Translate

Friday, March 2, 2018

सम्मान पाने के चक्कर में स्वयं मर्यादा भूले एसडीएम सदर : संगम लाल यादव

फिरोजाबाद।। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के तत्वाधान में होने वाली हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्तर प्रदेश शासन की मंशा व जिलाधिकारी नेहा शर्मा के दिशा निर्देशानुसार जनपद में नकलविहीन एवं शांतिपूर्वक ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से कई सचल दस्ते सक्रिय हैं।वही जिला प्रशासन की सख्ती के चलते कई विद्यार्थी शुरू में ही परीक्षाओं को छोड़ चुके हैं सभी कुछ शांति पूर्वक चल रहा था ऐसे में उप जिलाधिकारी सदर संगम लाल यादव ने निरीक्षण के दौरान राजकीय हाई स्कूल सिविल लाइन फिरोजाबाद के प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाये हैं जो कि अविश्वसनीय प्रतीत होता है। एसडीएम सदर ने 8 फरवरी 2018 जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद को प्रेषित शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रथम पाली में निरीक्षण के दौरान जब प्रधानाचार्य कक्ष में पहुँचे तो के•के•यादव अपनी कुर्सी पर बैठे रहे परिचय देने पर भी विद्यालय प्रधानाचार्य ने उन्हें न तो संचालित सीसीटीवी कैमरा दिखाया और न ही अधोहस्ताक्षरी को कोई वरीयता ही दी। उक्त प्रधानाचार्य द्वारा शासन एवं प्रशासन की मंशा के विपरीत कार्य किया जा रहा है इस प्रकार की कार्यशैली से शासन एवं प्रशासन की सिर्फ छवि धूमिल नहीं हो रही है बल्कि अधिकारी एवं कर्मचारियों का मनोबल भी प्रभावित हो रहा है।उपजिलाधिकारी सदर द्वारा लगाये गये आरोपों का खंडन करते हुए प्रधानाचार्य के के यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद को CCTV फुटेज की रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराते हुये अवगत कराया है कि राजकीय हाई स्कूल, सिविल लाइन फिरोजाबाद परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में हाई स्कूल हिंदी प्रश्न पत्र की परीक्षा 5 कक्षाओं में शांतिपूर्वक चल रही थी इस परीक्षा में लगभग प्रात:10:14 बजे उप जिला मजिस्ट्रेट सदर संगम लाल यादव परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण के लिए प्रधानाचार्य कक्ष में आए जिनका मैंने न सिर्फ अभिवादन ही किया बल्कि सीट पर बैठने एवं ऑफिस में लगी LED पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से प्रदर्शित हो रही परीक्षा की गतिविधियों का निरीक्षण करने का आग्रह किया और अलमारी में रखे प्रश्न पत्रों के विषय में भी अवगत कराया। साथ ही LED स्क्रीन पर परीक्षा का निरीक्षण करते हुए एक साथ चल रही सभी कक्षाओं की तस्वीरों को फुल स्क्रीन पर एक-एक कर दिखाने को कहा जिसके अनुपालन में सम्बंधित कम्प्यूटर ऑपरेटर को बुलाने हेतु कॉल करने के लिए प्रार्थी टेबिल की ड्रोज में रखी टेलीफोन डायरी निकालने के लिए कुर्सी पर बैठा ही था कि SDM सदर बिफर पड़े और असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए कहने लगे कि जब मैं कुर्सी पर बैठ नहीं पाया हूं उससे पहले आप कैसे बैठ गए जिसके लिए मैंने उनसे क्षमा भी मांगी लेकिन उन्होंने अनर्गल आरोप लगाते हुए मामले को तूल दिया और जिलाधिकारी महोदया से बड़ा चढ़ा कर शिकायत की है। उक्त प्रकरण में यह भी कहना है की शासन की नकल विहीन परीक्षा कराने की मंशा को पूरा कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार विद्यालय के सभी परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगवाने, निर्वाध प्रकाश व्यवस्था करने के लिए जनरेटर खरीदने एवं विद्यालय के चारों तरफ स्थाई बाउंड्री बनवाने हेतु कई बार मांग की है लेकिन किसी भी स्तर पर आज तक संज्ञान नहीं लिया गया है फिर भी संसाधनों के अभाव में अपने निजी स्रोतों से वैकल्पिक व्यवस्था कराई है। उसके बाद भी एसडीएम साहब का परीक्षा केंद्र को गलत बताना उचित नहीं है। इस तरह की पुनरावृत्ति अन्य किसी के साथ न हो इसलिए निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही किये जाने की मांग उच्चाधिकारियों से की है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत

फ़िरोज़ाबाद।। थाना मटसैना क्षेत्र के दबरई निवासी 22 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र महेश चंद्र बघेल जो अपनी मौसी के यहां रहता था यह मूल रूप से जनपद आगरा का रहने बाला था वह आज तड़के अपने घर से दबरई रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था। कि इसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत  हो गयी क्षेत्रीय चौकी प्रभारी मोके पर पहुच गए। ये जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी सिविल लाइन्स दबरई थाना मटसैना ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, February 23, 2018

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बुरा हाल ,सीएचसी व पीएचसी बदहाली के कगार पर, नहीं है एक्सरे वा अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था

ऊंचाहार विधानसभा में फैला है झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल आला अधिकारी मौन

रायबरेली। प्रदेश  में बदहाल होती स्वास्थ सेवाएं किसी से छुपी नहीं है यही स्थिति प्रदेश के कई जिलों में बनी हुई हैं रायबरेली की भी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल कुछ इसी  तरह है ताजा मामला रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा का प्रकाश मैं आया है इसी विधानसभा से पूर्व में रही सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पांडे व वर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या कर्मभूमि भी है वर्तमान सरकार में रुतबेदार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का गृह जनपद भी ऊंचाहार है लेकिन यहां सीएससी पी एच सी  की हालत बस से बदतर है एक्स रे मशीन 10 वर्षों से खराब पड़ी है अल्ट्रासाउंड की कोई सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध नहीं है फटे गद्दे गंदगी का अंबार या आप खुद ही देख सकते हैं हद तो तब हो जाती है कि यहां पर तैनात वार्ड बॉय सुबह से ही नशे में रहता है लेकिन अधिकारियों पर कोई फर्क क्यों नहीं पड़ता या उचाहार विधानसभा में चर्चा का विषय बना हुआ है साइकिल पर ले जाते मरीज झोलाछाप डॉक्टरों का एक मकड़जाल इस विधानसभा में देखा जा सकता है लेकिन अधिकारियों को यह क्यों नजर नहीं आता या एक बड़ा सवाल।।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम प्रधान की दबंगई से परेशान ग्रामीण पहुंचे जिला अधिकारी के दरबार

न्याय के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने लगाएं प्रधान के ऊपर आरोप

रायबरेली।।जिले के विकास खंड बहुतई मे राशन की दुकान के आवंटन मे ग्राम प्रधान की दबंगई से आहत व नाराज़ सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण  जिलाधिकारी कार्यालय पहुच गये और पुलिस की मिलीभगत से ग्राम प्रधान द्वारा की गई दबंगई की शिकायत की और मौके पर मिले सिटी मजिस्ट्रेट को बताई।और साहब ने भी उन्हें उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। जानकारी के अनुसार डीह के बहुतई गांव मे राशन के कोटे की दुकान का चुनाव द्वारा आवंटन होना था जिसके लिए एडीओ पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी पुलिस कर्मियों सहित मौके पर माजूद थे।ग्रामीणों का आरोप है की हमारी संख्या अधिक होने के बावजूद अधिकारियों ने ग्राम प्रधान के चहेते को दुकान आवंटित कर उसे चुनाव मे जीता दिखा दिया जब हम लोगों ने विरोध किया तो पुलिस से पिटवाने की धमकी दी और सिटी मजिस्ट्रेट आलोक कुमार ने बताया की ग्रामीणों ने कोटे की दुकान के चुनाव मे धांधली की शिकायत की है।मामले की जांच करा कर उचित कार्यवाही की जायेगी ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, February 21, 2018

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का पेपर समाप्त होने पर स्कूल स्टाफ ने की छात्र की धुनाई

शिकायत करने की बात पर प्रिंसिपल ने दी थी देख लेने की धमकी

फ़िरोज़ाबाद।। थाना खैरगढ़ क्षेत्र मलिकपुर निवासी 18 वर्षीय प्रांशु पुत्र संदीप हाईस्कूल की परीक्षा जसराना के मुस्तफाबाद रोड पर स्थित एसबीएल इंटर कॉलेज में दे रहा है। बताया जहाँ रोजाना नकल चल रही थी। आज अंतिम पेपर था। आरोप है की कॉलेज प्रिंसिपल बृजेश पाल सिंह यादव आये दिन उससे नकल कराने के आठ हजार रुपये मांगते थे। लेकिन उसने देने से मना कर दिया था। जिस पर उसे देख लेने की धमकी दी थी। बताया गया आज पेपर समाप्त होने के बाद प्रिंसिपल और स्कूल स्टाफ ने घेर लिया, फिर उसकी जबरदस्त पिटाई की। जिससे उसके सिर में चोट आयीं हैं वह घायल हो गया। उसके परिजन भी आ गए। कॉलेज प्रिंसिपल के खिलाफ उसने थाने में तहरीर दी है। वही यह भी बताया गया उक्त प्रिंसिपल थाने भी आया लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

25 फरवरी को छः गाॅवो का निरीक्षण

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि मा0 आयुक्त महोदय आगरा मण्डल श्री के0राममोहन राव जी के जनपद भमण कार्यक्रम के अनुसार आयुक्त महोदय दिनांक 25 फरवरी को जनपद के छः गाॅवो का निरीक्षण कर विकास योजनाओ की जमीनी हकीकत देखेगे। आयुक्त महोदय शिकोहाबाद विकास खण्ड के ग्राम नगला चन्दा, डाहिनी, किशनपुर मोहम्मदाबाद तथा अरांव विकास खण्ड के बामई, बैजुआ खास एवं सींगेमई जायेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी शिकोहाबाद एवं अरांव को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने विकास खण्ड के सम्बन्धित ग्रामो के निरीक्षण से पूर्व अपेक्षित तैयारी साफ-सफाई आदि कराते हुयें ग्राम की पर्याप्त संख्या में अध्यावधिक प्रगति पुस्तिकायें अपने पास सुरक्षित रखते हुये 2 प्रति दिनांक 23 फरवरी तक अनिवार्य रूप से उन्हे प्रेषित करना सुनिश्चित करें। साथ ही निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत से सम्बन्धित अभिलेख यथा कार्ययोजना, समस्त रजिस्टर, पास बुक, कैश बुक, प्राक्कलन, माप पुस्तिकायें, कराये गये कार्याें के विवरण सहित स्वंय एवं सम्बन्धित अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के साथ सम्बन्धित ग्राम में उपस्थित रहें। उन्होने सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दियंे है कि इन ग्रामों में अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों का सत्यापन कर अध्यावधिक सूचनाओं सहित आयुक्त महोदय के निरीक्षण के समय स्वंय भी मौके पर उपस्थित रहें।साथ ही उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद व सिरसागंज को भी निर्देश दिया है कि वह स्वंय भी अपने सम्बन्धित अधीनस्थ कर्मचारियोें एवं अधिकारियो सहित ग्राम में उपस्थित रहें।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम और एसएसपी सुनी जन समस्याएं

नीरव मोदी की शीघृ गिरफ्तारी व् घोटाले का खुलासा करने के संबंध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। 

फिरोजाबाद।। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी नेहा शर्मा, एसएसपी मनोज कुमार, SDM संगमलाल यादव, सिटी मजिस्ट्रेट शीतला प्रशाद यादव, सीओ सिटी डॉ अरूण कुमार के साथ तमाम प्रशाशनिक अधिकारी मौजूद रहे। जनपद की तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शहर की जनता अपनी शिकायतों को लेकर पहुँच रही है जिनका निस्तारण करने हेतु वहाँ मौजूद डीएम नेहा शर्मा, एसएसपी डॉ मनोज कुमार गंभीरता से उनकी शिकायतों को सुन रहे हैं औरसाथ में ही  उनका समाधान भी करा रहे हैं इस दौरान सीएमओ डॉ एसके दीक्षित संग अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित है।इस दौरान सम्पूर्ण समाधान दिवस में ही कांग्रेस के पदाधिकारियों ने नीरव मोदी की शीघ्र गिरफ़्तारी व् घोटाले का खुलासा  की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला अधिकारी नेहा शर्मा को सौंपा ।कांग्रेस नेता राम निवास यादव ने कहा की मोदी सरकार के सरक्षण में नीरव मोदी ने 11 हज़ार 400 करोड़ का घोटला किया हे जिसमे पूर्ण रूप से मोदी सरकार दोषी है  इसलिए आज हमने महा मुहीम राज्यपाल महोदय के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा हे यदि राज्यपाल के कहने पर भी इन घोटालेबाजो के खिलाप कोई कार्यवाही नहीं हुई तो कांगेसी सड़को पर उतर कर आंदोलन करंगे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तहसील में माल खा रहा है मालबाबू।

फिरोजाबाद।। तहसील सदर के मालबाबू की रिश्वत खोरी हुई उजागर जमानत के लिए बैनामा वेरिफिकेशन करने के नाम पर पीड़ित से लिये 900 रुपये तहसील सदर के इस रिस्वत खोर मालबाबू के खिलाफ इस तरह के कई प्रकरण हो चुके हैं उजागर लेकिन नहीं हुई कोई कार्यवाही लम्मे समय से टिका हुआ है इस पद पर मालबाबू तहसील सदर में अधिकारियों की मिली भगत से माल खा रहा है मालबाबू तहसीलदार और sdm को भी दिया जाता है हिस्सा ऐसा कहता है मालबाबू।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की फरियाद सुनी

लखीमपुर-खीरी।। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील पलिया के सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होनंे कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये। इस मौके पर कुल 160 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये। जिसमें से 19 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 90, पुलिस 25, विकास 06, विद्युत, पूर्ति और कृषि के 03-03, नगर पालिका 02, गन्ना, समाज कल्याण और दिव्यांग की 01-01 और अन्य के 25 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा0 एस0 चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल, परियोजना निदेशक रामकृपाल चैधरी, सीएमओ डा0 जावेद अहमद, उपजिलाधिकारी इन्द्राकांत द्विवेदी, तहसीलदार भगवानदीन सहित जिला स्तरीय, तहसील और ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने एक दिव्यांग फरियादी कों खाद्यान्न किट (दस किलों आटा, पांच किलो चावल, दो किलो दाल, नमक, दो लीटर तेल) प्रदान किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दिव्यांगों को 70 ट्राईसाइकिल और 20 वैशाखी जोड़ा वितरित किये

लखीमपुर-खीरी।। सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत विकास खण्ड पलिया में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आयोजित शिविर में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डा0 एस0चन्नप्पा और मुख्य विकास अधिकारी अमित बसंल ने दिव्यांगों को 70 ट्राईसाइकिल और 20 वैशाखी जोड़ा वितरित किये। बताते चले कि सभी दिव्यांगों को उपकरण के साथ साथ लंच पैकेट भी वितरित किये गये।शिविर में डीडीओ अनिल कुमार सिंह, पीडी रामकृपाल चैधरी, डीपीआरओ चन्द्रिका प्रसाद, बीएसए बुद्धप्रिय, बीडीओ राघवेन्द्र तिवारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी वीरपाल मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र