कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। शहर के सीटीआई चौराहे के पास नहर के किनारे लगे वाटर सप्लाई पाइप लाइन का स्विच वाल्व लीक होेने से प्रतिदिन लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है । समझने वाली बात यह है कि इलाकाई लोगो द्वारा जल निगम को शिकायत करने के बावजूद कोई भी कर्मचारी या अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा हैं। जल बचाओ अभियान का दिखावा किया जा रहा है लोग पानी की किल्लतों से जूझ रहे हैं और जल निगम की लापरवाही से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।
Translate
Saturday, April 7, 2018
तरसेंगे बूद बूद पीने के पानी को
सागर ने योगा की लहरो पर स्वास्थ्य समाधान दिया
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। चौबेपुर विकास खण्ड के ग्राम रौता पुर कलां के श्री गुरुदेव सिटी मॉन्टेशरी स्कूल में बिल्हौर विधायक श्री भगवती प्रसाद सागर ने आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बच्चो एवं वयस्को को योग प्रशिक्षण दिया साथ ही योग करने होने वाले लाभ के लिए जागरूक किया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन में जागरूकता रैली में भाग लेने वाले बच्चों को नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा व ऐसीसी सीमेन्ट के द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये।ये पुरष्कार श्री भगवती प्रसाद सागर विधायक जी बिल्हौर व सौरभ गुप्ता जी के द्वारा प्रदान किये गए। इस मौके पर मुख्य रूप से नेहरू युवा केन्द्र के प्रभारी विनय त्रिपाठी, अरविंद पाल ,शिवसिंह कुशवाहा ,ब्लाक प्रमुख शिवराजपुर राजेश कोरी ,कुलदीप यादव , पतंजलि के जिला प्रभारी रमेश जी ,संघ अनुराग शुक्ला ,जिला मंत्री वैभव बाजपेई ,प्रधान रामबहादुर वर्मा व स्कूल की प्रधानाचार्या रत्ना बाजपाई व ग्रामीण अभिभावक मौजूद रहे।
शौचालय पर डीएम सख्त, 15 दिन में जिले को शौच मुक्त करने के दिए निर्देश
लखीमपुर खीरी।डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तर से आवंटित धनराशि के सापेक्ष में जिन ग्राम पंचायतों में सबसे अधिक धनराशि व्यय हेतु अवशेष है उन 15 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं सचिव के साथ डीएम ने बैठक की । जिसमें ग्राम पैकापुर ग्राम फत्तेपुर ग्राम बाबरपुर, लाल्हापुर, रछेलवाजिदपुर, मझौरा, चटऔरा, खैरी गढ़ निबुआबोझ औरंगाबाद गौरिया तेतारपुर नकहा बेहड़ा आज गांव के प्रधानों को बुलाया गया था। उक्त बैठक में ग्राम पंचायत लल्लाहपुर गौरिया एवं खरगापुर के ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी नदारद रहे । व जनपद परियोजना समन्वयक जिला पंचायत राज अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित ग्राम पंचायतअधिकारियों वह ग्राम प्रधानों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कारवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम द्वारा उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों से धनराशि के शत प्रतिशत व्यय नहोने के कारणों का संज्ञान लिया गया। जिसके पश्चात ग्राम प्रधान गणों व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि शौचालय निर्मित हो चुके हैं परंतु मार्च की वार्षिक बंदी एवं पर्याप्त मात्रा में चेक उपलब्ध ना होने के कारण लाभार्थी को भुगतान नहीं किया जा सका है जो कि 1 सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा साथ ही ग्राम प्रधान गणों एवं पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा डीएम को ग्राम चटोरा, खैरी गढ़ , निबुआ बोझ, पैकापुर फत्तेपुर बाबरपुर मझौरा,औरंगाबाद, तेतारपुर, नकहा,बेहड़ा, विभिन्न ग्रामों को 15 से एक माह के अन्दर शौच मुक्त किए जाने के बारे में अस्वस्थ किया गया। डीएम द्वारा समस्त प्रधान गणों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को अस्वस्थ किया गया कि यदि कहीं कोई समस्या होगी तो जिला स्तर से पूर्ण सहयोग देते हुए समस्या का निस्तारण यथाशीघ्र करा दिया जाएगा साथ ही यह अपेक्षाकी गई प्रधान गण दिए हुए अश्वासन के अनुरूप नियत समय पर अपने अपने ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त कराएंगे।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नगर निगम बना नरक निगम
फिरोजाबाद ।। बात की जाए तो नगर निगम की तो नगर निगम आज कल भ्रष्टाचार का अड्डा बन चूका हैं जिधर देखो उधर निगम में भ्रष्टाचार दिखाई देता हैं लेकिन नगर निगम अधिकारी व मेयर नूतन राठौर बातें तो बड़ी बड़ी करती हैं लेकिन सही मायने में अगर देखें तो नगर निगम आज नरक निगम बन चुका है हम बात कर रहे हैं नई आबादी न्यू रामगढ़ की जहाँ नगर निगम द्वारा हो रहे निर्माण कार्य में तमाम अनिमियताएँ है। निर्माण में दोयम दर्जे का मटेरियल स्तेमाल किया जा रहा है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
क्षेत्रीय विधायक मनीष असीजा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
फ़िरोज़ाबाद। टी बी बार्ड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गरत विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया साथ ही साथ रैली भी निकाली गई । जिसमे मनीष असीजा (विधायक) ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । जिसमे सी०एम०ओ ओर सी०एम०एस भी मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
एसओ मक्खनपुर का कहना हमने तो खुला भिजवाया था
फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में थाना मक्खनपुर क्षेत्र के रामनगर के पास एक अज्ञात करीब 50 वर्षीय व्यक्ति गंभीर घायलावस्था में पड़े होने की सूचना पर डायल 100 पीआरवी-19 मौके पर पहुँच उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर सफ़ेद कपड़े में पैक करके ले गयी। यहाँ उसे सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर लाया गया। जहाँ कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। चर्चा रही अगर उस जिन्दा व्यक्ति को कपडे में पैक करके नहीं लाया जाता तो उसकी शायद जान बच सकती थी। दूसरी गौर करने वाली बात यह आखिर पुलिस को ऐसा क्यूँ सूझा कि जिन्दा गंभीर घायल को पैक कर लाई। इस बारे में एसओ मक्खनपुर का कहना रहा सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुँची थी, हमने तो खुला ही भिजवाया था हमारे यहाँ से पैक कर नहीं भेजा गया, वह घटना तो शायद टूण्डला की है, जबकि जिला अस्पताल में गंभीर घायल के लिए गए फोटोज साफ़ साफ़ बयां कर रहे थे पुलिस की हकीकत।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
वार्ड नंबर 11 में पाइप लाइन लीकेज होने से कीचड़ का दूषित पानी आने पर वार्ड वासियो ने किया हंगामा
फिरोजाबाद।। जनपद के जलेसर रोड वार्ड नंबर 11 में पाइप लाइन लीकेज होने से कीचड़ का दूषित पानी आने पर वार्ड नंबर 11 की जनता ने किया हंगामा और वार्ड नंबर 11 के पार्षद हरिशंकर शंखवार के लगाए मुर्दाबाद के नारे और जनता ने कहा 6 महीने से पाइप लाइन से गंदा पानी आ रहा है कई बार नगर निगम के आला अधिकारियों से शिकायत करने पर कोई भी नहीं हुई सुनवाई यहां के तो पार्षद जीतने के बाद जनता से कभी मिलने ही नहीं आते नगर निगम के आला अधिकारी रहे मौन वार्ड नंबर 11 की जनता की सुनता कौन नगर में जनता के लिए पानी की सुनवाई नहीं हुई तो वार्ड नंबर 11 की जनता नगर की महापौर मेयर नूतन राठौर को ज्ञापन देंगे जनता का कहना है कि अगर फिर भी नहीं सुनवाई हुई तो नगर निगम में धरना प्रदर्शन करेंगे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए : जिलाधिकारी
लखीमपुर खीरी । जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डा0 एस0 चिन्नप्पा आज प्रातः थाना हैदराबाद में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे। जहां दोनो अधिकारियों ने फरियादियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को मौके पर सुना तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतें का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नही होगी। उन्होनें वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के बाबत स्वयं दूरभाष पर शिकायत कर्ताओ से बात कर उनका सत्यापन कर जानकारी ली कि वह शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता से सहमत है। उन्होनें यह भी कहा कि सभी शिकायतकर्ता अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में मोबाइल नम्बर का अवश्य उल्लेख करे। जिससे की शिकायत निस्तारण में सहूलियत मिल सके।इसके उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कोतवाली गोला पहुंचे जहां पर मौजूद फरियादियों को समस्याओं मौके पर सुना तथा सम्बन्धित का यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम गोला पल्लवी मिश्रा सहित पुलिस और राजस्व के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। थाना समाधान दिवस के उपरांत डीएम-एसपी ने कोतवाली परिसर का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं चाक चैबंद रखने के निर्देश देते हुए साफ सफाई की व्यवस्था सुढण पाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ईट से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने राह चलते लिया चपेट में
आगरा।। थाना बरहन के जमाल नगर भैंस पर ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने राह चलते मोटर साइकिल सवार, महिला व व्यक्ति को लिया चपेट में।जिसमें महिला घायल हो गयी जसके पैर में चोट आ गयी । घायल महिला माया देवी निवासी गोहिला थाना बरहन आगरा की बताई जा रही है। वहीं घायल मुकेश कुमार पुत्र राम खिलाड़ी भी गोहिला बरहन का निवासी बताया जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही 100 डायल व चौकी इंचार्ज अतवीर सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुँचे। ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में लेकर घायल मायादेवी व मुकेश को उपचार के लिये आगरा भेज दिया है
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र