Translate

Wednesday, March 28, 2018

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी ने अपने समर्थकों के साथ आदिशक्ति जगत जननी मां भवानी दुर्गा के किये दर्शन

मोहम्मदी बरबर,लखीमपुर खीरी ।। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी ने अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत बरवर में पहुंच कर आदिशक्ति जगत जननी मां भवानी दुर्गा व उनकी पावन बरोषी के दर्शन किए, उनके साथ कांग्रेस पार्टी के मोहम्मदी विधानसभा प्रभारी श्री संजय शर्मा जी तथा मोहम्मदी ब्लॉक अध्यक्ष श्री सत्य बंधु गौड़ जी, प्रद्युम्न मिश्रा (पिंकू) जी,144 विधान सभा मोहम्मदी सोशल मीडिया इन्चार्ज शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जी, बलराम गुप्ता जी, मोनू सिंह, मानवेन्द्र सिंह तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे, माता रानी के विशाल हवन एवं मेले में  माता रानी के दर्शन के लिए बीसों हजार की संख्या में उमड़ने वाले श्रद्धालुओं तथा दुकानदारों के लिए उचित एवं बेहतरीन व्यवस्था करने के लिए मंत्री जी ने मां दुर्गा जीर्णोद्धार प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री धर्मेश शर्मा जी की सराहना करते हुए, समस्त प्रबंध समिति को धन्यवाद दिया,और फिर मियापुर मे भी माता रानी के जागरण मे पहुँचे।।

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पहल हिंदी फीचर फिल्म से समाज में बदलाव की आशा

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फ़िल्म जगत ।। मुंबई।। एकलव्य फिल्म्स एंड टेलीविजन मुंबई के बैनर तले बनी बहुचर्चित हिंदी फीचर फिल्म ' पहल ' से जहां एक ओर समाज में शिक्षा में सुधार को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर समाज में नशा जो मदिरापान समाज को अपनी गिरफ्त में ले लिया है उससे बाहर निकलने का प्रयास है पहल । बहुत लोगों को इस फिल्म को देखने की उत्सुकता है क्योंकि कथाकार ने एक ऐसे विषय से समाज को अवगत कराने का प्रयास किया है जहां गरीबी, अशिक्षा, नशाखोरी जैसे ज्वलंत प्रश्न हैं उसी से कैसे पार पाया जाए यही दरसाया गया है । फिल्म के निर्माता रामसूरत बिन्द और सह निर्माता श्रीनाथ केवट, श्रीमती उर्मिला जगदीश केवट और नगेन्द्र बिन्द हैं । फिल्‍म ‘ पहल ' के कथा पटकथा एवं गीत सुरेश कुमार एकलव्य के हैं । म्युजिक अरेंजर अर्जुन सिंह जवड़ा हैं,  संगीत पंचम निषाद और अजय कुमार प्रजापति के हैं । फिल्म के गायक पंचम निषाद, गायिका दीपमाला और रेखा राव हैं । पहल के कोरियोग्राफर सागर शान हैं तथा सह निर्देशक आयुष साहनी और रामसूरत बिन्द हैं ।डीओपी अशोक साहनी , कैमरा मैन विपिन गौड़ ,सोनू कुमार हैं । मेकअप मैन ओमप्रकाश ओम, अनुघा । फिल्म के मुख्य कलाकार - राजशेखर साहनी, प्रियंका रघुवंशी, ओमप्रकाश ओम, सागर शान,, दिलीप कुमार मझवार, सलिल कुमार, अमन सोनी, विद्या सिंह रावत, सुभाष भारती,प्रमिला देवी, महिमा त्रिपाठी,  बृजनाथ सिंह, सुनील निषाद, केतन सोनी ,  विपिन गौड़, सूर्यदेव यादव, आशा देवी, अलिरेन्द्र मिश्रा, अजय कुमार, प्रजापति,असीम साहनी , मुकेश जायसवाल, राहुल साहनी , धनश्याम आदि हैं ।
पहल के मीडिया पार्टनर्स - अक्रास टाइम्स समाचार पत्र एवं लाइव टीवी शाहजहांपुर,  दैनिक कर्म कसौटी कानपुर, महानगर मेल मुंबई / दिल्ली साप्ताहिक/ मासिक, हिमालय और हिन्दुस्तान पाक्षिक ऋषिकेश, वृजलोक साहित्य कला अकादमी आगरा, एस टीवी न्यूज रायपुर, इंडियन न्यूज टीवी अजमेर, अरमान समाचार पत्र/ लाइव टीवी शाहजहांपुर, अजेय भारत आनलाइन समाचार पत्र, न्यूज फार ट्यून्स आनलाइन समाचार ।

Monday, March 26, 2018

अभिनेता राजशेखर साहनी अभिनीत हिंदी फीचर फिल्म ' पहल ' का ट्रेलर मुंबई में लांच

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फ़िल्म जगत ।। मुम्बई।। अभिनेता राजशेखर साहनी और प्रियंका रघुवंशी अभिनीत हिंदी फीचर फिल्‍म ‘पहल 'का ट्रेलर मुंबई में एक भव्‍य कार्यक्रम के दौरान हो गया। फिल्‍म के निर्माता रामसूरत बिन्द जिनके बैनर एकलव्य फिल्म्स एंड टेलीविजन मुंबई द्वारा निर्मित फिल्म ' पहल ' के कई कलाकार और गीतकार, संगीतकार और गायक उपस्थित थे ।  बता दें कि  रामसूरत बिन्द के साथ श्रीनाथ केवट, श्रीमती उर्मिला देवी और नगेन्द्र बिन्द इस फिल्‍म के सह निर्माता हैं, जो एकलव्य फिल्म्स एंड टेलीविजन मुंबई के बैनर तले बनी है। हालांकि फिल्‍म के रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। वहीं, ट्रेलर लांच के मौके पर फिल्‍म ‘ पहल ’के निर्देशक  संजय आर निषाद ने कहा कि अब जहां तक फिल्‍म की बात है, तो अब ट्रेलर आउट हो चुका है, जिसको देखकर स्पष्ट हो जाता है कि इसमें लोगों को कितना मजा आने वाला है। फिल्‍म ‘पहल ' एक बेहतरीन सामाजिक फिल्म है, जिसमें दर्शकों के लिए सुंदर गीत संगीत के साथ साथ शिक्षा और नशा उन्मूलन के क्षेत्र में फिल्म अपना प्रभाव छोड़ेगी ऐसा विश्वास है । दर्शकों को फिल्म अंत तक देखने को विवश और रोमांचित करेगी । लेखक सुरेश कुमार एकलव्य ने इस फिल्‍म की कहानी को जिस सहजता के एक सूत्र में पिरोया है, वो काबीले-तारीफ है। मेरा मानना है कि फिल्‍म ‘ पहल ' इतनी खूबसूरत पटकथा वाली  अपने तरह की अनूठी फिल्‍म है। गाने बहुत ही सुन्दर और कर्णप्रिय हैं । फिल्म की शूटिंग आजमगढ़ जनपद के राजापुर सिकरौर , विद्यावनपुर , सरायमीर , खुर्रमपुर और हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जनपद के पावंटा साहिब की सुंदर घाटियों में शूट किया गया है ।फिल्‍म ‘ पहल ' के कथा पटकथा एवं गीत सुरेश कुमार एकलव्य के हैं । म्युजिक अरेंजर अर्जुन सिंह जवड़ा हैं,  संगीत से संवारा है पंचम निषाद और अजय कुमार प्रजापति ने ।फिल्म में गायक पंचम निषाद, गायिका दीपमाला और रेखा राव ने अपनी सुरीली आवाज से गानों में जान डाल दिया है । इसके कोरियोग्राफर सागर शान हैं तथा सह निर्देशक आयुष साहनी और रामसूरत बिन्द हैं ।डीओपी अशोक साहनी , कैमरा मैन विपिन गौड़ ,सोनू कुमार हैं ।मेकअप मैन ओमप्रकाश ओम, अनुघा ।फिल्म के मुख्य कलाकार - राजशेखर साहनी, प्रियंका रघुवंशी, ओमप्रकाश ओम, सागर शान,, विद्या सिंह रावत, सुभाष भारती,प्रमिला देवी, महिमा त्रिपाठी,  बृजनाथ सिंह, सुनील निषाद, केतन सोनी ,  विपिन गौड़, सूर्यदेव यादव, आशा देवी, अलिरेन्द्र मिश्रा, अजय कुमार, प्रजापति,असीम साहनी , राहुल साहनी , धनश्याम आदि हैं ।

हमारे मीडिया पार्टनर्स - अक्रास टाइम्स समाचार पत्र एवं लाइव टीवी शाहजहांपुर,  दैनिक कर्म कसौटी कानपुर, महानगर मेल मुंबई / दिल्ली साप्ताहिक/ मासिक, हिमालय और हिन्दुस्तान पाक्षिक ऋषिकेश, वृजलोक साहित्य कला अकादमी आगरा, एस टीवी न्यूज रायपुर, इंडियन न्यूज टीवी अजमेर, अरमान समाचार पत्र/ लाइव टीवी शाहजहांपुर, अजेय भारत आनलाइन समाचार पत्र, न्यूज फार ट्यून्स आनलाइन समाचार ।

उद्घोषणा 82 द०प्र० सहिंता की कार्यवाही

फ़िरोजाबाद।। मुकद्दमा अपराध संख्या 742/17 धारा 420, 406, 506 आईपीसी थाना उत्तर फिरोजाबाद बनाम अभियुक्त जीतू उर्फ अमृत चौहान निवासी प्रकाश नगर थाना शाहगंज जनपद आगरा लगातार फरार चल रहा है उसके घर पर माननीय न्यायालय सी जे एम महोदय फिरोजाबाद के द्वारा जारी की गई उद्घोषणा 82 सी आर पी सी को 23 मार्च को अभियुक्त के घर पर एसआई कौशल किशोर द्वारा चस्पा की गई इसके उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बसपा के दिग्गज नेता योगेश प्रताप सिंह बघेल ने भाजपा का दामन थामा

फ़िरोजाबाद।। राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन के आगमन पर सिरसागंज के कठफोरी में हुये स्वागत समारोह कार्यक्रम में बसपा के दिग्गज नेता योगेश प्रताप सिंह बघेल ने भाजपा का दामन थाम लिया। बता दें कि योगेश प्रताप सिंह बघेल कई महीनों से पार्टी की रीतियों-नीतियों से नाखुश थे और उन्होंने बसपा के हर एक कार्यक्रम से दूरी बना ली थी, तभी से अटकलें तेज थीं जिन पर अब विराम लग गया। नगर के सिरसागंज के कठफोरी रोड स्थित पार्थ मैरिज होम में सुबह से ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन के आगमन की तैयारियां चल रहीं थीं। आसपास भगवा रंग में रंगे बड़े बड़े होर्डिंग्स भी लग चुके थे हालांकि राज्यसभा सांसद का आने का समय सुबह 11 बजे का था लेकिन वे सायं तक ही आ सके। मंच पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जैसे ही पहुंचे हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ जिसमें प्रधान, बीडीसी व युवा कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद मंच पर दिग्गज नेता योगेश प्रताप सिंह बघेल का माला पहनाकर राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन ने भाजपा में आने पर बधाई दी। वहीं योगेश प्रताप सिंह बघेल ने उन्हें 51 किलो की माला पहनाकर व गदा एवं तलवार भेंटकर जोशीला स्वागत किया। मंच पर भाजपा इंजीनियर अतुल प्रताप सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नानक चंद्र अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा, महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, युवा मोर्चा जिला संयोजक देवेश भारद्वाज, मानवेंद्र प्रताप सिंह, डा. रामकैलाश यादव आदि राज्यसभा सांसद संग विराजमान रहे। कार्यक्रम के दौरान अन्य लोगो में उपाध्यक्ष राजेश चैहान, पुष्पेंद्र पाल सिंह, विष्णु चैहान संग हजारों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे। योगेश प्रताप बघेल संग उनके हजारों की संख्या में उपस्थित समर्थक कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन का रसूलुपर थाने पर डीएम एसएसपी ने भी स्वागत किया। घंटाघर से आगे जैन समाज क लोगो ने अजय जैन बजाज के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चौकी प्रभारी कोटला रोड संजय सिंह घटना स्थल पर तत्काल पहुँचे

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के रामकिशन नगर निवासी 25 वर्षीय अनुज उर्फ़ छुट्टा पुत्र विनोद कुमार शर्मा इसी थाना क्षेत्र तिलक नगर में घायलावस्था में पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। इस बीच अफवाह उड़ गयी कि उसे गोली लगी है, आनन फानन में मौके पर पहुँची थाना उत्तर पुलिस घायल को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाई। यहाँ उसकी माँ कांता देवी ने बताया उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता, बस यही पता है किन्ही दोस्तों ने मारपीट कर घायल किया है, युवक के सिर व आसपास गंभीर चोटें आयीं हैं। वहीँ थाना प्रभारी उत्तर लोकेश भाटी मय पुलिस बल के वहाँ पहुच गए।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बहुजन समाज पार्टी के मंडल कोर्डिनेटर योगेश प्रताप सिंह बघेल रविवार को विधिवत रूप से भाजपा में शामिल

फिरोज़ाबाद।। जनपद में बहुजन समाज पार्टी के मंडल कोर्डिनेटर एवं पूर्व मंत्री स्व. सुंदर सिंह बघेल के पुत्र योगेश प्रताप सिंह बघेल रविवार को विधिवत रूप से भाजपामयी हो गये। भाजपा जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा ने उन्हें शपथ दिलाते हुये पार्टी की रीतियों-नीतियों से अवगत कराया साथ ही पार्टी की मजबूती पर जोर देने को कहा ज्ञात हो कि बीते दिन ही योगेश प्रताप बघेल ने अपने कठफोरी रोड स्थित पार्थ मैरिज होम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डा. अनिल जैन के स्वागत समारोह में अपने हजारों कार्यकर्ताओं संग पार्टी की सदस्यता ली थी और डा. अनिल जैन ने उनका माल्यार्पण कर पार्टी से जुड़ने पर बधाई भी दी थी। रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ने उनके इस कदम को और प्रभावी बनाते हुये पार्टी की शपथ दिलाकर आगे की तैयारियों पर मंथन किया। साथ ही उम्मीद जतायी कि वे पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को वाकिफ करायेंगे और पार्टी को मजबूती देंगे। वहीं योगेश प्रताप सिंह बघेल ने भी उन्हें आश्वस्त किया कि वे उनकी और जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेंगे। साथ ही जनता को पार्टी की हर कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताकर
प्रचार प्रसार करेंगे । हर्ष व्यक्त करने वालों में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नानक चंद्र अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, युवा मोर्चा जिला संयोजक देवेश भारद्वाज, मानवेंद्र प्रताप सिंह, डा. रामकैलाश यादव, विपिन बघेल, अविनाश भोले, संजू बघेल आदि लोग थे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिलाओं से पूजा करते समय अभ्रदता करने पर भक्तो ने की पुजारी की पिटाई

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना पचोखरा के गाँव हिम्मतपुर में महिलाओं से पूजा करते समय अभ्रदता करने पर भक्तो ने की पुजारी की पिटाई ,भक्तो का आरोप पूजा करते समय भक्तो को दे रहा था गाली ,विरोध करने पर साथ महंत के साथ लोगो को धमकाने का आरोप ,पुलिस ने भक्तो की पिटाई से पुजारी को बचाया ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसडीएम टूंडला ने एसडीओ विद्युत विभाग टूंडला को दी बकाया की बात करने पर धमकी,कहा तुम्हारा बुरा कर दूंगा

फिरोज़ाबाद। जनपद की टूंडला तहसील के एसडीएम डॉ सुरेश कुमार ने एसडीओ टूंडला अनिल शर्मा को दी धमकी और कहा कि अगर तुमने पत्रकारों को तहसील के 32 लाख रुपए बकाया बिल के बारे में बताया तो तुम्हारा बुरा कर दूंगा,एसडीओ टूंडला ने कहा दुआ करो कि मेरे साथ भविष्य में कुछ गलत ना हो।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यातायात प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता

फ़िरोजाबाद।। जीवन बहुमूल्य है जिसकी सुरक्षा करने के लिए सरकार ने अपने कदम आगे बढा दिये और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात सुरक्षा वाहन जनता के बीच जाकर जादू के माध्यम और प्रतियोगिताऐं कराकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है। जनपद के परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश का सड़क सुरक्षा यातायात वाहन पहुॅया और वाहन चालकों को प्रशिक्षण एवं सम्बन्धित जानकारी दी। जिले के ग्यारह कालेजों के छात्र- छात्राओं ने यातायात सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेताओं को पुरूस्कार वितरित किये गये। जनपद के सम्भागीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्व जादूरगर द्वारा यातायात सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। वाहनों को सुरक्षित चलाने के विभन्न उपाय बताऐ गये। उपस्थित लोगों ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहे इस अभियान की तारीफ करते हुए वाहन सुरक्षित तरीके से एवं सीट बैल्ट एवं हेलमेट लगाकर चलाने की सीख हासिल की। 

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र