Translate

Monday, March 26, 2018

कबाड़ गोदाम में अचानक लगी भीषण आग, दमकल की गाड़िया मौके पर पहुँची

आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र के शिल्पग्राम के समीप स्थित एक कबाड़ गोदाम में अचानक भीषण आग लग गयी। कबाड़ गोदाम में अचानक लगी भीषण आग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आये तो वहाँ से गुजरने वाले लोग भी घटना स्थल पर ही रुक गए। देखते ही देखते कबाड़ गोदाम में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा इलाका धुंए के गुब्बार से ढ़क गया। चारों ओर सिर्फ धुँआ ही धुँआ नजर आ रहा था। इस भीषण आग लगने की सूचना लोगों ने तुरंत फायर विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़िया मौके पर पहुँच गयी और आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी जुट गए। कई घंटो के बाद दमकल कर्मियों ने इस आग पर काबू पाया। लोगों ने बताया कि काफी समय से यह कबाड़ गोदाम बंद पड़ा हुआ है। इसमें आग कैसे लगी किसी को नहीं मालूम। फिलहाल लोगों ने इसकी सूचना कबाड़ गोदाम मालिक को दे दी है। वहीं फायर कर्मियो का कहना था कि आग भीषण थी जिसके कारण काफी सामान भी जल गया है। आग कैसे लगी या लगाई गयी यह जांच का विषय है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी के 88वें बलिदान दिवस मनाया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर ।अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी के अट्ठासीवे बलिदान दिवस के अवसर पर कानपुर जर्नलिस्ट क्लब ने  मॉल रोड नरौना चौराहा स्थित गणेश चौक में उनकी मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके देश के प्रति भाव और उनके बलिदान को भी याद किया गया। वहीं कानपुर जनर्लिस्ट क्लब के चेयरमैन सुरेश त्रिवेदी व सभी पत्रकार साथियों  ने अमर शहीद पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की मूर्ति के अगल-बगल फैली व्याप्त गंदगी को देखकर रोस भी व्यक्त किया और वहां मौजूद सभी पत्रकारों ने अमर शहीद पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी के मूर्ति के अगल-बगल सफाई करवाने का भी संकल्प भी लिया ।

प्रभू राम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
बिठूर  । बिठूर तीर्थ के ब्रह्म नगर के राम-लक्ष्मण जानकी विराजमान ठाकुरद्वारा अयोध्या के प्रभू राजा राम का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया। महाआरती के बाद महा प्रसाद का जम कर वितरण किया गया। साथ नगर के विभिन्न मन्दिपरो मे भी जन्मोत्सव श्रद्धा से मनाया गया।आरती के बाद भगवान के जयकारा से पूरा वातावरण राम मय होगया। वही नगर के रामधाम, हरी धाम ,चालिस फुट हनुमान धाम आश्रम ,साँई दरबार मे उत्सव के रूप में मनाया गया।

Sunday, March 25, 2018

सड़क दुर्घटना में मारे गए सुरक्षा गार्ड के परिजन को दी मदद

जुलाई से सभी बच्चो का विद्यालय में होगा प्रवेश- उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से सड़क दुर्घटना में लगभग एक माह पूर्व मारे गये साऊथ सिटी में तैनात शिव सरन यादव (मोनी गार्ड) के बेसहारा हुए बच्चो को उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी व सचिव राबिन गुप्ता के नेतृत्व में समिति की 5 सदस्यीय टीम ने कांट स्थित आवास पर परिवार को आर्थिक मदद व दो माह के लिए राशन का सामान भेट किया, परिजनों ने बताया की 2008 में माँ का निधन हो जाने के बाद सभी 5 बच्चे पिता के सहारे थे, व तंगी की हालत में थे जिस कारण उनकी पढाई भी आगे न हो सकी, हाल ही में हुए पिता के निधन के बाद बच्चे पूरी तरह टूट चुके है| उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी ने कहा समिति किसी भी प्रकार से इन बच्चो को शिक्षा का आभाव झेलने नहीं दिया जायेगा सभी 5 बच्चो का प्रवेश जुलाई से विद्यालय ने कराया जायेगा सभी बच्चो के विद्यालय का वार्षिक शुक्ल व पुस्तके,बस्ता,कपडे समिति के द्वारा दिया जायेगा समिति के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांजल मिश्रा, तापस गुप्ता, हेमंत रस्तोगी, कुलदीप कनौजिया, प्रकुल सिंह (मंगल), श्वेत रस्तोगी समेत सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा ।

भगवान श्री राम के जन्म दिवस पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। नगर पालिका परिषद द्वारा भगवान श्री राम के जन्म दिवस पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा का नेतृत्व नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने किया नगर के बीचों बीच स्थित आर्य समाज मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा शुक्लापुर भीतर मोहम्मदी देवी स्थान मंदिर रामलीला चौराहा बर्बर चौराहा होती हुई पुणे आर्य समाज मंदिर पर संपन्न हुई इससे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने भगवान श्रीराम सहित तमाम देवी देवताओं के पात्रों का पूजन अर्चन कर शोभा यात्रा का विधिवत प्रारंभ किया शोभायात्रा में बैंड बाजे भक्ति गीतों की स्वर लहरियां बिखेरकर लोगों को भक्ति से ओतप्रोत कर रहे थे शोभायात्रा में प्रमुख रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता महामंत्री सत्य प्रकाश शुक्ला पूर्व महामंत्री रवि शुक्ला प्रवीण मल्होत्रा स्पर्श मेहरोत्रा पंडित चंद्रभाल मिश्रा रजनीश बाजपेई सुशील वर्मा दीपक अग्निहोत्री शिवम राठौर आलोक मल्होत्रा राजेश कटिहार सभासद अमित राठौर संजीव गुप्ता भाजपा नेता दीपक अग्निहोत्री मनोज गुप्ता हरभजन सिंह आलोक वर्मा सहित तमाम नगर वासी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सिमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राम नवमी के पावन पर्व पर निकाली गई विशाल शोभा यात्रा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर ।  विकासखंड शिवराजपुर के अंतर्गत तरी पाठकपुर मैं रामनवमी के पावन पर्व पर विगत वर्षों की तरह  इस बार भी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ विशाल रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वाधान में फत्तेपुर से शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। और  क्योना तरी पाठकपुर दुर्गापुर बेहटा एवं समस्त गांव से होते हुए शिवराजपुर से खेरेश्वर मन्दिर पर  समापन हुआ। जिस के मुख्य सहयोगी सुनील चंदेल कपिल सुशील सिंह उर्फ सोनू दीपू  विकास चंदेल और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता रहे।

जय श्री राम के उद्घोष से राम मय हुई पुरवा नगरी 

उन्नाव।। रामनवमी पर पुरवा नगर उन्नाव में विशाल श्रीराम शोभा जवारा यात्रा निकाली गयी जिसमे भगवान श्रीराम की झांकी के साथ 50 से अधिक मनमोहक झाकिया सम्मिलित हुई व हाथी घोड़े के साथ ही हजारो की संख्या में राम भक्त भगवा ध्वज लिए हुए जय श्री राम का उद्घोष कर रहे थे यात्रा मार्ग में जगह जगह फूलो की वर्षा व भगवान राम की पूजा आरती की  व प्रसाद वितरण किया यात्रा में जिला प्रचारक शिवम जी ,हिन्दू जागरण मंच के प्रान्तीय मन्त्री विमल द्धिवेदी ,प्रदेश सह मन्त्री ललित द्धिवेदी जिला अध्यक्ष अजय त्रिवेदी ,नगर अध्यक्ष विकास सेंगर ,नगर महामन्त्री धर्मेन्द्र शुक्ला ,युवा प्रभारी नितेश तिवारी,पुरवा विधायक अनिल सिंह ,पूर्व विधायक उदय राज यादव ,भाजपा नेता उत्तम चन्द्र लोधी ,भाजपा उपाध्यक्ष संजय शुक्ल ,विमल  बाजपाई ,गोली बाजपाई ,मिन्शु पाण्डेय ,रोहित गुप्ता रोहित शुक्ला ,संजय गुप्ता ,आदि हजारो रामभक्त सम्मिलित हुये ।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रोटी गोदाम परिसर में कन्या सम्मान समारोह का उद्घाटन 480 कन्याओं को कन्या भोज कराकर किया गया




ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र         
शाहजहाँपुर। मा0 कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोटी गोदाम परिसर में कन्या सम्मान समारोह का उद्घाटन 480 कन्याओं को कन्या भोज कराकर किया गया। मा0 मंत्री जी ने कन्याओं को स्वच्छता पर बढ़ावा देने व घर-घर में शौचालय बनवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कन्याओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये।कन्या पूजन में समेकित विद्यालय रोटी गोदाम प्राथमिक व पूर्व प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा गाँधी तक्षशिला की बालिकायें व अन्य प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। स्काउड गाइड बच्चों द्वारा बैण्ड व कलर पार्टी में सराहनीय कार्य किया गया। कार्यक्रम का संचानल इन्दु अजनवी, दीपेन्द्र कौर द्वारा किया गया।जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने शौचालय का प्रयोग करने की बात कहीं।उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी एफ0आर0, एस0डी0एम0सदर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

सर्वेन्ट रूम छत से लटका मिला गार्ड

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र          
कानपुर । आईआईटी की सुरक्षा में लगी एजेंसी के गार्ड का शव सर्वेंट क्वाटर में पंखे से लटकता मिला। राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला था मुकुट बिहारी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को निकाला। कल्याणपुर थाना क्षेत्र का मामला आत्म हत्या या हत्या पुलिस घटना की छान बीन मे जुटी फिलहाल ममला संदेहास्पद बताया जारहा है।

हिंदी फीचर फिल्म- पहल का ट्रेलर लांच आज होगा

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मुंबई | अभिनेता राजशेखर साहनी की सामाजिक हिंदी फीचर फिल्म ‘पहल’ का ट्रेलर आज न्यू लिंक रोड, अन्धेरी (w) मुंबई के श्री लक्ष्मी दीप इन्डस्ट्रीयल स्टेट के सभागार में 2:30pm  को लांच होगा | इस अवसर पर अभिनेता राजशेखर साहनी, निर्देशक संजय निषाद व कहानीकार सुरेश एकलव्य सहित फिल्म से जुडे कई महानुभाव साथ ही फिल्म जगत एवं मीडिया की कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहेंगी |