवाज गूंजती है कौन है इस लाश को ले जाने वाला रूपए निकालो तो काम आगे बढे।यह वाक्य यहाँ शवों को ओटी मे ले जाने वाला कर्मचारी होता है । अब सौ दो सौ से तो काम चलना नही है। यहाँ ब्याप्त गंदगी अन्दर बाहर कम बैसी तो हो सकती है। उसे जहन्नुम का दर्जा दिया जा सकता है। अब इतना है तो इंसान को बैठने के लिए शीट तो मिलनी नही होगी।हाला यह है कि पुलिस कर्मियों को भी बैठने की कोई ब्यवस्था नही बाइक की सीट को लिखा पढी या फिर पंचनामा भरने के बस वैकल्पिक ब्यवस्था का सहारा लेना पडता है।ये तो कुछ भी नहीं अगर आपको गर्मी के नाते प्यास लगी तो हाउस के बाउण्डरी मे पीने के पानी की कोई ब्यवस्था न दीखेगी पीडितो ने बताया कि पहले मुख्य द्वार के बगल मे आने जाने का रास्ता था जिसे अनजाना कारण बता बन्द कर दिया गया।अब आधा किलोमीटर घूमकर बाड़ी के पास पहुचना होता है। चारो तरफ खून अलावा मेडिकलाइज कपडे आपको सोचने के लिए मजबूर कर देगी एन एच आर ए सी न्यू देहली उस्मान अली ने बताया कि वे यहाँ की अव्यवस्था के खिलाफ शासन को लिखूंगा उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन को प्रमुखता देते है पर यहाँ की दुर्दशा देख कर उनके निर्देशो की धज्जियां  खुल्लम खुल्ला उडाई जाती है। जिला प्रशासन अलावा हायलट हस्पताल न चेता तो मजबूरन आन्दोलन करेगे।